लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में धूम-धाम से आई बारात ने रसगुल्ला की वजह से पंडाल लडाई का मैदान बन गया. खबर के अनुसार खुंटहा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी कर्मापुर गांव की युवती के साथ तय हुई थी. बारात बड़े ही धूमधाम से गांव पहुंची थी और जमकर स्वागत भी हुआ. नाचते-गाते बाराती वधु पक्ष के दरवाजे पहुंचे जहां उनपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गयी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. जयमाल के वक्त बारातियों को स्नैक्स के साथ कोल्ड ड्रिंक और कॉफी दी गयी.

जयमाल के बाद दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों से कहा कि वह पहले खाना खा लें ताकि इसके आगे का कार्यक्रम शुरू किया जा सके. बारातियों के खाने की व्यवस्था अलग से पंडाल में की गयी थी. शानदार व्यवस्था देख सभी बाराती खुश थे. तभी अचानक दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहस शुरू हो गयी.

दरअसल खाने की प्लेट पर बाराती पक्ष वालों में से एक ने दो रसगुल्ले रख लिये थे जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को मिठाई के स्टॉल की जिम्मेदारी दी गयी थी उसे शायद बोला गया था कि हर बाराती को एक ही रसगुल्ला परोसा जाएगा. खबर है कि उसने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रसगुल्ले को लेकर टोका. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी और थोड़े ही देर में मारपीट शुरू हो गयी.

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही विएना संधि पर सवाल नहीं उठाया है. कोर्ट ने माना है कि कुलभूषण को कानूनी मदद मिलनी चाहिए.

इस केस में आईसीजे में सारी अपील खारिज हो जाने के बाद, अब पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत असली चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि वो कुलभूषण के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करेगा.

कुलभूषण पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में आईसीजे का फैसला जाधव को न्याय दिलाने की दिशा में भारत का पहला कदम है.

मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि ये फैसला साफ और स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि जाधव की जिंदगी बचाने के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि ये फैसला भारत और जाधव के परिवार के लिए एक बड़ी राहत है. आईसीजे के ऑर्डर को नहीं मानने पर पाकिस्तान के साथ क्या होगा?, इस सवाल के जवाब में बागले ने कहा कि पाकिस्तान को आदेश का पालन करना ही होगा.

इस फैसले का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत किया. उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आईसीजे का फैसला कुलभूषण के परिवार सहित पूरे भारत के लिए राहत लेकर आया है. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने इस मामले में भारत की तरफ से पेश हुए वकील हरीश सालवे का भी आभार व्यक्त किया.

0Shares

उत्तर प्रदेश के बरेली में आजकल एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल बाल विवाह के चलते पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, यहां एक नाबालिग छात्र-छात्रा ने स्कूल परिसर में ही मोमबत्ती जलाकर सात फेरे लेकर सबको हैरान कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को नोटिस जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, शादी करने के लिए छात्र और छात्रा सुबह जल्दी स्कूल पहुंचे और स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड के एक कोने में जाकर मोमबत्ती जलाकर सात फेरे ले लिए. छात्र मंगलसूत्र और सिंदूर भी साथ लाया था. वहीं अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के बाद उसने छात्रा को मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भर उसे अपनी पत्नी बना लिया. स्कूल में शादी करने वाले इन छात्र-छात्राओं की उम्र महज 15-16 साल है.

जब स्कूल के अन्य बच्चों ने छात्रा को मंगलसूत्र और सिंदूर में देखा तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगी, जिसके बाद पूछताछ में सारा मामला खुल गया. इसके बाद इनके साथियों ने ये सारी बात स्कूल के टीचर्स को बताई तो स्कूल में शादी होने की बात सुनकर वो भी हैरत में पड़ गए. इसके बाद इन दोनों बच्चों को प्रिंसिपल के सामने लाया गया और इनके माता-पिता को स्कूल में बुलाया गया. बच्चों के बारे में यह बात जानकर जब मां-बाप उन पर गुस्सा करने लगे तो स्कूल स्टाफ ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया.

