अभिनेता मुकुल देव के निधन पर फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: अभिनेता मुकुल देव के निधन से फिल्म जगत शोक में है। बुधवार देर रात 54 साल की उम्र में मुकुल देव का निधन हो गया। बॉलीवुड के कई सितारो ने उन्हें याद करते हुए दुख जताया है।

अभिनेता अजय देवगन ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा “अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुकुल यह बहुत जल्दी और अचानक है। तुम मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।”

अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।”

टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा “मुझे यकीन नही हो रहा।”

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुकुल देव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि वे एक रत्न थे। उनकी हमेशा याद आएगी। अभिनेता राजपाल यादव ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है।

अभिनेता मनोज बाजपायी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे। एक कलाकार जिनके अंदर गजब का जुनून था। बहुत जल्दी बहुत कम उम्र में चले गए।”

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ तुम्हारा आखिरी काम होगा। जहां आप लोगों को खुश करेंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।”

फिल्म समीक्षक तरूण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मुकुल देव को अपने करियर की शुरुआत में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।”

0Shares

राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोल रहे : केशव मौर्य

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यहां आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होने के पूर्व कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की सेना को कमजोर करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश नीति पर उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना की क्षमताओं को लेकर सवाल खड़े कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे बयान देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जो खुद शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 के चुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जब उनकी नींद खुलेगी, तब उन्हें पता चलेगा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है।”

बिहार चुनाव से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-जेडीयू की सरकार बिहार में बनेगी। उपमुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम ने एक बार फिर भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या अन्य सैन्य कार्रवाई, सेना हमेशा देश के सम्मान की रक्षा में आगे रही है। इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा ‘सपा मतलब ‘लठैतवाद’, कांग्रेस मतलब ‘छद्मवाद’ और भाजपा मतलब ‘प्रखर राष्ट्रवाद’।

0Shares

पुंछ, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया। उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। गांधी ने छात्रों से कहा कि इस समस्या से निपटने का उनका तरीका पढ़ाई और खूब खेलना होना चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका पढ़ाई, खूब खेलना और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाना होना चाहिए। गांधी ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित पुंछ के नागरिक इलाकों और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा का भी दौरा किया।

उन्होंने अपने दौरे के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया

उन्होंने अपने दौरे के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह लोगों की मांग और मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। आज मैं पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे हुए घर, बिखरा हुआ सामान देखा और नम आंखें से अपनों को खोने की दर्दनाक दास्तां सुनी। ये देशभक्त परिवार युद्ध का सबसे बड़ा बोझ हर बार हिम्मत और सम्मान के साथ झेलते हैं। उनके साहस को सलाम। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। मैं निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर उनकी मांगों और मुद्दों को उठाऊंगा।

 

0Shares

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। केंद्र और सभी राज्य यदि एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है

गवर्निंग काउंसिल की इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047 का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है। राज्यों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तथा सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा।

विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। हमें अपने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करना चाहिए। हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए जिससे उन्हें कार्यबल में सम्मानपूर्वक शामिल किया जा सके। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्यों के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

0Shares

New Delhi , 24 मई (हि.स.)। झमाझम बारिश के साथ मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। भारत की मुख्य भूमि पर पिछले 16 साल में मानसून का सबसे पहले आगमन हुआ है। इस बार अपने तय समय से 8 दिन पहले मानसून ने दस्‍तक दे दी है, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है।

पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल पहुंच गया, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था, जब यह 23 मई, 2029 को केरल पहुंचा था।

आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है

देश में मानसून का जल्दी आना आमतौर पर सभी क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी होता है, विशेषकर कृषि क्षेत्र में जो भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है, जबकि 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। विभाग के मुताबिक यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है। आईएमडी की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल 30 मई को दक्षिणी राज्य केरल में मानसून आया था। वहीं, साल 2023 में 8 जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में 3 जून को, 2020 में 1 जून को, 2019 में 8 जून को और 2018 में 29 मई को मॉनसून की एंट्री हुई थी।

 

आईएमडी ने अप्रैल महीने में साल 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से ज्‍यादा वर्षा का अनुमान लगाया था

मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून के आगमन की तारीख और देशभर में इस मौसम में होने वाली कुल बारिश के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। केरल में मानसून के जल्दी आगमन या देरी से पहुंचने का मतलब यह नहीं है कि ये देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह पहुंचेगा। एक अधिकारी ने बताया कि यह बड़े पैमाने पर परिवर्तनशीलता और वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय विशेषताओं की निर्भर करता है। आईएमडी ने अप्रैल महीने में साल 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से ज्‍यादा वर्षा का अनुमान लगाया था। इसके साथ ही आईएमडी ने अल नीनो की स्थिति की संभावना को खारिज कर दिया था, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है।

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है। इसके अलावा आईएमडी ने शनिवार और रविवार को बारिश के साथ आंधी का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

0Shares

काठमांडू, 22 मई (हि.स.)। आतंकवादियों की घुसपैठ की खुफिया सूचना के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी 24 घंटे संयुक्त निगरानी में जुटे हुए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसी के नेपाल में रह रहे 37 पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकवादियों के भारत में प्रवेश करने के प्रयास की जानकारी साझा करने के बाद सीमा पार करने वाले एक-एक व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है।

नेपाल में आईएसआई के स्लीपर सेल के एक्टिव होने की जानकारी मिली है

दिल्ली में गिरफ्तार नेपाली नागरिक अंसारुल मियां अंसारी की गिरफ्तारी के बाद उसने जो खुलासा किया है उसके बाद नेपाल में आईएसआई के स्लीपर सेल के एक्टिव होने की जानकारी मिली है जिसे भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने नेपाली सुरक्षा बलों के साथ साझा किया है। इसके बाद से ही नेपाल पुलिस के विशेष ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड उनको ढूंढने के प्रयास में जुटे हैं।

नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के साथ सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है

उधर नेपाल भारत खुली सीमा पर भारतीय एसएसबी और नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के साथ सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। एपीएफ सीमा सुरक्षा के प्रभारी डीआईजी कमल गिरी ने कहा कि सीमा क्षेत्र के दोनों तरफ हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस समय एसएसबी और एपीएफ की टीम सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही है। डीआईजी ने बताया कि 24×7 सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

0Shares

चंडीगढ़, 22 मई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपित के पास से पाकिस्तानी करेंसी मिली है। इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं।

एक पाकिस्तानी घुसपैठिया  गिरफ्तार

बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले में कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। उसके पास 330 रुपये पाकिस्तानी करेंसी मिली। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ ने  02 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए

इसके अलावा दो अलग-अलग ऑपरेशनों में खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सीमा के पास 02 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए। इनमें एक पाल्हा मेघा गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया है जबकि दूसरा गांव गेंडू किलचा के पास सीमा पर लगी बाड़ में फंसा हुआ पाया गया। माना जा रहा है कि दोनों ड्रोन बीएसएफ द्वारा तैनात मजबूत इलेक्ट्रॉनिक एंटी ड्रोन सिस्टम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए।

0Shares

बीकानेर, 22 मई (हि.स.)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान पहुंचे। वे सुबह लगभग साढ़े दस बजे बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया।

नाल एयरबेस से प्रधानमंत्री मोदी सीधे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में लगी शूरवीरों से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से मुलाकात भी की।

0Shares

सुरेमनपुर स्टेशन का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Suremanpur : भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य कार्य तेजी से किया गया है।
इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेगें। इसी कार्यक्रम के बलिया जिला में स्थित सुरेमनपुर पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर सांसद लोकसभा (बलिया) सनातन पाण्डेय, सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, विधायक (बैरिया) जयप्रकाश अंचल, सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह (पप्पू) सहित नगर के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बलिया जनपद में स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन अपने आस-पास के क्षेत्रों के लिए रेल यातायात की सुविधा प्रदान करता है। औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एन.एस.जी-4 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है जो सीधी ट्रेन सेवा से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दरभंगा, अहमदाबाद, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, सूरत, अम्बाला, रायपुर आदि नगरों से जुड़ा है। विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर भारतीय रेल ने आगामी पांच दशक की आवश्यकताओं को देखते हुये ‘अमृत स्टेषन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 12.41 करोड़ की लागत से सुरेमनपुर स्टेशन को पुनर्विकसित कर उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराई गई।

स्टेशन भवन का नवीनीकरण कर फसाड में सुधार कर इसे आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिये स्टेशन के सभी 03 प्लेटफार्मों पर 34 बे के यात्री छाजन का कार्य पूर्ण किया गया है। स्टेशन परिसर में 2824 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया गया। एप्रोच रोड में सुधार के साथ ही नया प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में काफी सुविधा हुई है। प्लेटफार्म संख्या 01 एवं 02 का उच्चीकरण एवं विस्तार, फुल लेंथ प्लेटफार्म बनाने के साथ ही इसके सतह में सुधार कर ग्रेनाइट लगाया गया है। यहाँ पर 658 वर्गमीटर में प्रतीक्षालय में सुधार एवं वी.आई.पी. लाउन्ज बनाया गया। प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बैठने हेतु 39 स्टील तथा 90 कांक्रीट की बेंचें उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये एक पैदल उपरिगामी पुल तथा 2 लिफ्ट का कार्य पूर्ण किया गया है तथा एक नया प्रसाधन केन्द्र बनाया गया है। स्टेशन पर दिव्यांगजनों के अनुकूल सभी सुविधाएं विकसित की गई है।

स्थानीय संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में सीमेंट के मुराल बनाये गये हैं तथा आकर्षक वाल पेंटिंग की गई है। यात्रियों की सहायता हेतु सहयोग काउंटर सुविधाजन्य तरीके से टिकट वितरण के 04 टिकट काउण्टर, पीने के पानी हेतु पर्याप्त नल की उपलब्धता के साथ एवं वाटरबूथ बनाया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में उन्नत प्रकाश व्यवस्था के साथ ही आधुनिक फसाड़ लाइटिंग लगाई गई है। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेज तथा टेªन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। स्टेशन आने वाले दो एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग का प्रावधान किया गया है।

0Shares

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की

नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा 27 माओवादियों को मार गिराने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के एक एक्स पोस्ट पर कहा कि उनकी सरकार माओवाद से जुड़ी अराजकता को पूरी तरह से समाप्त करने और अपने लोगों की शांति और प्रगति की चाह पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया है कि तीन दशकों में यह पहली बार है कि सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

शाह ने कहा, “नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।”

गृहमंत्री ने खुशी जाहिर की कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने एक बार फिर अपनी सरकार के उसे संकल्प को दोहराया जिसमें देश को 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करने का वादा किया गया है।

0Shares

बीजापुर, 21 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पोलित ब्यूरो के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है। कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ।

गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है

नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। व‍िजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था। मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलि‍दान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।

0Shares

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली:  पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले के सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ा दी है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान सागर शर्मा, मनोरंजन डी और महेश कुमावत ने कहा कि उन्हें मिले दस्तावेज पूर्ण हैं। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वे हाई कोर्ट में नीलम आजाद और महेश कुमावत की जमानत याचिका पर सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो सकते। आज आरोपित अनमोल और ललित झा ने जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की।

यह घटना 13 दिसंबर, 2023 की है, जब संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपित ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला, जिससे अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना से सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर से भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे।

0Shares