कोलकाता, 6 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने पटना पुलिस के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है।

इसकी पहचान मोहम्मद जाहिद (51) के रूप में हुई है। बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर ब्लॉक निवासी जाहिद को सोमवार रात कोलकाता के बाउबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट पर पान की दुकान चलाता था।

 

कोलकाता पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ हो चुकी है। जाहिद ने तीन व्यक्तियों को फंसाने के लिए ईमेल भेजने की बात कबूल की। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया जिससे ईमेल भेजा गया था।

दरअसल आरोपित ने 16 जुलाई को अल-कायदा के नाम से एक ईमेल भेजा था। बिहार सचिवालय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने 02 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

अधिकारी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जिसने बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा था। उसने ईमेल में तीन मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया था। जांच में पाया गया कि इन नंबरों से जुड़े व्यक्ति निर्दोष थे और उनका ईमेल से कोई संबंध नहीं था। मुख्य आरोपित ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची थी।

मोहम्मद जाहिद को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट डिमांड पर पटना ले जाया जाएगा। उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया।

0Shares

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा और बदले राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बांग्लादेश के हालात पर गहन मंथन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के वर्तमान राजनीतिक हालात और वहां जारी लगातार हिंसा की स्थिति के बारे में बात रखी।

इससे पहले, बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गया। हिंसा और बिगड़ते राजनीतिक हालात को देखते हुए शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आ गईं। उनका विमान दिल्ली के निकट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा।

0Shares

नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल इस संबंध में संसद में बयान दे सकते हैं।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और हिंडन एयर बेस पर उनकी भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा हुई है। मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हर पूर्वी सेक्टर में अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है।

बांग्लादेश के घटनाक्रम पर सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मुलाकात हुई। कल विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर संसद में बयान दे सकते हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में विदेश मंत्री से मुलाकात की और बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की।

0Shares

-भारत के लड़ाकू विमानों ने शेख हसीना के विमान को अपनी हवाई निगरानी में रखा
– भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट, दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर उतरे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सी-130जे हरक्युलिस विमान पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा है। बांग्लादेशी वायु सेना का यह विमान भारतीय वायु सेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास खड़ा किया गया है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पद से इस्तीफा देने के बाद पीएम हाउस ‘बंग भवन’ से एक मोटरसाइकिल से रवाना हुईं। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन के साथ ढाका से बांग्लादेशी एमआई-17 हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी लेकिन उनका गंतव्य नहीं बताया गया। हालांकि, ढाका से रवाना होने के बाद उनके भारत आने की संभावना जताई गई थी लेकिन जब दोपहर बाद उनका हेलीकॉप्टर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उतरा तो इसकी पुष्टि हो गई। बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया और बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत चौधरी भी कोलकाता पहुंच गए।

शेख हसीना अगरतला से बांग्लादेशी वायु सेना के सी-130जे हरक्युलिस विमान के जरिये नई दिल्ली की ओर रवाना हुईं। उसके बाद राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाई कमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया और पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके बांग्लादेश के हालात पर अपडेट दिया। नई दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए, जिसके बाद मित्र देश बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के विमान को वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर उतारने के बारे में चर्चा हुई।

शेख हसीना के परिवहन विमान को फ्लाइट AJAX1431 का नाम देकर उसकी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी लाइव ट्रैकिंग की। उनका विमान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के वायु क्षेत्र से होते हुए दिल्ली की ओर आते हुए ट्रैक किया गया। शेख हसीना के परिवहन विमान को फ्लाइट AJAX1431 का नाम देकर उसकी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी लाइव ट्रैकिंग की। उनका विमान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के वायु क्षेत्र से होते हुए दिल्ली की ओर आते हुए ट्रैक किया गया। हालांकि उत्तर प्रदेश के वायु क्षेत्र में आने पर फ्लाइट राडार 24 ने सुरक्षा के मद्देनजर लाइव ट्रैकिंग बंद कर दिया।

इस दौरान भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राडार सक्रिय करके भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक शेख हसीना के विमान की गतिविधियों पर नजर रखी। शेख हसीना को लेकर आ रहे सी-130जे विमान को हिंडन एयर बेस पर उतारने के लिए प्राथमिकता दी गई। आखिरकार उनका विमान शाम 5:36 बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड किया, जहां एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया। इसके बाद शाम को शेख हसीना से मिलने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंडन एयर बेस पहुंचे।

0Shares

पेरिस ओलंपिक: स्कीट मिक्स्ड टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत चौथे स्थान पर रहा

