नई दिल्ली (Agency): आतंकी हमले की आशंका वाले इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हवाई हमले के अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट मशीन (गन) लगाई हैं। इसके साथ ही पहली बार लालकिले के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा।

लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इस बार भी कोरोना के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा। लाल किले और इसके आसपास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती के साथ 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

जमीन से आसमान तक पुलिस की नजर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार भी फेस रेकॉग्निजेशन सुविधा से लैस कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है। इनमें से कोई भी व्यक्ति अगर इन कैमरों के सामने आएगा तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट कर देंगे।

यहां वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे-छोटे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी आदि भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जमीन से आसमान तक पुलिस सहित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की नजर रहेगी।

लाल किले की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण होगी
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस बार लाल किला की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि बॉर्डर पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस पर यहां उपद्रव कर चुके हैं। ट्रैक्टर लेकर यहां घुसे प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा था।

इसी वजह से खासतौर पर यहां मुख्य गेट पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं। इसके अलावा क्रेन भी यहां रखी गई हैं ताकि अगर कोई ट्रैक्टर यहां आ जाये तो क्रेन की मदद से उसे काबू किया जा सके। किसान नेताओं ने भले ही लाल किला की तरफ आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलिस इस तरह की किसी भी आशंका से निपटने की तैयारी लाल किला पर कर चुकी है।

हवाई हमले का मिला है अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस को अलर्ट मिला है कि आतंकी हवाई हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए हवा में उड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अलर्ट के चलते पुलिस अब लालकिले के आसपास न केवल जमीन बल्कि आसमान में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर चुकी है। पुलिस ने इस इलाके को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास की ऊंची इमारतों पर एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन और पुलिस के स्नाइपर लगाये गए हैं।

पुलिस चला रही है सत्यापन कार्यक्रम
लाल किला के अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तर, ऐतिहासिक स्थल आदि की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किरायेदार, होटल-गेस्ट हाउस और साइबर कैफे सत्यापन कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में सुरक्षा के सवाल पर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा में पुलिस को सहयोग करें।

पुलिस ने लोगों से की है अपील
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में आने वाले लोग किसी प्रकार की रिमोट वाली चाबी, टिफिन बॉक्स, कैमरा, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, पानी की बोतल आदि लेकर न आयें। इनके साथ आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उक्त इलाके में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यहां पर किसी भी प्रकार की वस्तु को अगर उड़ाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भाजपा नेता के घर को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू के एडीजीपी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजौरी के खंडली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जसबीर सिंह के घर पर रात करीब 9:15 बजे अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया। हमले में उनके तीन साल के भतीजे की मौत हो गई औऱ पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। आतंकियों की तलाश में इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

0Shares

New Delhi: विश्व शेर दिवस पर शेरों के संरक्षण के लिये समर्पित लोगों को प्रधानमंत्री ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीटों में लिखा कि “शेर राजसी ठाठ-बाट वाला और साहसी होता है। भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है। विश्व शेर दिवस पर, मैं शेर संरक्षण के प्रति सभी उत्साही लोगों को बधाई देता हूं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की तादाद में लगातार वृद्धि हुई है।

जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे गिर के शेरों के प्राकृतिक वास और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करने का अवसर मिला था। इसके लिये कई पहलें की गई थीं, जिनमें स्थानीय समुदायों को भी शामिल किया गया था। शेरों के प्राकृतिक वास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये दुनिया भर में अपनाये जाने वाले बेहतरीन तरीकों को इस्तेमाल किया गया। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिला।”

0Shares

491 लोगों की मौत, 43 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 39 हजार 070 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 491 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 43 हजार 910 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत रही है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 27 हजार, 862 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख, 06 हजार, 822 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 10 लाख, 99 हजार, 771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 50.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” (पीएमयूवाई) के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। इसमें मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पीएमयूवाई के पहले चरण (2016 से 2019) में सरकार ने 8 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जवला 2.0 (पीएमयूवाई) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान उज्जवला के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई 2016 को “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” (पीएमयूवाई) के पहले चरण का शुभारंभ किया था। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाले (बीपीएल) परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। अप्रैल 2018 में योजना का विस्तार करते हुए इसमें सात और श्रेणियों (एससी/एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) से महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया। साथ ही, लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया। यह लक्ष्य पूर्व निर्धारित तिथि से सात महीने पहले ही अगस्त 2019 में हासिल कर लिया गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में पीएमयूवाई योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन के प्रावधान की घोषणा की थी। इन एक करोड़ अतिरिक्त पीएमयूवाई कनेक्शन (उज्जवला 2.0 के तहत) का उद्देश्य उन कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है, जिन्हें पीएमयूवाई के पहले चरण के तहत कवर नहीं किया जा सकता था।

जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ, उज्जवला 2.0 लाभार्थियों को पहली रिफिल और हॉटप्लेट मुफ्त प्रदान किया जाएगा। साथ ही, नामांकन प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई होगी। उज्जवला 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। ‘पारिवारिक घोषणा’ और ‘निवास के प्रमाण’ दोनों के लिए एक स्व-घोषणा पर्याप्त होगी।

0Shares

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को हॉकी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों के गौरव को पुनः हासिल करते हुए इसे शीर्ष पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य सरकारों और कॉरपोरेट संस्थाओं से इस दिशा में आवश्यक प्रोत्साहन के लिए मिलकर कार्य करने का आग्रह किया।

