नई दिल्ली: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे भारत में भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है।

आयोग ने इन छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक मोबिलिटी प्रोग्राम को अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का फैसला किया है। हालांकि उन छात्रों को मेडिकल की डिग्री यूक्रेन के ही विश्वविद्यालय से लेनी होगी।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मुताबिक यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय मेडिकल छात्रों के संबंध में अकादमिक गतिशीलता कार्यक्रम के तहत “अनापत्ति” पत्र दी जाएगी बशर्ते कि स्क्रीनिंग टेस्ट विनियम 2002 के अन्य मानदंड पूरे हों। इस संबंध में आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि विदेश मंत्रालय के साथ विचार- विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।

0Shares

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ा है तबसे वह विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं। नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलना-जुलना शुरु कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर बातचीत की है।

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज उनके घर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पधारे। जिसके लिए वह नीतीश कुमार के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नीतीश कुमार से देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई – शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम आप एमएलए की खरीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर चर्चा हुई।

नीतीश कुमार आज दिल्ली स्थित सीपीआई (एम) के कार्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने सीताराम येचुरी से मुलाकात की। इस दौरान नीतीश ने कहा कि हम साथ हैं, इस लिए वह यहां आए हैं। येचुरी ने भी नीतीश कुमार का स्वागत किया और कहा कि जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। ऐसे में विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात कर चुके हैं । राजग छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली आए हैं। वह विपक्षी नेताओं से मिलने के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

0Shares

जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह जम्मू की अतंरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे अरनिया सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सतर्क बीएसएफ के जवानों ने भी कड़ा जवाब दिया। कुछ देर चली इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की अकारण फायरिंग का करारा जवाब दिया। बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, भारतीय पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में जम्मू एवं कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमति व्यक्त की थी। कुछ उल्लंघनों को छोड़कर समझौते का पालन हो रहा है, जो सीमावर्ती निवासियों और किसानों की राहत के लिए है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ओर से रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही, परंतु उसके बाद वातावरण शांत हो गया। इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अचानक से गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजर्स की चाल भी हो सकती है। गोलीबारी की आड़ में या तो वे भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाना चाहते थे, या फिर ड्रोन की मदद से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की खेप को इस ओर भेजना चाहते थे जिसे सतर्क बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ तथा पुलिस ने मिलकर अरनिया सेक्टर के कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया है ताकि किसी भी आतंकी या फिर किसी संदिग्ध वस्तु के होने की आशंका को खत्म किया जा सके।

0Shares

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश ने मंगलवार को कुशियारा नदी के जल बंटवारे को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेसवार्ता को संबोधित किया और करारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर हुए महत्वपूर्ण समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं। ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश के संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक 25 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन के पाठ को अंतिम रूप दिया था। भारत और बांग्लादेश के संयुक्त नदी आयोग का गठन वर्ष 1972 में एक द्विपक्षीय तंत्र के रूप में किया गया था ताकि साझा सीमा व बाउन्ड्री नदियों पर आपसी हित के मुद्दों का समाधान किया जा सके।

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। ईडी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुका है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप हैं।

हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत 30 जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है।

उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इससे पहले सीबीआई उनके और कई अफसरों के घर पर छापा मार चुकी है। सीबीआई सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने एफआईआर की कॉपी और दस्तावेज ईडी से साझा किए थे।भाजपा का कहना है कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी ‘घोटाला’ है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह ‘शिगूफा’ है।

0Shares

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। बांग्लादेश भारत का ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत महत्वपूर्ण भागीदार है। दोनों देशों के संबंधों के मद्देनजर इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। इनमें भूमि और समुद्री सीमा सीमांकन, सुरक्षा, संपर्क, विकास सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बिजली और ऊर्जा, व्यापार और वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम प्राप्त हुए हैं।

इस बार के दौरे में दोनों देशों के बीच एजेंडे में रक्षा सहयोग को बढ़ावा, क्षेत्रीय संपर्क पहल का विस्तार और दक्षिण एशिया में स्थिरता स्थापित करना प्रमुख रूप से शामिल है। भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में कई कनेक्टिविटी पहल को पुनर्जीवित करने के अलावा क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल बनाने की मांग की है। समझा जा रहा है कि अखौरा-अगरतला रेल लिंक जल्द खुल जाएगा। अगरतला और चटगांव कुछ हफ्तों में हवाई मार्ग से जुड़ सकता है।

नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। शेख हसीना ने निजामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री हसीना के यहां पहुंचने पर नई दिल्ली हवाई अड्डे में कपड़ा और रेल राज्यमंत्री दर्शन जरदोश ने उनका स्वागत किया था।

0Shares

चरोटी चेकपोस्ट पार करके बाद लग्जरी कार ने महज 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की

मुंबई: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक कार दुर्घटना में मौत की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह हादसा सीट बेल्ट न लगाने और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हुआ है। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और हादसे में दोनों घायलों को वापी स्थित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस हादसे की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई से 120 किमी दूर पालघर जिले में चरोटी चेकपोस्ट को पार करने के बाद लग्जरी कार ने महज 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की। इस आधार पर शुरुआती जांच में पता चला कि यह कार की गति काफी तेज थी। सूर्या नदी पर बने पुल पर कार के डिवाइडर से टकराने से मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोपहर 2.30 बजे हुआ जब मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे।

मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं। इस हादसे में अनाहिता और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज गति और चालक के गलत निर्णय के कारण कार दुर्घटना हुई। दोनों मृतकों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। अधिकारी ने कहा कि चारोटी चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से पता चला है कि कार दोपहर लगभग 2.21 बजे चेक पोस्ट को पार कर गई थी और दुर्घटना 20 किमी आगे (मुंबई की ओर) हुई थी। यानी मर्सिडीज कार ने सिर्फ 9 मिनट में 20 किमी (चेक पोस्ट से) की दूरी तय की थी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर 2.30 बजे सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई।

पुलिस ने बताया कि पिछली सीट पर मिस्त्री और जहांगीर पंडोले थे। डेरियस अनाहिता के साथ आगे की सीट पर था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि एक महिला कार चला रही थी और उसने बाईं ओर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण बिगड़ने पर कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर मदद पहुंच गई। दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इस मामले की हाई लेवल जांच जारी है।

0Shares

नई दिल्ली:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार आज दिल्ली पहुंचे हैं।

माना जा रहा कि विपक्ष वर्ष 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से काम शुरु कर चुका है। आज नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा भी कि वह चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे। नीतीश ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि विपक्ष एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े। विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार विपक्ष के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिक्षक दिवस के मौके पर आज देश के 46 शिक्षकों को सम्मानित करेंगी। राष्ट्रपति ‘शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022’ के तहत पुरस्कृत करेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े चार बजे विजेता शिक्षकों से रूबरू होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार- ‘शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और सम्मान करना है। इन शिक्षकों ने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।’

इस वर्ष पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों का चयन तीन चरणों में हुई ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए किया गया है। विजेता शिक्षक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत अन्य इलाकों से हैं। पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा। दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनल्स पर इसका लाइव प्रसारण होगा। शिक्षा विभाग हर साल 5 सितंबर को सम्मान समारोह का आयोजन करता रहा है।

शिक्षक दिवस का आयोजन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की स्मृति में उनकी जयंती पर किया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 1962 में शुरू हुई थी।

0Shares

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है। पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है। साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार रोड के डिवाइडर से टकरा गई। इस वजह से साइरस मिस्त्री की मौत हो गई।

यह दुर्घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब पालघर के चोराटी इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई। साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे।

साइरस मिस्त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे। साइरस मिस्त्री का जन्म आयरलैंड में हुआ था। उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी। साइरस ने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में काम करना शुरू किया था।

0Shares

– सरकार की हरी झंडी से उन्नत 17.5-टन एकल-इंजन विमान विकसित करने का रास्ता हुआ साफ
– वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा एलसीए मार्क-2

