NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को संबोधित करते हुये कहा कि आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने अंतरिक्ष में ये उपलब्धि हासिल की है, अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ने इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है. आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. पीएम ने बताया कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने इस मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया है, इसके लिए भारत में निर्मित सैटेलाइट का इस्तेमाल किया गया था. आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में सैटेलाइट हैं जो कृषि, रक्षा, सुरक्षा, संचार समेत कई क्षेत्रों में सहायता मिल रही है. इसके तहत रेलवे को भी फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भारत की कोशिश किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है, बल्कि रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए है. पीएम बोले कि हमारा ये ऑपरेशन किसी भी तरह की संधि का उपयोग भी नहीं करता है, जिससे देश में सुरक्षा और शांति का माहौल बना रहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश शांति बनाए रखना है ना कि युद्ध का माहौल बनाना.

0Shares

New Delhi: भारतीय वायुसेना ने सोमवार को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से सीएच 47 एफ (I) चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी समारोह के विशिष्ट अतिथि थे. अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे.

भारतीय वायुसेना ने सितंबर 2015 में 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों के लिए मेसर्स बोइंग लिमिटेड के साथ समझौता किया था. चार हेलीकॉप्टरों की पहली खेप समय पर उपलब्ध करा दी गयी थी. अंतिम खेप अगले वर्ष मार्च तक पहुंच जाएगी.

इन हेलीकॉप्टरों को भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

0Shares

NEW DELHI: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट रविवार को आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा की 24 गाड़ियों ने बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 13 मिनट पर इस घटना के बारे में एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

0Shares

New Delhi: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी हालत सुधारने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गिरती गई. उनके निधन पर देश गम में डूब गया है. राजनीति, सिनेमा, खेल और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है. गोवा के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर सियासत में सादगी की जीती-जागती मिसाल थे.

पर्रिकर एक योद्धा थे: आडवाणी
पर्रिकर के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने दुख जताया है. एक बयान जारी कर आडवाणी ने कहा कि वह कई दिनों से अपनी बीमारी से लड़ रहे थे, मुझे इसी साल जनवरी में उनसे मिलने का मौका मिला. बीमारी के बावजूद वह ऑफिस का काम करते और लोगों से लगातार मुलाकातें करते रहे. वह सही मायनों में एक योद्धा थे, जिनकी योगदान से बीजेपी ने गोवा में पहली बार सरकाई बनाई. उनके निधन पर पर्रिकर के परिवार के प्रति में अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं.

0Shares

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस हादसे में 3 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हैं. बता दें कि सीएसटी रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है. ये ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है. चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं.हादसे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का सीएम ने ऐलान किया है

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्ध सैनिक बालों की व्यापक तैनाती होगी. सभी बूथों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे.

17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैंः सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा: चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है

3 जून को ख़त्म हो रहा है 16वीं #Loksabha का कार्यकाल: चुनाव आयोग

1.50 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल: चुनाव आयोग

#चुनाव2019 : इस बार 90 करोड वोटर वोट डालेंगे, जिनमें से 1.5 करोड पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT की व्यवस्था है, कुल 10 लाख पोलिंग बूथ हैं पिछली बार से 10% पोलिंग बूथ बढ़े हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग का ऐलान: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहले चरण का मतदान –
अधिसूचना – 18 मार्च
नामांकन – 25 मार्च तक
नामांकन वापसी – 28 मार्च
मतदान – 11 अप्रैल
गिनती – 23 मई

वोटों की गिनती 23 मई को होगी-मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

फेस 1 – 11 अप्रैल 2019
फेस 2- 18 अप्रैल
फेस 3 – 23 अप्रैल
फेस 4- 29 अप्रैल
फेस 5- 6 मई
फेस 6- 12 मई
फेस 7 – 19 मई
23 मई को मतगणना

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश जारी कर सेना के जवानों की फोटो इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव आयोग को रक्षा मंत्रालय द्वारा लिखे पत्र में कहा कि राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत देते हुए कहा है कि सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए न किया जाए. आयोग की ओर जारी बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से यह संज्ञान में लाया गया था कि कुछ राजनीतिक दल सुरक्षाबल के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार और राजनीतिक प्रोपेगेंडा के लिए कर रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग को 2013 में एक पत्रा लिखा था जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पर आयोग दलों को दिशा-निर्देश दे. मंत्रालय के इसी पत्र का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को जवानों की फोटो इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग की ओर से कहा गया है कि ऐसा करने वाले नेताओं और दलों के खिलाफ कोई कार्रवाई आचार संहिता लागू होने के बाद ही की जा सकती है.

