डोरीगंज: सारण के लाल गौरव कुमार सिंह को लेफ्टिनेंट की उपाधि मिलने पर उनके रसलपुरा स्थित घर पर माता—पिता को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. गौरव को यह उपाधि 21 मार्च को आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी में मिली.

गौरव ने बताया कि समारोह में कुल 103 लोगों को उपाधियां दी गईं. जिसमें आर्मी के 89, नेवी के 6 और एयर फोर्स के 8 जवान शामिल हैं. पिता जितेंद्र कुमार सिंह और मां रेखा सिंह ने कहा कि अपने बेटे पर हमको गर्व है. जितेंद्र सिंह खुद भी भारतीय एयर फोर्स में हैं और अभी जामनगर में तैनात हैं.

पिता बताते हैं कि गौरव का जन्म 12 नवंबर 1994 को हुआ. जहां—जहां मैं पोस्टेड रहा, वहां—वहां गौरव ने पढ़ाई की. पहली और दूसरी कक्षा की पढ़ाई उसने केंद्रीय विद्यालय उधमपुर से, तीसरी से पांचवीं तक केंद्रीय विद्यालय तम्ब्रम से, छठवीं से सातवीं तक केंद्रीय विद्यालय हिंडन से और आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ से की. पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाले गौरव ने जुलाई 2013 में एयर फोर्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. बायोकेमेस्ट्री इएनटी पीडियाट्रिक में डिस्टिंक्शन हासिल किया. अब उसी लाल को लेफ्टिनेंट की उपाधि मिलने पर घर में खुशियां छा गई है.

पिता बताते हैं कि लेफ्टिनेंट गौरव कुमार सिंह ने पढ़ाई के साथ—साथ खेल कूद में भी काफी नाम कमाया है. उनकी साइकिलिंग, क्रिकेट, हॉकी में विशेष रूचि है. वह इन टीमों के सदस्य भी रहे हैं.

0Shares

पुणे: तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि वह अपने इंजीनियर पति की उस सनक से परेशान है, जिसमें वह 20 सेंटीमीटर वाली रोटी मांगता है. इंजीनियर पति रोटी के एक भी इंच ज्‍यादा या कम होने पर बेहद नाराज हो जाता है. कोर्ट में पत्नी ने कहा कि अगर पति की रोटी की परिधि का व्यास 20 सेंटीमीटर ना हो तो पति उसके साथ मारपीट करता था.

प्राप्त जानकारी ने अनिसार घर के काम के लिए भी युवक ने अपनी पत्नी को एक्सेेल सीट बनाकर दी गई हुई थी. पत्नी का कहना है कि एक्सेेल सीट में तीन कॉलम बने हुए थे, जिसमें पहले कॉलम में पूरा किया हुआ काम, पूरा नहीं किया हुआ काम और वो काम जो चल रहे हैं लिखा हुआ था. पत्नी रोजाना इस शीट को भरती थी. इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसका पति रोजाना शीट को आकर चैक किया करता था.

0Shares

हम हैं बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान,
मेहनत अपना दीन धरम है, मेहनत है ईमान!!

सीधे-साधे बोली अपनी, सीधे-सादे लोग,
लालच, झुठ और मक्कारी के हमको नहीं है रोग!

अपने अंदर जिन्दा रखा है हमने इंसान,
हम है बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान.
मेहनत अपना दीन धरम है, मेहनत है ईमान!!

विक्रमशिला, बोधगया, नलंदा है इतिहास,
जीरो, दशमलव जैसे तोहफे अपनी है मीरास!
सदियों से हम बाँट रहे हैं दुनिया को हर ज्ञान,
हम है बिहारी , सारे जग में हम भारत की शान,
मेहनत अपनी दीन धरम है, मेहनत है ईमान !

सुफी-संतो ने मित-जुल के रहना हमें सिखाया,
प्यार-मुहब्बत, सत्य अहिंसा अपना है सरमाया!!
हिन्दू ,मुस्लिम, सिर्ख, ईसाई सब का यहाँ सम्मान,
मेहनत आपना दीन धरम है , मेहनत है ईमान !!

हर मुश्किल मे देश की खातीर हमने दी कुर्बानी,
नहीं चली है, नहीं चलेगी यहाँ कोई मनमानी!
हम, जागे तो जाग उठा है सारा हिन्दुस्तान,
हम है बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान ,
मेहनत अपना दीन धरम है, मेहनत है ईमान !

आओ हम सब मिल के बनायें एेसा एक बिहार,
जे.पी. मज़हर, कर्पूरी के सपने हो साकार!
अपनी तरक्की देख के सारी दुनिया हो हैरान,
हम है, बिहारी सारे जग में हम भारत की शान,
मेहनत अपनी दीन घरम है, मेहनत है ईमान!!!

कुमारी पंखुरी

छात्रा

 

 


एे बिहार, तू बेमिसाल
तुझ से है हम, तुझमे मगन
शत शत नमन, तुझे शत शत नमन!