पेरिस:  अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान की भारत की स्कीट मिश्रित टीम सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक मैच में चीन से 44-43 से हार गई। भारतीय टीम ने कुल 48 में से 43 लक्ष्य साधे। चीन ने एक कदम आगे रहते हुए 48 में से 44 छर्रे साधे और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चीन की ल्यू जियानलिन ने 24 में से 24 शॉट पर परफेक्ट स्कोर बनाया। उनके साथी जियांग यिटिंग ने शॉट्स की दूसरी सीरीज में चार में से तीन शॉट मिस किए, लेकिन उन्होंने सुधार किया, और शेष में से केवल एक ही शॉट मिस किया।

भारत के लिए अनंतजीत ने दो निशाने मिस किए, जबकि माहेश्वरी तीन में विफल रहीं। यह पहली बार था जब स्कीट शूटिंग में मिश्रित टीम स्पर्धा आयोजित की गई थी।

बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और तीनों ही निशानेबाजी में आए हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वायनाड भूस्खलन के लिए वहां अवैध खनन और अतिक्रमण काे संरक्षण देने वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्हाेंने कहा कि केरल की सरकार वायनाड में अवैध खनन और अवैध रूप से लोगों को बसाने के लिए पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन कर रही है, जिसका नतीजा सबके सामने है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वायनाड ईकोसेंसिटिव जोन में आता है। राज्य सरकार को ईकोसेंसिटिव जोन के लिए योजना बनानी चाहिए। राज्य सरकार को पूर्व वन महानिदेशक संजय कुमार की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट भी सौंपनी चाहिए। अवैध आवास और खनन पर रोक लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईकोसेंसिटिव जोन में न ही खनन किया जा सकता है औऱ न ही लोगों के लिए मकान बनाए जा सकते हैं। इससे वहां नुकसान हुआ। हमने ईकोसेंसटिव जोन के लिए एक कमेटी बनाई है, लेकिन राज्य सरकार लंबे समय से कमेटी को नजरअंदाज कर रही है। केरल सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। यहां तक ​​कि पर्यटन के नाम पर भी वे उचित क्षेत्र नहीं बना रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में अतिक्रमण की अनुमति दी। यह अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है।

उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड भूस्खलन त्रासदी के बाद खोज और बचाव अभियान लगातार सातवें दिन जारी है। भूस्खलन के बाद से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे में मरने वालों की संख्या 387 हो गई है और 180 लोग अभी भी लापता हैं।

0Shares

श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मद्देनजर शहर में वाहनों के आवागमन में रहेगा परिवर्तन

कानपुर: श्रावण मास के तृतीय सोमवार के मद्देनजर शहर में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन लागू होगा। यह प्रतिवर्तित 4 अगस्त दिन रविवार 12 बजे 5 अगस्त सोमवार रात्रि 12 बजे एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के आने—जाने में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए वाहनों के आवागमन में परिवर्तन लागू की गई है। बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन बाये गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।

गंगा बैराज से कर्बला चौराहा एवं कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन सीधे जे.के. चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें वाहन

श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपने वाहन पार्किंग परमट मंदिर, टेफ्को मेन गेट से वाहन पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ, ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डी.ए.डी.तिराहा तक, ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ,

जयंती पैलेश के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड ),चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर -बिठूर रोड),चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत, फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे । यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लंबाई 936 किलोमीटर और कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव में शुक्रवार देर शाम नेशनल मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 6-लेन थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर के पत्थलगांव और गुमला के बीच 4-लेन सेक्शन, 6-लेन कानपुर रिंग रोड, 4-लेन उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण/सुधार, पुणे के पास 8-लेन एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड़ कॉरिडोर को मंजूरी दी है।

मंत्री ने इन परियोजनाओं का लाभ बताया। उन्होंने कहा कि आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। खड़गपुर-मोरग्राम कॉरिडोर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था को बदल देगा। कानपुर रिंग रोड़ शहर के आसपास के राजमार्ग नेटवर्क को भीड़भाड़ से मुक्त करेगा। रायपुर रांची कॉरिडोर के पूरा होने से झारखंड और छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी। वहीं थराद और अहमदाबाद के बीच नया कॉरिडोर पूरा होने पर गुजरात में निर्बाध बंदरगाह संपर्क और कम लॉजिस्टिक्स लागत के लिए हाई स्पीड रोड नेटवर्क सुनिश्चित होगा।

0Shares

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल पहुंचे और वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न राहत शिविरों का दौरा किया।

राहुल गांधी ने 2019 और 2024 के आम चुनाव में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2024 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया, जहां से उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह साढ़े नौ बजे कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। कांग्रेस महासचिव और अलाप्पुझा के सांसद केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं।

पार्टी द्वारा साझा किए गए उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, राहुल और वाड्रा चूरामला भूस्खलन स्थल के साथ-साथ एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पादी में दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे।

मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने मुंडक्काई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों को प्रभावित किया। मुंडकई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों में मंगलवार तड़के हुए भूस्खलन से महिलाओं और बच्चों समेत 173 लोगों की मौत हो गई है।

