New Delhi: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. विधान सभा चुनाव में 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदान हुआ. अधिकारियों के मुताबिक मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है. वही मिजोरम विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है.
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मुकाबला मुख्यत: कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच है. हालांकि भाजपा भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही है.
मतदान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आयेंगे.