New Delhi: काठमांडू के त्रिभुवन एअरपोर्ट पर सोमवार को हुए विमान हादसे को जांच कर रही टीम ने अभी तक की जांच के अनुसार घटना को भ्रम की वजह से हुआ हादसा बताया है. जांच टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स में घटना से ठीक पहले पायलटों के बीच हुई बातचीज दर्ज है. इस बातचीत को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि पायलट रनवे को लेकर काफी दुविधा में थे और इस वजह से ही यह हादसा हुआ.
गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के समय इस बांगलादेशी विमान में कुल 67 यात्री और चार क्रू मेंबर मौजूद थे.