0Shares

Patna: देश से आतंकवाद को ख़तम करना और लोगों के सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ रहा है. आज विश्व बिरादरी में भारत का मान बढ़ा है. जिसका उदहारण हाल के दिनों में दिखा है. आतंक के खिलाफ हमारे अभियान को सभी देशों ने सराहा है.

सऊदी अरब में पकडे गए लोगों को मिली राहत
उन्होंने कहा कि बिहार और देश के अन्य राज्यों से सऊदी अरब रोजी रोजगार के लिए जाने वाले लोगों से कुछ गलती हो जाती थी तो उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता था. आज व्यवस्था बदली है. सऊदी के क्राउन प्रिंस ने भारत दौरे पर 800 से अधिक बंदियों को छोड़ने की घोषणा की है. जो भारत के लोगों की जीत है.

इसे भी पढ़े CM बोले बिहार में खत्म हो गई लालटेन की जरूरत, जानिए और क्या कहा संकल्प रैली में

विपक्ष पर भी बरसे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टिया अपना विकास करना चाहती है देश के विकास से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में भी विकास के कई कार्य हुए. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब सेना आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त कर रही है, तब हमारे ही देश की कुछ पार्टियां ऐसी बातें कर रही है जिससे पाकिस्तान में तालियाँ बज रही है. उन्होंने कहा कि जब देश के साथ रहने की जरुरत थी तब देश की 21 पार्टियां सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला रही थी. इस कृत्य को देश का कोई भी सकारात्मक सोंच वाला इंसान समर्थन नहीं करेगा. 

नयी चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश नयी चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है. देश बदल रहा है. देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए एनडीए की सरकार दिवार की तरह खड़ी है. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को जनता मांफ नहीं करेगी.   

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नन्द किशोर यादव समेत एनडीए के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: शुक्रवार को दिन भर के लंबे इंतजार के बाद देर शाम पाकिस्तान ने भारतीय एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया है.

अभिनंदन के वतन वापसी पर अटारी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग उनके इंतजार में खड़े थे. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.  साथ ही उनकी एक झलक पाने के लिए अटारी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

0Shares

NEW DELHI: भारतीय वायुसेना ने पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. उक्त बातें विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अजहर मसूद का बहनोई युसूफ अजहर जिस ट्रेनिंग कैंप को चला रहा था उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के कई कमांडर, जेहादी, ट्रेनर और आतंकी मारे गये हैं.

विदेश सचिव ने कहा कि जैश ए मोहम्मद पिछले कुछ दशकों से भारत में आत्मघाती हमले करता रहा है. 14 फरवरी को पुलवामा में जैश ए मोहम्मद ने आत्मघाती हमला किया. इससे पहले पठानकोट एयरबेस पर भी हमला किया. भारत ने पाकिस्तान को कई बार इसबारे में आगाह किया कि वे इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि सारे आतंकवादी हमले पाकिस्तान सरकार की जानकारी में हो रहे थे.

विजय गोखले ने कहा ऐसी जानकारी मिल रही थी कि जैश ए मोहम्मद देश में अन्य हमलों की तैयारी कर रहा था, अत: उसे रोकने के लिए यह स्ट्राइक बहुत जरूरी था. वायुसेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के शिविर पर हमला किया. लेकिन इस हमले में किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.

0Shares

NEW DELHI: पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए हैं. बताया जा रहा है कि 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर गोले बरसाए. हालांकि अब तक भारतीय वायुसेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसी के साथ पुलवामा अटैक में यूपी के शहीद हुए 12 जवानों की शहादत का सेना ने बदला लिया है.

 

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 53वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद लोगों के मन में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

यहाँ सुने पूरा मन की बात

0Shares