नई दिल्ली: राजेंद्र नगर से गुवाहाटी जा रही 13248 कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां मंगलवार को पटरी से उतर गयी. हादसा पश्चिम बंगाल एक अलीपुरद्वार के समुकतला के पास हुआ. हादसे में ट्रेन के कई डिब्बों को नुकसान पहुंचा हैं. हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर है.

हादसे के बाद रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए है. गौरतलब है कि पिछले माह 20 नवंबर की सुबह कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था.

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. नंबर है, 9002052957, 8585082833, 03564-259935, पटना – 0612- 2202290, 2202291, 2202292 रेलवे फोन नंबर -025-83288

0Shares

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को मंगलवार को मरीना बीच पर दफना दिया गया. उन्हें एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधि‍ के पास दफनाया गया. शशिकला ने अंतिम अनुष्ठानों को पूरा किया और जयललिता को दफन किया गया.

इसके पूर्व अंतिम संस्कार के लिए राजाजी हॉल से मरीना बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ ले जाया गया था. सोमवार की रात उनका निधन हो गया था.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, स्टार रजनीकांत समेत तमाम लोगों ने जयललिता को चेन्नई जाकर श्रद्धांजलि दी.
जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में बड़ी तादाद में लोग उमड़ पड़े. राजाजी हॉल के बाहर समर्थक बड़ी संख्या में जुटे रहे. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

जयललिता के निधन पर केंद्र सरकार ने एक दिन का शोक घोषित किया है वहीं तमिलनाडु में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

0Shares

चेन्नई: जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने हैं. रविवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद पनीरसेल्वम ने देर रात सीएम पद की शपथ ली.

नीरसेल्वम के साथ 32 विधायकों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. उनके बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है.

सोमवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एआईएडीएमके की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें पनीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुना गया. हलफनामे पर उनके साइन भी लिए गए. पनीरसेल्वम जयललिता के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे. जयललिता के बीमार होने के बाद वह सीएम के सारे कामकाज देख रहे थे.

0Shares

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे जयललिता का सोमवार रात अपोलो अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया. अस्पताल के अनुसार जयललिता ने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली और उसके बाद उनका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिया गया.

अपने लोकप्रिय नेता जयललिता के निधन से चेन्नई में अम्मा के समर्थकों ने अपोलो हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया, ऐसे में हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है. जयललिता का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच में किया जाएगा.

इससे पहले शाम में जयललिता के निधन की अटकलें चली थीं, जिसे अपोलो अस्पताल ने तुरंत खा‍रिज कर दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगे. पीएम 12 बजे राजाजी हॉल में उनको श्रद्धांजलि देंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी चेन्नई पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि जयललिता को 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल कराया गया था. 15 दिन पहले तक उन्हें CCU में रखा गया था, हालात में सुधार के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया. जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, बाद में जयललिता को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी. 

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद फिर से अपोलो अस्पताल के सीसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया. जयललिता पिछले 74 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं और रविवार को ही पार्टी की तरफ से उनके पूरी तरह से ठीक होने की खबर भी आई थी. जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने लंदन के डॉक्टर रिचर्ड से संपर्क किया था और दिल्ली के एम्स से डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंची थी. इलाज के लिए लंदन से डॉक्टर रिचर्ड की सलाह ली जा रही थी,लेकिन अम्मा को बचाया नहीं जा सका.

 

0Shares

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तमिलनाडु राजनीति की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहे दिल से शोक.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन की खबर मिलने पर ट्वीट किया, ‘‘जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं. उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया. महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे.’’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया और कहा, ‘‘वह समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया मैं जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जयललिता के निधन के पर शोक जताया.

0Shares

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद राष्ट्रपति सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सीएम जयललिता की हार्ट अटैक पड़ने की खबर से व्यथित हूं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जयललिता की सेहत पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैं जयललिता के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

0Shares

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता को रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

आपको बता दें कि जयललिता पिछले 73 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले रविवार दिन में ही जयललिता के पूरी तरह से ठीक होने की खबर आई थी. डॉक्टरों ने कहा था कि सीएम जयललिता ने अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर दी है और जल्द ही घर लौट आएंगी.

दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही AIADMK समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर उमड़ पड़ी.

0Shares

नई दिल्ली: सीबीआई के निदेशक अनिल सिन्हा ने शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत्त होने के बाद गुजरात काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अपना प्रभार सौंप दिया.

गुजरात काडर के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना को दो दिन पहले सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया गया था. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के अनुसार ‘सक्षम प्राधिकार ने आईपीएस (बिहार 1979) अनिल कुमार सिन्हा के अपना कार्यकाल पूरा करने के तत्काल बाद प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिये केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार आईपीएस (गुजरात 1984) राकेश अस्थाना को बतौर सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक सौंपने को मंजूरी प्रदान की है.’

सीबीआई प्रमुख का चयन एक कॉलेजियम करता है जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता या विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता और प्रधान न्यायाधीश होते हैं. अभी कॉलेजियम की बैठक नहीं हो पायी है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल कर लिया है. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने और 13 अन्य जातियों में परिवर्तन को मंजूरी दी गयी है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने आठ राज्यों असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के सिलसिले में कुल 28 परिवर्तनों की सिफारिश की थी.

इसके अलावा पीओके के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए 2000 करोड़ के स्पेशल पैकेज को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, ताकि 36 हजार 384 परिवारों को बढ़ी हुई आर्थिक सहायता दी जा सके.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को देशभर के सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने लोगों को सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान खड़े होने का निर्देश भी दिया.

कोर्ट ने कहा कि जब राष्ट्रगान बजाया जा रहा हो उस समय पर्दे पर राष्ट्रध्वज दिखाया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से एक सप्ताह के भीतर आदेश लागू कराने और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में जानकारी देने को कहा है. कोर्ट ने निर्देश दिया कि राष्ट्रगान बजाए जाने को लेकर किसी व्यक्ति को कोई व्यवसायिक लाभ नहीं दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान का किसी भी तरह का नाट्य रूपांतरण नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि किसी अवांछनीय वस्तु पर राष्ट्रगान को छापा या दर्शाया नहीं जाए.

0Shares

नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद पीएम ने बड़ा फैसला लिया है. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों से कहा कि वे 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएमओ को सौंप दें.

वहीं विधायकों से कहा गया है कि वह अपना ब्यौरा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपे.

0Shares