फिलहाल दोनों के परिवार वाले इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं बदनामी की वजह से स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित वैधराज संजय सिन्हा ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि शराब से सौ गुना हानिकारक गोलगप्पे का पानी में पाए जाने वाले केमिकल है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक साधारण सा खाद्य पदार्थ व्यंजन जो शौक से लोग खाते हैं. खासकर लड़के-लड़कियों में ज्यादा ही पसंद है और गहराई से परखा जाए तो रोचक तथ्य सामने आएंगे.

जब कोई दुर्घटना हो जाती है तब प्रशासन उस तरफ ध्यान देता है उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी क्षेत्रों में गली-गली गोलगप्पा व्यंजन शादी पार्टी में जो परोसा जा रहा है. उस पर बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है.

कैसे हानिकारक है गोलगप्पे का पानी
15-16 लीटर जो पानी गोलगप्पे के लिए तैयार किया जाता है. मात्र इमली 12 पीस डाला जाता है. भारी मात्रा में केमिकल डाला जाता है. जिससे अनेक बीमारी फैलता है. दीमक की तरह मानव पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे होने वाले बीमारी बालों का झड़ना, किडनी, लीवर, फेफड़ा, एलर्जी, चर्म रोग, दम्मा रोगों पर उक्त शरीर पर शुक्राणु डैमेज से नपुंसकता रोगों को बढ़ावा देता है. पुरुषों के लिए भयंकर बीमारी फैलाता है.

उन्होंने लिखित आवेदन में बहुत सारी बातों को बताया है. और कहा है कि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर रोगों का खुला निमंत्रण पत्र है, महज एक गोलगप्पा.

0Shares

मुंबई की रहने वाली एक लड़की की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई. चंद बातचीत में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर एक दिन ब्वॉयफ्रेंड की मदद के लिए उसने अपने पिता को ही 8 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

संतोष तुपे अपनी मेहनत की कमाई बेटी पूजा को ही संभालने के लिए देते थे. घर की अलमारी की चाबी पूजा के पास ही रहती थी. वहीं विनय ने पूजा को अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहते हुए मदद मांगी. प्यार में अंधी हो चुकी पूजा ने बगैर कुछ सोचे-समझे पिता की गाढ़ी कमाई विनय को सौंप दी.

दो दिन पहले जब पिता संतोष ने अलमारी खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए. गहने और कैश गायब थे. उन्होंने पूजा से इस बारे में पूछा तो डरी-सहमी पूजा ने सब कुछ बता दिया. जिसके बाद संतोष ने हिल लाइन पुलिस को सूचना दी और बेटी पूजा और उसके ब्वॉयफ्रेंड विनय के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने जरुरतमंद राजेश कुमार प्रजापति को रक्तदान कर इनकी जान बचाई. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार तथा सचिव राजेश जायसवाल ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

0Shares

नई दिल्ली: हर बार नक्सली और आतंवादी हमले में जवान शहीद हो रहे है. और सरकार केवल कड़े फैसले लेने की बात भर ही कर रही है. सरकार के मंत्री ट्विटर पर संवेदना जाता कर अपनी जबाबदेही को खत्म कर रहे है. रविवार को सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गुस्से में है.

इसे भी पढ़े: बेकार नही जाएगी शहीदों की क़ुरबानी, मुंहतोड़ जवाब देंगे: राजनाथ

फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे है. लोगों का कहना है कि राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा की सरकार है फिर भी कार्रवाई को लेकर देरी क्यों हो रही है. वही कुछ लोग कांग्रेस के शासन के दौरान हुए हमले का जिक्र कर के सत्तारूढ़ भाजपा को घेर रहे है कि उस वक़्त बड़ी बातें करने वाली पार्टी को अब कार्रवाई में क्या दिक्कत आ रही है.

इसे भी पढ़े: सुकमा: नक्सली हमले में बिहार के 6 सपूत हुए शहीद

सोशल साइट्स पर युवाओं में भी रोष दिख रहा है. युवा सरकार के नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे है.

