नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से कटौती की गयी है. इस अगस्त महीने में दूसरी बार हुआ है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. नई दरें सोमवार की की मध्यरात्रि से लागू हो गयी.
बताते चलें कि पिछली बार एक अगस्त को पेट्रोल में 1.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

0Shares

नई दिल्ली: देश 70वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ था और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों का सामना करते कमांडेंट शहीद हो गए. आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. सीआरपीएफ के जवानों पर हुए इस हमले में 8 जवान घायल हो गए हैं, जबकि एक कमांडेंट शहीद हो गए हैं. वही सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को ढेर कर दिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार शहीद हो गए. हमला करने वाले दोनों आतंकियों को सीआरपीएफ ने मार गिराया है. अचानक हुए आतंकी हमले में प्रमोद कुमार के सिर में गोली लगी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

15 अक्टूबर, 1972 में पटना के बख्तियारपुर में जन्मे प्रमोद कुमार ने 1998 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. देश के अलग-अलग खतरनाक इलाकों में तैनाती के अलावा 2011 से 2014 तक प्रमोद कुमार पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी का हिस्सा भी रहे.

इस मुठभेड़ में जवान के शहीद होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताया है.

0Shares

नई दिल्ली: 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने लाल किले से आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को याद किया. उन्होंने देशवासियों को आजादी की शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर  कहा कि भारत एक चिर पुरातन राष्ट्र है. वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है. हमारे देश ने कई उतार चढाव देखे है. अनगिनत महापुरुषों ने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किये है. हमारी जिम्मेदारी है इस राष्ट्र को श्रेष्ठ बनाने की.  स्वराज्य को सुराज्य में बदलना देशवासियों का कर्तव्य है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट और ग्राम प्रधान से लेकर पीएम तक सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है.     

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LoC पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.

भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया हैं. दोनों तरह से गोलाबारी अभी भी जारी है. हालांकि अभी तक इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

0Shares

गुवाहाटी: असम विधानसभा में सर्वसम्मति से संविधान संशोधन विधेयक पारित हो गया. इसी के साथ असम GST लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विधेयक के पास होने के बाद ट्वीट किया कि विधानसभा में आज (शुक्रवार) एक ऐतिहासिक विधेयक पारित हुआ. असम जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

0Shares

नई दिल्ली: कश्मीर पर 12 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर घाटी के वर्तमान हालात पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 12 अगस्त को संसद का मानसून सत्र समाप्त हो रहा है और उसी दिन दोपहर 12 बजे इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

0Shares

दलित उत्पीड़न और फर्जी गौरक्षकों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी गुस्से में हैं. रविवार को हैदराबाद में पीएम मोदी ने फर्जी गौरक्षकों और दलित उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और बेहद कड़े बयान दिए.

नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में कहा, ‘दलितों के उत्पीड़न किए जाने का हक किसी को नहीं है, अगर वार करना है तो मुझ पर करें, अगर गोली चलानी है तो मुझ पर चलाएं, मेरे दलित भाइयों पर नहीं.’

पीएम ने कहा कि दलितों के मुद्दे को समझने की ज़रूरत है और इसका राजनीतिकरण करना बंद होना चाहिए. दूसरी तरफ गौरक्षकों पर प्रधानमंत्री आज भी बरसे और कहा कि कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में दलितों के खिलाफ हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. इससे पहले दिल्ली में आयोजित टॉउनहॉन में भी मोदी ने फर्जी गौरक्षकों को असमाजिक तत्व करार दिया था.

फाइल फोटो

0Shares

कोकराझार/गुवाहाटी: पूर्वोत्तर राज्य असम के कोकराझार में संदिग्ध बोडो उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि 15 घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक हमले में 13 नागरिकों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज़ के लिए राजधानी गुवाहाटी भेज गया है. मुठभेड़ में सेना ने एक चरमपंथी को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक़ एक आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है.

घटना के पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड का हाथ बताया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुःख जताया है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान दौरे के बाद संसद में बयान दिया. उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर दो टूक शब्दों मे कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है. आतंकी किसी भी देश के लिए शहीद नहीं होता है. एक देश का आतंकी दूसरे देश के लिए शहीद कभी भी नहीं हो सकता.

