Varanasi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नामांकन करने डीएम कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

यह दूसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.नामांकन से ठीक पहले एनडीए घटक दल के नेता मौजूद थे. नामांकन से पहले मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को झंडों और पोस्टरों से पाट दिया गया है.

नामांकन से पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया था. इस रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर स्थित ‘भारत रत्‍न’ महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम माल्‍यार्पण करने के साथ ही मेगा रोड शो की शुरुआत की. उसके बाद पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो खत्‍म कर दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती और पूजा की.

मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह शुक्रवार को यहां अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर हवाई अड्डे से बीएचयू द्वार पहुंचा, जहां पहले से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में पीएम मोदी ने वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी बदली. पीएम मोदी गांधीनगर में मां से मुलाकात के लिए कार से गये थे. उसके बाद वह अहमदाबाद में वोटिंग के लिए खुली जीप से पहुंचे. पीएम मोदी आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए. उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी थे.

वोट देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ. ज्यादा से ज्यादा संख्‍या में आप भी मतदान करें. जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहली बार जो वोट दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है, इसलिए नये मतदाताओं को वह विशेष आग्रह करेंगे कि वे सभी 100 फीसदी मतदान करें. उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID होता है. इससे पहले मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये.

0Shares

New Delhi: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. वही 4 पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है.

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.  ट्रेन में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. 12 डिब्बों में 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं.

हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया. यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई. फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 हैं.

कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है.

0Shares

भारत मे टिक टॉक ऐप को ब्लॉक कर दिया है. इस ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. मद्रास हाइकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र ने Apple और Google को प्ले स्टोर से टिक टॉक हटाने को कहा था. जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है.

कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉप पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है.

टिकटॉट को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था.

दरअसल एक व्यक्ति ने इस पर प्रतिबंध के लिए एक जनहित याचिका दायर की. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार ने गूगल और एपल को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने को कहा है जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया है. 

0Shares

New Delhi: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर सभी जरूरी तैयारी की गयी थी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक बिहार में 50.26%, तेलंगाना में 60.57%, मेघालय में 62%, उत्तरप्रदेश में 59.77%, मणिपुर में 78.20%, लक्ष्यदीप में 65.9% और असम में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. 

इन 91 सीटों पर हुआ मतदान 
उत्तर प्रदेश– सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट.

उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार

आंध्र प्रदेश– अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम

अरुणाचल- अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम- तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर

बिहार- औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

छत्तीसगढ़– बस्तर, जम्मू कश्मीर – बारामूला, जम्मू और महाराष्ट्र- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, मणिपुर  की बाहरी मणिपुर, मेघालय की शिलांग, तूरा और मिजोरम की मिजोरम, नगालैंड की नगालैंड. ओडिशा- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट और सिक्किम- सिक्किम सीट पर वोट डाले जाएंगे.

तेलंगाना-अदिलाबाद,  वारंगल,  नालगोंडा,  मेढक,  जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली सीट शामिल है.

त्रिपुरा– त्रिपुरा पश्चिम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह- अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप- लक्षद्वीप

पश्चिम बंगाल की कूच विहार और अलीपुरदुआर सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.

0Shares

New Delhi:  भारतीय जनता पार्टी ने 2019 आम चुनाव के लिए सोमवार को अपन घोषणा पत्र जारी कर दिया. भाजपा ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है.

घोषणा पत्र को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में 130 करोड़ देशवासियों के आकांक्षाओं का विजन सम्मिलित किया गया है. नए भारत के निर्माण की ओर अपने कदम आगे बढ़ा रहे है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार, 60 साल के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी. एक लाख तक के कृषि लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.

स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल: अमित शाह   

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के काम को देश के स्वर्णाक्षर में लिखा जायेगा. इस दौरान गरीबों के उत्थान के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक स्थर पर कार्य किये गए है. बिजली, गैस चूल्हा, घर, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, किसानों को सहायता जैसी सही योजनाओं को मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किया है.

0Shares

New Delhi: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार भाजपा से अपना किनारा कर लिया. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आदि उपस्थित थे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रोत्साहित कर के सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि टैलेंट कांग्रेस के पास है. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान सबसे अधिक है.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर बिहार के पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ सकते है. 

A valid URL was not provided.
0Shares

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिये हैं. जिसमे राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. कनिष्क ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. वो IIT Bombey से ग्रेजुएट हैं.

टॉप 25 में से 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.

आपको बता दें कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में इस बार 10,468 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 759 ने अंतिम सफलता हासिल की है. सफल परीक्षार्थियों में 182 लड़कियां हैं.

0Shares

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पी. चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

देखियें VIDEO 

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के जवाहर टनल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास सेंट्रो कार में धमाका होने की खबर है. हालांकि इस धमाके में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

शुरूआती जानकारी के अनुसार धमाका कार में रखे सिलेंडर में हुआ है. इस धमाके के सभी पहलुओं की फिलहाल जांच चल रही है. धमाके के वक़्त पास से CRPF का काफिला गुजर रहा था. CRPF के काफिले को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को संबोधित करते हुये कहा कि आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने अंतरिक्ष में ये उपलब्धि हासिल की है, अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ने इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है. आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. पीएम ने बताया कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने इस मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया है, इसके लिए भारत में निर्मित सैटेलाइट का इस्तेमाल किया गया था. आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में सैटेलाइट हैं जो कृषि, रक्षा, सुरक्षा, संचार समेत कई क्षेत्रों में सहायता मिल रही है. इसके तहत रेलवे को भी फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भारत की कोशिश किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है, बल्कि रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए है. पीएम बोले कि हमारा ये ऑपरेशन किसी भी तरह की संधि का उपयोग भी नहीं करता है, जिससे देश में सुरक्षा और शांति का माहौल बना रहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश शांति बनाए रखना है ना कि युद्ध का माहौल बनाना.

0Shares