नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने पहली बार जोशीमठ की भूगर्भीय हलचल (भू-धंसाव) की सैटेलाइट तस्वीर जारी की हैं। यह प्रारंभिक तस्वीरें काटरेसैट-2एस सैटेलाइट से ली गई हैं। जोशीमठ समुद्र तल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर बसा है। यह धार्मिक, एतिहासिक और सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। जोशीमठ भूकंप जोन 5 में वर्गीकृत है।

इसरो की इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जोशीमठ का कौन सा हिस्सा धंसने वाला है। इसरो ने अपने सैटेलाइट से जोशीमठ की आपदा का जायजा लिया है। इसकी तस्वीरें डराने वाली हैं। इन तस्वीरों पर पीला रंग सेंसेटिव जोन है। इस पीले घेरे में पूरा शहर आता है। इसरो ने आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर की तस्वीर भी जारी की है।

सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रही लाल रंग की धारियां सड़कें हैं। नीले रंग का घेरा जोशीमठ के नीचे का ड्रेनेज सिस्टम है। जोशीमठ के मध्य भाग को लाल रंग के गोले में दशार्या गया है। यह सबसे ज्यादा भू-धंसाव प्रभावित है। इस धंसाव का ऊपर हिस्सा जोशीमठ औली रोड पर मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि जोशीमठ में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र और उत्तराखंड सरकार लोगों को पहले सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही है। यहां का बड़ा इलाका असुरक्षित घोषित किया गया है।

0Shares

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया। इसकी सूचना गुरुवार देर रात उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी।

फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार शरद यादव को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उनकी शरीर में कोई मूवमेंट नहीं थी। एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में जेडीयू से उनका मतभेद हो गया था जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) पार्टी बनाई। शरद यादव ने 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री का जिम्मा संभाला था। वह सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे।

दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा कि वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश के बड़े वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया। उनके निधन से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज़ ख़ामोश हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि शरदजी के साथ मेरा बड़ा लंबा और बेहद आत्मीय संबंध रहा है। स्वभाव से बेहद सरल और बेबाक़ शरदजी का निधन एक बड़ी क्षति है। दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम् शांति!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, श्री शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं। एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर, उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया। उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएँ।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शरद यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा कि महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया है। वे 75 वर्ष के थे। गुरुग्राम के फ़ोर्टीस अस्पताल में उन्होंने आख़िरी सांस ली।

0Shares

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) गंगा विलास क्रूज यात्रा को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज यात्रा की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच गए। कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना गंगा विलास लग्जरी क्रूज मौसम खराब होने की वजह से तीन दिन की देरी से मंगलवार को यहां पहुंचा। 51 दिनों के एडवेंचर सफर पर निकला दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाला गंगा विलास क्रूज बांग्लादेश से गुजरने के बाद असम के बह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।

यह क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदियां पड़ेंगी। क्रूज बंगाल में गंगा की सहायक और दूसरे नामों से प्रचलित भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा, सुंदरवन रिवर सिस्टम, वहीं बांग्लादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर भारत में ब्रह्मपुत्र से असम में प्रवेश करेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज यात्रा से शुक्रवार को काशी के पर्यटन के क्षेत्र में और एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। इससे भारत की अन्य नदियों में भी रिवर क्रूजिंग के बारे में जागरुकता बढ़ेगी। वाराणसी में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रिवर क्रूज गंगा विलास के उद्घाटन के साथ काशी नए युग में प्रवेश करेगी। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर श्रीकाशी विश्वनाथधाम में आयोजित सरिता-‘गंगा की स्वर समता’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विविधता में एकता के प्रतीक, ये सभी पर्व भारतीय संस्कृति के वाहक हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं।”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे ही सूर्य उत्तरायण में अपनी उत्तर दिशा की यात्रा पर निकलता है, हम देश भर में अपने फसल के मौसम को प्रकृति की उदारता के लिए उल्लास और गहरी कृतज्ञता के साथ मनाते हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले ये त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता में निहित आवश्यक एकता के प्रतीक हैं। यह त्यौहारों का मौसम हमारे सभी नागरिकों के लिए समृद्धि, शांति और खुशी लाए, और हमें जोड़ने वाले सद्भाव और भाईचारे के बंधन को और मजबूत करे।

