विशाखापत्तनम: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ट्रेन के कोच पर पथराव किया गया। इस पथराव में एक कोच की खिड़की का कांच टूटा है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश में अभी वंदे भारत ट्रेन का विधिवत परिचालन शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन ट्रायल रन के बाद विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को करने वाले हैं।

इस संबंध में डीआरएम अनूप ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 2014 से भारत ने रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का रास्ता अपनाया है। उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों में अपने प्रयासों से निवेशकों के रास्ते के रोड़े हटाए हैं और रणनीतिक क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोला है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जता रही हैं और देश निवेशकों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने सभी निवेशकों और उद्यमियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और एक विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आस्था और अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और कौशल विकास तक मध्यप्रदेश एक अद्भुत गंतव्य है।” उन्होंने मध्य प्रदेश की विकसित भारत की कल्पना भूमिका को सराहा।

वैश्विक संगठनों द्वारा दिखाए गए भरोसे का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता है। विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है। उन्होंने ओईसीडी के हवाले से कहा कि भारत इस साल जी-20 समूह में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। मोदी ने कहा कि मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, भारत अगले 4-5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। मैकिन्से के सीईओ ने कहा है कि यह केवल भारत का दशक नहीं है, बल्कि भारत की सदी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्मर और परफॉर्म के रास्ते पर चल रहा है और आत्मनिर्भर भारत इसे गति प्रदान कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है जहां 2014 से भारत द्वारा ‘सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन’ का मार्ग अपनाया गया है। मोदी ने कहा, “एक सदी के संकट के बाद, हमने सुधारों का रास्ता अपनाया।”

देश में निवेश की संभावनाओं को जन्म देने वाले आधुनिक और बहुआयामी बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में परिचालन हवाई अड्डों की संख्या के साथ-साथ पिछले 8 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति दोगुनी हो गई है। भारत की बंदरगाहों को संभालने की क्षमता और पोर्ट टर्नअराउंड में अभूतपूर्व सुधार आया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय की आकांक्षा नहीं बल्कि संकल्प है।डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक पार्क, ये न्यू इंडिया की पहचान बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार ‘विकास’ को अभूतपूर्व गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले लेती है। बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की गति और स्केल को लगातार बढ़ाया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे रिफॉर्म कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ढांचागत परियोजनाओं में बड़ा निवेश कर रहा है। भारत में गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाई जा रही है और 5जी नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। प्रोत्साहन आधारिक की उत्पादन योजना पीएलआई के माध्यम से देश में निर्माण गतिविधियों में तेजी आई है। भारत में हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा, “मैं मप्र आने वाले निवेशकों से पीएलआई योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करता हूं।”

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगा। आज इस मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया।

याचिका में जातिगत जनगणना के लिए 6 जून, 2022 को बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका अखिलेश कुमार ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यह अधिसूचना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। याचिका में सात बिंदु हैं। आखिरी बिंदु में कहा गया है कि क्या बिहार सरकार की यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच के अभिराम सिंह के मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ है।

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम भारत को गला रही ठंड से थोड़ी राहत मिली है। कुछ राज्यों में घना कोहरा भी छंटा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तीन-चार दिन तक ठंड कुछ कम होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। 14 जनवरी से ठंड दोबारा परेशान करेगी और तापमान भी गिरेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। श्रीनगर और कुपवाड़ा में कुछ बेहतर स्थिति रही। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड का न्यूनतम तापमान माइनस .8, दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग का न्यूनतम तापमान माइनस 3.6, राजस्थान के चुरु का 1.5, पंजाब के बठिंडा का 2.4 और हरियाणा के भिवानी का 3.8 और चंडीगढ़ का 7.8 दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक दिल्ली को ठंड से राहत मिली है। दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। पालम क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई है।

कोहरे के चलते कुछ फ्लाइट्स लेट हैं। दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-गुवाहाटी की उड़ान में देरी हुई है।

