नई दिल्ली: अनिल कुमार लाहोटी ने रविवार को रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नये अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 01 जनवरी 2023 से अनिल कुमार लाहोटी की चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उन्होंने 17 दिसंबर 2022 को रेलवे बोर्ड में सदस्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में पदभार संभाला था।

अनिल कुमार लाहोटी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1984 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुमोदित इंडियन रेलवे मेनेजमेंट सर्विस की लेवेल-17 की पहली पेनल में शामिल किया गया।

लाहोटी ने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक किया है। साथ ही रुड़की विश्वविद्यालय (आईआईटी, रुड़की) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर्स) किया। रेलवे में अपने 36 वर्षो से अधिक के सेवा काल के दौरान उन्होंने मध्य, उत्तर, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेल के साथ रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

इससे पूर्व वे मध्य रेल के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और कई महीनों तक पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

0Shares

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने करदाताओं के एक परामर्श जारी किया है। अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो आपके लिए यह काम की खबर है। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि मार्च, 2023 तक आधार कार्ड से नहीं जुड़े स्थायी खाता संख्या (पैन) को ‘निष्क्रिय’ घोषित कर दिया जाएगा।

आयकर विभाग की ओर से जारी एक परामर्श के मुताबिक आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार छूट वाली श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़कर सभी पैन धारकों के लिए 31 मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। आधार से नहीं जोड़े गए पैन कार्ड एक अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे।

विभाग ने जारी परामर्श में कहा है कि अब इसमें देर मत कीजिए। अपने पैन को आज ही आधार से लिंक कराये। ऐसा करना जरूरी है। जो अनिवार्य है, वह आवश्यक है। हालांकि कुछ लोगों को इसमें छूट दी गई है। इस कैटगरी में असम, जम्मू एवं कश्मीर और मेघालय के लोग नॉन रेजिडेंट, 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोग और विदेशी नागरिक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी का पैन निष्क्रिय होता है, तो उसे आईटी कानून के तहत नतीजे भुगतने होंगे। अगर किसी का पैन निष्क्रिय होता है, तो आयकर रिटर्न नहीं भर पाएगा। उसका पेंडिंग रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। साथ ही उसका हाई रेट पर टैक्स कटेगा। इसके साथ ही करदाताओं को टैक्सपेयर को अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

0Shares

नई दिल्ली: उत्तरी सिक्किम में लाचेन से करीब 15 किमी. दूर जेमा में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 20 जवान सवार थे। इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए और 4 घायल हैं।

सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल कर सीधे खाई में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। ज़ेमा के मार्ग में एक तीव्र मोड़ पर वाहन एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। उसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और 4 घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया। तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। सेना के सभी 16 जवानों के पार्थिव शरीर दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिये गए हैं। समाचार लिखे जाने तक इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद सेना को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल गंभीर रूप से घायल चार जवानों की रेजिमेंट का पता नहीं चल सका है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

0Shares

मीरजापुर: मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक छोटे से गांव जसोवर निवासी सानिया मिर्जा ने एनडीए की महिलाओं की 19 सीट में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है और परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है।

एमए की डिग्री हासिल कर सानिया के पिता शाहिद अली वर्तमान में नगर के एक इलेक्ट्रानिक शाप मेंं टीवी मैकेनिक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार सामान्य जीवन व्यतीत करता आया है। जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी सानिया पढ़ने में अच्छी है तो उसके लक्ष्य को अपना लक्ष्य समझ उसकी मदद करने की ठान ली। प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कालेज में पूरी हुई। 2019 में जब सानिया ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला टाप किया तो उनका हौंसला बढ़ गया। इसके बाद सानिया ने शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। जब सानिया ने एनडीए में जाने की इच्छा जताई तो पैसा बाधक बनने लगा। इसके बाद प्रयागराज के मांडा स्थित रामानंद मिश्रा डिग्री कालेज में बैचलर आफ साइंस इन एजुकेशन (बीएसई) की पढ़ाई करने लगी। वहीं दूसरी तरफ शाहिद ने भी हार नहीं मानी। वह दिन में दो से रात आठ बजे तक इलेक्ट्रानिक दुकान पर काम करते, इसके अलावा जसोवर गांव में भी काम करने लगे। वह बताते हैं कि प्रतिदिन 15 से 16 घंटे काम करने के बाद ढाई से तीन लाख रुपये जुटाए और सानिया को कोई परेशानी नहीं होने दी।