0Shares

कटक: एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का बुधवार को कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं की मौजूदगी में शानदार शुभारम्भ किया गया। लगभग 35 हजार दर्शक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड और ओलिवुड (ओडिया फिल्म उद्योग) सुपरस्टार्स के चकाचौंध और बेहतरीन प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हो गए।

शानदार विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की की उपस्थिति में किया गया।

ठाकुर ने लगातार दो हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा, “उम्मीद है कि सभी 16 टीमें शोपीस इवेंट के दौरान खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतियोगिता का आनंद लेंगी।” उन्होंने आगे कहा कि “देश के लिए राउरकेला में एक भव्य नया स्टेडियम बनाने के लिए ओडिशा को धन्यवाद।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “ओडिशा लंबे समय से अपने आतिथ्य के लिए जाना जाता है। मुझे उम्मीद है कि आगंतुक अपने साथ ओडिशा का थोड़ा सा हिस्सा लेकर जाएंगे।” मुख्यमंत्री ने भव्य टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।

एफआईएच के अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने कहा कि विश्व हॉकी ओडिशा का बहुत ऋणी है। ओडिशा हॉकी की भूमि है। शीर्ष एथलीट ओडिशा में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में मार्की इवेंट में प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों रणवीर सिंह, दिशा पटानी और संगीतकार प्रीतम ने ओडिशा की श्रेया लेंका की विशेषता वाले प्रसिद्ध के-पॉप बैंड ब्लैकस्वान के साथ लाइव प्रदर्शन किया जिन्होंने एचडब्ल्यूसी 2023 एंथम की रचना की है। इस सेलिब्रेशन में मशहूर प्रिंस डांस ग्रुप के साथ ऑलिवुड के पावर कपल सब्यसाची मिश्रा और अर्चना साहू भी शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह का शीर्षक ‘सेलिब्रेटिंग द स्पिरिट ऑफ हॉकी’ था, जिसमें ओडिशा की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया था- विशेष रूप से पद्मश्री अरुणा मोहंती द्वारा कोरियोग्राफ किए गए ‘जगन्नाथस्तकम’। प्रदर्शन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ओडिशा की विरासत को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया।

प्रतिष्ठित बॉलीवुड गायक बेनी दयाल, श्रीराम चंद्रा और नीति मोहन के रॉक एंड रोल संगीत द्वारा संगीत की समृद्ध रात को और बढ़ाया गया।

15वां एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से शुरू होगा और समापन 29 जनवरी को होगा। पहले मैच में अर्जेंटीना का सामना दक्षिण अफ्रीका से कलिंगा स्टेडियम में होगा।

प्रतिष्ठित विश्वकप टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। 24 मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 20 मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

0Shares

नई दिल्ली: दुनिया के 10 अन्य देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए पैसा भेजने की अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। इन देशों में रह रहे भारतीय अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का ‘उपयोग’ करने में सक्षम होंगे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बुधवार को बताया कि अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को एनआरई/एनआरओ खातों से यूपीआई के जरिए कोष अंतरण की अनुमति दी गई है। एनपीसीआई ने जारी एक परिपत्र में कहा कि उसे प्रवासियों को यूपीआई मंच के जरिए लेन-देन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिलते रहे हैं।

एनपीसीआई की ओर से 10 जनवरी को जारी परिपत्र के मुताबिक यूपीआई की सुविधा दे रहे प्रतिभागियों से 30 अप्रैल तक व्यवस्था बनाने को कहा गया है। एनपीसीआई के मुताबिक शुरुआत में यह सुविधा 10 देशों के प्रवासियों के लिए उपलब्ध होगी। इन देशों में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन शामिल है।

0Shares

विशाखापत्तनम: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ट्रेन के कोच पर पथराव किया गया। इस पथराव में एक कोच की खिड़की का कांच टूटा है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश में अभी वंदे भारत ट्रेन का विधिवत परिचालन शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन ट्रायल रन के बाद विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को करने वाले हैं।

