Chhapra: पर्यावरण संरक्षण में ही मानव जीवन की सुरक्षा निहित है. पौधारोपण के साथ उसके संरक्षण का भी संकल्प आवश्यक है. उक्त बातें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोसायटी की ओर से आयोजित पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए रविवार को कही.

उन्होंने कहा कि जिले में सोसायटी की ओर से एक हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है और सभी प्रखंडों तथा शहरी इलाकों में पौधारोपण किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह का आयोजन डाक बंगला रोड स्थित होली क्रॉस चर्च परिसर में किया गया. उन्होंने कहा कि युवा इकाई के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

वही संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया की आबादी काफी तेजी के साथ बढ़ रही है. कृत्रिम संसाधनों का प्रयोग सुविधा के लिए मनुष्य कर रहा है, परंतु लोकतांत्रिक संपदा जल, जंगल और जमीन दिन प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है, जिससे पर्यावरण पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.

इस मौके पर नगर थाना, थाना चौक से एकता भवन रोड के किनारे, शिशु पार्क, राजेन्द्र सरोवर, धर्मनाथ मंदिर, कब्रिस्तान, गुरुद्वारा सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण युवा इकाई द्वारा किया गया.

सदर प्रखंड के नैनी में द्वारिकाधीश मंदिर, नैनी, फाकुली,उमधा,जटूआ में युवा इकाई सदस्य अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया. मढ़ौरा में अनुमंडल युवा इकाई की ओर से विभिन्न प्रखण्डों में पेड़ लगाया गया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल सचिव धीरज कुमार पाण्डेय ने किया. डोरीगंज में रेड क्रॉस सदस्य शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पेड़ लगाया गया.

वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सदस्य संजीव कुमार चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, लवली, नेहा, सोनम, शारदा, चंदन, भुनेश्वर, सोनू, राहुल, रिंकू, आशीष, अमित कुमार आदि सदस्यो की भूमिका सराहनीये रही. वही छपरा जंक्शन पर रेड क्रॉस सदस्य अमित कुमार के नेतृत्व में जंक्शन परिसर में पौधरोपण किया गया.

0Shares

Chhapra:  शहर के थाना चौक पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा किया गया. क्लब के सदस्यों ने चौक से गुजरने वाले बिना मास्क वाले व्यक्तियों को मार्क्स दिया और रिक्शा चालकों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया.

अध्यक्ष कबीर ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. इसी क्रम में थाना चौक पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. लायंस क्लब के मेंबर लायन धीरज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि जन्मदिन को इससे बेहतर नहीं बनाया जा सकता था. इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संजीव कुमार, सतीश कुमार पांडे, संजीव कुमार, लियो अध्यक्ष विकास कुमार आनंद, अभिषेक गुप्ता, राशिद रिजवी, मोहित कुमार, मो सलमान आदि उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 13.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर भी कम हो रही है. संक्रमण के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.बीते 20 दिनों में संक्रमण दोगुना हुआ है. यह दर अमेरिका और ब्राजील की तुलना में भी अधिक है. संक्रमण के लिहाज से यही दो देश भारत से आगे हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों के आंकड़ों के आधार पर भारत दुनिया का पांचवा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

0Shares

Chhapra: विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर इनरव्हील सारण ने महिलाओं को स्तनपान से संबंधित बहुत ही जानकारी दी.

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया कि स्तनपान कराने से शिशु को पोषण मिलता है माँ का दूध शिशु को विकाश में गति प्रदान करता है जिसकी जरूरत उसके विकाश के लिए होती है. शिशु को 6 महीने तक केवल स्तनपान कराएं स्तन दूध शिशु की इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है.

मां के दूध में कई प्रकार के रसायन और ऐसी शक्ति होती है जो शिशु के मस्तिष्क विकास में बहुत जरूरी होती है. इस दौरान इनरव्हील सारण के अध्यक्ष रूपा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जयसवाल और अंकिता जयसवाल उपस्थित थी. इसकी जानकारी क्लब एडिटर अंजू फैशन ने दी.

