प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक के बाद दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.
यात्रा के पहले पड़ाव में मोजांबिक पहुँचने पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे.

0Shares

नई दिल्ली: बांग्लादेश के किशोरगंज में गुरुवार को हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी. वही 12 लोग घायल होने की खबर है.

बताया जाता है कि धमाका उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज़ अदा करने मस्जिद पहुंचे थे. किशोरगंज बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर की दूरी पर है. धमाका ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुआ. जहां लगभग 30 हजार लोग नमाज अदा करने के लिए जुटे थे.

धमाके के बाद पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया. चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. बांग्लादेश के सूचना मंत्री के मुताबिक एनकाउंटर में एक हमलावर को मार गिराया गया है, वहीं एक हमलावर को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा लिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं.

बता दें कि पिछले शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमला हुआ था. इसमें एक भारतीय लड़की समेत 20 लोग मारे गए थे. 6 हमलावरों को भी ढेर किया गया था.

0Shares

सऊदी अरब के दो शहरों कातिफ और मदीना में सोमवार शाम को एक साथ दो धमाके हुए हैं. दोनों जगह मस्जिद के पास ये धमाके हुए हैं. दो अलग-अलग जगह हुए धमाकों में चार लोगों की मौत हुई है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि एक आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान से है. पहला धमाका कातिफ में हुआ. जबकि दूसरा धमाका मदीना में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने पैगंबर की मस्जिद के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. सूत्रों के मुताबिक, गुलजार खान नाम का 30 वर्षीय शख्स पाकिस्तानी नागरिक था. हालांकि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से उसकी नागरिकता की पुष्टि नहीं की गई है. इस हमले का असर सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्तों में भी पड़ेगा.

0Shares

काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी काबुल में गुरुवार को पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही दो बसों को निशाना बनाकर किए गए दो विस्फोटों में कम से कम 27 पुलिसकर्मी मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेनिंग पा चुके सेना को जवानों को लेकर बस वारडक से लेकर काबुल जा रही थी.

0Shares

नई दिल्ली: तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को दो आत्मघाती बम विस्फोट और फायरिंग की घटना में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट में तीन हमलावर घुसे थे. इनमें से दो ने एंट्री गेट को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया.

हमला भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ. तुर्की के जस्टिस मिनिस्टर ने बताया कि हमलावरों ने पहले सुरक्षाबलों पर एके-47 से हमला किया. तुर्की के प्रधानमंत्री ने इन हमलों के पीछे ISIS का हाथ होने का शक जताया है. साथ ही पूरी दुनिया से मिलकर आतंकवाद का सामना करने की अपील की है. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस विस्फोट में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हमले पांच पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के चेकप्वाइंट पर दो आत्मघाती धमाके किए गए.

तुर्की में हुए इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री ने इस हमले को आमनवीय बाताया है साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है.

0Shares

लंदन: यूरोपीय संघ (EU) से ब्रिटेन के बाहर होने के ऐतिहासिक जनमत संग्रह में हार के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

28 देशों के संगठन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) के पक्ष में ब्रिटेन ने मतदान किया है. कैमरन ब्रिटेन के ईयू में बने रहने के पक्ष में थे. इस फैसले से जहां एक तरफ वैश्विक बाजारों में उठापटक की स्थिति रही वहीं ईयू से अलग होने के बाद ब्रिटेन में आव्रजन और अन्य मुद्दों पर भी सवाल उठने लगे हैं.

जनमत संग्रह में ईयू से अलग होने के पक्ष में 51.9 प्रतिशत मत पड़े. हालांकि, कैमरन ने ईयू में बने रहने के पक्ष में काफी सक्रियता के साथ प्रचार किया था. इससे कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री के सत्ता में बने रहने को लेकर भी सवाल उठने लगे.

0Shares

कराची: पाकिस्तान के कराची में बुधवार को मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार कराची के लियाकताबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने साबरी की कार पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर उनकी मौत हो गई.

इस हमले के वक्त अमजद के भाई भी कार में सवार थें और गोली लगने से उनकी भी मौत हो गई. 45 साल के अमजद मशहूर साबरी ब्रदर्स के सदस्य थे. अमजद के परिवार के अनुसार उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

0Shares

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर योगासन वाली कई तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. एक तस्वीर में एक महिला को पर्वतासन करते दिखाया गया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2016 मनाने के लिए योग के आसनों से न्यूयॉर्क में प्रकाशमय हुआ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय.’ तस्वीरों के नीचे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और योग 4 एसडीजी लिखा हुआ है, जिनमें से कुछ भारतीय तिरंगे के रंग के थे. एक तस्वीर में एक महिला को पर्वतासन करते दिखाया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों में घायल हो गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई है. हालांकि आतंकी संगठन की ओर से इस खबर की अबतक पुष्टि नहीं की गई है.

