New Delhi: दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी के पास एक फैक्टरी में आग लगने से हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. आग इलाके की अनाज मंडी में लगी. 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थी और आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो गया है लेकिन हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा कि 50 लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. उनका कहना है कि इलाके की गलियां बहुत सकरी हैं इसलिए ज्यादा गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रही थी. राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की ये सबसे बड़ी घटना है.

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है फैक्ट्री में देर रात काम करने के बाद लोग सो रहे थे. कुछ देर बाद जब धुएं से उनका दम घुटने लगा तो उन्होंने खिड़की के पास जाकर मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि यहां काम करने वाले मजदूर ज्यादातर दूर-दराज से आए हुए हैं.

जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वो 600 गज में फैली है और वहां स्कूल बैग पैकेजिंग का काम होता है. पहले एक इमारत में आग लगी और देखते ही देखते आग ने अगल-बगल की दो और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. ये फैक्ट्रियां बेहद भीड़भाड़ वाले और रिहायशी इलाके में चल रही थीं.

0Shares

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

0Shares

हैदराबाद: गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है.

बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था.

पुलिस हिरासत में थे आरोपी

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हिरासत की मांग की तो आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. पुलिस आरोपियों को सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए.

0Shares

New Delhi: सांसदों को संसद की कैंटीन में मिलने वाले सस्ते खाने मामले में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार सभी सांसदों ने संसद की कैंटीन में खाद्य वस्तुओं पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने का सर्वानुमति से निर्णय किया है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सुझाव के बाद ऐसा किया गया है. संसद भवन में खाने का बिल सालाना 17 करोड़ रुपये आता है. अब सब्सिडी हटाए जाने के बाद कैंटीन में खाने के दाम लागत के हिसाब से तय होंगे.

पिछली लोकसभा में कैंटीन के खाने के दाम बढ़ा कर सब्सिडी का बिल कम किया गया था. संसद के भीतर कैटरिंग का ज़िम्मा रेलवे संभालती है. संसद की कैंटीन में मिलने वाले सस्ते खाने का मसला अक्सर खबरों में बना रहता है. कई बार लोग सवाल उठाते रहे हैं कि सांसदों को खाने पर इतनी सब्सिडी क्यों दी जा रही है.

agreed-to-waive-subsidy-in-parliament-canteen

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह-हरदत्तपुर के मध्य दोहरीकरण एवं लोहता बाई पास लाइन के परिप्रेक्ष्य में मंडुवाडीह स्टेशन पर हो रहे  नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन  किया गया है.

निरस्तीकरण

1.  55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर 2019 निरस्त रहेगी.
2.  55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी- मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 27नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019 निरस्त रहेगी.
3.  63229/63230 बक्सर-मंडुवाडीह-बक्सर मेमू गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019  निरस्त रहेगी.
4.  55133/55134 वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
5.  12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर- मंडुवाडीह बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
6.  15125/15126 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्गपरिवर्तन

1.  27, 29, 30 नवम्बर 2019 एवं 01, 03, 04 दिसम्बर 2019 को चलने वाली  22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी
2.  26, 27, 28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- दरभंगा पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.

3.  28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकंदराबाद- दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (इलाहाबाद)छिवकी-पं दिनदयाल उपध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी.
4.   03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर- सिकंदराबाद  सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं -(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.
5.  03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनन्दविहार  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद  के रास्ते चलाई जाएगी.
6.  03 दिसम्बर 2019 को आनंदविहार  से चलने वाली 14006 आनन्दविहार- सीतामढ़ी  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी-माधोसिंह-वाराणसी-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद- जंघई-जौनपुर-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी.
7.  03 दिसम्बर 2019 को पटना से चलने वाली 19422 पटना- अहमदाबाद  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं-(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

1.  02दिसम्बर,2019 को राँची से चलने वाली 18611 राँची – मंडुवाडीह एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 18612 मंडुवाडीह-राँची एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
2.  03 दिसम्बर,2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15103 गोरखपुर – मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा फलस्वरूप 04 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से ही ओरिजनेट होकर चलेगी.
3.  02 एवं 03 दिसम्बर,2019 को हावड़ा से चलने वाली 12333 हावड़ा – इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 एवं 04 दिसम्बर को इलाहाबाद सिटी से चलने वाली  गाड़ी 12334 इलाहाबादसिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
4.  02 दिसम्बर,2019 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर – मंडुवाडीह बापूधामएक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा.

0Shares

New Delhi: भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन (टीएन शेषन) ने रविवार को 86 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रविवार को चेन्नई स्थित अपने आवास में रात करीब 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

टीएन शेषन को लोग भारत की चुनाव व्यवस्था के सुधारक के रूप में याद करते है. उन्होंने वर्ष 1990 से 1996 में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहने के दौरान चुनाव सुधार के कई सार्थक शुरुआत की. चुनाव आयुक्त के तौर पर शेषन पारदर्शिता और दक्षता का पर्याय थे.

उनका जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल पलक्क्ड़ जिले के थिरुनेल्लई में हुआ था.

Former Chief Election Commissioner T N Seshan passes away

0Shares

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर अपना फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला दिया है. कोर्ट ने विवादित जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को देने का फैसला सुनाया है.

कोर्ट ने विवादित जमीन को राम मंदिर को दे दी है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने के आदेश दिए है. सुन्नी वफ्फ बोर्ड को कोर्ट ने अयोध्या में ही अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया है.

वही सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें: अयोध्या फैसला: सोशल मीडिया पर लोग दिख रहे है जागरूक, खुद कर रहे है अपील

0Shares

अयोध्या विवाद मामले में आज शनिवार को सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. बता दें कि अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक सामान्य सलाह दी गई है.

अयोध्या में धारा 144 लागू है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.

ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है. अयोध्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं. इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. बाहर के जिलों में दर्जनों की संख्या में अस्थायी जेल परिसरों का निर्माण किया गया है.

0Shares

New Delhi: भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख का नक्शा जारी किया है. नक्शा में लद्दाख में दो जिले लेह और कारगिल दिखाए गए है. वही बाकि सभी जिले जम्मू और कश्मीर में है.

इस नक़्शे को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने जारी किया है. ट्विटर पर इसे जारी किया गया है.

देखिये नक्शा

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.

पहले फेज के लिए 30 नवम्बर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के 7 दिसम्बर, तीसरा फेज के लिए 12 दिसम्बर, चौथे फेज के लिए 16 दिसम्बर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसम्बर को मतगणना होगी.

चुनाव के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. झारखंड में भाजपा सत्ता में है.

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 के अनुसार 31 अक्टूबर दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अस्तित्व में आएंगे.

गुरुवार को इन दोनों प्रदेशों के नए उपराज्यपाल (एलजी) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू और आर के माथुर गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे. इस सिलसिले में श्रीनगर और लेह में दो अलग-अलग शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल, दोनों को शपथ दिलाएंगी.

इसके साथ ही देश में राज्यों की संख्या 28 और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 9 हो जाएगी.

नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया था, जिसे संसद ने अपनी मंजूरी दी.

72 साल पहले 26 अक्टूबर, 1947 को कश्मीर के शासक महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय संधि की थी, जिसके बाद यह रियासत भारत का अभिन्न हिस्सा बन गई थी.

0Shares

New Delhi: देश भर में आज प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल है और लोग खरीदारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार भी आज जल्दी खुल गए. पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर लोगों का तांता लगा हुआ है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

अमावस्या के दिन दीवाली मनाई जाती है. इस दिन दीए जलाकर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. रावण के वध के बाद राम के अयोध्या लौटने की खुशी में भी यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है.

0Shares