New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया है. इस सिक्के पर अटल जी की तस्वीर और उनकी देवनागरी में लिखी हुई जन्मतिथि और मृत्यु तिथि है.

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है. उसी के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है. 25 दिसम्बर 1924 में ग्वालियर के गाँव में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था.

इस सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है. सिक्के की दूसरी तरफ अशोक स्तंभ है. सिक्के के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री का नाम देवनागरी और अंग्रेजी में लिखा जाएगा. तस्वीर के निचले हिस्से में वाजपेयी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित किया आया है. सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकिल और 5 प्रतिशत जस्ता होगा. सिक्के को प्रचलन में नहीं लाया जाएगा. सिक्के को 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है.

0Shares

हरियाणा: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण हरियाणा के झज्जर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 7 मृतकों में से 6 महिलाएं हैं. इस हादसे के बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

सभी घायलों को रोहतक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ही हाईवे पर बचाव कार्य चल रहा है और वाहनों को हटाया जा रहा है. ये हादसा नेशनल हाईवे 71 पर हुआ.

0Shares

New Delhi: CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की Date Sheet जारी कर दी है. Central Board of Secondary Education (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी. 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलेंगी. वही 10वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को खत्‍म होंगी.

सीबीएसई ने इस बार परीक्षाओं की डेटशीट 2019 में संभावित लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. ताकि छात्रों को कोई परेशानी ना हो.

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर पूरी डेट शीट देख सकते हैं.

  यहाँ click कर देखे Date Sheet

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कह दिया है कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. महाराष्ट्र में सरकारी संगठन के एक मुखिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेतृत्व गडकरी को सौंपने की मांग की थी. गडकरी ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरे प्रधानमंत्री बनने की कोई संभावना नहीं है. मैं इस वक्‍त जहां पर हूं, खुश हूं.’

गडकरी ने आगे कहा, ‘मैं जिस पद पर हूं, खुश हूं. अभी मुझे गंगा को लेकर कई काम पूरे करने हैं. कई एक्‍सप्रेस हाइवे बनवाने हैं, जिससे कि 13-14 देशों तक भारत की सड़क मार्ग से पहुंच हो जाए. मुझे चार धाम के लिए भी सड़क निर्माण कराना है. साथ ही कई दूसरे काम भी हैं जो पूरे करने हैं. मैं इन कामों को लेकर खुश हूं और चाहता हूं कि इन्‍हें पूरा करूं.

0Shares

New Delhi: छह साल तक पाकिस्तान की जेल में कैद रहे भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी ने बुधवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इस दौरान अंसारी की मां भी उनके साथ थी.

सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान दोनों काफी भावुक दिखे. अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने बेटे के भारत लौटेने पर खुशी जाहिर कि और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज धन्यवाद देते हुए कहा, ”मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है. मैंने तो मात्र इतने मिठाई लाए हैं, मैं अगर 50 किलो भी लेकर आती तो यह कम था.”

दरअसल, फौजिया अपने बेटे के मुंबई से गायब होने के बाद से ही तलाश में जुटी थी. अंसारी के भारत वापस लाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का खास योगदान रहा है.

मंगलवार को 33 वर्षीय अंसारी ने पाकिस्तान की जेल से छूटने के बाद वाघा-अटारी सीमा पार की और भारत की सरजमीं को चूमा. अंसारी ने अपने माता-पिता को गले लगाया जो उसकी अगवानी करने सीमा क्षेत्र में पहुंचे थे.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने उसे अवैध तरीके से देश में घुसने पर छह साल पहले हिरासत में ले लिया था. वह कथित तौर पर एक लड़की से मिलने वहां गया था, जिससे उसकी दोस्ती ऑनलाइन हुई थी. अंसारी 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान गया था.

0Shares

नई दिल्ली: राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को SC ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उसे 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के NDA सरकार के फैसले में कोई अनियमितता नहीं मिली है. कोर्ट ने राफेल डील को लेकर दाखिल की गई सारी याचिकाएं खारिज कर दी.


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फ्रांस के साथ राफेल विमानों की खरीद के बहुचर्चित सौदे में कथित भ्रष्टाचार की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई थी. इससे पहले सीजेआई रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने 14 नवंबर को मैराथन सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. राफेल डील की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग को लेकर ऐडवोकेट एम. एल. शर्मा और विनीत ढांडा ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की थी. बाद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ऐसी ही याचिका डाली. एक संयुक्त याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी व सीनियर ऐडवोकेट प्रशांत भूषण ने दाखिल की थी.

0Shares

New Delhi: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय गुरुवार देर रात समाप्त हो गया.

दो दिनों तक चली माथापच्ची के बाद विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गयी. कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी समर्थन किया. इसके बाद पर्वेक्षक ए के एंटनी ने उनके नाम की घोषणा की.

इसके पहले मध्यप्रदेश में परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम के लिए माथापच्ची जारी थी. कांग्रेस आलाकमान को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जिम्मेवारी विधायकों ने सौपी थी.

कमलनाथ आज सुबह 10:30 में राज्यपाल से मिलेंगे. जिसके बाद शपथ ग्रहण का समय तय होगा.

0Shares

New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है. इस सत्र में जनहित, लोकहित के कार्य होने है. सभी से सहयोग की अपेक्षा है. हम चाहते है सभी विषयों पर खुल के चर्चा हो. सदन महत्वपूर्ण विषयों को नतीजे तक पहुंचाए. चर्चा कर के सभी विषयों को और मज़बूत किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दलहित नही जनहित के लिए कार्य हो.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष व केंद्र सरकार में राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

कुशवाहा ने कहा कि मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी इस मुद्दे पर सभी ने सहयोग किया पर मोदी वायदों पर खड़े नही उतर सके. बिहार में शिक्षा का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि बिहार जहां था वही अब भी है. बिहार के अच्छे दिन नही आये.

आपको बता दें कि कुशवाहा बिहार में सीट बंटवारे से नाराज चल रहे थे. अब वे विपक्ष के महागठबंधन में शामिल हो सकते है इसके कयास लगाए जा रहे है.

0Shares

असम: उदलगुड़ी जिले में शनिवार रात को एक इंटरसिटी ट्रेन में विस्फोट में कई लोग घायल हो गए. रेलवे और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, धमाका चलती ट्रेन में शाम को करीब पौने सात बजे हुआ.

डीआईजी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. धमाका हरिसिंगा स्‍टेशन पर हुआ.

वहीं पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर रात करीब सात बजकर चार मिनट पर कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में धमाका हुआ.

0Shares

New Delhi: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. विधान सभा चुनाव में 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदान हुआ. अध‍िकार‍ियों के मुताबि‍क मतदान का प्रत‍िशत और बढ़ सकता है. वही मिजोरम विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मुकाबला मुख्यत: कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच है. हालांकि भाजपा भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही है.

मतदान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आयेंगे.

0Shares

अयोध्या: लक्ष्मण किला मैदान में शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जल्‍द से जल्‍द मंदिर निर्माण की तारीख के ऐलान की मांग की. उन्‍होंने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह इस मसले पर कुंभकर्ण की तरह सोती रही.

ठाकरे ने कहा, ‘हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए. पहले मंदिर कब बनाओगे वह बताओ, बाकी बातें बाद में होती रहेंगी. आज मुझे तारीख चाहिए.’ उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार साल से बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर सोई रही. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी बिल या अध्यादेश लाएं, हमारी पार्टी इसका समर्थन करेंगे.

0Shares