इस संबंध में डीआरएम अनूप ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 2014 से भारत ने रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का रास्ता अपनाया है। उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों में अपने प्रयासों से निवेशकों के रास्ते के रोड़े हटाए हैं और रणनीतिक क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोला है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जता रही हैं और देश निवेशकों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने सभी निवेशकों और उद्यमियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और एक विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आस्था और अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और कौशल विकास तक मध्यप्रदेश एक अद्भुत गंतव्य है।” उन्होंने मध्य प्रदेश की विकसित भारत की कल्पना भूमिका को सराहा।

वैश्विक संगठनों द्वारा दिखाए गए भरोसे का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता है। विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है। उन्होंने ओईसीडी के हवाले से कहा कि भारत इस साल जी-20 समूह में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। मोदी ने कहा कि मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, भारत अगले 4-5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। मैकिन्से के सीईओ ने कहा है कि यह केवल भारत का दशक नहीं है, बल्कि भारत की सदी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्मर और परफॉर्म के रास्ते पर चल रहा है और आत्मनिर्भर भारत इसे गति प्रदान कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है जहां 2014 से भारत द्वारा ‘सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन’ का मार्ग अपनाया गया है। मोदी ने कहा, “एक सदी के संकट के बाद, हमने सुधारों का रास्ता अपनाया।”

देश में निवेश की संभावनाओं को जन्म देने वाले आधुनिक और बहुआयामी बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में परिचालन हवाई अड्डों की संख्या के साथ-साथ पिछले 8 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति दोगुनी हो गई है। भारत की बंदरगाहों को संभालने की क्षमता और पोर्ट टर्नअराउंड में अभूतपूर्व सुधार आया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय की आकांक्षा नहीं बल्कि संकल्प है।डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक पार्क, ये न्यू इंडिया की पहचान बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार ‘विकास’ को अभूतपूर्व गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले लेती है। बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की गति और स्केल को लगातार बढ़ाया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे रिफॉर्म कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ढांचागत परियोजनाओं में बड़ा निवेश कर रहा है। भारत में गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाई जा रही है और 5जी नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। प्रोत्साहन आधारिक की उत्पादन योजना पीएलआई के माध्यम से देश में निर्माण गतिविधियों में तेजी आई है। भारत में हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा, “मैं मप्र आने वाले निवेशकों से पीएलआई योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करता हूं।”

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगा। आज इस मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया।

याचिका में जातिगत जनगणना के लिए 6 जून, 2022 को बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका अखिलेश कुमार ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यह अधिसूचना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। याचिका में सात बिंदु हैं। आखिरी बिंदु में कहा गया है कि क्या बिहार सरकार की यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच के अभिराम सिंह के मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ है।

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम भारत को गला रही ठंड से थोड़ी राहत मिली है। कुछ राज्यों में घना कोहरा भी छंटा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तीन-चार दिन तक ठंड कुछ कम होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। 14 जनवरी से ठंड दोबारा परेशान करेगी और तापमान भी गिरेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। श्रीनगर और कुपवाड़ा में कुछ बेहतर स्थिति रही। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड का न्यूनतम तापमान माइनस .8, दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग का न्यूनतम तापमान माइनस 3.6, राजस्थान के चुरु का 1.5, पंजाब के बठिंडा का 2.4 और हरियाणा के भिवानी का 3.8 और चंडीगढ़ का 7.8 दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक दिल्ली को ठंड से राहत मिली है। दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। पालम क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई है।

कोहरे के चलते कुछ फ्लाइट्स लेट हैं। दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-गुवाहाटी की उड़ान में देरी हुई है।

0Shares

-एक माह में आएगी अध्ययन रिपोर्ट, अब हर रोज होगी बैठक
-मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटल को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा
-केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, उपायों के बारे में दी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार का जोशीमठ भू-धसाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसकी एक माह में अध्ययन रिपोर्ट आएगी। अभी तक कुल 678 भवनों में दरारें आयी हैं और 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। एसीएस वित्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। सरकार के संबंधित अधिकारी प्रतिदिन इसको लेकर बैठक करेंगे। यही नहीं आज केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की और भू धसाव के बारे में उनसे बातचीत कर उपायों के बारे में जानकारी दी।

