New Delhi: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा ने निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 की शर्तों के अनुरूप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना की एक प्रति भी राष्ट्रपति को सौंपी, जिसमें 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के परिणाम स्वरूप लोकसभा हेतु चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं.
कुशल यातायात नियंत्रण के लिए राजेश सिंह को DIG करेंगे पुरस्कृत
राष्ट्रपति कोविन्द ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों को, निर्वाचन प्रक्रिया और मानव इतिहास की विशालतम लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन पर बधाई दी है.
राष्ट्रपति ने उन करोड़ों मतदाताओं की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह आचरण, हमारे संविधान के प्रति और सुदृढ़ लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति भारत की गहरी निष्ठा के अनुरूप ही रहा है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील कुमार अरोड़ा ने निर्वाचन आयुक्त श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चंद्रा के साथ आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविन्द से मुलाकात की। pic.twitter.com/hwxBjdyhh6
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 25, 2019