Mumbai: मुंबई के पाली हिल में अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी के द्वारा तोड़े जाने के बाद कंगना ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो सन्देश में सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.

कंगना ने वीडियो सन्देश जारी कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा. समय का पहिया चलता रहता है. कंगना ने कहा कि देशवासियों को जगाउंगी. आज मुझे पता चला कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती थी. फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है. अच्छा है ये मेरे साथ हुआ. मेरे साथ ये हुआ इसके कुछ मायने है.

गौरतलब है कि मुंबई नगर निगम ने कंगना रनौत के ऑफिस के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़ दिया था. इस घटना को कंगना के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार दिए जा रहे बयानों का जबाबी कार्रवाई माना जा रहा है. बीते दिनों कंगना और शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद सजाय राउत के बीच जुबानी तकरार जग जाहिर है. कंगना ने 9 सितम्बर को मुंबई वापस लौटने की बातें कही थी. जिसके बाद एअरपोर्ट पर उनके विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ता जुट गए थे. वही अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार ने हिमांचल सरकार की अनुशंसा पर वाई श्रेणी की सुरक्षा दी हुई है.

0Shares

New Delhi: भारतीय वायु सेना फ्रांस से ख़रीदे गए राफेल विमान को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है.

आगामी 10 सितम्बर को राफेल विमान को वायुसेना में शामिल किया जायेगा.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार राफेल विमान 17 स्क्वार्डन का हिस्सा होगा. इस को लेकर अम्बाला के एयर फ़ोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरंस पर्ली मुख्य अतिथि होंगे.

0Shares

New Delhi: जेडीयू के सांसद हरिवंश ने उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वे इससे पहले भी उपसभापति रह चुके है.राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए 14 सितंबर को चुनाव होगा.

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है. भाजपा ने 14 सितंबर को सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

0Shares

Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स मामले में तीन दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार NCB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों यानी 22 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस मामले में रिया के भाई शोविक चटर्जी, सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा समेत अन्य को NCB पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

0Shares

New Delhi: रक्षा अनुसन्धान के क्षेत्र में भारत ने आज नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत ने स्वदेश निर्मित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंसस्ट्रेटर वीइकल (HSTDV) का सफल परिक्षण किया है.

इसकी जानकारी रक्षा मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हँडल से दी. इसका  सफल परिक्षण ओडिसा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लांच काम्प्लेक्स से किया गया.  

0Shares

New Delhi: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड पर अपने तल्ख बयानों से अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रधान की गयी है.

दरअसल हाल के दिनों में ट्विटर पर उनके और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ जुबानी जंग तेज़ हो गयी थी. जिसके बाद संजय राउत ने उन्हें महाराष्ट्र ना आने की सलाह दी थी. वही अभिनेत्री कंगना रनौत ने 9 सितम्बर को मुंबई जाने का ऐलान करते हुए चुनौती दे दी थी.

Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट कर गृह मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं
@AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद”

0Shares

New Delhi: भारतीय रेल 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों को आरंभ करने जा रही है, जिनकी बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. 

इसके लिए यात्रियों को नियमों का कारण होगा पालन, फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा, यात्रियों को 90 मिनट पूर्व पहुंचना होगा स्टेशन, स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रियों को रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, कोरोना के बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति, यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इनस्टॉल करना होगा. इसकी घोषणा रेल मंत्री पियूष गोयल ने की है.

यहाँ देखें ट्रेनों की लिस्ट 

0Shares

Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 9 सितंबर तक 4 दिनों के रिमांड पर भेजा है. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट से सात दिनों का रिमांड मांगा था पर कोर्ट ने NCB को 4 दिनों की रिमांड दी है.

नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने कल दोनों को किया था गिरफ्तार.

0Shares

Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत मामला में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा के घर शुक्रवार सुबह छापेमारी की.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के बाद शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में अपने साथ लेकर चली गयी. सुबह सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी हुई. इसके बाद दूसरी टीम ने शोविक चक्रवर्ती के घर छापेमारी की. जिसके बाद उसे भी साथ लेकर गयी.

बताया जा रहा है कि NCB की टीम ने इस मामले में आमने सामने बैठाकर लोगों से बात की. इसके बाद NCB ने देर शाम दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तार के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत में अब रिया चक्रवर्ती के उपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव की प्रक्रिया 29 नवम्बर के पूर्व पूरी कर ली जाएगी.

चुनाव आयोग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों के विधानसभा के लिए 65 सीटों पर उपचुनाव और लोकसभा के एक सीट पर उपचुनाव के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर 2020 से पहले पूरी कर ली जाएगी. आयोग ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

आयोग के इस घोषणा के साथ ही यह तय माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर यानी अक्टूबर-नवम्बर में सम्पन्न होगा. आयोग इसे लेकर अधिसूचना कब जारी करता है इसका सभी को इंतजारी रहेगा.

 

0Shares

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आए. इससे, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 77.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीज़ों की हिस्सेदारी 21.16 फीसदी है. म़त्यु दर 1.74 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 68,584 मरीज़ ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 29,70,492 मरीज़ कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. भारत में COVID-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 8,15,538 है.

0Shares

New Delhi: कोविड 19 के मद्देनजर 14 सितम्बर से शुरू हो रहे संसद सत्र के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. 14 सितंबर को लोकसभा का सत्र 9 बजे से 1 बजे तक जबकि राज्यसभा का सत्र 3 बजे से 7 बजे तक चलेगा. जबकि बाकी दिन राज्यसभा 9 बजे से 1 बजे तक और लोकसभा 3 बजे से सात बजे तक चलेगीं.

इस बार संसद सत्र में प्रश्नकाल नही होगा. साथ ही निजी विधेयकों के लिए दिन निर्धारित नही किया गया है. संसद सत्र के दौरान कोई साप्ताहिक अवकाश नही होगा. यानी संसद का सत्र 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हर दिन चलेगा

0Shares