नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीय के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु 20,667 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों से मुखातिब हुए और किसानों के अनुभवों को सुना। 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 11.80 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं। इससे 10.82 करोड़ किसान परिवार लाभ प्राप्त कर चुके हैं। योजना के तहत अब तक 1,16,292.88 करोड़ रुपये की राशि हस्तांरित की।

पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में एक वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार रुपये का भुगतान करती है। इसके लिए साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में किसान परिवारों को अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

 

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने देश व समाज की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता
की सेवा के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।

उन्होंने कोरोना के मद्देनजर सामूहिक प्रयास का आह्वान करते हुए कहा, आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर देशवासियों को  शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि हम सामूहिक प्रयास से कोरोना महामारी से लड़ाई जीत सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करे।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।

मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारे सामूहिक प्रयासों से हम वैश्विक महामारी को दूर कर सकते हैं और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!

0Shares

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर 27 जून को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 को स्थगित कर दिया है.

अब, यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर कहा, “नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मौजूदा परिस्थितियों के कारण, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 को टाल दिया है. यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होनी थी. अब, यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.”

 


इनपुट हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

नई दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज यहां ऐलान किया है कि देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है. इसलिए ईद शुक्रवार यानी 14 मई को मनाई जाएगी.

शाही इमाम ने आज बाद नमाजे-मगरिब जामा मस्जिद में आयोजित मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी की बैठक के बाद यह ऐलान किया. बैठक में दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुस्लिम संगठनों के जिम्मेदार मौजूद थे. शाही इमाम ने कहा है कि कमेटी ने पश्चिम बंगाल, ओडीशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश औरत उत्तर प्रदेश आदि शहरों में चांद निकलने से सम्बंधित जानकारी एकत्र की है.

उन्होंने बताया कि कहीं से भी ईद का चांद निकलने की कोई खबर नहीं मिली है. इसलिए कमेटी ने फैसला लिया है कि भारत में 14 मई शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. शाही इमाम ने इस मौके पर देशवासियों को ईद की पेशगी मुबारकबाद (अग्रिम बधाई) भी दी है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल अब 2-18 साल के बच्चों में भी शुरू हो सकता है. विशेषज्ञों के एक पैनल ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की सिफारिश की है.

भारत बायोटेक के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के मानव परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है. हालांकि अभी ट्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इसकी मंजूरी मिलना बाकी है.

बता दें कि मंगलवार को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में भारत बायोटेक के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया. भारत बायोटेक द्वारा दिए गए डेटा व बच्चों की सुरक्षा व वैक्सीन के प्रभाव के आकलन के बाद कमेटी ने यह फैसला लिया. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षण एम्स दिल्ली, पटना और नागपुर में किया जाएगा. 


इनपुट हिoसo

0Shares

ऋषिकेश: उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नगर पालिका के बहुउद्देशीय भवन सहित दो इमारतें जमींदोज हो गई हैं. पूरे क्षेत्र में मलबा भर गया है. इसकी पुष्टि देवप्रयाग के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीकांत कोठियाल ने की है.
उन्होंने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे करीब सांता नदी के ऊपर बादल फटने के बाद नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया. नदी में आए मलबे के कारण शांति बाजार में भारी तबाही हुई है. नगर पालिका का बहुउद्देश्यीय भवन व एक अन्य भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मलबे से पूरा क्षेत्र पट गया है. पैदल पुल का भी कोई अता-पता नहीं चल रहा है. बिजली और पेयजल लाइन पूरी तरह हो ध्वस्त गई है.
उन्होंने बताया कि दुकानदारों और अन्य लोगों ने इधर-उधर सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई. कोठियाल ने बताया कि बादल फटने के कारण अभी तक जनहानि का समाचार नहीं है. अगर यह मलबा आबादी के बीच आ जाता तो जनहानि हो सकती थी. आपदा प्रबंधन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई है. 
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