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू विमानों में शुमार लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट मार्क-2 (एलसीए) के अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने एलसीए एमके-2 लड़ाकू विमान विकास परियोजना को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस मंजूरी से उन्नत 17.5-टन एकल-इंजन विमान विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। नए विमानों का विकास 2027 तक पूरा होगा। इसके बाद तेजस डिफेंसिव एयरक्राफ्ट का तमगा खोकर अटैक करने वाले लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने स्वदेशी लड़ाकू विमान विकसित करने के लिए की जा रही पहलों को बढ़ावा देने के लिए एलसीए मार्क-2 लड़ाकू विमान के प्रोटोटाइप विकास को मंजूरी दे दी, जो वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा। एलसीए मार्क-2 का प्रोटोटाइप वर्जन अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरेगा। व्यापक उड़ान परीक्षणों के बाद यह परियोजना वर्ष 2027 तक पूरी होगी। सरकार ने यह भी मंजूरी दे दी है कि विमान में इस्तेमाल होने वाले इंजन प्रारंभिक विकास चरण के बाद ‘मेड इन इंडिया’ होने चाहिए।

वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के प्रमुख गिरीश देवधर के मुताबिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) विमान को जीई-414 इंजन के साथ विकसित करेगा जो जीई-404 का उन्नत संस्करण है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को ऑर्डर किये गए 83 एलसीए मार्क-1 में जीई-404 इंजन लगाया गया है। ‘टू फ्रंट वार’ की तैयारियां कर रही वायुसेना को एचएएल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए की आपूर्ति 2023 से शुरू करेगा और 2027 तक सभी विमान वायुसेना को मिल जाएंगे। इसी तरह 40 तेजस एमके-1 विमानों की भी आपूर्ति 2023 के मध्य तक पूरी की जाएगी।

एचएएल के मुताबिक तेजस मार्क-2 की गति मैक 2 यानी 3457 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी मारक रेंज 2500 किलोमीटर होगी। यह 56 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसमें 23 मिलीमीटर की जीएसएच-23 गन होगी। साथ ही इसमें हवा से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलें, हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें, एक एंटी रेडिएशन मिसाइल, पांच बम लगाए जा सकते हैं। तेजस मार्क-2 में ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल भी लगाई जा सकती है। इसके अलावा निर्भय, स्टॉर्म शैडो, अस्त्र, मीटियोर, असराम और क्रिस्टल मेज जैसी मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं।

तेजस फाइटर के जनक चीफ डिजाइनर डॉ. कोटा हरिनारायण ने बताया कि इस विमान में प्रीसिशन गाइडेड बम, लेजर गाइडेड बम, क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम और स्वार्म बम लगाए जा सकते हैं। तेजस का दूसरा पार्ट दोगुनी शक्ति के साथ दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा। नई पीढ़ी के एयरक्राफ्ट में मिसाइलों को लगाने की क्षमता दोगुना तक बढ़ाई गई है। पहले 4 टन युद्धक सामग्री ही ले जा सकते थे लेकिन अब 7 टन तक क्षमता बढ़ा दी गई है। नए तेजस में 9 के बजाए 11 हार्ड प्वाइंट्स लगाए गए हैं। इसके विंग तेजस की तुलना में 30 सेंटीमीटर बड़े हैं। विंग्स के आगे दोनों ओर कनॉट दिए गए हैं, जिससे दुश्मन के अटैक से बचाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। इसलिए पीछे से मिसाइल अटैक होने पर विमान बैक साइड में इतना घना धुआं छोड़ देगा कि दुश्मन की मिसाइल कंफ्यूज होकर निशाने से चूक जाएगी। तेजस मार्क-2 के कॉकपिट में वाइस कमांड भी दिया गया है, ताकि पायलट को बटन पुश करने का समय न होने पर वह आवाज देकर ही मिसाइल अटैक कर सकता है। इस तरह के अटैक में राफेल फाइटर प्लेन से ज्यादा प्रभावी होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि तेजस का नया वर्जन मार्क-2 वायु सेना में मिग-29, जगुआर और मिराज फाइटर प्लेन की जगह लेगा।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीगणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे। देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापनाकर पूजा-अर्चना शुरू करेंगे। देशभर के विभिन्न मंदिरो में सुबह से ही बप्पा की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। बप्पा के पंडाल बनाए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में पहली आरती की गई। सिद्धिविनायक के अलावा मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल से गणेश चतुर्थी के समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

रायपुर में मूर्तिकारों ने विशेष वस्तुओं का उपयोग कर गणेशजी की मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कोच्चि में आज से 10 दिवसीय ओणम उत्सव की शुरुआत हुई है। नागपुर के टेकड़ी में स्थित गणेश मंदिर में गणेश भगवान की पूजा की गई है। गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी को होगा।

0Shares