0Shares

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से की बात-ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाकर एयरलिफ्ट किया

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन के बाद प्रभावित क्षेत्रों में तीनों सेनाओं और भारतीय तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों के साथ भारतीय वायुसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया, जहां आज भूस्खलन के कारण 93 लोगों की मौत हो गई है।

वायनाड में आज तड़के दुखद आपदा आने पर भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई की और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 300 सैन्य कर्मियों को तुरंत भेजा गया। बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना की टीमों और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की अतिरिक्त टुकड़ियां जुटाई गईं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों को चल रहे बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है। अतिरिक्त सैनिक, भारी इंजीनियरिंग उपकरण, बचाव कुत्तों की टीमें और अन्य आवश्यक राहत सामग्री को त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और दिल्ली से सेवा विमानों से पहुंचाया जा रहा है।

उच्च प्रशिक्षित आईसीजी कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों को आपदा प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत और सहायता देने के लिए तैनात किया गया है। इन दलों को आवश्यक आपदा राहत सामग्री जैसे कि बचाव कार्यों के लिए रबर की हवा भरी नावें, पानी और जल निकासी की समस्याओं का प्रबंधन करने के लिए डीजल से चलने वाले पंप, सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट, प्रतिकूल मौसम की स्थिति में कर्मियों की सुरक्षा के लिए रेनकोट और गम बूट और मलबे को साफ करने और प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए मिट्टी साफ करने वाले अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) जिला मुख्यालय (केरल और माहे) और आईसीजी स्टेशन बेपोर ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत दल भेजे हैं। आईसीजी ने प्रभावित आबादी की सहायता के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल और अन्य आवश्यक आपूर्ति भी भेजी है। कुशल सहायता वितरण सुनिश्चित करने के लिए इन आपूर्तियों के वितरण का तालमेल जिला आपदा प्रबंधन टीम के साथ किया जा रहा है। आईसीजी इस आपदा के असर को कम करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

0Shares

-जम्मू और कश्मीर के लिए 2024-25 का बजट लोकसभा से हुआ पारित
-लोकसभा ने ध्वनिमत से पास किया 48.21 लाख करोड़ रुपये का बजट

नई दिल्‍ली, 30 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा ने मंगवलार को वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए 48.21 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय बजट को ध्‍वनिमत से पारित कर दिया है। लोकसभा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बजट को भी ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही उससे संबंधित विनियोग विधेयक संख्‍या-3 को भी सदन ने ध्‍वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा में बजट पर 27 घंटे चर्चा हुई, जिसमें 125 सदस्यों ने भाग लिया।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 5वां पूर्ण बजट पेश किया। सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 18 हजार 390 करोड़ रुपये का बजट किया। इससे पिछले वित्‍त वर्ष में यह एक लाख 18 हजार 500 करोड़ रुपये था। इस वित्‍त वर्ष में इसमें 110 करोड़ रुपये की कमी आई है। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसी भी सेक्टर का बजट नहीं घटाया गया है।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कि केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा वित्‍त वर्ष 2024-25 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.9 फीसदी और वित्‍त वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसदी से नीचे लाने का प्रस्ताव है। सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमने इस वित्‍त वर्ष में जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की लागत के वित्तपोषण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह वह बोझ है जिसे हम अपने कंधों पर लेना चाहते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर को विकास गतिविधियों पर पैसा खर्च करने में अधिक लचीलापन मिले। इसके बाद केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के बजट को लोकसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन ने पारित कर दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। वकीलों के लिए एक राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्यों के बार काउंसिल वकीलों के रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में हजारों रुपये नहीं वसूल सकते । चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि एडवोकेट एक्ट के मुताबिक वकीलों से उनके रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के लिए 125 रुपये हैं। ऐसे में बार काउंसिल इससे ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस नहीं वसूल सकते ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एडवोकेट एक्ट की धारा 24((1) (एफ) के मुताबिक किसी वकील से जितनी फीस तय है उससे ज्यादा कोई राशि नहीं वसूली जा सकती है। इसके मुताबिक सामान्य वर्ग के वकीलों से राज्य बार काउंसिल 600 रुपये और बार काउंसिल ऑफ इंडिया 150 रुपये वसूल सकती है जबकि एससी-एसटी वर्ग के वकीलों के लिए राज्य बार काउंसिल 100 रुपये और बार काउंसिल ऑफ इंडिया 25 रुपये वसूल सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि संसद ने वकीलों के रजिस्ट्रेशन की फीस तय की है और ऐसे में बार काउंसिल इसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि ये आदेश पहले से रजिस्टर्ड वकीलों के लिए लागू नहीं होगा बल्कि अब जो भी नए वकील रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनके लिए लागू होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी जिसमें राज्यों के बार काउंसिल की ओर से वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए कई गुना ज्यादा फीस मांगने को चुनौती दी गई थी।

0Shares