हरियाली तेरे कदम चुमती
बहती पावन पवित्र गंगा
सीमा पर तुझको घेरे है
अवध झारखण्ड और बंगा
देकर कुर्बानी प्राणों की
सचिवालय पर लहराया तिरंगा
आओ संभाले इसका चैन-ओ-अमन
शत शत नमन, तुझे शत शत नमन

बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विवेक कुमार विजय

छात्र

 

 


प्रार्थना और उपासनाओं का स्थल
ऋषि मुनियों का निवास स्थान
मैं बिहार हूँ
स्वच्छ निर्मल पावन
बहती है मुझ में गंगा
पहली शिक्षा का स्त्रोत
है नालंदा
शून्य का अर्थ
सबको बतलाया
दशमलव का जन्मदाता
आर्यभट्ट कहलाया
गौतम बुद्ध ने
यहीं पर है ज्ञान पाया
मैने दी है भारत को
पहचान
अशोक स्तंभ
से बना देश महान
वीर कुँवर ने ही
स्वतंत्रता का
पाठ पढ़ाया
सर उठा कर
जीना सिखलाया
गाँधी ने ही तो सत्याग्रह
का विश्वास जगाया
प्रथम देशरत्न बने
छपरा के राजेन्द्र बाबू
चाणक्य को
कूटनीती सिखाई
रंगों की कला
पूरे विश्व में मधुबनी
ने दिखाई
मेरे हृदय से जन्म लिया
सिखों के
गुरू गोविन्द सिंह
विश्व प्रसिद्ध है
सोनपुर मेले का नाम
बोधगया के जैसा
कहाँ है मोक्षधाम
सांस्कृतिक का
मान बढ़ाती
है राजगीर
मैं बिहार हूँ

चन्दन सोनी

छात्र

0Shares

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों कीहत्या पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त करते हुए कहा कि वह इन हत्याओं की निंदा करने में भारतीयों के साथ खड़ा है. मारे गए भारतीयों का इराक मेंआतंकवदी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण कर लिया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को भारत के संसद में 39 भारतीयों के इराक में मारे जाने की जानकारी दी थी. उनका वर्ष 2014 में मोसुल में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.

0Shares

मेरठ पुलिस ने भैंसाली डिपो के सामने मंगलवार को चार होटलों पर छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान 41 प्रेमी जोड़े पकड़े गए. पुलिस को भी इतनी बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़ों के मिलने की उम्मीद नहीं थी. वहीं इन लड़कियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस अब इनके परिजनों को थाने बुला रही है.

बता दें कि एसएसपी मंजिल सैनी को सूचना मिली थी कि भैंसाली डिपो के सामने कई होटलों में गलत काम होता है. इसी सूचना के आधार पर एसपी और क्राइम ब्रांच की टीम ने आज चार होटलों पर एक साथ रेड की. इस दौरान इन सभी होटलों में प्रेमी-जोड़े मौजूद थे.

छापेमारी के दौरान इन होटलों में 41 प्रेमी जोड़े पकड़े गए. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

New Delhi: ब्रह्मांड के रहस्यों को बताने वाले भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को हुआ था.

मशहूर वैज्ञानिक हॉकिंग ने कहा था कि उनकी बीमारी ने उन्हें वैज्ञानिक बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की है. बीमारी से पहले वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन बीमारी के दौरान उन्हें लगने लगा कि वे लंबे समय तक जिंदा नहीं रहेंगे तो उन्होंने अपना सारा ध्यान रिसर्च पर लगा दिया. हॉकिंग ने ब्लैक हॉल्स पर रिसर्च की है.

हॉकिंग motor neurone की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें ये बीमारी 1963 में हुई थी. जब उन्हें ये बीमारी हुई तब वो अपनी युवा अवस्था में थे. बीमारी के बाद उन्हें बताया गया कि उनके पास जीने के लिए महज़ दो साल और बचे हैं. लेकिन ये जानते हुए भी वो पढ़ाई करने के लिए केम्ब्रिज चले गए और अपने काम से अलबर्ट आइंस्टाइन जैसा कद हासिल किया. उन्होंने ‘अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ किताब भी लिखी.

Photo Courtesy: google

0Shares

New Delhi: काठमांडू के त्रिभुवन एअरपोर्ट पर सोमवार को हुए विमान हादसे को जांच कर रही टीम ने अभी तक की जांच के अनुसार घटना को भ्रम की वजह से हुआ हादसा बताया है. जांच टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स में घटना से ठीक पहले पायलटों के बीच हुई बातचीज दर्ज है. इस बातचीत को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि पायलट रनवे को लेकर काफी दुविधा में थे और इस वजह से ही यह हादसा हुआ.

गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के समय इस बांगलादेशी विमान में कुल 67 यात्री और चार क्रू मेंबर मौजूद थे.