प्रथम महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से हुईं प्रेरित
सानिया मिर्जा ने बताया कि प्रारंभ में उनका इंजीनियर बनने का सपना था। इसके लिए लगन से पढ़ाई भी कर रही थी। 11वीं कक्षा में जब पहुंची तो उन्होंने करेंट अफेयर्स की पढ़ाई के दौरान देश की प्रथम महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी के बारे में जाना। इसके बाद वह सानिया की प्रेरणा स्रोत बन गईं और उन्होंने भी एनडीए में जाने की ठान ली। सानिया ने बताया कि वह शुरू से ही ऐसा करना चाहती थी ताकि वह अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बन सके। इसके बाद एनडीए की तैयारी में जुट गई। प्रथम प्रयास में परीक्षा पास नहीं कर पाई। बताया कि हमारे समाज में पढ़ाने से ज्यादा शादी के दहेज के लिए परिजन मेहनत करते हैं, लेकिन उनके पिता एवं मा तबस्सुम मिर्जा ने पूरी मदद की और पैसों का इंतजाम किया। इसके बाद लखनऊ स्थित सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से प्रशिक्षण भी लिया। सानिया ने बीते 10 अप्रैल को एनडीए की परीक्षा दी। नवंबर में लिस्ट जारी हुई जिसमें उनका नाम भी शामिल था। वह फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं।

सही तैयारी व रिवीजन से सफलता की राह हुई आसान
सानिया ने बताया कि यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को लगता है कि वह सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड से पढ़ाई करेंगे तभी एनडीए में जाएंगे। ऐसा नहीं है। यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी कम नहीं है, बस सही तैयारी और रिवीजन से आगे बढ़ सकते हैं। सानिया एनडीए ट्रेनिंग के लिए 27 दिसंबर को पुणे में ज्वाइन करेंगी। बताया कि अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। खास तौर पर तब जब आपके साथ आपके माता-पिता की भी चाहत हो। सानिया की मां तबस्सुम ने कहा कि उनकी बच्ची ने माता-पिता के साथ ही जनपद का मान रखा है। मां तबस्सुम ने भी एमए की पढ़ाई पूरी की है और गृहणी हैं। बताया कि बड़ा बेटा आबिद अली बीएड कर चुके हैं और छोटा बेटा राशिद अली एमएससी कर रहे हैं, जबकि सानिया सबसे छोटी हैं।

0Shares

Chhapra: सारण के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई जहरीली शराब से मौत कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड राजेश कुमार सिंह उर्फ डाक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मिलावटी शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता व निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाईड) एवं उनके अन्य सहयोगी सोनू गिरी, शैलेन्द्र राय, संजय महतो एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की निर्माणकर्ता राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होम्योपैथिक दवा और रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमो से फर्जी नाम पता पर मंगाया जाता था तथा इससे शराब निर्माण कर मशरक, इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती थी.

उन्होंने बताया कि राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हुए वितरणकर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इसुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होम्योपैथिक दवा एवम रसायन का सैकड़ो खाली एवं बचे हुए दवा एवम रसायन सहित बोतल संजय महतो के निशानदेही पर बरामद किया गया है. जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जाँच कराने के लिए भेजा जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अवैध स्प्रीट सप्लाई एवं अन्य मामलों में राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय कई बार जेल जा चुके हैं.

एसपी ने बताया कि मानवीय एवं तकनीकि के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर इस घटना से सम्बंधित कांडो का गठित एस०आई०टी० द्वारा उद्भेदन किया गया है.

आपको बता दें कि सारण में दिनांक -13/14 दिसंबर 2022 तथा बाद के कुछ दिनों तक इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बीमार होने की खबरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खिया बटोरी थीं.

0Shares

उदयपुर/पटना/लखनऊ। ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अगले कुछ समय में कायस्थ नेताओं के 1000 से अधिक लोगो को तैयार करना है, इसके किए हमे आगे आकर कार्यक्रम के रूपरेखा तय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीकेसी एक लोकतांत्रिक संघठन है इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है। आगामी 2023-24 तक सत्ता द्वारा की जा रही कायस्थ समाज के प्रति उपेक्षा की कुंभकर्णी नींद तोड़ दिया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने का कार्य जीकेसी का कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि कायस्थों का अपना इतिहास रहा है विभिन्न काल खंडों में महापुरुषों ने अपने द्वारा किए गए कार्यों से समाज को गौरवान्वित किया है। और राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य किया, कायस्थ समाज सदैव से राष्ट्रवादी रहा है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के महापुरुष जय प्रकाश सहित अन्य महा पुरुषों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देनी होगी।

पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद अगर किसी जाति का सबसे राजनेतिक और आर्थिक पतन हुआ है तो वह कायस्थ है। हमने देश को कभी बांटा नही तो क्या यह हमारी गलती है, आज हमे कायस्थ समाज के लिए आगे आना होगा। क्यों की जाति के इस जहर को जाति के जहर से ही काटा जा सकता है। कायस्थ समाज के लोगो को आगे आना होगा। कार्यक्रम में ग्लोबल महामंत्री अनुराग सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रबंध

न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, शुभ्रांशु श्रीवास्तव, दीप श्रेष्ठ, डा. नम्रता आनंद, नवीन कुमार, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव,काजल श्रीवास्तव, नंदा कुमारी, नवीन, कविता, पवन सक्सेना, विवेक भटनागर, राजेश श्रीवास्तव, मितेश कर्ण, सुनील श्रीवास्तव, हीरालाल कर्ण, आदित्य नाग, नवीन श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, सपना वर्मा, रचना सक्सेना, सोमिका श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, बलराम श्रीवास्तव, नंदा कुमारी शिवानी गौड़, राजन सक्सेना, अनिल दास,दिवाकर वर्मा, अशोक दास, कविता वर्मा, आगम श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना,प्रदीप कुमार ,डॉक्टर एसएन अस्थाना, राकेश अमबष्ट, दीपांशु श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम में देश एवं कुबैत, नेपाल, यूएई से आए हुए लोगो को सम्मानित मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे पवन सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमे काजल सक्सेना और शिवानी गौड़ द्वारा सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में सौमिका श्रीवास्तव का कथक, राकेश माथुर का सूफी सांग, नव्या और विबंसा का सेमी क्लासिक डांस, राकेश श्रीवास्तव का गजल, दिवाकर वर्मा के गीत, प्रदीप कुमार का काव्य पाठ, नेहा मनीषा का युगल गीत प्रस्तुत किया गया।

0Shares

जी-20 सम्मेलन से पहले उदयपुर में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, हादसा या साजिश..!

उदयपुर: उदयपुर-अहमदाबाद नए ब्रॉडगेज रेलमार्ग पर यात्री गाड़ी के संचालन के 13वें ही दिन उदयपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओड़ा रेल पुल पर शनिवार शाम विस्फोट हुआ। इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली है। मौके पर एटीएस, ईआरटी की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

अगले माह उदयपुर में होने जा रहे जी-20 देशों के सम्मेलन से पहले ऐसी वारदात ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इसे आतंकी या नक्सली साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इस घटना के बाद रविवार शाम को उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी को उदयपुर से डूंगरपुर के बीच निरस्त किया गया है। यह गाड़ी डूंगरपुर से चलेगी और डूंगरपुर से अपने चलने वाले उसी निर्धारित समय से चलेगी। इससे पहले, रविवार सुबह अहमदाबाद से उदयपुर आ रही रेलगाड़ी को डूंगरपुर में रोककर यात्रियों को निजी वाहनों से सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर लाया गया।

क्षेत्र के सरपंच दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि विस्फोट शनिवार शाम को उदयपुर-अहमदाबाद यात्री गाड़ी के यहां से गुजरने के कुछ ही देर बाद हुआ। क्षेत्रवासी इसे एक्सीडेंट या टायर फटना ही समझते रहे। रविवार रेलवे पुल पर पहुंचे लोगों को वहां पटरी के समानांतर लगने वाली लोहे की पत्ती टूटी हुई थी और ट्रैक के बीच में स्लीपर्स पर लगाया जाने वाला लोहे का पत्तड़ भी उखड़ कर मुड़ चुका था। कई नट-बोल्ट टूटकर उखड़ चुके थे और उछलकर दूर-दूर गिरे हुए थे। जैसे-तैसे लाल कपड़ा ढूंढकर ट्रैक लगाया और तुरंत जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सूचना दी। कुछ समय बाद जिला कलेक्टर मीणा व एसपी विकास शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर तक संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी जानकारी ली।

शुरुआत में मामला छोटा लग रहा था, लेकिन मौके से विस्फोटक ‘सुपर पावर – 90’ इमल्शन एक्सप्लोसिव के अवशेष मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया। यह एक्सप्लोसिव बाबरमाल क्षेत्र की खदानों में उपयोग में लिया जाता है। उदयपुर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और उसने साक्ष्य एकत्र किए।

क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी (एआरओ) बद्रीप्रसाद स्वामी ने बताया कि यह आपराधिक मामला है। स्थानीय प्रशासन अपनी कार्यवाही पूरी करेगा। उसके बाद रेलवे की टीम पुल की जांच करेगी और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत करेगी। रिपोर्ट के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि सोमवार को इस ट्रैक पर गाड़ी चल सकेगी या नहीं।

