सऊदी अरब के दो शहरों कातिफ और मदीना में सोमवार शाम को एक साथ दो धमाके हुए हैं. दोनों जगह मस्जिद के पास ये धमाके हुए हैं. दो अलग-अलग जगह हुए धमाकों में चार लोगों की मौत हुई है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि एक आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान से है. पहला धमाका कातिफ में हुआ. जबकि दूसरा धमाका मदीना में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने पैगंबर की मस्जिद के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. सूत्रों के मुताबिक, गुलजार खान नाम का 30 वर्षीय शख्स पाकिस्तानी नागरिक था. हालांकि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से उसकी नागरिकता की पुष्टि नहीं की गई है. इस हमले का असर सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्तों में भी पड़ेगा.