0Shares

छपरा: बंगाल के प्रसिद्ध व्यवसायी  लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में आम लोगों के आकांक्षाओं  पर केंद्र सरकार खड़ा उत्तर रही है.सरकार ने मंहगाई को बहुत हद तक  नियंत्रण करने का प्रयास किया है, वही भ्रष्टाचार पर अंकुश  लगाकर सरकार  एक अच्छा कार्य कर रही है जिससे आम जनता राहत महसूस  कर रही है और इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश जैसें बड़े राज्य में आपार बहुमत हासिल कर भाजपा सत्तारूढ़ हो गयी.

मांझी प्रखंड निवासी श्री श्रीवास्तव ने  यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए तमाम योजनाएं काफी जनोपयोगी है. जिसका सीधा प्रभाव धरातल पर दिख भी रहा है. किसान, बेरोजगार युवक, छात्र, महिलाओं के प्रति कार्य करने की जो सोच प्रधानमन्त्री में है वह काबिले तारीफ़ है.

विगत 1955 –1960 से बिहार से कोलकत्ता में आकर व्यवसाय के क्षेत्र में अनवरत आगे बढ़ने वाले 82 वर्षीय  श्री श्रीवास्तव ने खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि एक दिन समय आयेगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सर्वमान्य नेता होंगे संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष भी हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि यूपी के युवा तुर्क नेता एवम सभी वर्गों धर्म, जातियों के बीच गहरी पकड़ रखने वाले आदित्य नाथ योगी को मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी देकर प्रधानमन्त्री ने अपनी सोच को पूरी तरह आम जनता के बीच रख दिया तथा एक विश्वास कायम कर लिया.

उन्होंने कहा कि अब यू पी की तमाम समस्याएं स्वात: दूर होती जाएगी. किसानों का कर्ज माफ होना एक ज्वलंत उदाहरण है. अब वहां तेजी से विकास होगा.कल कारखाने लगेंगे. व्यापारी वर्ग दिल खोलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उड़ीसा में भी भाजपा अपना परचम लहरायेगी. बिहार में भी सत्ता का परिवर्तन होगा. अब राम मंदिर का भी हल हो जाएगा. तलाक जैसे मुद्दों को उछाल कर  भाजपा ने एक तीर से कई निशान लगा दिया जिसके कारण भाजपा के विरोधी दलों की बोलती ही बंद हो गयी है. कांग्रेस जहाँ पूरी तरह डूब चुकी है वही लालू प्रसाद,  नीतीश कुमार, मुलायम यादव की बेचैनी बढ़ गयी है. हाल के दिनों में संपन्न हुए पांच राज्यो के चुनाव में चार राज्यो में भाजपा की सरकार बनाना अपने आप में  एक बड़ी उपलब्धि है.

अंत में, उन्होंने कहा कि बंगाल में भी भाजपा अपना पैर पसार रही है एक दो चुनावो में अपना स्थायी जगह बना लेगी.

0Shares

जी हां, पॉकेट मनी को दुगना करने की चक्कर मे युवा पीढ़ी अंधकार की ओर बढ़ती जा रही हैं.हाल ही में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग इसका ताजा उदाहरण है. आईपीएल की पिच पर जहां खिलाड़ी जीत ओर हार के लिए मेहनत करते है वही उनकी खेलो पर सट्टा बाज़ार गुलज़ार रहता है.

आईपीएल के इन दो महीनों में कितने बनते है तो कई लुट जाते है. जनाब, ये लत ही ऐसा है. जीत के बाद और लगाने की जिद, हारने के बाद जीत की आस में कई सुरमा चित हो गये.

ज़माना डिजिटल हो गया है और बेटिंग के नए तरीके भी सटोरी आजमा रहे है. कॉल को छोड़ व्हाट्स अप्प पर ही काम चला रहे है. नशा ऐसा की नई युवा पीढ़ी की बढ़ती संख्या दिन प्रतिदिन इसकी चपेट में आती दिख रही है. अपने पॉकेट मनी को दुगना करने की चाहत में युवा किसी और को नही अपने आप को धोखा दे रहे है.

सटोरियों की माने तो इस बार आईपीएल में कुछ टीम को छोड़ बाकि टीम पर भाव बराबर का है. इनका कहना है कि इस वर्ष सभी मुकाबले रोमांचक हो रहे है. किसी को कम आंकना मुश्किल है. कोई भी टीम कभी भी जीत सकती है और कभी भी हार सकती है, 20-20 का यह मैच है एक प्लेयर भी मैच को जीता ले जाता है.