संभागीय आयुक्त भट्ट ने इस मार्ग के सभी पुलों की तुरंत प्रभाव से गहन जांच और सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। इधर, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय आदि संबंधित कार्यालयों ने इसकी पुख्ता रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन से तलब की है। इस मामले को आतंकी, नक्सली सहित स्थानीय स्तर की साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर-अहमदाबाद नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर यात्री गाड़ी का उद्घाटन हाल ही 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असारवा (अहमदाबाद) से हरी झण्डी दिखाकर किया था।

रेलगाड़ियां आंशिक निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस घटना के कारण उदयपुर से शाम को असारवा जाने वाली गाड़ी संख्या 19703 को उदयपुर सिटी से डूंगरपुर तक निरस्त कर दिया है। सोमवार को गाड़ियों का संचालन क्या रहेगा, इसकी जानकारी रेलवे पुल की सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
ओड़ा रेल पुल की घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओड़ा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

डीजीपी ने दिए त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले में त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मिश्रा ने बताया कि मामले में रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा रात तक मौके पर ही डटे थे।

रेलमंत्री ने दी विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को सख्त चेतावनी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर के ओड़ा पुल पर हुए विस्फोट के मामले में बयान जारी किया है कि राजस्थान की एटीएस, केन्द्र की एनआईए, रेलवे की आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं। रेलमंत्री ने विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त ताकतों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग बड़े रेल हादसे को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। रेलमंत्री ने बताया कि रेलवे की टीमें वहां पहुंच गई हैं और हुए नुकसान की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। रेलमंत्री ने यह भी कहा कि उदयपुर में पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं के मद्देनजर इस घटना को हलके में नहीं लिया जा सकता।

0Shares

New Delhi: दिल्ली – एनसीआर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में था.

भूकंप का झटका शाम करीब 7:57 बजे महसूस किया गया. इससे पहले 9 नवंबर को भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका केंद्र भी नेपाल में ही था.

0Shares

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को जेल से रिहा करने को कहा है। कोर्ट के इस आदेश से कांग्रेस सहमत नहीं है। सिंघवी ने कहा कि हमारे पास जो भी कानूनी अधिकार हैं, हम उनका प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के दोषियों को छोड़ने के लिए कोर्ट ने अपने विशेष संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया है। सामान्य स्थिति में न्यायालय यह निर्णय नहीं दे सकता था।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के दोषियों को रिहा करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। रमेश ने कहा कि कोर्ट का यह आदेश जनता की भावना को आहत करने वाला है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह दोषियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने 30 साल से अधिक समय से जेल में बंद होने को आधार बताते हुए यह आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है।

0Shares

राजौरी: जिले के बुदल के तारगैन गांव के जलामंग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया है। आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को तीस कारतूस, पांच हथगोले, छह डेटोनेटर और एक एके राइफल बरामद हुई है।

पुलिस अधिकारी राजौरी मोहम्मद असलम ने कहा कि बुदल पुलिस स्टेशन की टीम और समोटे स्थित राष्ट्रीय राइफल्स 60 आरआर बटालियन के जवानों ने मिलकर तारगैन गांव के जलामंग वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने में छिपाकर रखा गया गोला-बारूद भी बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने यहां पांच हथगोले, छह डेटोनेटर, एक एके राइफल मैगजीन, 30 कारतूस, एक लिफाफा कपड़ा और दो लिफाफा पॉलीथिन शामिल हैं। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से हथगोले को निष्क्रिय कर दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का इलाके में तलाशी अभियान चल रहा था।

0Shares

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख है। हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में कच्चा तेल 93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रह है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मामूली गिरावट के साथ 93 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ब्रेंट क्रूड 0.02 फीसदी यानी 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 92.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.09 फीसदी यानी 0.08 डॉलर लुढ़कर 85.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

0Shares

बद्रीनाथ/जोशीमठ: बद्रीनाथ धाम में एकबार फिर मौसम ने करवट बदली है। जोरदार हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।

बद्रीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात्रि से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया, सुबह होते बद्रीनाथ धाम सहित नीती- माणा घाटियों में भी हिमपात शुरू हो गया।

बद्रीनाथ धाम में हिमपात के साथ कड़ाके की ठंड तो हुई लेकिन बद्रीनाथ पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने बर्फबारी को नजदीक से देख सुखद अनुभव भी किया।

बद्रीनाथ पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी बर्फबारी व कड़ाके की ठंड के बीच भगवान बद्रीविशाल के दर्शन व पूजन किए।

0Shares