पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने ली राज्य सभा के सांसद की शपथ
नई दिल्ली: गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शपथ ली.
उनके शपथ के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाकआउट किया.
ChhapraToday News
नई दिल्ली: गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शपथ ली.
उनके शपथ के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाकआउट किया.
New Delhi: वैश्विक स्तर पर Coronavirus के खतरे के मद्देनजर अपनी ओर से पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सार्क देशों के अन्य नेताओं/प्रतिनिधियों के साढ़ कोरोना वायरस से निपटने के लिये रणनीति बनाने को लेकर वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया.
सार्क देश में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल है.
पीएम मोदी ने कहा कि SAARC क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 150 मामले आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं. यही हमारा मंत्र है.
प्रधानमंत्री मोदी ने SAARC देशों के नेताओं से कहा कि हमने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर मध्य जनवरी से ही भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच का काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यात्रा पाबंदी को बढ़ाया. PM मोदी ने कहा कि हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला. हमने अपनी ‘पड़ोस पहले नीति’ के अनुसार आपके कुछ नागरिकों की मदद की.
https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/572482116691436/
नई दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. यह 14 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है. इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, 1 रुपये प्रति लीटर रोड और इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों को मिलने वाले लाभ को नियंत्रण में करने के लिए की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोलऔर डीजल के दाम में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई थी. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है.
Patna: राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
एनडीए की ओर से भाजपा के विवेक ठाकुर, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और हरिवंश नारायण सिंह ने नामांकन किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी दाखिल किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही दोनों ही पार्टियों के कई नेता मौजूद थे.
बता दें कि आंकड़ों की लिहाज से NDA के तीनों प्रत्याशियों की जीत तय है.
New Delhi: #CoronaVirus से इन दिनों देश समेत पूरा विश्व चिंतित है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. लोगों से साफ सफाई का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. सरकार लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के सभी जरूरी कदम उठा रही है.
ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने की पहल की है. अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने की पहल की है.
उन्होंने एक कविता पोस्ट की है, जिसके बोल कुछ इस तरह है-
“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”
लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. वही जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन के इस प्रयास की सराहना भी कर रहे है.
देखिये VIDEO
New Delhi: बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आखिरकार कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में शामिल कराया.
इस दौरान भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद व भाजपा के महासचिव डॉ अनिल जैन, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, महासचिव अरुण सिंह मौजूद थे.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और नड्डा जी को अपने परिवार में आमंत्रित करने और स्थान देने के लिए धन्यवाद देता हूँ. मेरे जीवन में दो तारीखें महत्वपूर्ण रही. इनमे से एक दिवस 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पिताजी को खोया. वही दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 उनकी 75 वीं वर्षगाठ थी. जब जीवन में नई परिकल्पना का सामना कर के नया फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जनसेवा लक्ष्य होना चाहिए और राजनीति उसे पूरा करने का सिर्फ माध्यम होना चाहिए. जो भी मौका मिला है प्रदेश की और देश की सेवा की है.
उन्होंने कहा कि आज कि स्थिति में जनसेवा के लक्ष्य की पूरी उस संगठन के माध्यम से नही हो पा रही है. वर्तमान में वह कांग्रेस पार्टी नही रही जो पहले थी. वास्तविकता का सामना नही करना, काम करने वाले को सही मान्यता नही मिलना.
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजमाता सिंधिया जनसंघ की संस्थापकों में से थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे परिवार के सदस्य है इनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उन्मुक्त तरीके से कार्य करने का अवसर मिलेगा. मध्यप्रदेश में 18 महीनों की सरकार में जनता के सपने बिखड़ गए. किसानों को कोई लाभ अबतक नही मिला. मध्यप्रदेश में किसान, नौजवान त्रस्त है. रोजगार के अवसर नही है पर भ्रष्टाचार उद्योग चल रहा है.
New Delhi: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 2.69 रुपये प्रति लीटर घटकर 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 2.33 रुपये प्रति लीटर घटकर 63.01 रुपये हुआ.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म को छोड़ने की बात कही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि “This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.”
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर कहा इस रविवार को सोशल मीडिया ( Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) अकाउंट छोड़ने की बात कही. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे ऐसा ना करने की बातें करते दिख रहे है. हालांकि ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि देश में कोई अपना देसी सोशल प्लेटफार्म डेवेलप की गयी हो जिसपर प्रधानमंत्री मोदी आये . बहरहाल इस बात से पर्दा रविवार को हो हट सकेगा.
प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी. राहुल गाँधी ने लिखा, “नफरत छोडिये, सोशल मीडिया नहीं”
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Facebook पर 4.45 करोड़, Instagram पर 3.52 करोड़ और Twitter पर 5.30 करोड़ Followers है.
पटना: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी कर देश के स्वास्थ्य सुविधाओं में हुयी प्रगति की जानकारी दी है. मातृ मृत्यु दर में कमी लाना देश के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. लेकिन 1 वर्ष में ही देश की मातृ मृत्यु दर में 8 अंकों की कमी आई है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता में सुधार की तरफ इशारा करती है. वर्ष 2014-16 में भारत की मातृ मृत्यु दर 130 प्रति लाख जीवित जन्म थी, जो वर्ष 2015-17 में घटकर 122 प्रति प्रति लाख जीवित जन्म हो गयी. इस तरह एक वर्ष में कुल 6.2% की कमी दर्ज हुयी है. ये आंकडें भारत के रजिस्ट्रार जनरल के नवीनतम विशेष बुलेटिन का है. इसका अर्थ है भारत ने वर्ष 2025 तक मातृ मृत्यु दर कम करने का सतत विकास लक्ष्य(एसडीजी) हासिल करने में प्रगति की है. इस तरह वर्ष 2030 से 5 साल पहले ही ही इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिल जाएगी.
