New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गाड़ियों को टोल बूथों पर बिना रुके या स्पीड कम किए तेजी से निकलने की राह आसान कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कंपनी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाजा और हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा पर देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) सिस्टम शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है।

आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौते हस्ताक्षर किए गए

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, देश की पहली व्यापक मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग प्रणाली लागू करने के लिए नई दिल्ली के एनएचएआई मुख्यालय में एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, आईएचएमसीएल और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौते हस्ताक्षर किए गए।

एमएलएफएफ सिस्टम गाड़ियों को बिना रोके या गति धीमी किए फास्टैग के जरिए टोल का पैसा अपने आप काट लेगा, जिससे टोल पर लंबी लाइन नहीं लगेगी, समय बचेगा, ट्रैफिक कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा। गुजरात का चोर्यासी टोल प्लाजा देश का पहला ऐसा टोल बनेगा, जहां गाड़ियां बिना रुके निकल सकेंगी। एनएचएआई की योजना इस साल 25 टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लागू करने की है और इसके लिए टोल बूथों की पहचान का काम चल रहा है।

यह तकनीक से लैस सिस्टम टोल संग्रह को और बेहतर बनाएगा

एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि यह सिस्टम भारत में टोल वसूली को और आसान, तेज और पारदर्शी बनाएगा। यह तकनीक से लैस सिस्टम टोल संग्रह को और बेहतर बनाएगा और देश में स्मार्ट हाई-वे नेटवर्क तैयार करने में मदद करेगा।

मल्टी-लेन फ्री फ्लो सिस्टम में हाई-टेक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) रीडर और कैमरे गाड़ी के फास्टैग और नंबर प्लेट को पढ़कर टोल का पैसा काट लेंगे। इससे टोल पर जाम नहीं लगेगा, समय बचेगा, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा।

यह व्यवस्था वाहन की पहचान करती है और टोल का पैसा सीधे बैंक खाते से काट लेती है

मल्टी-लेन फ्री फ्लो एक इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग प्रणाली है जो गाड़ियों को बिना रुके या गति कम किए सड़कों पर टोल पार करने देती है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान और वैश्विक स्थिति निर्धारण व्यवस्था जैसी तकनीकों का उपयोग करती है। यह व्यवस्था वाहन की पहचान करती है और टोल का पैसा सीधे बैंक खाते से काट लेती है।

0Shares

Forbesganj/Araria, 30 अगस्त (हि.स.)।रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक नई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

 छपरा होते हुए गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 04008: आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 22 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। यह शाम 7:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04007: जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 23 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से चलेगी।

कोच और रूट: इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, उतरेटिया (लखनऊ), रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज होते हुए गुजरेगी। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

0Shares

Varanasi, 26 अगस्त, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली, छठ आदि त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही।  
यहाँ देखें समय सारणी 
07651/07652 जालना-छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचलन जालना से 27 अगस्त से 26 नवम्बर, 2025 तक तथा छपरा से 29 अगस्त से 28 नवम्बर, 2025 तक 14 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है। 
07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी को 27 अगस्त से 26 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुुसावल से 06.40 बजे, खंडवा जं0 से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी जं0 से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जं0 से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 28 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जं0 से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी जं0 से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआर के 02 कोचो सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
0Shares

Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले दीपावली और छठ महापर्व पर राज्य में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। इससे लाखों प्रवासी आसानी से घर लौट सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने राज्य को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार से एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे।

ये होंगी नई ट्रेनें

पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस

गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

छपरा से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस

वैशाली से कोडरमा – बुद्ध सर्किट ट्रेन

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गयाजी में होने वाली रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों को होगी सहूलियत

सम्राट चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को हर साल भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे की तैयारी से प्रवासियों की घर वापसी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से इस फैसले पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद।

 

0Shares

देश की माटी की खुशबू, दिल में हो देश के लिए जुनून
इस स्वतंत्रता दिवस 2025 पर छपरा टुडे लेकर आ रहा है

“देशभक्ति रील्स प्रतियोगिता!”

अब मौका है अपने अंदर के देशभक्त कलाकार को सामने लाने का!

देशभक्ति से ओतप्रोत कविता हो या गीत, शॉर्ट वीडियो हो या अभिनय, आपके भाव, आपके स्वर में

तो देर किस बात कि बनाइये 60 सेकेंड का रील और प्रकट कीजिए देश के प्रति अपने भाव को