0Shares

Chhapra: जूम ऐप के माध्यम से रोटरी क्लब, छपरा के द्वारा 47वां पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया. पदस्थापना समारोह की चैयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने सभा संचालन किया. मुख्य अतिथि के रूप में 3250 के पूर्व अध्यक्ष सी. एम. सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रो. बिनोद कुमार सिन्हा, सचिव अमरेन्द्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रो. अभिषेक ने नए अध्यक्ष रो. पुनितेश्वर, सचिव अर्चना रस्तोगी एवम कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष रो. सुशील शर्मा को पदभार सौंपा.

साथ ही साथ 2020-21 के निदेशक मण्डल ने भी पदभार ग्रहण किया. प्रेसिडेंट इलेक्ट पूर्व अध्यक्ष ज़ीनत ज़रीना मशीह, उपाध्यक्ष रो.अमरेन्द्र सिंह, सयुंक्त सचिव रो. करुणा सिन्हा, सार्जेंट आर्म्स रो. डॉ पार्थ सारथी गौतम, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम पूर्व अध्यक्ष डॉ एच. के. वर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय पूर्व अध्यक्ष रो.डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सदस्यता कमिटी पूर्व अध्यक्ष रो. आशा शरण, सर्विस प्रोजेक्ट (नॉन-हेल्थ) पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. शहज़ाद आलम, सर्विस प्रोजेक्ट (हेल्थ)रो. डॉ एम .पी. सिंह, पब्लिक रिलेशन पूर्व अध्यक्ष रो. सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रोटरी फाउंडेशन पूर्व अध्यक्ष रो. अमरेश मिश्रा, क्लब ट्रेनर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.डॉ राकेश प्रसाद, सीएलसी पूर्व अध्यक्ष रो. वीणा शरण एवं टेक्निकल ऑफीसर पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ मृदुल शरण ने भी पदभार ग्रहण किया. पदस्थापना समारोह के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ रो. दीप्ती सहाय ने सभा का संचालन किया.

उन्होंने रोटरी के द्वारा किए जाने वाले सेवा भाव को सबके समक्ष रखा. मुख्य अतिथि के रूप में 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. डॉ सी. एम. सिंह मौजूद थे. उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष जो Covid-19 का जो कहर है इसमें रोटरी परिवार सभी जरूरमंदो का खयाल रखते हुए अपने अपने सेवा भाव का परिचय दे रहा है. अध्यक्ष पुनितेश्वर ने पूरे वर्ष की सेवा क्षेत्र में किये जाने वाले योजनाओं से सदन को अवगत कराया. सचिव अर्चना रस्तोगी ने सचिव प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. विन्दु सिंह, सहायक मंडलाध्यक्ष रो.आशुतोष अस्थाना ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।धन्यवाद ज्ञापन रो. संदीप आनंद के द्वारा दिया गया.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड सारण गड़खा की ओपन इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपन ट्रूप की ओर से लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें सक्रिय स्काउट श्रीपाल बसंत निवासी संजीव कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई. संजीव की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी.

वर्चुअल रूप से जुड़े संगठन के जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत स्काउट गाइड के कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान के लिए संजीव को याद किया तथा कहा कि वह सभी कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन आयुक्त रूबी पर्वत ने वर्चुअल रूप से जुड़ कहा कि इस घटना से स्काउट गाइड बसंत ने एक अपना मुख्य स्वयंसेवक खो दिया जिसका भरपाई इतनी जल्द संभव नही है. उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त स्काउट दीनानाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, वर्चुअल रूप से जुड़े और संजीव रंजन के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.

इस शोक सभा मे वर्चुअल रूप ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत के स्काउट शिक्षक अंबुज कुमार झा, डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज, शालिग्राम सिंह बलिराम सिंह ओपन ट्रूप बसंत के आशीष सिंह, सूर्य ज्योति ट्रूप बसंत के जयप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय मुख्यालय के कोऑर्डिनेटर शुभम सिंह सहित जिला,राज्य और राष्ट्रीय मुख्यालय से अनेक सदस्यो ने भाग लिया.