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की उपस्थिति में जोशीमठ भू-धसाव को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने अहम बिंदुओं की पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जोशीमठ के मलारी’ और ‘माउंट व्यू’ होटलों को बेहतर तकनीकों से हटाया जाएगा। इसके लिए सीबीआरआइ की टीम निरीक्षण करेगी।

उन्होंने बताया कि यूपीसीएल और पिटकुल की टीमें जोशीमठ के लिए रवाना की गई हैं। अब प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग में जोशीमठ में चल रहे हैं अध्ययन और कार्यों की समीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में दरारें ज़रूर बढ़ी हैं लेकिन ये बहुत बड़ी नहीं हैं। फिर सरकार और शासन स्तर पर आपदा राहत और बचाव तेजी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विस्थापन तीन चरणों में किया जाएगा। वहां की स्थिति को देखते हुए जमीन पीपलकोटी, जड़ी बूटी संस्थान सहित अन्य स्थानों पर चिन्हित करने का कार्य जारी है।

आपदा सचिव सिन्हा ने बताया कि अब तक 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थायी रूप से स्थानान्तारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव के कार्यों के साथ-साथ जांच सर्वे के कार्य को भी तेज किया जाएगा। साथ ही आईआईटी रुड़की जियोटेक्निकल स्टडी करेगी। वाडिया इंस्टीट्यूट से सिस्मिक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी हाइड्रोलॉजिकल टेस्ट करेगा ओर इसकी रिपोर्ट भी एक माह के भीतर देनी होगी।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की ओर से भू-धसाव के दृष्टिगत बताया गया कि अब तक कुल 678 भवनों में दरारें आई हैं जबकि 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 213 कक्षों को निवास करने योग्य चिन्हित किया गया है जिनकी क्षमता 1191 आंकी गई है। इसके साथ ही नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 491 कक्षों/हॉल को चिन्हित किया गया है ,जिनकी क्षमता 2205 है।

प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न किट और कंबल वितरित किये गये हैं। 53 प्रभावित परिवारों को 5000 प्रति परिवार की दर से आवश्यक घरेलू सामग्री के लिए धनराशि वितरित की गई है। कुल 63 खाद्यान्न किट व 53 कम्बल उपलब्ध कराये गये हैं। 50 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

केंद्रीय टीम भी पहुंची उत्तराखंड –

मिनिस्ट्री आफ को अफेयर्स, स्टेट बॉर्डर, मैनेजमेंट सेकेरट्री सहित केन्द्रीय टीम राज्य के अधिकारियों संग बातचीत की है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राज्य सरकार को मदद का भरोसा दिया है। विस्तार से राहत पैकेज बनाकर केन्द्र को भेजा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि चमोली के आसपास उद्यान विभाग की जमीन, जड़ी बूटी संस्थान और पीपलकोटी को चिन्हित किया गया है। अभी इसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेंगे।

भू धसाव के लिए किए जा रहे प्रमुख कदम-

-दरार पड़े मकानों का सर्वें का काम चल रहा है।

-जीएसआई सहित अन्य संस्था का सहयोग लिया जा रहा है।

-जोशीमठ राहत कार्यों को लेकर समिति बनाई जाएगी।

-क्षेत्रीय और जनपद स्तर पर आयुक्त के अध्यक्षता में भी कमेटी बनाई जाएगी।

-सिंचाई विभाग के ड्रेनेज प्लान टेंडर पहले 20 को खुलने वाला था ,अब 13 जनवरी को खोली जाएंगे।

0Shares

17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने इंदौर पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इंदौर पहुंचे. इंदौर हवाई अड्डे पर इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने बुके देकर सम्मानित किया. साथ में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थी.

मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक गुरु के रूप में स्थापित हुआ है. भारत की प्रगति से विश्व के कोने कोने में रहने वाले सभी भारतीय गौरवान्वित है.

बताते चलें कि 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में 17 वे प्रवासी भारतीय दिवस में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद 4 साल बाद यह वास्तविक कार्यक्रम आयोजित है.

इसके पहले 2021 में वर्चुअल रूप से प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया गया था. कार्यकम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली है. प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

0Shares