श्रीनगर: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद शोरा के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू कश्मीर के  है, जिसमें उन्होंने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीजीपी को लिखे पत्र में अब्दुल राशिद ने शेहला को एंटी नेशनल करार दिया है और साथ ही बेटी से अपनी जान को खतरा बताया है. हालांकि शेहला ने पिता के इन आरोपों से इनकार किया है.

अब्दुल राशिद ने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

पिता के इन आरोपों पर शेहला राशिद ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “आप में से कई लोगों ने मेरे पिता का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे, मेरी बहन के और मेरी मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कम और सीधे अलफाज़ में कहूं तो वो अपनी पत्नी को पीटने वाले और गाली देने वाले शख्स हैं. आखिरकार हमने उनके खिलाफ जाने का फैसला किया, उनका ये स्टंट उसी का परिणाम है.”

0Shares

Noida: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है.

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में इनोवा कार ने पीछे से मारी टक्कर है. इस हादसे में इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

यह सड़का हादसा आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एचपी पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ है. इनोवा कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें से चारकी मौके पर ही मौत हो गई। इनोवा सवार शादी समारोह से लौट रहे थे.कुछ लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों में आशीष चौहान पुत्र प्रदीप चौहान निवासी 4 बी/4162 वसुंधरा गाजियाबा, आलोक कुमार गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी 55 विलेज बसंतपुर इस्माइलपुर अमर नगर फरीदाबाद हरियाणा, मणिगंदन मायकन देवकर निवासी मद्रासी पाडा स्टेशन रोड गणेश मंदिरा अल्हासनगर ठाणे महाराष्ट्र, फिरोज पुत्र मांगेलाल निवासी गढी विचित्र थाना जगदीशपुरा आगरा शामिल है. वही घायल व्यक्ति प्रिंस पाल पुत्र रामजीत उम्र 22 वर्ष निवासी डबुआ कालौनी फरीदाबाद का निवासी है.

0Shares

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद पर अध्यादेश पास कर दिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश पास किया गया. अध्यादेश के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि हम लव जिहाद पर नया कानून बनाएंगे. ताकि लालच, दबाव, धमकी या झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके. यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल होगी.

उन्होंने कहा कि यूपी कैबिनेट उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 लेकर आई है, जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें जबरन धर्म परिवर्तित किया जा रहा है. इसके अंदर छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तित किया जा रहा है.

अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के इच्छुक होने पर विहित प्रारुप पर जिलाधिकारी को 2 महीने पहले सूचना देनी होगी, इसका उल्लंघन किए जाने पर 6 महीने से 3 साल तक की सजा और जुर्माने की राशि 10 हजार रुपये से कम की नहीं होने का प्रावधान है.

0Shares

New Delhi: तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच तूफान निवार आज शाम को टकराने वाला है. गे इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है.

एनडीआरफ के मुताबिक तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में दो टीमें और कराईकाल में एक टीम का गठन किया गया है. साइक्लोन निवार आज शाम साढ़े चार बजे के आसपास पुद्दुचेरी के नजदीक लैंड फॉल करेगा. मौसम विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक ये तूफान टकराएगा. तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है. कल रात 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 तक 120 मिलीमीटर की बारिश चेन्नई में हो चुकी है.

तटरक्षक बल ने चार गश्ती पोत और दो हेलीकॉप्टरों को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा है. विशाखापत्तनम में भी 15 टीमें और तीन डोनियर विमान तैयार रखे गए हैं. दक्षिण रेलवे ने 12 रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों की लगातार निगरानी की जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.

0Shares

New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. वे 71 साल के थे. अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उनका ईलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”पिता अहमद पटेल का निधन आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. एक महीने पहले वह कोरोना से संक्रमित हुए थे और शरीर के कई अंगों के काम बंद करने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी. खुदा उन्हें जन्नत दे. आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर ट्वीट किया है और उनके बेटे फैजल पटेल से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ”अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल समाज की सेवा में बिताए. अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाने वाले अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात की है और संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है, ”यह एक दुखद दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह एक जबरदस्त संपत्ति थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. फैजल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना.”

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार ने भारत में 43 एप को ब्लॉक किया है.

सरकार ने इन ऐप्स को देश की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया है. इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के अंतर्गत ब्लॉक किया गया है.

0Shares

New Delhi: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.

मुठभेड़ नगरोटा में राजमार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास हुई. जब सुरक्षा बलों ने एक ट्रक रोकी, इस ट्रक में चार आतंकवादी मौजूद थे.

