तोक्यो में जारी ओलिंपिक 2020 खेलों में वीरवार को भारत ने ओलिंपिक में 41 साल का सूखा खत्म करते हुए जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. एक समय भारतीय टीम मुकाबले में 1-3 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. और तीसरे क्वार्टर में भारत ने इस बढ़त को 5-3 करके बहुत हद तक कांस्य सुनिश्चित कर दिया. यहां से जर्मनी ने एक गोल के अंतर को कम जरूर किया, लेकिन वह 5-4 की बढ़त से आगे नहीं जा सकी. जर्मनी को मैच के आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इसे गोलची श्रीजैश ने निस्तेज कर दिया और इसी के साथ पूरा भारत झूम उठा. कांस्य पक्का हो गया.

भारत ने आखिरी बार 1980 में मॉस्को ओलिंपिक में पदक जीता था, जो स्वर्ण के रूप में आया था. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही जर्मनी ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल दागकर भारत की बढ़त का अंतर कम करते हुए 5-4 कर दिया था. इससे पहले भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दो गोल दागकर खुद को 5-3 से आगे कर लिया था और यह बढ़त क्वार्टर के खत्म होने तक बरकरार रही. एक समय भारत 3-2 से पिछड़ रहा था, लेकिन भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए खुद को आगे कर कर लिया. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत ने 4-3 से बढ़त बनाई, तो थोड़ी ही देर बाद सिमरनजीत ने मैदानी गोल दागकर स्कोर को 5-3 कर दिया. इससे पहले भारत ने दूसरे क्वार्टर की समाप्ति पर मुकाबले को 3-3 से बराबरी पर ला दिया था.

 

0Shares

भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक दिलाया है. महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारतीय मुक्केबाज को कांस्य पकद से संतोष करना पड़ा. बता दें कि विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) के बाद लवलीना ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की तीसरी मुक्केबाज बन गयी हैं.

बता दें कि लवलीना बोरगोहेन ने पिछले 9 वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक दिलाया है. लवलीना के लिए कमाल की बात ये रही कि उन्होंने अपना पहला ओलिंपिक खेलते हुए ही मेडल पर पंच जड़ दिया. इससे पहले एम सी मैरीकॉम (2012) लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

0Shares

अगरतला: त्रिपुरा में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के दो जवान शहीद हो गए हैं। आज सुबह धलाई जिले के छामनु थाना अंतर्गत बीएसएफ के 64 नम्बर बटालियन के आरसी नाथ बीओपी के जवानों पर सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान उग्रवादियों ने हमला कर दिया। तभी बीएसएफ जवानों ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्विट करके इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है।

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार धलाई जिले के छामनु थाना अंतर्गत बीएसएफ 64 नम्बर बटालियन के आरसी नाथ बीओपी के जवान आज सुबह करीब 6.30 बजे भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी सशस्त्र उग्रवादियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बीएसएफ के दो जवान एसआई भूरू सिंह और कांस्टेबल राज कुमार गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गए। उन्होंने दावा किया कि मौके पर खून के धब्बे देखने से यह पता चलता है कि उग्रवादी भी घायल हुए हैं लेकिन वे भाग निकले। उग्रवादियों को खोजने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस घटना की निंदा करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार ने ट्विट किया और कहा, मैं धलाई जिले में हमारे बीएसएफ जवानों के खिलाफ कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत हमारे वीर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

बीएसएफ ने त्रिपुरा की सीमा से सटे इलाकों में पहले से ही कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना से राज्य में खलबली मच गई है। बहुत साल पहले त्रिपुरा ने उग्रवाद का एक काला अध्याय देखा है। एनएलएफटी और एटीटीएफ के उग्रवादियों ने कई निर्दोष लोगों को निशाना बनाया था। त्रिपुरा के गांव और पहाड़ियां खून से लथपथ होते थे। आज के उग्रवादी हमले ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दिया है।

0Shares

New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं कक्षा के नतीजे अबतक के सर्वश्रेष्ठ परिणामों में से हैं। यह संभवत: पहला मौका है जब लगभग सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। बोर्ड परीक्षा में 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत से अधिक की छलांग है। गत वर्ष 91.46 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट पर घोषित परिणाम के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 21,13,767 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20,97,128 छात्रों के परिणाम जारी किए गए हैं। कुल 16,639 छात्रों का परिणाम अभी तैयार नहीं हुआ है और उसे बाद में घोषित किया जाएगा। 57,824 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है जबकि दो लाख से अधिक ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए हैं। इस साल कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं होगी।