उप-राष्ट्रपति निवास में आज सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रवादी चमन लाल की स्मृति में डाक टिकट जारी करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के हालिया प्रदर्शन ने खेलों में रुचि को फिर से जगाया है और अब हॉकी और कबड्डी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना का समय आ गया है। उन्होंने कृत्रिम टर्फ सहित बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षकों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। नायडू ने भारतीय खेलों के प्रति केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सक्रिय प्रोत्साहन की भी सराहना की।

दूसरों की आंख मूंदकर नकल करने की औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागने का आह्वान करते हुए,उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपनी महान परंपरा और संस्कृति पर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय हर क्षेत्र में प्रतिभा से संपन्न है और इस प्रतिभा के लिए बस सही प्रोत्साहन और समर्थन की आवश्यकता है।

उपराष्ट्रपति ने चमन लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन निःस्वार्थ भाव से देश और लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। चमन लाल को एक महान राष्ट्रवादी और दूरदर्शी विचारक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन का दर्शन सेवा, मूल्यों और रचनात्मकता की विशेषता है।

अपने व्यक्तिगत अधिकारों और सामाजिक कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए नायडू ने कहा कि किसी के सामाजिक दायित्वों की परवाह किए बिना केवल अधिकारों पर अत्यधिक बल देने से समाज में असंतुलन पैदा हो सकता है।

आपातकाल की अवधि के दौरान चमन लाल द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने जेल में बंद व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों की अत्यंत जोखिम होने के बावजूद भी बहुत परिश्रम से मदद की। चमन लाल के साथ अपनी व्यक्तिगत भेंटवार्ता का स्मरण करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि अपनी वयोवृद्ध आयु के बावजूद, वे नवीन विचारों से परिपूर्ण थे और सदैव नई जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार रहते थे।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौदयोगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, संसद सदस्य डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे और सचिव (डाक) विनीत पांडे भी शामिल हुए।

0Shares

नई दिल्ली: देश में सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि देश में मौजूदा वैक्सीन के साथ अब जॉनसन एंड जॉनसन के वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और तेजी आएगी।

गत शुक्रवार को अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। केन्द्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए मंजूरी दे दी है जिससे भारत में महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि भारत में फिलहाल कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का आपात इस्तेमाल किया जा रहा है। मॉर्डना को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है लेकिन वैक्सीन के साथ क्षतिपूर्ति की शर्त पर मामला अभी अटका हुआ है।

0Shares

मुंबई: मुंबई में 4 जगह बम रखे जाने की झूठी खबर देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने ठाणे जिले के कल्याण इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को मुंबई लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुलिस की सतर्कता परखने के लिए झूठा फोन किया था।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात मुंबई पुलिस को मुंबई सीएसएमटी, भायखला, दादर और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे जाने की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सीएसएमटी स्टेशन पर बम निरोधक टीम, स्वान टीम के साथ कोने-कोने की तलाशी ली। साथ ही अन्य स्थानों पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसी दौरान पुलिस ने जिस फोन से बम रखे जाने संबंधित फोन आया था, उस पर काल किया। पुलिस का फोन आते ही उधर से अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसे परेशान न करें, उसके पास जो जानकारी थी, दे दिया। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया।

मुंबई पुलिस ने इसके बाद फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति का फोन ट्रेस किया और दोनों को कल्याण से गिरफ्तार किया। इन दोनों की पहचान राजू अंगारे और रमेश शिरसाट के रूप में हुई है। दोनों ने शराब पीते समय मुंबई पुलिस को बम रखे जाने की झूठी खबर दी थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “हम टोक्यो 2020 में अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के प्रत्येक सदस्य को उल्लेखनीय साहस, कौशल और जज्बे का आशीर्वाद प्राप्त है। भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हम महिला हॉकी में एक पदक से चूक गए लेकिन यह टीम न्यू इंडिया की भावना को दर्शाती है- जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी सफलता भारत की युवा बेटियों को हॉकी को अपनाने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी। इस टीम पर गर्व है।”

उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक के एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन से 4-3 से हार गई। इसके साथ ही भारतीय टीम का ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने का सपने भले ही टूट गया लेकिन टीम के प्रदर्शन ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।

0Shares

New Delhi: खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है।

0Shares

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के दो सदस्यों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये नकद और खेल विभाग में सीनियर कोच की नौकरी देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया। बैठक में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को मिले कांस्य पदक का जश्न मनाया गया। गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम सहित सभी मंत्रियों और अधिकारियों को मिठाई खिलाकर इस खुशी को साझा किया।

कांस्य पदक हासिल करने वाली हॉकी टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी हैं। सीएम ने इन दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया करते हुए सुरेंद्र कुमार और सुमित को खेल विभाग में सीधे सीनियर कोच की नौकरी भी दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह किया जाएगा।

0Shares

नई दिल्ली: देश से चुराई गई 75 फीसदी ऐतिहासिक धरोहर अब स्वदेश लाई जा चुकी हैं। पिछले सात सालों में विदेशी धरती पर चोरी से भेजी गई सभी ऐतिहासिक धरोहरों में से 75 फीसदी वापस लाई जा चुकी हैं।

संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्य सभा में पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। जी किशन रेड्डी के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 पुरातात्विक महत्व की धरोहरें वापस लाई गई हैं, इसमें चोल साम्राज्य की नटराज की मूर्ति, महात्मा बुद्ध की मूर्ति शामिल हैं।

0Shares