जीतिए आकर्षक इनाम और पाइए मौका छपरा टुडे के मंच से दुनिया से जुड़ने का

केवल स्वरचित Reels ही मान्य होंगी।

Reels भेजने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025

इस नंबर पर भेजें REELs 

अपने Reels 9572096850 पर भेजें।

नियम और शर्तें

  1. केवल स्वरचित और बिना फिल्मी म्यूजिक के गीत, कविता ही मान्य होंगे।
  2. Reels 60 सेकेंड से अधिक के नहीं होने चाहिए।
  3. Reels का चयन सृजन क्षमता, रचनात्मकता और बेहतर संवाद के आधार पर किया जायेगा।
  4. हमारे ज्यूरी मेम्बर्स के द्वारा चुने गए Reels ही प्रसारित किए जाएंगे
  5. एक मोबाईल नंबर से एक ही Reels मान्य होंगे
  6. Reels भेजने के बाद बार-बार मेसेज ना करें।
  7. ज्यूरी मेम्बर्स का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा।
  8. किसी भी समय नियम और शर्तों में बदलाव का सर्वाधिकार छपरा टुडे के पास सुरक्षित है।

तो हो जाइए तैयार…
दिखाइए अपने देशभक्ति के जज्बे को और बन जाइए विजेता! 

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लबस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता डायरेक्टर लायन राजू कुमार के स्कूल आर बी एस पब्लिक स्कूल, मौना, छपरा के बच्चियों के बीच कराया गया।

इस प्रतियोगिता में बच्चियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला। मेहंदी से एक से बढ़कर एक कलाकृति उन बच्चियों के हथेलियों पर देखने को मिली। अंततः बच्चियों के हाथों पर इस कलाकृति में जज को जज करने में बहुत मुश्किल हो रहा था कि किसको प्रथम करना है ।

क्लब के जज के अनुसार प्रथम साजिया को, द्वितीय स्वर्णा कुमारी को तृतीय प्राची कुमारी एवं तनु कुमारी को क्लब द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एवं शेष प्रतियोगी बच्चियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता लाया संजय कुमार आर्या, लायन जगदीश शर्मा, लायन आनंद अग्रहरि, लायन राजू कुमार, लायन गणेश पाठक लायन डॉ ओ पी गुप्ता सहित सभी अधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर उनको आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की एक मुहिम समाजसेवी खुशबू ठाकुर ने शुरू की है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

कुटीर उद्योग में बन रहे हैं उत्पाद 
समाजसेवी खुशबू ठाकुर के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करते हुए बांस की बनी पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) बनवाई जा रही है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। इसे बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार मिल रहा है। 

खुशबू ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा इन उत्पादों से एक गिफ्ट पैक बनाया गया है जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उनका कहना है कि आप तौर पर लोग कार्यक्रमों में बुके देकर अतिथियों का स्वागत करते हैं, जो बात में किसी काम का नहीं होता। यदि उनके गिफ्ट पैक को देकर यह परंपरा शुरू की जाए तो लोगों को एक अच्छा उपहार भी मिलेगा साथ ही ग्रामीण महिलाओं के अभियान को भी बल मिलेगा।

छईटी (बांस की बनी टोकरी) को बढ़ावा
खुशबू ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार के पंख लगाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में उनकी संस्था सहायता कर रही है। जिससे पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण महिलाएं के हुनर को निखारकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। जिससे उनका सशक्तिकरण हो सकेगा और महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी। 

उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे टोकरी और गिफ्ट हैम्पर को लोगों से खरीदने और उसे बुके कि जगह उपयोग करने की अपील की है, ताकि समाज को एक नया संदेश दिया जा सके और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 

0Shares

Patna 19 जुलाई (हि.स.)। राज्य के कई जिलाें में हाे रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद यानी रविवार से मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत दिये है।

रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं

विभाग ने पूरे राज्य में तेज हवाओं, आंधी, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है।ये चेतावनी खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के 10 जिलों (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका) के लिए है। इन जिलाें में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है, जहां हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है। सीमांचल क्षेत्र, विशेष रूप से अररिया और किशनगंज में रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं।

अगले सप्ताह उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मॉनसून की गतिविधियां कमजोर रहेंगी, लेकिन रविवार से मॉनसून फिर सक्रिय होगा। अगले सप्ताह उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। लोगों से खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास न रहने की सलाह दी गई है।

पिछले 4-5 दिनों में दक्षिण बिहार के जिलों जहानाबाद, गया, नालंदा और अन्य में भारी बारिश के कारण फल्गु, दरधा और सोन जैसी नदियां उफान पर हैं। कई गांव और शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं। जहानाबाद में फल्गु नदी के तटबंध टूटने से 24 गांव प्रभावित हुए और गया में सड़कें व पुलिया बह गईं। सोन नदी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है। हालांकि, बारिश का दौर थमने से स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन उत्तर बिहार में अगले सप्ताह बाढ़ की आशंका जताई जा रही है।

0Shares

12 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सहारा ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहारा ग्रुप के पूर्व निदेशक अनिल अब्राहम और एक पुराने प्रॉपर्टी ब्रोकर जीतेंद्र प्रसाद शामिल हैं।

ईडी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने हाल ही में कोलकाता में छापेमारी की थी