वही वर्चुअल रूप से जुड़ संस्था के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संजीव के परिजन को इस विपत्ति के घड़ी में स्काउट गाइड सारण सहयोग के लिए सदा तत्पर है, वही उनके अभिभावक को संस्था के तरफ से हर संभव मदद की आश्वासन दिया गया और जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उनके अभिभावक से बात कर उनका ढाढस बढ़ाया. राष्ट्रीय मुख्यालय के कोऑर्डिनेटर शुभम सिंह ने बताया की यह घटना सबको झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि संगठन एक परिवार है और यहां प्रत्येक एक स्काउट गाइड एक दूसरे के भाई बहन है. हमने अपना एक छोटा भाई खो दिया.

0Shares

Chhapra: एक तरफ जहाँ कोरोना से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुयी है तो दूसरी तरफ कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ रही है। कोरोना से जंग के माहौल में समाज में कुछ अफवाहें भी तेजी से फैली है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सामाजिक दूरियां अपनाने की बात कही जा रही है। लेकिन कुछ लोग सामाजिक दूरियों को मानसिक एवं भावनात्मक दूरियों में तब्दील करते दिख रहे हैं। कोरोना को लेकर फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का आलम यह है कि जिले में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों को अभी भी सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। अभी संक्रमित के साथ परिवार में किसी को भी कोरोना का संक्रमण नहीं है।लेकिन समुदाय में कुछ लोग इसे काला जादू से जोड़कर भी देख रहे हैं एवं उनका सामाजिक बहिष्कार करने पर आमदा हैं। इन भ्रांतियों एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से “कोरोना सर्वाइवर के साथ सामाजिक भेदभाव” विषय पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के द्वारा मंगलाव को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने प्रमुखता से इस विषय पर अपनी राय रखी.

कोरोना से जंग जीतने वाले सम्मान के हैं हक़दार

इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कोरोना से उबर चुके व्यक्तियों के साथ सामाजिक भेदभाव किसी भी तरीक से सही नहीं है। कोरोना से जंग जीतने वाले तिरस्कार की जगह सम्मान के हक़दार हैं. उन्होने कहा “एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं लोगों के प्रति इस भेदभाव को खत्म करूं। क्योंकि कोरोना से लड़ना तो बहुत आसान है, लेकिन कोरोना सर्वाइवर के साथ हो रहे भेदभाव से लड़ना बहुत कठिन है। हमारे फोन की कॉलर ट्यून भी हमें यही सिखाती है कि हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। लेकिन लोग बीमारी से लड़ने के बजाए बीमार से लड़ रहे हैं’’. डॉ. सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग शब्द के इस्तेमाल को कई बार गलत अर्थों में लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ शारीरिक दूरी से है न कि कोरोना संक्रमित या उपचाराधीन व्यक्ति से किसी भी तरह की सामाजिक एवं भावनात्मक दूरी निर्मित करना है. उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके लोग या उनके परिजन के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव होने की दशा में जिले के कंट्रोल रूम या टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करने की बात भी कही.

संक्रमित व्यक्ति के शव के दाह संस्कार करने में घबराए नहीं
डॉ. सिंह ने बताया कुछ मामले ऐसे भी मिल रहे हैं जहां परिजनों ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए शव को लेने को तैयार नहीं है. कभी जिस पिता ने अपनी बेटी या बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, दहलीज को पार कराया वह भी अपने पिता से दूरी बना रहे हैं. यह सामाजिक समरसता के लिये काफी नुकसान दायक है। कोरोना से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार किया जाना चाहिए। अगर कोई सामाजिक भेदभाव कर रहा है तो प्रसाशनिक अधिकारियों के द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

सामाज में फैली भ्रांतियों से दूर रहने की आवश्यकता
वेबिनार को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार ने बताया कोविड-19 को लेकर सामाज में कई तरह कि भ्रांतियां फैली हुई। सोशल मीडिया के माध्यम से कई अफवाहें फैली है। इन चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है। बिना किसी अधिकारिक पुष्टि के कोई भी मैसेज फारर्वड नहीं करें। हाल में देखने को मिला है कि गांव की महिलाएं कोरोना को कोरोना देवी मानकर पूजा अर्चना कर रहीं थी। यह कहीं से भी सही नहीं है। कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। यह किसी को भी हो सकता है। गरीब-अमीर – उच्च-नीच की भावना नहीं रखें। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होने बताया अगर कोरोना सर्वाइवर या वारियर्स के साथ सामाजिक भेदभाव हो रहा है तो उन्हें मानसिक परेशानियां होती है। उनके मन में हीन भावना पैदा होती है। अगर वह कोरोना संक्रमित है तो उसे रिकवर होने में भी समय लग सकता है। इसलिए उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव उचित नहीं है , बल्कि उसे प्रोत्साहित करें और उसके मनोबल को बढ़ाते रहें।