0Shares

Kathmandu: नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय सोमवार को बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान क्रैश हो गया. शुरूआती जानकारी के अनुसार विमान में 71 लोगों के बैठने की जगह थी. जिनमे से 17 लोगों को बचाये जाने की सूचना है. विमान में कुल कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. 

विमान US-Bangla एयरलाइन्स का था. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दुर्घटना के बाद त्रिभुवन एअरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.      

 

Photo Courtesy: Twitter 

0Shares

नई दिल्ली: लाहौर के जमिया नाइमिया में एक छात्र ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जूता फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी छात्र ने नवाज शरीफ के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान उसने नवाज शरीफ को इस्लाम विरोधी बताया. खास बात यह है कि पूर्व पीएम पर जूता फेंकने की इस वारदात के पीछे जमात उद दावा का हाथ बताया जा रहा है. घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी छात्र और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जूता फेंकने वाले छात्र की पहचान अब्दुल गफूर के रूप में की है जो जामिया का पूर्व छात्र है. दूसरे छात्र की पहचान साजिद के रूप में हुई है. गौरतलब है कि नवाज शरीफ की सरकार ने ईशा निंदा कानून में संसोधन की कोशिश की थी.

0Shares

रेलवे की ओर से जारी वक्तव्य में इस बात की जानकारी दी गई. अब आप चाहें तो अपना कन्फर्म रेल टिकट अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को दे सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी इजाज़त दी गई है.

साथ ही रेलवे ने गाइडलाइन भी तैयार की है.
इस बाबत 1990 में कुछ निर्देश जारी किए गए थे जिसमें 1997 और 2002 में संशोधन हुआ. इसमें बताया गया है कि रेलवे के अधिकृत अहम स्टेशनों के मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर एक यात्री द्वारा किसी दूसरे यात्री को दिए गए टिकट पर उसका नाम, बर्थ और सीट नंबर दे सकेंगे.

किसे दे सकते हैं टिकट
इससे ये होगा कि कोई व्यक्ति अगर कन्फर्म टिकट पर खुद यात्रा न कर पा रहा हो तो परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट दे सकता है. रेलवे ने पिता, माता, भाई या बहन, पति या पत्नी और बच्चों को टिकट दिए जाने का प्रबंध किया है.

24 घंटे पहले करें आवेदन
अगर कोई यात्री किसी शादी-विवाह के ग्रुप में जा रहा है तो वह अपना कन्फर्म टिकट ग्रुप के प्रमुख के नाम करने के लिए ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले आवेदन कर सकता है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपना कन्फर्म टिकट किसी को देना चाहता है तो उसे भी ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा.


अगर किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का छात्र अपना कन्फर्म टिकट किसी और को देना चाहता है तो उसे संस्थान के प्रमुख से मंजूरी लेनी होगी. टिकट उसी संस्थान के अन्य छात्र को दिया जा सकेगा.

नेशनल कैडेट कोर के सदस्य भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए उन्हें कैडेट प्रमुख से इजाजत लेनी होगी. इस बात का ध्यान रखें कि कैडेट और छात्रों के मामले में अगर टिकट ट्रांसफर का आग्रह उस समूह के 10 प्रतिशत से अधिक हुआ तो ट्रांसफर करने की सुविधा नहीं मिलेगी.

 

0Shares

हमारे पाठकों को उनके शहर से जोड़े रखने की अपनी संकल्पना में हम प्रत्येक पर्व, त्योहार में तस्वीरों के माध्यम से उन्हें अपने लोगों से जुड़ने का मौका देते है. ऐसे में रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देश, दुनिया में रहने वाले हमारे सम्मानित पाठकों ने हमें अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजे है.

इसे भी पढ़े: साल 2017 में हमारे पाठकों द्वारा भेजी गयी होली की शानदार तस्वीरों की कुछ झलकियाँ

इसे भी पढ़े: साल 2016 में हमारे पाठकों द्वारा भेजी गयी होली की शानदार तस्वीरों की कुछ झलकियाँ

आइये देखे तस्वीरों को…

 

शुभकामना सन्देश

 

0Shares

Chhapra: बालों के स्टाइलिश और फैशनेबल होने का शौक रखने वालों को लिए शहर में लेडीज और जेंट्स के लिए पार्लर डी’ मीरास खोला गया है. बुधवार को शहर के हथुआ मार्केट स्थित इस पार्लर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काट कर पार्लर का शुभ उद्घाटन किया.

बदलते जमाने और बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इस पार्लर में बालों और मेकअप से जुडी सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही है. बेहतर सेवा के लिए पार्लर में बंगलोर से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है जो यहाँ की सबसे ख़ास बात है.

पार्लर के मालिक सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्हाल लोगों को 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. पहले महिलाओं को शादी या किसी खास अवसर पर मेकअप के लिए बाहर से लोग बुलाने पड़ते थे. लेकिन हमारे यहाँ हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

0Shares