0Shares

-एक माह में आएगी अध्ययन रिपोर्ट, अब हर रोज होगी बैठक
-मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटल को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा
-केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, उपायों के बारे में दी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार का जोशीमठ भू-धसाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसकी एक माह में अध्ययन रिपोर्ट आएगी। अभी तक कुल 678 भवनों में दरारें आयी हैं और 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। एसीएस वित्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। सरकार के संबंधित अधिकारी प्रतिदिन इसको लेकर बैठक करेंगे। यही नहीं आज केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की और भू धसाव के बारे में उनसे बातचीत कर उपायों के बारे में जानकारी दी।

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की उपस्थिति में जोशीमठ भू-धसाव को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने अहम बिंदुओं की पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जोशीमठ के मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटलों को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा। इसके लिए सीबीआरआइ की टीम निरीक्षण करेगी।

उन्होंने बताया कि यूपीसीएल और पिटकुल की टीमें जोशीमठ के लिए रवाना की गई हैं। अब प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग में जोशीमठ में चल रहे हैं अध्ययन और कार्यों की समीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में दरारें ज़रूर बढ़ी हैं लेकिन ये बहुत बड़ी नहीं हैं। फिर सरकार और शासन स्तर पर आपदा राहत और बचाव तेजी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विस्थापन तीन चरणों में किया जाएगा। वहां की स्थिति को देखते हुए जमीन पीपलकोटी, जड़ी बूटी संस्थान सहित अन्य स्थानों पर चिन्हित करने का कार्य जारी है।

आपदा सचिव सिन्हा ने बताया कि अब तक 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थायी रूप से स्थानान्तारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव के कार्यों के साथ-साथ जांच सर्वे के कार्य को भी तेज किया जाएगा। साथ ही आईआईटी रुड़की जियोटेक्निकल स्टडी करेगी। वाडिया इंस्टीट्यूट से सिस्मिक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी हाइड्रोलॉजिकल टेस्ट करेगा ओर इसकी रिपोर्ट भी एक माह के भीतर देनी होगी।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की ओर से भू-धसाव के दृष्टिगत बताया गया कि अब तक कुल 678 भवनों में दरारें आई हैं जबकि 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 213 कक्षों को निवास करने योग्य चिन्हित किया गया है जिनकी क्षमता 1191 आंकी गई है। इसके साथ ही नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 491 कक्षों/हॉल को चिन्हित किया गया है ,जिनकी क्षमता 2205 है।

प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न किट और कंबल वितरित किये गये हैं। 53 प्रभावित परिवारों को 5000 प्रति परिवार की दर से आवश्यक घरेलू सामग्री के लिए धनराशि वितरित की गई है। कुल 63 खाद्यान्न किट व 53 कम्बल उपलब्ध कराये गये हैं। 50 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

केंद्रीय टीम भी पहुंची उत्तराखंड –

मिनिस्ट्री आफ को अफेयर्स, स्टेट बॉर्डर, मैनेजमेंट सेकेरट्री सहित केन्द्रीय टीम राज्य के अधिकारियों संग बातचीत की है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राज्य सरकार को मदद का भरोसा दिया है। विस्तार से राहत पैकेज बनाकर केन्द्र को भेजा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि चमोली के आसपास उद्यान विभाग की जमीन, जड़ी बूटी संस्थान और पीपलकोटी को चिन्हित किया गया है। अभी इसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेंगे।

भू धसाव के लिए किए जा रहे प्रमुख कदम-

-दरार पड़े मकानों का सर्वें का काम चल रहा है।

-जीएसआई सहित अन्य संस्था का सहयोग लिया जा रहा है।

-जोशीमठ राहत कार्यों को लेकर समिति बनाई जाएगी।

-क्षेत्रीय और जनपद स्तर पर आयुक्त के अध्यक्षता में भी कमेटी बनाई जाएगी।

-सिंचाई विभाग के ड्रेनेज प्लान टेंडर पहले 20 को खुलने वाला था ,अब 13 जनवरी को खोली जाएंगे।

0Shares

17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने इंदौर पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इंदौर पहुंचे. इंदौर हवाई अड्डे पर इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने बुके देकर सम्मानित किया. साथ में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थी.

मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक गुरु के रूप में स्थापित हुआ है. भारत की प्रगति से विश्व के कोने कोने में रहने वाले सभी भारतीय गौरवान्वित है.

बताते चलें कि 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में 17 वे प्रवासी भारतीय दिवस में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद 4 साल बाद यह वास्तविक कार्यक्रम आयोजित है.

इसके पहले 2021 में वर्चुअल रूप से प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया गया था. कार्यकम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली है. प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

0Shares

गुवाहाटी: दिल्ली से त्रिपुरा जा रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विमान की गुवाहाटी के बोरझार में घने कोहरे की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शाह ने यहां के एक होटल में रुके हैं।

बताया गया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह त्रिपुरा जा रहे थे। उन्हें वहां होने वाली दो रथयात्राओं का शुभारम्भ करना था। उनके विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। बुधवार देर रात घने कोहरे के कारण गृह मंत्री शाह के विमान को गुवाहाटी के बोरझार स्थित गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लैंड कराया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री हवाई अड्डे पर अमित शाह के स्वागत के लिए पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री स्थानीय एक होटल में रुके हैं।

0Shares

राजनाथ ने चीन को ललकारा- अगर युद्ध थोपा गया, तो हम हम लड़ने के लिए तैयार
– सियोम ब्रिज और 27 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं
– रक्षा मंत्री ने तीन वीसैट-आधारित टेलीमेडिसिन नोड्स का भी उद्घाटन किया

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को ललकारते हुए आज कहा कि भारत युद्ध में विश्वास नहीं करता लेकिन अगर मजबूर किया गया तो हम लड़ने के लिए तैयार हैं। तवांग क्षेत्र में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद पूर्वोत्तर की पहली यात्रा पर पहुंचे रक्षा मंत्री ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में सियोम ब्रिज और 27 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। यह सभी परियोजनाएं सात सीमावर्ती राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 724 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई हैं। उन्होंने लद्दाख और मिजोरम में तीन वीसैट-आधारित टेलीमेडिसिन नोड्स का भी उद्घाटन किया गया।

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रक्षा तैयारियों राशन, सैन्य उपकरण और अन्य सहायता प्रदान करने में अत्यधिक मदद प्रदान करेंगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का निर्माण करना जरूरी है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उस संकल्प की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया, जब उन्होंने कहा कि ‘यह युद्ध का युग नहीं है।’ भारत हमेशा युद्ध के खिलाफ रहा है, क्योंकि हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ में विश्वास करते हैं। हम युद्ध में विश्वास नहीं रखते लेकिन अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो हम लड़ेंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राष्ट्र की सीमाएं सभी खतरों से सुरक्षित रहें।

रक्षा मंत्री ने आज जिन 28 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें लद्दाख में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, सिक्किम, पंजाब और उत्तराखंड में तीन-तीन और राजस्थान में दो हैं। इसके अलावा तीन टेलीमेडिसिन नोड्स का उद्घाटन किया गया, जिनमें दो लद्दाख में और एक मिजोरम में हैं। अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर 100 मीटर लंबा सियोम ब्रिज अत्याधुनिक ढंग से क्लास 70 स्टील आर्क सुपर स्ट्रक्चर से बनाया गया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सियोम ब्रिज का भौतिक उद्घाटन हुआ जबकि अन्य परियोजनाएं वर्चुअली राष्ट्र को समर्पित की गईं।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में इन परियोजनाओं को सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों को बढ़ाने और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास का वसीयतनामा के रूप में वर्णित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ना है। रक्षा मंत्री ने हाल ही में चीन के सैनिकों के साथ तवांग में हुई झड़प की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने उत्तरी क्षेत्र में प्रतिकूल स्थिति का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए राजनाथ सिंह ने दूर-दराज के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बीआरओ की भूमिका को सराहा।

आज उद्घाटन किए गए तीन टेलीमेडिसिन नोड्स वीएसएटी (वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल) उपग्रह संचार प्रणाली के माध्यम से सेवा अस्पतालों से जुड़े होंगे। रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि ये नोड्स स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने नई तकनीकों पर एक सार-संग्रह भी जारी किया। इसमें सड़क, पुल, हवाई क्षेत्र और सुरंग के बुनियादी ढांचे के निर्माण में बीआरओ की नवीनतम तकनीकों को शामिल किया गया है। इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्व सांसद तपीर गाओ, पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता और जीओसी स्पीयर कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी मौजूद रहे।