लेकिन कुछ पसंदीदा टीम है जैसे बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता जिनपर खूब भाव चल रहा है. आईपीएल शुरू होते ही चाय की दुकानों से लेकर कोचिंग से छूटने के बाद इसी की चर्चा जोरों पर है.मैच की शुरुआत के साथ टीवी पर चिपक जाते है और तब शुरू होता है 13,14,15 का खेल. मैच की समाप्ति किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम दे जाती हैं.

0Shares

पटना: एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. फेसबुक पर प्यार तो हो गया लेकिन इज़हार हुआ तो प्रेमिका एक बच्चे की माँ निकली. महिला थाने में एक प्रेमी युगल पहुंचा. दोनों ने एक-दूसरे को धोखा देने की बात बतायी. जहां, लड़की उस पर बरसती रही. वहीं, लड़का आंसू बहाता रहा. लड़के ने कहा कि प्यार कर उसने आफत मोल ले ली है. अविवाहित लड़की समझ, जिसे प्यार किया वह एक बच्चे की मां निकली. ऐसे में अब ऐसी लड़की से विवाह करना मेरे लिये गले में फंदा लगाने के समान है.

उसने बताया कि वह समस्तीपुर का रहनेवाला है. उसके पिता किसान परिवार से हैं. वह दिल्ली से एमबीए कर नौकरी की तलाश कर रहा है. फेसबुक के जरिये उसे प्यार हुआ. पहले दाेस्ती हुई. धीरे-धीरे दोस्ती से बात  प्यार में बदल गयी. इसके बाद फिर शादी करने तक का  निर्णय ले लिया गया.   जब वह लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा, तो उसने न केवल शादी -शुदा होने की बात बतायी.

लड़के ने कहा-जब लड़की ने शादी-शुदा होने की बात बतायी, तब यह  जान कर मैंने यह भी कह दिया कि यदि तुम्हारी पहली शादी से सारे संबंध खत्म हो गये हैं, तो उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. कुछ दिनों बाद उसने  एक और राज खोलते हुए बताया कि उसकी चार वर्ष की बेटी भी है. इस पर लड़का पूरी तरह से भड़क गया और कहा कि लड़की पूरी तरह से धोखे में रख कर मुझसे प्यार की बात करती रही. अब जब मैं शादी से इनकार कर रहा हूं, तो मुझ पर जबरन शादी का दबाव बना रही है. उसके इस कारनामे में उसके परिजन भी साथ दे रहे हैं, जबकि उसने अब तक पहली शादी से तलाक तक नहीं लिया है.

0Shares

आईपीएल: इंडियन प्रीमियर लीग  के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही दिन में दो अगल-अलग मैचों में दो-दो हैट्रिक विकेट लिए गये.

शुक्रवार को मुंबई और बेंगलुरु के मुकाबले के दौरान बेंगलुरु के गेंदबाज़  सैमुअल बद्री ने दूसरी पारी के तीसरे ओवर में ही ये कमाल कर दिखाया, इस गेंदबाज़ ने पहले मुंबई इंडियनस  के पार्थिव पटेल चलता किया, इसके अगली ही गेंद पर मिचेल मेक्ल्लेघन को मंदीप सिंह के हाथों कैच थमाया फिर अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर बद्री ने इस सीजन का पहला हैट्रिक लिया.

वहीं इसी दिन के दुसरे मैच में अपना पहला आईपीएल  मैच खेल रहे गुजरात लोएँस के एंड्रू टाई ने ठीक ऐसा ही कारनामा  कर दिखाया उन्होंने पारी के आखरी ओवर में सुपर जॉइंट के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों में आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया.

0Shares

वाशिंगटन: अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर को निशाना बनाते हुए गुरुवार को एक बम गिराया जिसे सबसे बड़ा गैर परमाणु बम माना जा रहा है. ‘यूएस फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि ‘जीबीयू 43-बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक ‘सुरंग परिसर’ में गिरा.

हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजकर 32 मिनट पर हुआ. पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है.

0Shares