अरबी न्यूज एजेंसी अल-अकम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ISIS के ‘खलीफा’ बगदादी को रविवार को मार गिराया गया. वह हवाई हमले में रमजान के पांचवें दिन मारा गया.’ हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से अमेरिका या अन्य सहयोगी देशों का बयान सामने नहीं आया है.

हाल के वर्षों में बगदादी के घायल होने और यहां तक कि मौत की भी कई बार खबरें आई हैं किन्तु किसी की पुष्टि नहीं हो सकी.

0Shares

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों के मरने की खबर है. ओरलैंडो के महापौर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि हादसे में 53 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया. पल्‍स ओरलैंडो नाम के इस नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार शनिवार रात दो बजे हथियारबंद हमलावर उमर मतीन घुस गया था और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है. ओरलैंडो पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी

0Shares

काबुल: अफगानिस्तान में एक एनजीओ में काम कर रही भारतीय महिला का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय महिला का अपहरण अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से किया गया है. महिला का नाम मिस डिसूजा बताया जा रहा है.

कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार से भारत सरकार संपर्क में है. मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लेने की अफगानिस्तान पूरी तरह से कोशिश की जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बुधवार को संबोधित किया. वे देश के पांचवें ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस को संबोधन करने का मौका मिला है.

मोदी अमेरिका और दुनिया पर भारत के दृष्टिकोण को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के सदस्यों के सामने रखा. सदन में पहुंचने पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. मोदी जब भाषण देने डायस पर पहुंचे और उनका नाम पुकारा गया तो सभी सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और एक बार फिर तालियों से उनका स्वागत किया.13423992_1024702877585536_1121253559223851923_n

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये सदन लोकतंत्र का मंदिर है जिसने दूसरे देशों में लोकतंत्र को मजबूत किया है. मुझे यहां संबोधन का मौका देकर आपने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और उसकी सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान किया है. भारत और अमेरिका के रिश्तों ने इतिहास की हिचक दूर की है. भारत मानवता की सेवा में इस भूमि की महिलाओं और पुरुषों के महान बलिदान की सराहना करता है. आज भारत एक साथ रहता है, एक साथ बढ़ता है और एक साथ उत्सव मनाता है.

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान बिना किसी भेदभाव के सबको समान अधिकार देता है. भारत में सवा सौ करोड़ लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं. महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश ने मार्टिन लूथर किंग को प्रभावित किया. कोई आश्चर्य नहीं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझीदार कहा था. मुंबई हमलों के वक्त US कांग्रेस ने जिस तरह भारत के साथ एकता दिखाई थी उसे भारत कभी नहीं भूल पाएगा. आपने बाधाओं को समझौते के पुल में बदलने में हमारी मदद की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा सहयोग हमारे शहरों और नागरिकों को आतंकियों से बचाता है और हमारे क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की साइबर खतरों से रक्षा करता है. पिछले 10 साल में रक्षा खरीद तकरीबन 10 अरब डॉलर पहुंच गया है. आज अमेरिका में सीईओ, डॉक्टर, साइंटिस्ट यहां तक कि स्पैलिंग बी चैंपियन भी भारतीय मूल का है. अमेरिका की ताकत हमारे लिए गर्व की बात है, अमेरिका के हित में है मजबूत और खुशहाल भारत.

13382090_1774601509493144_1517244699_n

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी है. ये हमारी साझा संपन्नता के लिए नए अवसर पैदा कर रही है. एशिया से अफ्रीका तक शांति चाहता है भारत. भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर अफ्रीका तक आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. इसके नाम अलग हो सकते हैं लश्कर, तालिबान या आईएसआईएस. अच्छे और बुरे में आतंकवाद को नहीं बांटा जा सकता. आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हम संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सबसे ज्यादा योगदान देने वालों में शामिल हैं.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अमेरिका पहुंचे थे. ये प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका का उनका चौथा दौरा है. इससे पहले कल उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात की और व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की ओर से संयुक्त प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया गया.

0Shares