0Shares

– सूरज हमारे सबसे करीब, फिर भी कम वातावरण का ताप

भोपाल: इन दिनों सर्दी का मौसम है और देश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गर्म चाय की चुस्कियों और गर्म कपड़ों के साथ कोहरे से भरी इस ठंड में आप यह न मानें कि गर्मी देने वाला सूरज इस समय हमसे दूर चला गया है। इस समय सूरज भी नये साल के जश्न मनाने के लिए पृथ्वी के पास आया है। बुधवार, 04 जनवरी को एक खगोलीय घटना होने जा रही है, जो आम लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होगी। दरअसल, इस दिन सूरज, पृथ्वी के सबसे करीब रहेगा।

भोपाल की राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंडाकार पथ पर परिक्रमा करने के कारण पृथ्वी साल में एक दिन सूरज के पास आती है और एक दिन सबसे दूर रहती है। बुधवार, 4 जनवरी को पृथ्वी के केंद्र से सूरज के केंद्र की दूरी लगभग 14 करोड़ 70 लाख 98 हजार किमी रह जायेगी। यह साल की सबसे कम दूरी होगी। इसे खगोल विज्ञान में पेरिहेलियन कहते हैं। इसके बाद यह दूरी बढ़ेगी और 7 जुलाई को 15 करोड़ 20 लाख किमी से अधिक हो जाएगी। यह साल में पृथ्वी और सूर्य के बीच सबसे अधिकतम दूरी होती है।

सारिका ने बताया कि तपते सूर्य के पास रहने के बाद भी पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध के भागों में कपकपाती ठंड पड़ रही है। इसका कारण यह है कि सूर्य इस समय मकर रेखा के पास है और वहां से आने वाली किरणें इस भाग में 45 डिग्री के झुकाव के साथ आ रही हैं। तिरछी किरणों के कारण सूरज की गर्मी फैल जाती है, इसीलिए इस समय तापमान कम हो रहा है।

0Shares

– दुनिया के सबसे ऊंचे ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं

नई दिल्ली: सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट में तैनात किया गया है। वह सेना की ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। उन्हें कुमार पोस्ट में अपनी पोस्टिंग से पहले कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके मंगलवार को जानकारी दी गई कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान को ऑपरेशनल कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है। यह भी बताया गया कि वह सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। कॉर्प्स ने एक फोटो साझा करके ट्विटर पोस्ट में शिव के पराक्रम का जश्न मनाते हुए कैप्शन दिया है- ‘कांच की छत को तोड़ना।’

सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 के बाद से रुक-रुक कर लड़ाई लड़ी है। सितंबर, 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए टीम ने 01 सितम्बर को सियाचिन बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की थी। चढ़ाई के दौरान दृष्टिबाधित और पैर से विकलांग टीम को ग्लेशियर की गहरी दरारों, बर्फीले हिमनदों की जलधाराओं ने विशेष रूप से चुनौती दी।

दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना जाने वाला सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे कठोर इलाकों में से एक है। वहां का तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है। सियाचिन ग्लेशियर हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है। काराकोरम रेंज हिमाच्छादित हिस्से में यूरेशियन प्लेट को भारतीय उपमहाद्वीप से अलग करता है, जिसे कभी-कभी ‘तीसरा ध्रुव’ भी कहा जाता है। यह दुनिया के गैर-ध्रुवीय क्षेत्रों में दूसरा सबसे लंबा ग्लेशियर है।

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। रोजगार को लेकर जो वादे केन्द्र ने किए उसे पूरा नहीं कर सकी है ।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी तक पहुंच गई है । शहरी क्षेत्रों में भी बेरोजगारी दर 10.09 फीसदी है। खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। पीएम मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अब इस मुद्दे पर कोई जवाब देने वाला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक केन्द्र सरकार पर हमलावर है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इन मुद्दों को लेकर लगातार केन्द्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

