नई दिल्ली: चार साल पहले इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी. सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी भारतीयों को ISIS ने मारा था, जिनके बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. हमने DNA सैंपल के जरिए सभी शवों की जांच करवाई.

उन्होंने बताया कि जो हरजीत मसीह की कहानी थी, वह सच्ची नहीं थी. जो 39 शव मिले हैं, उनमें से 38 के डीएनए मैच कर गए हैं और 39वें की जांच चल रही है. सुषमा ने बताया कि हमने पहाड़ की खुदाई करने के बाद शवों को निकाला था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की. उन्होंने बताया कि सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था.

सुषमा ने बताया कि वीके सिंह इराक जाएंगे, सभी शवों को लाया जाएगा. सबसे पहले जहाज अमृतसर जाएगा और उसके बाद पटना, पश्चिम बंगाल जाएगा. सुषमा ने राज्यसभा में बताया कि डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए बॉडी को देखा गया था, उसके बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया.

0Shares

New Delhi: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया. इस विस्‍फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं छह जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

विस्फोट उस वक़्त हुआ जब एक पेट्रोलिंग पार्टी किस्टाराम से पालोड़ी जा रही थी जब नक्‍सलियों ने आईईडी से एंटी लैंउ माईन व्‍हीकल को निशाना बनाया. अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को घटनास्‍थल पर भेजा गया है. सीआपीएफ के 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे. जब वह किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया. इसमें सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए.

सुकमा में हुए इस नक्सली हमले पर प्रधानमंत्री ने दुःख जताया है.

 

0Shares

Varanasi/Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी-पटना जं. जन शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया.

समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मनोज सिन्हा तथा सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल, वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक एस.के.झा सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं मण्डल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे.

रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने स्मृति चिन्ह के रूप में प्रधानमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया. 
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डीजल रेल इंजन कारखाना मैदान, वाराणसी में आयोजित एक समारोह में फलक का अनावरण कर वाराणसी जं.-मंडुवाडीह रेल खण्ड में स्थित समपार 3/ए के स्थान पर दो लेन सड़क उपरिगामी सेतु का लोकार्पण फलक का अनावरण कर किया.

मंडुवाडीह एवं वाराणसी से प्रतिदिन पटना जाने एवं उसी दिन वापसी हेतु ट्रेन की बहुप्रतीक्षित माँग को ध्यान में रखकर रेल मंत्रालय द्वारा 15125/15126 काशी-पटना जं.- काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस के संचलन को स्वीकृत प्रदान की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में इस सेवा का शुभारम्भ किया.

यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा एवं दिलदारनगर स्टेशनों पर रूकेगी. इस गाड़ी के संचलन से यात्री सुबह वाराणसी से पटना जाकर उसी दिन सांय वापस आ सकेंगे तथा इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश का मध्य बिहार से सीधे सम्पर्क की एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो गई है.

वाराणसी नगर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क यातायात की सुविधा को ध्यान में रखकर वाराणसी जं0-मंडुवाडीह स्टेशन के मध्य मंडुवाडीह यार्ड में समपार संख्या 3/ए के स्थान पर सड़क उपरिगामी सेतु का निर्माण लगभग रू0 42 करोड़ की लागत से किया गया है. इस सेतु के बन जाने से गोदौलिया, लक्सा एवं महमूरगंज का मंडुवाडीह बाजार एवं चाँदपुर औद्योगिक क्षेत्र से सीधा जुड़ाव होगा, साथ ही समपार के दोनों ओर लगने वाले सड़क जाम से छुटकारा मिलेगा. 

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. भाजपा के चुनाव समिति ने 18 नामों को सूची जारी की है जिनमे उत्तर प्रदेश से डॉ अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और अशोक वाजपेयी समेत सात लोगों के नाम है. वहीं राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा, महाराष्ट्र से नारायण राणे का नाम शामिल किया गया है. इसमें सरोज पांडेय को छत्तीसगढ़ से और अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का टिकट दिया गया है.

इनके अलावा इन 18 नामों की सूची में राजस्थान से मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से वी मुरलीधरन, हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी को मौका मिला है. वहीं, उत्तर प्रदेश से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया गया है. कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव को टिकट दिया गया है.

यहाँ देखे लिस्ट

 

File Photo

0Shares

चेन्‍नई: तमिलनाडु के थेनी जिले के जंगलों में रविवार शाम लगी भीषण आग में करीब 20 छात्र फंस गए हैं. छात्र उस वक्‍त आग में फंस गए जब वह क‍ुरंगनी पहाड़‍ियों पर ट्रेकिंग कर रहे थे. एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्‍नई के 30 छात्र ट्रेकिंग के लिए गए थे और उन्‍होंने न तो पुलिस से इजाजत ली थी और न ही वन विभाग से.’ पुलिस ने बताया कि स्‍थानीय आदिवासी लोग और वन विभाग के लोग छात्रों तक पहुंच गए हैं.

मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी के अनुरोध पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय वासयुसेना को छात्रों के राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं. रक्षा मंत्री ने बताया कि दक्षिणी कमांड थेनी के कलक्‍टर के साथ संपर्क में है. निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘मैंने जिला कलक्‍टर से बात की, उन्‍होंने बताया कि 10-15 छात्रों को बचा लिया गया है. वो लोग पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं.’

0Shares

मुंबई: मुंबई में रविवार को 30 हजार किसान पहुंचे हैं. ये किसान राज्य के कृषि प्रधान जिले नासिक से आये हैं. किसानों ने पदयात्रा आॅल इंडिया किसान सभा के बैनर तले निकाली गयी है. इन किसानों की मांग है कि इनका कृषि कर्ज पूरी तरह से माफ कर दिया जाए.

ये किसान 12 मार्च को मुंबई में मार्च करेंगे और सुबह दस बजे विधानसभा के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक का मजबूत प्रबंध किया गया है ताकि सोमवार को सप्ताह के पहले कामकाजी दिन शहर में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं बने. इसके लिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक सूचना भी साझा की है. मुंबई पुलिस ने कई डायवर्सन भी बनाए हैं.

0Shares

Agartala: त्रिपुरा में भाजपा को मिली जीत के बाद शुक्रवार को बिप्लब देव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे.

गौरतलब है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में प्रदेश में पहली सरकार बनी है. प्रदेश के 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं आईपीएफटी की झोली में आठ सीटें आई हैं. प्रदेश की सत्ता पर करीब ढाई दशक से काबिज वाम दलों के किले को ढहाकर भाजपा ने अपना परचम लहराया है.

0Shares

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्य नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे शनिवार को सामने आए और इन नतीजों के साथ ही बीजेपी के लिए एक बड़ी खबर भी आई. त्रिपुरा में 25 साल के लेफ्ट सरकार के शासन को बीजेपी की आंधी ने उड़ा दिया. नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम मोदी की विकास नीति की जीत है, हमारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट की हिंसा के खिलाफ जो बीजेपी के कार्यकर्ता शहीद हुए हैं, उनकी शहादत के कारण ही हमारी पार्टी ने सरकार बनाई.

अमित शाह ने कहा कि तीनों राज्य के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. हमारे 9 कार्यकर्ता जो वामपंथियों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए उनके परिवारों को भी आज याद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा तो झलकी है, कर्नाटक, केरल , बंगाल और ओड़िशा अभी बाकी है.

0Shares

नई दिल्ली: होली से पहले तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है. साथ ही कामर्शियल यूज में आने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है. सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती 1 मार्च से लागू हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई यह कटौती इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आई है.

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 47 रुपये कम होकर 689 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती के बाद यह 711.50 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में 47 रुपये कम होकर नई कीमतें 661 रुपये पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 699.50 रुपये चुकाने होंगे.

0Shares

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब एक और नायक ने राजनीतिक बिसात पर अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है. मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam है.

पार्टी के नाम के साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है. हजारों की तादाद में मौजूद लोगों के बीच सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती भी मंच पर मौजूद रहे.

0Shares

केरल के महत्वूपूर्ण कोच्चि शिपयार्ड में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं इस धमाके में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी का ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ मरम्मत के लिए कोच्चि शिपयार्ड लाया गया था. इसी दौरान उसके वाटर टैंक में धमाका हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई. इस कारण वहां अफरातफरी फैल गई और कुछ लोग वहां फंस गए.

अग्निशमन कर्मी भी धमाके की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पर पा लिया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि दो लोग संभवत: जहाज पर फंसे हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है. उन्होंने साथ ही बताया कि इस घटना में पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं घायल हुए सभी 11 लोगों को उपचार के लिए अस्‍पताल भिजवाया गया.

0Shares

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई दुनिया के शीर्ष 15 सबसे धनी शहरों में शुमार हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई, टोरंटो और पेरिस जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर हो गया है, जबकि न्यूयॉर्क इस सूची में नंबर एक पायदान पर है.

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार कुल 950 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ मुंबई दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर है. इसके बाद टोरंटो (944 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट (912 अरब डॉलर) और पेरिस (860 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट और पेरिस का स्थान है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अरबपतियों की जनसंख्या के हिसाब से मुंबई दुनिया के 10 शहरों में शामिल है. मुंबई में ऐसे कुल 28 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपदा 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा है. गौरतलब है कि मुंबई देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है. यहां दुनिया का 12वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी है. वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट और मीडिया शहर के प्रमुख कारोबार में से है.

0Shares