ईडी के सूत्रों के अनुसार, अनिल अब्राहम और जीतेंद्र प्रसाद पर सहारा ग्रुप की मिलीभगत से कई प्रॉपर्टी गैर-कानूनी तरीके से बेचने और उस धन को मनीलॉन्ड्रिंग के ज़रिए इधर-उधर करने का आरोप है। इस पूरे मामले में करोड़ों रुपये के लेन-देन का संदेह है। ईडी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने हाल ही में कोलकाता में छापेमारी की थी, जिसके दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं। ईडी की इस रेड में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सहारा ग्रुप पर जनता का करीब 1.74 हजार करोड़ रुपये बकाया है

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई सहारा ग्रुप के खिलाफ चल रही उस बड़ी जांच का हिस्सा है जिसमें आम जनता की भारी भरकम रकम बकाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सहारा ग्रुप पर जनता का करीब 1.74 हजार करोड़ रुपये बकाया है। एजेंसी का उद्देश्य इस कार्रवाई के ज़रिए उस रकम की वसूली की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

फिलहाल ईडी की टीम इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

0Shares

Chhapra: सारण की बेटी कुमारी अनिशा ने अपनी कत्थक नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उनके भाव, मुद्राएँ, लय और ताल की अनूठी संगति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय शास्त्रीय कला की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने हरियाणा के ऐलनाबाद में दिव्य युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में प्रस्तुति दी।

इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ जॉर्जिया, लीबिया, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान सहित दस देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक मित्रता को बढ़ावा देना था।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश की कला, संस्कृति और परंपराओं को साझा किया, जिससे आपसी समझ और सहयोग की भावना मजबूत हुई।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

0Shares

Railway News : रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की है। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कितनी बढ़ोतरी हुई है?

एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फ‌र्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।

किसे राहत दी गई है?

लोकल ट्रेन यात्रियों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को कोई असर नहीं। उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया?

यह बदलाव इन ट्रेनों पर लागू होगा: शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम।

रेलवे के निर्देश और सूचना

रेलवे ने सभी ज़ोन को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी मीडिया, स्टेशन घोषणाओं और नोटिस के माध्यम से दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

किस दूरी पर कितना असर पड़ेगा?

  • नॉन-एसी साधारण ट्रेनों के लिए:
  • 0–500 किमी: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 501–1500 किमी: ₹5 तक
  • 1501–2500 किमी: ₹10 तक
  • 2501–3000 किमी: ₹15 तक
  • स्लीपर और प्रथम श्रेणी: आधा पैसे प्रति KM
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी)
  • द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी
  • अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और GST जैसा का तैसा रहेगा। किराया राउंडिंग ऑफ नियम के तहत लिया जाएगा। जैसे ₹5.04 हो तो ₹6 वसूला जाएगा।

पहले से बुक टिकटों पर कोई असर नहीं

अगर आपने 1 जुलाई से पहले टिकट बुक किया है, तो यह बढ़ा हुआ किराया आप पर लागू नहीं होगा।
यह केवल 1 जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।

2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है

“रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है। यह वृद्धि 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगी और जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास तथा सभी श्रेणियों की एसी ट्रेनों पर प्रभावी होगी।”

0Shares

हर साल 1 जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिन न केवल डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा और समर्पण को सराहने का अवसर है, बल्कि उन्हें सम्मानित करने का भी दिन है। यह दिन समाज को यह याद दिलाता है कि किस तरह चिकित्सक हर परिस्थिति में तटस्थ होकर मरीजों के इलाज में समर्पित रहते हैं।

साल 2025 में ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ की थीम है: “Behind the Mask: Who Heals the Healers?” — इस थीम का भाव यह है कि डॉक्टर, जो स्वयं को मास्क के पीछे रखकर जनमानस की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए उपचार में लगे रहते हैं, वे अक्सर अपनी ही भलाई और मानसिक स्थिति को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यह थीम इस ओर ध्यान आकर्षित करती है कि डॉक्टरों को भी भावनात्मक और मानसिक समर्थन की आवश्यकता होती है।

यह पहल समाज, स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वयं चिकित्सकों से यह अहम सवाल पूछती है: जो दूसरों का इलाज करते हैं, उनका इलाज कौन करेगा? इसका उद्देश्य डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य और संपूर्ण कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक सहायता व समर्थन प्रदान करना है।

1 जुलाई को ही डॉक्टर दिवस क्यों मनाया जाता है?

1 जुलाई को भारत में डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1991 में भारत सरकार ने देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक, डॉ. बिधान चंद्र रॉय को सम्मान देने के उद्देश्य से की थी। डॉ. रॉय न केवल एक महान चिकित्सक थे, बल्कि पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति भी थे। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और उनका निधन भी इसी तारीख को, 1962 में हुआ। उनकी महान विरासत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थानों की स्थापना शामिल है। डॉ. रॉय के योगदान ने न सिर्फ भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को आकार दिया, बल्कि अनेक पीढ़ियों के डॉक्टरों को प्रेरित भी किया है।

0Shares