कोरोना महामारी के बीच भी हो रहा है टीकाकरण
यूनिसेफ के एसएसमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कोरोना के इस दौड़ टीकाकरण को लेकर चुनौतियां है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लाभार्थियो को जानकारी दी जा रही है कि नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण कराना जरूरी है। कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर सभी सत्रों पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। सुरक्षित तरीके से टीका लगाया जा रहा है। किसी तरह के संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है क्योंकि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होने बताया अगर कोई बच्चा या उसकी माँ कोरोना संक्रमित है तब उसे टीका नहीं लगाया जा रहा है। उसके स्वस्थ्य होने तक इंतजार किया जा रहा है। स्वस्थ्य होने के बाद जरूरी टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर आते समय मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।

कोरोना को लेकर अनावश्यक भय सामाजिक भेदभाव का कारण
वेबिनर में सीफ़ार की कार्यकारी निदेशक अखिला शिवदास ने बताया महामारी के दौरान लोगों के मन में कोरोना के प्रति अनावश्यक भय में भी वृद्धि हुयी है. इसके ही कारण लोग कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से भेदभाव करते हैं. इसलिए यह जरुरी है कि समाचार पत्रों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ संक्रमण प्रसार की विभिन्न संभावनाओं के विषय में भी समुदाय को जानकारी दी जाए. उन्होंने बताया जैसे ही लोगों को यह जानकारी होगी कि कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से संक्रमण प्रसार नहीं होता है तब स्वतः सामाजिक भेदभाव जैसी घटनाएँ खत्म हो जाएगी.

वेबिनार का संचालन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन ने किया। वेबिनार में सीफ़ार की कार्यकारी निदेशक आख़िला शिवदास, नेशनल टीम से रंजना द्विवेदी एवं आरती धार, स्टेट एसपीएम रणविजय कुमार, सहायक एसपीएम रंजीत कुमार, सरिता मलिक सहित मीडिया कर्मी शामिल थे.

0Shares

कनाडा के टोरंटो में कई वर्षों से रहते हुए वहां की नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, लोक गायन से रूबरू करा रही सुमिता सुगंधा मूलरूप से बिहार के सारण जिले की निवासी है.

उनका परिवार पटना रहता है. वे पेशे से इंजीनियर है. लोक गायन में अपनी रुचि और संस्कृति से लगाव के कारण उन्होंने कनाडा में इसके प्रसार के प्रयास किये है. भोजपुरी और अन्य भाषाओं में उनके गाये गीत लोग पसंद कर रहे है.

बिहार की बेटी, लोक गायिका सुमिता सुगंधा, विदेश में रहते हुए अपनी संस्कृति और लोक परम्पराओं की सुगंध अपने गीतों के माध्यम से नयी पीढ़ी तक पहुंचा रही है. कनाडा के टोरंटो से chhapratoday.com के साथ जुड़ कर उन्होंने अपने गीतों को साझा किया है आप भी देखिये और सुनिए उनके गीत. 

 

0Shares

Chhapra: युवा क्रान्ति रोटी बैंक के सदस्य प्रकाश कुमार टिल्लू ने रक्तदान कर साहेबगंज निवासी विकास कुमार की पत्नी रेखा देवी को रक्तदान कर जान बचाई. युवा क्रांति सदस्य प्रकाश कुमार ने कहा कि जब मुझे मालूम चला मैने रक्तदान करने की सोची और संयोग बस रक्षाबंधन के दिन एक बहन को मेरे रक्त से जिंदगी बचती है तो इससे बड़ी खुशी और क्या होगी. प्रकाश कुमार ने रक्तदान कर लोगो से अपील किया कि हर को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान जीवन दान है.

वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहा कि हम सब को जब भी मालूम पड़ता है कि कोई भूखे है या रक्त की कमी से कोई जूझ रहा है तब हम सब हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते है. हम सब का एक ही सोच है न भूखे किसी को रहने देंगे. न रक्त से किसी को मारने देगें.

युवा क्रांति सदस्य सन्नी खान भी रक्तदान करने में थे मौजूद उन्हें कहा कि हम सब को हर किसी के सुख दुख में साथ खड़ा रहना चहिये रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचती है जिंदगी का सबसे अनमोल दानों में से एक है रक्तदान, रक्तदान करने से हम सब कितनी बीमारियों से बचते है. इस अवसर पर युवा क्रान्ति रोटी बैंक के सदस्य, राशिद रिज़वी, विवेक चौहान भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा आज लगातार दुसरे दिन 31 जुलाई को “वन मल्टीपल- वन एक्टिविटी” के तहत HEALTH FOR ALL के रूप मे जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

आज इस “वनमल्टीपल- वन एक्टिविटी” अभियान के तहत स्थानीय ब्रह्मपुर पुल पर जरूरतमंद लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, रिक्से वाले, ठेले वालो के बीच लगभग 150 पीस मास्क तथा 75 पीस (200 एम एल ) सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन राजीव दास ने कहा कि लायंस जिला 322 ई के लगभग 130 क्लब मल्टिपल जिला 322 के आह्वान पर लगातार 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पुरे प्रदेश मे प्रचुर मात्रा मे जनमानस के बीच लायंस मास्क, हैंड सेनेटाइजर तथा साबुन का वितरण कर रहे है एवं साथ ही साथ लोगो के बीच कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैला रहे है.

इस अवसर पर सचिव लायन शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन नागेंद्र कुमार, लायन विजय सोनी, सुभाष कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी क्लब जन सम्पर्क पदाधिकारी लायन वासुदेव प्रसाद ने दी.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुऐ अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन इनरविल क्लब सारण कि संस्थापक अध्यक्ष अनु जायसवाल के प्रयास से एक औक्सिजन गैस सिलेंडर औक्सी सेट के साथ उपलब्ध किया गया. जिसे आज क्लब कि वर्तमान अध्यक्ष रूपा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल को सौपा गया.

अनु जायसवाल ने बताया कि जिस प्रकार अभी कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या बढ़ रही है और कुछ मरीजो को सांस लेने मे तकलीफ होती है जिससे उन्हे आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है. इसका संचालन रोटरी सारण और इनरविल सारण के द्वारा उचित सुविधा शुल्क ले कर किया जाएगा और वैसे कोरोना मरीज जो गरीब और असहाय उन्हे औक्सिजन गैस सिलेंडर की सेवा निःशुल्क दिया जाएगा.
इन नंबर पर संपर्क कर सकते है. इनरविल क्लब औफ सारण अनु जायसवाल- 7004143520, रूपा गुप्ता अध्यक्ष- 9304669302, रोटरी क्लब औफ सारण चन्द्रकान्त दुवेदी अध्यक्ष- 9431261601, सोहन गुप्ता सचिव- 9431216315.

0Shares

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा  “वन मल्टीपल- वन एक्टिविटी” के तहत HEALTH  FOR ALL के रूप मे जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

इस “वनमल्टीपल- वन एक्टिविटी” अभियान के तहत साहेबगंज चौक, थाना चौक तथा नगरपालिका चौक पर आस पास के जरूरतमंद लोगों के सहित रिक्से वाले , ठेले वालो के  बीच लगभग 200 पीस मास्क तथा 100 पीस  सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष  राजीव दास ने जनमानस  से अनुरोध किया कि बहुत ज़रूरी होने पर घर से निकले और मास्क लगा के ही निकले तथा घर पर रहे सुरक्षित रहे.

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार,  रजनीश कुमार, जगदीश शर्मा, गणेश पाठक,  सुभाष कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. जानकारी क्लब जन सम्पर्क पदाधिकारी वासुदेव गुप्ता ने  दी.

0Shares