श्रीनगर: आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के निकट पंपोर में आज दोपहर को सेना के काफिले पर हमला कर दिया. उस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. दो अन्‍य जवानों के घायल होने की खबर है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आज दोपहर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के कादलाबल में आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान राजमार्ग पर काफी लोग होने के कारण सेना जवाबी कार्यवाही नहीं कर सकी. इस मौके फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल हो गए.

0Shares

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जबकि डीजल की कीमत में 1.79 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें शुक्रवार की आधी से लागू होंगी.

ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते किया गया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम पिछले 5 दिनों में 18 फीसदी तक उछले हैं. इस हफ्ते क्रूड ऑइल की कीमतें पिछले 18 महीनों में सबसे ज्‍यादा रही हैं.

इससे पहले 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि उस वक्त डीजल 14 पैसे सस्‍ता हुआ था.

0Shares

नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को बताया कि आठ नवंबर से 13 अप्रैल तक बैंकों के जरिये हुए ट्रांजेक्शन के लिए सरकार मेगा प्राइज यानी बंपर पुरस्कार देगी. ये पुरस्कार रोजाना और साप्ताहिक ड्रॉ में दिये जाएंगे. अमिताभ कांत के मुताबिक 14 अप्रैल से पहले तक यानी 13 अप्रैल तक आम डिजी ग्राहकों के लिए एक करोड़, पचास लाख और पच्चीस लाख के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे.

इसके अलावा दुकानदारों और कारोबारियों के लिए भी इनाम का इंतजाम है. यानी उनको 50 लाख, 25 लाख और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

हाल ही में शुरू की गई डिजीधन योजना के तहत व्यापारियों के लिए हर सप्ताह सात हजार पुरस्कार दिये जाएंगे. अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये नकद का होगा. आम ग्राहकों के लिए साप्ताहिक पुरस्कार योजना होगी जिसमें एक लाख दस हजार और पांच हजार रुपये के नकद इनाम होंगे.

दूसरी ओर देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के बनाये गये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने भी कई लकी ड्रॉ योजनाओं का ऐलान किया है. छोटे बड़े भुगतान को डिजिटल तौर पर करने के लिए पेटीएम के जोरदार विकल्प यूपीआई जैसे एप्स को जनता तक पहुंचाने की मुहिम में लगे एनपीसीआई ने कहा है कि क्रिसमस से अगले सौ दिनों तक रोजाना 15 हजार विजेताओं को हजार हजार रुपये का नकद इनाम मिलेगा. इन तमाम लकी ड्रॉ परियोजनाओं का फोकस डिजीधन योजना के तहत डिजिटल लेन देन करने वाले गरीब और मध्य वर्ग के ग्राहकों के साथ साथ छोटे और मझोले कारोबारियों पर होगा. ताकि नोटबंदी की मार झेल रहे इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ा जा सके.

0Shares

नई दिल्ली: संसद में जारी गतिरोध पर आडवाणी ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपना दर्द बताते हुए कहा है कि आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संसद में होते तो बहुत दुखी होते. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘मेरा मन कर रहा है कि मैं इस्तीफ़ा दे दूं’. आडवाणी ने ये भी कहा कि कोई जीते या हारे इस सब हंगामे में संसद की हार हो रही है. उन्होंने स्पीकर से बात करके चर्चा करवाने का सुझाव दिया है.

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से जारी संसद में लगातार हंगामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वो स्पीकर से बात करें ताकि सदन में कल नोटबंदी पर चर्चा हो सके.

0Shares

नई दिल्ली: गुरुवार के मध्यरात्री से 500 रुपये के पुराने नोट का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जाएगा. लेकिन अगर आपके पास 500 के नोट हैं तो घबराएं नहीं, ये नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं. अब तक अस्पताल, पेट्रोल पंप, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे यात्रा में 500 के पुराने नोट चल रहे थे, लेकिन गुरुवार रात 12 बजे के बाद से ये पूरी तरह अमान्य हो जाएंगे.

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि 500 रुपये के पुराने नोट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से बंद हो जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग को लेकर मिली छूट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगी.

बता दें कि अभी तक 500 रुपये के पुराने नोट दवा की दुकानों और जन-उपयोगी सेवाओं के भुगतान करने के लिए मान्य थे. इसके अलावा, 500 के पुराने नोट सरकारी पेट्रोल पंप, सरकारी बसों, मेडिकल स्टोर, बिजली का बिल जमा करने में, सहकारी स्टोर, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर टिकट और पास बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे के इर्द-गिर्द शराब की दुकान पर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए देशभर के हाइवे पर शराबबंदी करने का निर्देश दिया है. राष्‍ट्रीय राजमार्गों और स्‍टेट हाईवे से 500 मीटर तक अब शराब की दुकानें नहीं नजर आयेंगी. मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है. चीफ जस्टीस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने यह निर्देश जारी किया है.

कोर्ट ने कहा कि हाईवे पर शराब की कोई दुकान नहीं होनी चाहिए. यहां तक कि यदि ये हाइवे गांव या कस्बे के बीच से गुजर रहे हैं तो भी उन्हें इस नियम का पालन करना होगा. कोर्ट ने यह भी कहा है कि शराब के दुकानदारों के पास जब तक लाइसेंस है, वे बिक्री कर सकते हैं, लेकिन लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं होगा.

सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह फैसला लागू किया जाएगा. इसके साथ ही राजमार्गों के किनारे लगे शराब के सारे विज्ञापन और साइन बोर्ड हटाए जाएंगे. राज्यों के मुख्‍य सचिव और डीजीपी, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराने की निगरानी करेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद देश की जनता के सामने आ रही परेशानियों को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे है. ऐसे में सरकार ने दूरदर्शन की ओर से एक नया चैनल ही शुरू कर दिया है. जिसका काम होगा लोगों को डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक करना होगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस नए चैनल को लांच किया. डिजिशाला नाम का यह चैनल फ्री टू एयर चैनल होगा. यह चैनल डीडी फ्री डीटीएच पर उपलब्ध रहेगा. संभावित आकलन के अनुसार चैनल से लगभग दो करोड़ परिवार जुड़ेंगे. इस चैनल के जरिए देश के सुदूर हिस्सों में लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के फायदे समझाने में मदद मिलेगी और वे कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित हो सकेंगे.
देखिए:

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुखर्जी ने अपने संदेश में देश-विदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, पैगम्बर मोहम्मद का संदेश विश्व बंधुत्व, दया और सहिष्णुता और मानवता की भलाई की दिशा में काम करने के लिए हमें प्रेरित करे. इस पवित्र दिन हम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और आदर्शों को याद करें और स्वयं को मानवता की सेवा में समर्पित करें.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि मैं मिलादुन्नबी/ईद ए मिलाद के शुभ अवसर पर देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हजरत मोहम्मद ने मानवता को विश्व बंधुत्व और दया का सन्मार्ग दिखाया. उनका शाश्वत संदेश शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे.

 

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति मुखर्जी देश की धरोहर हैं. उनके विवेक और सूझबूझ का कोई सानी नहीं है.

मोदी ने ट्वीटर पर ही आगे कहा कि मैं हमारे प्रिय राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. मोदी ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट कर राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘प्रणब दा हमेशा से ही एक सम्मानीय नेता रहे हैं.’


पश्चिम बंगाल के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जन्म हुआ था. उनके पिता कामदा किंकर स्वतंत्रता सेनानी और मां राजलक्ष्मी गृहिणी थी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले छह दशक से राजनीति में सक्रिय हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को दी शुभकामनायें.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में नोटबंदी के बाद कैशलेस सिस्टम और डिजिटल पेमेंट व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं. सरकार ने डिजिटल पेमेंट करने वालों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.75 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. वही रेलवे टिकट, बीमा प्रीमियम, टोल प्लाजा, रेलवे सुविधाओं आदि कई जगहों पर डिजिटल पेमेंट करने पर छूट की घोषणा की गई है.

गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अर्थव्यवस्था में कैश का फ्लो कम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं, हर 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव में दो पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल लगाए जाएंगे. ऐसे करीब एक लाख गांवों का चयन किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन और माइक्रो एटीएम को बढ़ावा दिया जाएगा, देश में करीब 4.32 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जाते हैं, इन सभी को नाबार्ड द्वारा रुपे कार्ड दिया जाएगा.

शहरी क्षेत्रों में मंथली-सीजनल टिकट डिजिटल तरीके से लेने वालों को 0.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे सबसे पहले मुंबई में लागू किया जाएगा, ऑनलाइन रेलवे टिकट लेने वालों को 10 लाख रुपये का अलग से एक्सीडेंटल बीमा कवर दिया जाएगा, रेलवे की कैटरिंग, रिटायरिंग रूम्स जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने वाले को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी, देश भर के सभी टोल प्लाजा पर डिजिटल पेमेंट के द्वारा आरएफआइडी और फास्टैग कार्ड लेने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी,.

सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर और प्रीमियम देने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और लाइफ इंश्योरेंस पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी, केंद्रीय विभाग और पीएसयू सुनिश्चित करेंगे कि ट्रांजैक्शन फीस और एमटीआर चार्जेज का बोझ न पड़े, पीएसयू बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि माइक्रो, एटीएम, पीओएस टर्मिनल और मोबाइल पीओएस का किराया 100 रुपये से अधिक न हो, 2000 रुपये के सभी डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर सर्विस टैक्स लागू नहीं होगा.

डिजिटल पेमेंट करने वालों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.75 फीसदी की छूट दी जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने सुबह करीब दस बजकर 25 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी.

रिसोर्ससैट-2ए एक दूरसंवेदी उपग्रह है, जिसका लक्ष्य इससे पहले वर्ष 2003 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-1 और वर्ष 2011 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-2 के कार्यों को आगे बढ़ाना है. रिसोर्ससैट- 2ए उच्च क्षमतावाला एक लिनियर इमेजिंग सेल्फ स्कैनर कैमरा, मध्यम क्षमता वाला एक एलआईएसएस-3 कैमरा और एक अत्याधुनिक सेंसर कैमरा है. जिनका इस्तेमाल विभिन्न बैंड के लिए किया जाता है

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई.

0Shares

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर से गुवाहाटी जा रही 13248 कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां मंगलवार को पटरी से उतर गयी. हादसा पश्चिम बंगाल एक अलीपुरद्वार के समुकतला के पास हुआ. हादसे में ट्रेन के कई डिब्बों को नुकसान पहुंचा हैं. हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर है.

हादसे के बाद रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए है. गौरतलब है कि पिछले माह 20 नवंबर की सुबह कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था.

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. नंबर है, 9002052957, 8585082833, 03564-259935, पटना – 0612- 2202290, 2202291, 2202292 रेलवे फोन नंबर -025-83288

0Shares