जोन के क्षेत्रवार लिहाज से सीबीएसई के दसवीं के नतीजों में सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम रहा। त्रिवेंद्रम में 99.99 प्रतिशत परिणाम रहा है। दूसरे स्थान पर 99.96 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु है। इसके बाद चेन्नई – 99.94 प्रतिशत, पुणे – 99.92 प्रतिशत, अजमेर – 99.88 प्रतिशत, पंचकुला – 99.77 प्रतिशत, पटना – 99.66 प्रतिशत, भुवनेश्वर – 99.62 प्रतिशत, भोपाल – 99.47 प्रतिशत, चंडीगढ़ – 99.46 प्रतिशत, देहरादून – 99.23 प्रतिशत, प्रयाग – 99.19 प्रतिशत, नोएडा – 98.78 प्रतिशत, दिल्ली पश्चिम – 98.74 प्रतिशत, दिल्ली पूर्व – 97.80 प्रतिशत और गुवाहाटी – 90.54 प्रतिशत का स्थान है।

10वीं में दिल्ली क्षेत्र के 98.19 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। विदेशी छात्रों में 99.92 प्रतिशत परिणाम रहा है। केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।

सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में लड़कियों ने 0.35 प्रतिशत लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाली 99.24 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.89 प्रतिशत है। परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी ट्रांसजेंडर छात्रों ने इसे पास कर लिया है।

सिक्योरिटी के लिहाज से इस बार सीबीएसई रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी रखा गया है। डिजिटल लॉकर में मार्कशीट को सेव किया जा सकता है। ईमेल के जरिये छात्रों तक मार्कशीट पहुंचेगी।

सीबीएसई ने 21.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए एक संयुक्त मार्कशीट सह प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर, मार्कशीट और सर्टिफिकेट दो अलग-अलग दस्तावेज होते हैं। इस साल मेरिट लिस्ट या 0.1 प्रतिशत मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।

सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा 2021 के लिए देशभर के लगभग 21.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। कोरोना के कारण यह दूसरा मौका है जब बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। बोर्ड ने 30 जुलाई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था।

0Shares

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद पूरा पूरा देश टीम के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर टीम का हौसला बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।”

वहीं,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “बॉयज, आपने अच्छा खेला। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम आपके साथ हैं।आपके पास अभी भी एक मैच है। हम हैं टीम इंडिया! और हम कभी हार नहीं मानते!”

बता दें कि एलेक्सजेंडर हेंड्रिक्स के हैट्रिक की बदौलत बेल्जियम ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 5-2 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 2-1 से आगे चल रही थी,लेकिन इसके बाद हेंड्रिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल कर बेल्जियम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी।

0Shares

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नामीबियान और मरसर इलाके के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार एवं पुलवामा आत्मघाती हमले की साजिश में शामिल मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान मसूद अजहर भी शामिल है, जबकि मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, एक एम-4 राइफल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज की मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकी लंबू को मार गिराया गया है। आईजीपी ने कहा कि मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार से था।

आईजीपी ने सुरक्षाबलों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह लेथपोरा पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पेश की गई चार्जशीट में भी इसका नाम था। आईजीपी ने कहा कि दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमलावर आदिल डार ने हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

0Shares

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई, कोरोना संक्रमण व टीकाकरण तथा कथित जासूसी मामलों पर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर दबाव बनाने में लगी है। इसी बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंशी प्रेमचंद की पंक्ति को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के रवैए को लेकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका ग़ुरूर है। – मुंशी प्रेमचंद।” कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट के जरिए पेगासस जासूसी मामले में सरकार की अस्पष्टता को निशाना बनाया है। इसके पहले भी राहुल ने कथित जासूसी मामले की जांच किए जाने की बात कही थी, लेकिन सरकार इस पर विचार नहीं कर रही। इसी को लेकर आज राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के रवैये और टिप्पणी को लेकर हमला बोला।

उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में भी पेगासस जासूसी मामला गरमाया हुआ है, विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहा है। विपक्ष के हंगामे के कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित भी हुई है।

0Shares

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम के दुष्परिणाम का एक दुखद मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये गंवाने के बाद एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. सिर्फ 13 साल की उम्र में ऐसा जानलेवा कदम उठाएगा कोई सोच भी नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यह घटना है. छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन गेम में किशोर लगातार पैसे हार रहा था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था. शुक्रवार को वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था जिसमें उस दिन अपनी मां के अकाउंट से 40 हजार रुपये हार गया. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने पैसे हारने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है.

शर्मा ने बताया कि किशोर का पिता पैथोल़ॉजी लैब चलाता है जबकि उसकी मां जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में काम करती हैं. शुक्रवार को जब उसकी मां अस्पताल में थी, तब उसके मोबाइल पर 1500 रुपये अकाउंट से कटने का मैसेज आय़ा. मां को पता चल गया कि बेटे ने ऑनलाइन गेम में पैसा हारा है. उसने बेटे को फोन पर डांट लगाई. इसके बाद किशोर अपने रूम में गया और फांसी लगा ली.