11 राज्यों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य निति के लक्ष्य किये पूरे:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत वर्ष 2020 तक 100 प्रति लाख जीवित जन्म(मातृ मृत्यु दर) के महत्वकांक्षी लक्ष्य को देश के 11 राज्यों ने हासिल कर लोया है. जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, झारखण्ड, तेलंगाना, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक एवं हरियाणा राज्य शामिल है. वहीँ बिहार सहित छतीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड जैसे राज्यों में पहली बार स्वतंत्र रूप से मातृ मृत्यु दर की बुलेटिन प्रकाशित की गयी है. जबकि 7 अन्य राज्यों के भी मातृ मृत्यु दर में कमी आई है. जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान एवं तेलंगाना शामिल है. ये राज्य मातृ मृत्यु दर में आई राष्ट्रीय औसत कमी 6.2% से अधिक या बराबर है.
इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों ने दिया योगदान:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं पहलों के कारण यह सफलता दर्ज हो सकी है:
• आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : आयुष्मान भारत सलेक्टिव एप्रोच से स्वास्थ्य सेवा से निरंतर स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है. जिसके तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता एवं सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करनी है. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में खास कर महिलाओं को ओरल, सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए निःशुल्क जाँच की जाती है. अब तक देश भर में ब्रेस्ट कैंसर के लिए 1.03 करोड़ से अधिक एवं सर्वाइकल कैंसर के लिए 69 लाख से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गयी है.
• प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जून, 2016 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) शुरू किया. इसके तहत पूरे देश में माह की 9 वीं तारीख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माहिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा प्रदान की जाती है. जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पताल भी स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं.
पीएमएसएमए के तहत देश भर में प्रसव पूर्व देखभाल प्राप्त गर्भवती की संख्या 2.39 करोड़ से अधिक है. पीएमएसएमए स्वास्थ्य केंद्र में पहचान की गयी ज्यादा जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या 1.25 लाख से अधिक है. जबकि इस अभियान के लिए कुल 6219 पंजीकृत स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी है.
• सुरक्षित मातृत्व आश्वासन( सुमन): इस पहल का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के आश्वासन को सुनिश्चित करते हए रोकथाम योग्य सभी मातृ एवं नवजात मृत्यु को रोकने का है. इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2019 को भारत सरकार ने की, जिसे सुमन कार्यक्रम नाम दिया गया. एक उतरदायी कॉल सेंटर के माध्यम से शिकायत दर्ज कर उसका समाधान करना, मातृ मृत्यु की सूचना दर्ज करने की केंद्रीकृत व्यवस्था, सामुदायिक भागीदारी पर विशेष बल एवं मेगा आईसी/बीसीसी कैंपेन के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने जैसे कदम इस कार्यक्रम की विशेषता है.
• जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) : संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. जिसमें ग्रामीण महिलाओं को सरकारी संस्थान में प्रसव कराने पर 1400 रूपये एवं शहरी महिलाओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. इससे देश की संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी हुयी है.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण( 2007-08) के अनुसार देश भर में 47% प्रसव ही अस्पतालों में होते थे, जो वर्ष 2015-16 में बढ़कर 78.9% हुयी. इस अवधि में सुरक्षित प्रसव भी 52.7% से बढ़कर 81.4 प्रतिशत हो गयी.
पिछले कुछ वित्तीय वर्ष में जेएसवाई लाभार्थियों की भी संख्या बढ़कर औसत 1 करोड़ से अधिक हो गयी, जो वर्ष 2005-06 में केवल 7.39 लाख थी. राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20( दिसम्बर, 2019 तक) के लिए जेएसवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 75.7 लाख दर्ज की है.
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की वारदात को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “दिल्ली के विभिन्न इलाकों के हालात की गहन समीक्षा की है… पुलिस तथा अन्य एजेंसियां शांति तथा सामान्य माहौल सुनिश्चित करने के लिए लगातार ज़मीन पर काम कर रही हैं… शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं… मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं… शांति का बहाल होना और जल्द से जल्द सामान्य माहौल की वापसी बेहद अहम है…”
वहीं, हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि हिंसा और दुखद घटनाओं के पीछे साजिश की गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी साजिश देखी गई, भाजपा नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर भय का माहौल बनाया. दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए केन्द्र सरकार, गृह मंत्री और दिल्ली सरकार जिम्मेदार. साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में हिंसा के लिए जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को पहुंचे हैं. अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे साबरमती पहुंचे. वहां से वह मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, जहां एक लाख से ज्यादा लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे. पहले पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पारिवारिक आगमन से रिश्तों की मिठास और ज्यादा बढ़ेगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट नमस्ते का महत्व बहुत गहरा है. आज आप उस साबरमती तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. साबरमती का देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है. हमारी विविधता और एकता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का बहुत बड़ा आधार है. ये पारिवारिक आगमन भारत के लिए सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा से भारत का अच्छा दोस्त रहा है और आपके दौरे से हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे.’ पीएम मोदी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
इंडियन रेलवे ने गुरुवार को 502 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल ट्रेनों में दिल्ली को यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल को जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कैफियात एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और आनंद विहार-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों के नाम हैं.
कैंसिल ट्रेनों में 334 गाड़ियों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है वहीं, 168 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं. इसके अलावा 25 ट्रेनों को रूट को डायवर्ट किया गया है. NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके भी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट
दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से 3 घंटे तक लेट बताई जा रही है. इन ट्रेनों में पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, गया न्यू दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 1 घंटे 30 मिनट, भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट और फैजाबाद दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)