नई  दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि देश में कोरोना के नए मामले आने का राष्ट्रीय औसत 21 प्रतिशत है। देश के 310 जिलों में पॉजिटिविटी दर अभी 21 प्रतिशत से अधिक है। इस लिहाज से राज्यों को अभी तीन बातों पर फोकस करना चाहिए।
 आईसीएमआर के महानिदेशक मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि  राज्यों को  तीन बातों पर जोर देना चाहिए जिसमें  टेस्टिंग, आईसोलेशन और घर पर जांच की व्यवस्था शामिल है।  आईसीएमआर ऐसी पद्धति पर काम कर रहा है जिससे लोग घर पर ही आसानी से अपनी जांच कर सकें। राज्यों को टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए। इसके लिए रैपिड एंटिजन टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है। ज्यादा से ज्यादा रैपिड एंटिजन टेस्ट किए जाने चाहिए ताकि बीमारी को शुरुआती दौर में ही पकडा जाए और संक्रमितों को आईसोलेट किया जा सकें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड एंटिजन टेस्ट के साथ मोबाइल टेस्टिंग सेंटर के माध्यम से वहां टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए संक्रमिक व्यक्ति को अलग करना भी आवश्यक है। इस पर भी राज्यों को जोर देना चाहिए।  
उन्होंने बताया कि देश में रोजाना 16 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट करने की क्षमता है और 17 लाख रैपिड एंटिजन टेस्ट करने की क्षमता है। देश में करीब ढाई हजार से अधिक जांच लैब है जहां पर टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली व दूसरी लहर में युवाओं का संक्रमित होने की दर में ज्यादा फर्क नहीं है क्योंकि दूसरी लहर में ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं उससे लोगों में यह भ्रम फैल रहा है कि युवा इसकी चपेट में ज्यादा  आर रहे हैं। रही बात इसके असर की तो अभी वायरस के वेरियंट की तीव्रता पर अध्ययन चल रहा है। 
बुखार के साथ गला खराब, सिर दर्द, डायरिया हो तो टेस्ट जरूर करवाएं और खुद को अलग कर लें
डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि अगर किसी को इन दिनों बुखार, सांस लेने की दिक्कत, सिर व बदन दर्द की शिकायत हो या फिर स्वाद व गंध की ताकत चली गई हो वे लोग जांच अवश्य करवाएं । जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करते हुए  परिवार के अन्य सदस्यों व लोगों से खुद को अलग कर लें।  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के 10 दिनों बाद दोबारा टेस्ट करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होती क्योंकि वायरस शरीर में तब तक मर जाता है। इसलिए नए दिशानिर्देश के तहत संक्रमण के दस दिन बाद या फिर रेपिड एंटिजन या आरटीपीआर टेस्ट में एक बार पॉजिटिव पाए जाने पर दोबारा जांच की आवश्यकता नहीं होती।
0Shares

जोधपुर (एजेंसी) : जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में इलाज करा रहे आसाराम ने अपना इलाज आगे भी जारी रखने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से दो महीने की अंतरिम जमानत मांगी है। आसाराम की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एम्स से आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 मई को होगी।
नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम का दूसरे बंदियों के साथ कोरोना सैंपल लिया गया था। पॉजिटिव आने के बाद आसाराम का ऑक्सीजन लेवल गिरना शुरू हो गया। बाद में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पूर्व उसे सुरक्षा कारणों से जोधपुर एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था। वहां आसाराम की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। अब आसाराम ने कोरोना की आड़ में हाईकोर्ट से दो माह की अंतरिम जमानत देने की मांग की है। आसाराम की याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा की खंडपीठ में सुनवाई हुई।
आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह चौधरी ने तर्क दिया कि आसाराम कई बीमारियों से पीडित हैं और वह अपना इलाज आयुर्वेद पद्धति और दूसरे पद्धति से कराना चाहता हैं, इसलिए उसे दो महीने की अंतरिम जमानत दी जाए। खंडपीठ ने राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी को एम्स से आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 मई को तय की गई है। आसाराम ने पूर्व में भी खुद को 12 बीमारियां बताते हुए केरल के आयुर्वेद केंद्र से इलाज के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया था।