उन्होंने राज्यसभा में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए सार्क समिट की जानकारी देते हुए कहा कि सार्क के सभी देशों ने आतंकवाद की निंदा की. मैंने दुनिया के लिए आतंकवाद को सबसे बड़ा खतरा बताया. आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता बल्कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है. आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए कड़े नियम को बनाए जाने की भी उन्होंने वकालत की.

0Shares

नई दिल्ली: विजय रुपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. शुक्रवार शाम गांधीनगर में पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद रुपानी के नाम की घोषणा की गई. इसके साथ ही नितिन पटेल को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

 

आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपानी को गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष विजय रुपानी की संगठन में अच्छी पकड़ है. रुपानी राजकोट पश्चिम से विधायक हैं. उनके पास गुजरात सरकार में परिवहन, वॉटर सप्लाई और लेबर एंड एम्प्लॉय जैसे मंत्रालय भी हैं. वे रविवार को शपथ लेंगे.  

0Shares

नई दिल्ली: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया. ऊपरी सदन में करीब 8 घंटे की लंबी चर्चा के बाद देर शाम बिल पर वोटिंग हुई. संशोधन बिल के पक्ष में 203 वोट पड़े.

बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी दलों और उनके सदस्यों को धन्यवाद कहा. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिल के पास होने के बाद केक काटकर खुशियां मनाई. इससे पहले उन्होंने ही संशोधि‍त बिल को सदन के पटल पर रखा था. उन्होंने जीएसटी को बीते एक दशक का सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार करार दिया.

जेटली ने बताया कि जीएसटी से भारत एक समान मार्केट में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा ने जीएसटी बिल को सिलेक्ट कमेटी को सौंपा था. ज्यादातर दलों में इस बिल को लेकर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि इससे देश में बड़ा बदलाव आएगा. जेटली ने कहा कि वे सभी पार्टियों के आभारी हैं. इतना ही नहीं जेटली ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजद का भी शुक्रिया अदा किया.

जीएसटी लागू होने पर पूरे देश में एक टैक्स नियम लागू हो जाएगा. फिलहाल लोगों को 30 से 35 प्रतिशत तक टैक्स भरना पड़ता है. लेकिन जीएसटी लागू हो जाने से लोगों को लगभग इसका आधा यानी 17 से 18 फीसदी तक ही टैक्स देना पड़ेगा. जीएसटी लागू हो जाने से एक्साइज टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट, सेल्स टैक्स, एंटरटेनमेंट टैक्स और लग्जरी टैक्स खत्म हो जाएगा.

गौरतलब है कि जीएसटी की नींव 16 बरस पहले वाजपेयी सरकार ने डाली थी. 360 डिग्री में घुमते हुए बुधवार को राज्यसभा में पास होने की उम्मीद है, क्योंकि 16 साल पहले वाजपेयी सरकार अल्पमत में थी तो पेश नहीं कर सकी और साल 2009 में मनमोहन सरकार ने कोशिश की, तो गैर-कांग्रेसी शासित राज्यों ने विरोध कर दिया. अब केंद्र और ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की बहुमत वाली सरकारें हैं, तो राज्यसभा में कांग्रेस को साथ लेने के लिए मोदी सरकार अपने रुख थोड़े नरम किए. जिसके बाद कांग्रेस से सहमति बन गई.

0Shares

नई दिल्ली/वाराणसी: कांग्रेस सोनिया गांधी की रोड शो को मंगलवार को बीच में ही रोकना पड़ गया. रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष की तबियत ख़राब हो जाने से ऐसा काना पड़ा. ठंड और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. जिसके बाद उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा.

पार्टी सूत्रों के अनुसार करीब तीन घंटे के रोड शो के दौरान लगातार तीखी धूप से उनकी दिक्कत और बढ़ गई. डॉक्टरों की जांच में बुखार के साथ ही रक्तचाप संबंधी परेशानी सामने आये. सोनिया गांधी के बीमार होते ही यह खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई. PM ने ट्वीट कर सोनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि काशी दौरे के दौरान सोनिया जी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ०
सोनिया गांधी वाराणसी से दिल्ली लौट आईं. दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया. जहाँ जांच के बाद वे अपने घर 10 जनपद पहुँच गयी.

0Shares