0Shares

बैतूल/भोपाल, 2 जनवरी (agency)। भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी यदि भारत जोड़ने को लेकर गंभीर हैं तो उनकी यात्रा में एक चीज छूट रही है और वह है पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर)। राहुल गांधी वहां तक यात्रा को लेकर जाएं और उसे जोड़कर ही लौटें नहीं तो वापस न आएं, उधर ही रह जाएं। उन्होंने कहा कि मेरी तो यह समझ नहीं आ रहा कि भारत को जोड़ना कहां है, क्योंकि टूटा कहां से है.

उमा भारती सोमवार सुबह बैतूल में भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल के निवास पर मीडिया से बातचीत कर रही थीं। वह नागपुर से रविवार की रात बैतूल पहुंची थीं। सोमवार सुबह उन्होंने मीडियाकर्मियों से भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यह मीडिया को आकलन करना है कि भारत जोड़ो यात्रा कितनी सफल है। मुझे यही समझ नहीं आता कि भारत जोड़ना क्यों है? भारत टूटा कहां से है? जोड़ने की बात तब आएगी, जब वह टूटा हो। टूटा वह तब था, जब पाकिस्तान बना। कहें तो टूटा तो राहुल गांधी के दादा जवाहरलाल नेहरू के समय पर था। हमने तो जोड़ लिया, अनुच्छेद 370 हटाकर। हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं। राहुल अगर गंभीर हैं, तो भारत जोड़ो के लिए तो एक चीज जोड़ना बहुत जरूरी है। पाक अधिकृत कश्मीर। इसलिए राहुल को संदेश भेजती हूं कि भारत जोड़ने में एक चीज शेष है, वह है पाक अधिकृत कश्मीर। कृपया इस यात्रा को वहां तक ले जाइए, उसे जोड़कर ही वापस लौटिए… नहीं तो मत लौटिए।

नया नारा दिया: शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो

उमा भारती ने इस दौरान एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि मेरा नया नारा है–शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो। मधुशाला से गौशाला की ओर चलो, मधुशाला बंद करो, गौशाला खोलते चलो। गाय सहारा देती है, बोझ नहीं बनती है। गाय पालने से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। देश का एकमात्र राज्य मध्य प्रदेश हैं जहां जैविक खेती का रकबा बढ़ा है। इस दिशा में हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमतों से जीत मिलना चाहिए और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना चाहिए।

उन्होंने शराब बंदी को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देने के सवाल पर कहा कि मैं चाहूं तो शराब का नामो निशान दुनिया से मिटा दूं लेकिन मैं मान जाती हूं, गम खा जाती हूं। तर्क दिए जाते हैं कि बिहार में शराब बंद है तो भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। मध्य प्रदेश में तो बंद नहीं है फिर मुरैना में लोग जहरीली शराब से कैसे मर गए। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से लोग कैसे मर गए। जहरीली शराब का माफिया अलग है, इसका शराबबंदी से कोई लेना देना नही है। ये अलग माफिया है, जो पनपता है। इसके पीछे पुलिस, प्रशासन, नेता, विधायक, सांसद सब उसकी जेब में पड़े होते हैं। मेरी इच्छा है कि मध्य प्रदेश शराब नीति में भी माडल बन जाए। मध्य प्रदेश की शराब नीति में खामियां हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इसे स्वीकार किया है। हमारी शराब नीति में खामियां थीं, हम उसे दुरुस्त करेंगे। कमलनाथ के राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बयान पर उन्होंने कहा कि एक धरती पकड़ थे, जो हर जगह चुनाव लड़ते थे। प्रधानमंत्री के खिलाफ भी चुनाव लड़ते थे।

भारत भारती में गोपूजन किया

इसके बाद उमा भारती ने भारत भारती गौशाला में प्रतिदिन होने वाली गो आरती में सम्मिलित होकर गोमाता की आरती की व भारत भारती प्रकल्प का पैदल लाठी टेककर अवलोकन किया। परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन कर अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की।

 

 

 

0Shares