 

0Shares

नई दिल्‍ली: वित्‍त वर्ष 2021-22 के बजट में ‘राज्‍यों को अंतरण’ शीर्षक के तहत टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये का कोविड-19 के टीके पर इस्तेमाल करने में केंद्र पर कोई रोक नहीं है। वित्‍त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके ये स्‍पष्‍ट किया है।

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अप्रैल से शुरू चालू वित्त वर्ष (2020-21) के लिए अनुदान मांगों की संख्या 40 में प्रशासनिक सुविधाओं के लिहाज से ‘राज्‍यों को अंतरण’ शीर्षक तहत 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि ये एक सुविधा है कि इस पर व्यय के तिमाही नियंत्रण वाले प्रतिबंध लागू नहीं होते हैं। इससे ये भी फायदा रहता है कि केंद्र सरकार टीके खरीदकर उन्हें राज्यों को अनुदान के तौर पर दे सकता है।

इसके साथ ही वित्‍त मंत्रालय ने ऐसी खबरों का खंडन किया है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोई राशि का प्रावधान नहीं किया है। मंत्रालय ने कहा है कि ‘वास्तव में टीकों की खरीद और उसके लिए भुगतान भी केंद्र सरकार द्वारा इसी खाते (राज्यों को अंतरण के तहत अनुदान मांग संख्या 40) से किया जा रहा है।’ गौरतलब है कि मीडिया में इस तरही की खबरें आ रही थी, जिसका खंडन वित्‍त मंत्रालय ने किया है।

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य रोकने की मांग करने वाली याचिका पर मंगलवार (11 मई) को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज वकील सिद्धार्थ लूथरा ने इस मामले को चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस पटेल ने कहा कि आप उचित याचिका दायर कीजिए हम कल सुनवाई करेंगे। 
दरअसल पिछले 7 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य रोकने की मांग वाली याचिका पर आदेश दिया था कि याचिकाकर्ता के वकील सिद्धार्थ लूथरा खुद या किसी और वकील के ज़रिए 10 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई के लिए निवेदन करें। लूथरा का कहना था कि मामले में तत्काल सुनवाई ज़रूरी है। 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली हाईकोर्ट इस पर विचार करे और मामले को सुनकर आदेश दे। वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि हर दिन की देरी से मज़दूरों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। लोग मर रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने सारा निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया हुआ है लेकिन सेंट्रल विस्टा में काम जारी है। निर्माण कोई अनिवार्य गतिविधि नहीं है। इसे रोका जा सकता है। 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 5 जनवरी को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। तीन जजों की बेंच ने 2-1 के बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा के लिए जमीन का डीडीए की तरफ से लैंड यूज बदलने को सही करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण क्लियरेंस मिलने की प्रक्रिया को सही कहा था। 

 

0Shares

गुवाहाटी: भाजपा नेतृत्वाधीन एनडीए ने असम में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है। सोमवार को राजधानी के पांजाबाजी स्थित श्रीमंतशंकर देव कलाक्षेत्र के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने डॉ. शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
मुख्यमंत्री के साथ कुल 13 विधायकों ने भी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा के 10, अगप के 02 और यूपीपीएल के 01 विधायक शामिल हैं। 13 मंत्रियों में से 07 मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सरकार में भी मंत्री थे। शेष नये मंत्री हैं। मंत्री पद की
शपथ लेने वाले विधायक-
01. रंजीत दास
02. अतुल बोरा (एजीपी)
03. यू जी ब्रह्मा (यूपीपीएल)
04. परिमल सुकला बैद्य
05. चंद्र मोहन पटोवारी
06. केशब महंत (एजीपी)
07. डॉ रोनुज पेगू
08. संजय किशन
09. जोगेन मोहन
10. अजंता नियोग
11. अशोक सिंघल
12. पीयूष हजारिका
13. विमल बोरा

Input हि.स.

0Shares