सीआरपीएफ की 160 बटालियन और 137 बटालियन के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG गश्त पर थे, उन्हें मिली जानकारी मिली थी कि एक ट्रक पर कुछ आतंकी सवार होकर आ रहे हैं. जिसके बाद चेकिंग लगायी गयी. घटनाक्रम के बाद नेशनल हाईवे का ट्रैफिक बंद कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने इनके शव बरामद कर लिए हैं. उनके पास से 11 AK सीरीज के हथियार मिले हैं. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

0Shares

New Delhi: लेखिका व गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का बुधवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अगस्त 2014 से अक्टूबर 2019 तक गोवा की राज्यपाल रही थीं. वे बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी.

उनके निधन पर राजनीति से लेकर साहित्य जगत में शोक की लहर दौर गयी. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

मृदुला सिन्हा ने निधन पर दुःख जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा जी के निधन की खबर से दुःख हुआ। उत्कृष्ट लेखिका और शिक्षिका मृदुला सिन्हा जी देश की, विशेष रूप से बिहार की स्थानीय परम्पराओं और सांस्कृतिक जीवन को गहराई से समझती थीं। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदना।

 

0Shares

 Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से शुरू हो गया. छठ पूजा के पहले दिन व्रतियों ने नहाय-खाय किया.

इसे लेकर सुबह से नदी घाटों पर व्रतियों के पहुँचने का सिनसिला शुरू हुआ. नहाय-खाय पर व्रती स्नान कर साफ़ सफाई के साथ प्रसाद बनाती है. नहाय-खाय के दिन चावल, दाल और कद्दू की सब्जी का भोग लगाया जाता है. जिसके बाद इसे प्रसाद स्वरुप सभी ग्रहण करते है.

छठ पूजा को लेकर जिले के तमाम बाजारों में रौनक देखी जा रही है. पूजा से जुड़े सामानों सूप, दउरा, नारियल, ईंख, फल आदि की के दूकान सजे हुए है.

छठ पूजा को आस्था का महा पर्व कहा गया है. पूजा करने लोग अपने घर आते है. इस बार कोरोना महामारी के कारण कुछ लोग तो अपने गाँव घर ही है वही कुछ लोग जो बहार है वो अब घर आ रहे है.

छठ पूजा को नदी घाटों, तलाबों की सफाई और साज सज्जा का कार्य भी जारी है. व्रती अर्घ्य देने यहाँ पहुंचेंगी. व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए छठ पूजा घाट समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. हालांकि इस बार कोविड19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी घाटों पर पूजा करने से बचने की अपील की है. आसपास के तालाबों या छतों पर लोग छठ करें ऐसी अपील भी की गयी है.       

        

0Shares

New Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए- मोहम्मद के दो आतंकियो को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी में से एक जम्मू कश्मीर के बारामुला और एक कुपवाड़ा के रहने वाला है.

पुलिस के स्पेशल सेल ने इन्हें सरायकाले खां के पास से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से विस्फोटक और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकी दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे. पकडे गए दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

0Shares

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम के उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए 7-8 पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिराया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के करीब 10-12 सैनिक घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के बंकर और लॉन्च पैड भी नष्ट हुए हैं. बता दें पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिससे तीन सुरक्षाकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की.

0Shares

New Delhi: भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सेवा दे इसके लिए लगतार प्रयासरत है. रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी की निगरानी से कई घटनाओं में मदद मिल रही है. वही अपराधी भी पकडे जा रहें है.

रेलवे स्टाफ ने सतर्कता एवं सूझबूझ और टेक्नोलॉजी की मदद से 3 वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराने का एक मामला सामने आया है. जिसमे सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए CCTV की मदद से बच्ची और संदिग्ध की पहचान कर, ललितपुर से भोपाल तक नॉनस्टॉप ट्रेन चलाकर बच्ची को सकुशल बचाया गया और अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया गया.

दरअसल मध्यप्रदेश के ललितपुर से भोपाल जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर एक अपहरणकर्ता 3 साल की बच्ची को अगवा कर भाग रहा था. रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उस व्यक्ति की पहचान की और ट्रेन के भोपाल पहुँचने पर उसे गिरफ्तार करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान आरपीएफ के अनुरोध पर ट्रेन को ललितपुर से भोपाल तक नॉन स्टॉप चलाया गया.

अब रेलवे ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से इस घटना की जानकारी दी है.

रेलवे स्टाफ ने सतर्कता एवं सूझबूझ से 3 वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया!

सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए…

Posted by Ministry of Railways, Government of India on Monday, 26 October 2020

0Shares