किशोर की बड़ी बहन ने सबसे पहले उसे देखा इसके बाद उसने पैरेंट्स को खबर की. किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस यह पता लगा रही है कि किशोर ने सच में ऑनलाइन गेम में हारने के बाद यह कदम उठाया या किसी ने उसे पैसे के लिए धमकी दी थी.

0Shares

बारामुला: बारामुला जिले के खानपोरा इलाके में शुक्रवार दोपहर को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया है।

हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार सीआरपीएफ की एक पार्टी खानपोरा ब्रिज से गुजर रही थी। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है।

हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।

उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

0Shares

लालू यादव आज लंबे अरसे बाद संसद भवन परिसर पहुंचे. राजद सुप्रीमो यहां पर कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे थे. वैक्सीन लेने के बाद लालू यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए और केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे. बता दें कि इन दिनों लालू यादव जमानत पर बाहर निकले हैं और दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने बिहार विधानसभा में पिछले सत्र के दौरान विधायकों से हुई मारपीट मामले में बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह ब्रूटल था और इसका विरोध होना चाहिए. वहीं पटना लौटने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि एक-डेढ़ महीने बाद वे पटना लौट सकते हैं.

जातीय जनगणना के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि यह होगा. हमने इसके लिए बहुत ही संघर्ष किया है और इसे कोई नहीं रोक सकता है. वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि अब सबकुछ को पटरी पर लाने के लिए सालों लग सकते हैं.

संसद परिसर के बाहर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव उनसे बहुत आगे निकल चुके हैं और किसी को बनाने से कोई नेता नहीं बनता है. राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान में जेल में था, उस वक्त तेजस्वी की सभा में भीड़ जुटती थी, लेकिन हमारी बनी हुई सरकार को साजिश कर नहीं बनने दिया गया.

0Shares

बेंगलुरु: बासवराव सोनप्पा बोम्मई ने आज कर्नाटक के 30 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया। यहां ग्लासहाउस ऑडिटोरियम में राज्यपाल थवरचंद गहलौत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बोम्मई ने ईश्वर के नाम पर कन्नड़ भाषा में शपथ ली। नये मुख्यमंत्री ने अकेले ही शपथ ग्रहण किया, जबकि कल इस बात की चर्चा थी कि मंत्रिमंडल में उनके साथ तीन उप मुख्यमंत्री भी शामिल किए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को हुई बैठक में बोम्मई को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। स्थानीय एक होटल में इस बैठक से पूर्व पार्टी कोर कमेटी की बैठक हुई। उसके बाद कुछ मिनटों में ही विधायक दल के नेता का निर्वाचन पूरा हो गया। बैठक में नये नेता के निर्वाचन की घोषणा की गई। नेता निर्वाचित होने के थोड़ी देर बाद ही मनोनीत मुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर राज्यपाल थावर चंद गहलौत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

शपथ के पूर्व मनोनीत मुख्यमंत्री आज सुबह अपने आवास से निकलकर एक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। उसके बाद वे कामारा क्रुप राजकीय अतिथि भवन पहुंचे, जहां भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं अन्य नेता ठहरे हुए थे। उन्होंने राज्य पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जी किशनरेड्डी और डीके अरुण से मुलाकात की। बोम्मई ने फिर मुख्यमंत्री के सरकारी निवास कावेरी पहुंचकर निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से उनकी शुभकामनाएं हासिल की। शपथ ग्रहण समारोह में येदियुरप्पा और अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए

0Shares

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें सेवानिवृत्त होने के तीन दिन पहले नई नियुक्ति मिली है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार राकेश अस्थाना को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। इस सेवा विस्तार के साथ ही उन्हें दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

एक अन्य आदेश के अनुसार राकेश अस्थाना के पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने के चलते आइटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल अब सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

राकेश अस्थाना इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई में विशेष निदेशक के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उस दौरान उनका सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के साथ कुछ हाई प्रोफाइल मामलों में जांच को लेकर गतिरोध बना था। दोनों को जनवरी 2019 में इसके चलते खामियाजा उठाना पड़ा था। उन्हें नागरिक उड्डयन सुरक्षा और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया था।

एसएन श्रीवास्तव के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस में रिफॉर्म चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने राकेश अस्थाना को चुना है। अस्थाना को उनके आपराधिक मामलों की कारगर जांच के लिए जाना जाता है।

अस्थाना सीबीआई निदेशक बनने की दौड़ में भी आगे थे लेकिन कुछ तकनीकी और कानूनी कारणों से उन्हें इससे बाहर रखा गया।

अस्थाना ने गुजरात में अपने कार्यकाल के दौरान गोधरा ट्रेन अग्निकांड की जांच की थी। उन्होंने बिहार में हुए चारा घोटाले की भी जांच की थी।

0Shares