गंगटोक, 13 फरवरी (एजेंसी ): सिक्किम के युकसोम शहर में आज (सोमवार) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि सुबह करीब 4ः15 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही।

इस केंद्र के मुताबिक यह भूकंप युकसोम से 70 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन पर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इससे पहले रविवार दोपहर असम के नागौन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। केंद्र का कहना है कि सुबह 6ः17 बजे अफगानिस्तान के 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही।

0Shares

– दोनों देशों के लिए 35 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई

– तुर्किये में एक भारतीय नागरिक का शव मलबे में मिला

नई दिल्ली, 11 फरवरी (Agency)। भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत शनिवार देर शाम 7वां विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना किया। वायु सेना के इस विमान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं। इससे पहले भी भारत ने विशेष विमानों से दोनों देशों के लिए आर्मी फील्ड अस्पताल से 89 सदस्यीय सेना की मेडिकल टीम भेजी है। एनडीआरएफ की टीमें तुर्किये में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं।

भूकंप प्रभावित सीरिया और तुर्किये के लिए शनिवार को वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान से राहत सामग्री और उपकरण भेजे गए।इस उड़ान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं। वायु सेना का यह विमान पहले दमिश्क जाकर वहां राहत सामग्री उतारने के बाद अदाना के लिए उड़ान भरेगा। इस उड़ान में 35 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई है, जिसमें से 23 टन से अधिक राहत सामग्री सीरिया के लिए और लगभग 12 टन तुर्किये के लिए है।

सरकार के बयान में बताया गया है कि सीरिया के लिए भेजी जा रही सहायता में स्लीपिंग मैट, जेनसेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, और आपदा राहत सामग्री जैसी राहत सामग्री शामिल है। तुर्किये के लिए जाने वाली सामग्री में आर्मी फील्ड अस्पताल और एनडीआरएफ के लिए टीम की आपूर्ति, ईसीजी जैसे चिकित्सा उपकरण, रोगी मॉनिटर, एनेस्थीसिया मशीन, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर, आदि, कंबल और अन्य राहत सामग्री शामिल हैं।

तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से हुई तबाही के मलबे में शनिवार को एक भारतीय नागरिक का शव मिला है। मृतक की पहचान उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले विजय कुमार के रूप में हुई है। वह बीते माह अपने व्यवसाय के सिलसिले में तुर्किये गए थे, लेकिन बीते 6 फरवरी से लापता थे। तुर्किये में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को पुष्टि की है कि 6 फरवरी को भूकंप के बाद से तुर्किये में लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं। उनका शव तुर्किये के मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच से निकाला गया। उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय का चेहरा पहचानना मुश्किल था, क्योंकि उनका चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था। उनके एक हाथ पर ‘ओम’ शब्द का टैटू था, जिससे उनकी पहचान हो पाई है। विजय कुमार के रिश्तेदार गौरव काला ने बताया कि हमें कल सूचना मिली कि उसका सामान और पासपोर्ट मिल गया है, लेकिन वहां कोई शव नहीं है। हम उसकी सलामती की उम्मीद कर रहे थे कि आज दोपहर में दूतावास से फोन आया। वे पहचान के लिए पुष्टि चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें बाएं हाथ पर एक निशान के बारे में बताया। वह बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता था। वह 22 जनवरी को तुर्किये गया था और वह 20 फरवरी को लौटने वाला था। लगभग एक महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था और अब यह हुआ है।

इससे पहले 8 फरवरी को विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया था कि भूकंप आने के बाद तुर्किये के दूरदराज के हिस्सों में दस भारतीय फंसे थे, लेकिन एक नागरिक के लापता होने की जानकारी दी थी। भूकंप से तबाह हो चुके यूरोप के पास बसे पश्चिम एशिया के दो देश तुर्किये और सीरिया में छह दिन से मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है। इन देशों में भूकंप के बाद से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस आपदा में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। तुर्किये में 19 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। बाकी लोग सीरिया के हैं।

0Shares

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार के राज्यपाल नियुक्त, फागू चौहान को मेघालय के गवर्नर का दायित्व

New Delhi: केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों का फेरबदल किया है.

देखिए सूची

(1) (रिटायर)लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए गए.

(2) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया.

(3) सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.

(4) शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए.

(5) गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया.

(6) जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.

(7) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(8) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(9) मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(10) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(11) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(12) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(13) ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (रिटायर), अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों का फेरबदल किया है.

देखिए सूची
(1) (रिटायर)लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए गए.

(2) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया.

(3) सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.

(4) शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए.

(5) गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया.

(6) जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.

(7) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(8) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(9) मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(10) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(11) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(12) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(13) ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (रिटायर), अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

0Shares

रांची: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद कर एक साथ चुनाव लड़ना है। खास कर क्षेत्रीय दल जिस भी राज्य में मजबूत हैं, उनको मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी है। सभी पार्टियों की चाहत होती है कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें लेकिन जो जहां भी मजबूत है, वहां उसे मौका मिलना चाहिए। हम अपनी ताकत को बढ़ाएंगे तभी चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हो पाएंगे। तेजस्वी यादव रांची में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बिहार में खेला करने में लगे थे लेकिन हमने बिहार में ‘खेला’ कर दिया और भाजपा सत्ता से बाहर हो गयी। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही कहते हैं कि सबको साथ मिल कर लड़ना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ली है। मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर बात हुई है।

तेजस्वी यादव रविवार को पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे। झारखंड में पार्टी का जनाधार कैसे आगे बढ़े, पार्टी झारखंड में कैसे ज्यादा सीट जीत सके, इस बात को लेकर के तेजस्वी यादव बैठक करेंगे। होटल रेडिसन ब्लू में तेजस्वी यादव रुकेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

0Shares

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड उछलकर 87 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 1.89 डॉलर यानी 2.24 फीसदी उछलकर 86.39 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.66 डॉलर यानी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

0Shares

डोभाल-पुतिन के बीच भारत-रूस संबंधों को लेकर मॉस्को में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली/मॉस्को, 10 फरवरी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ गुरुवार को मॉस्को में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के क्रियान्वयन की दिशा में काम करते रहने पर सहमति जताई गई।

दूतावास ने ट्विटर कर कहा कि एनएसए डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। ट्वीट में कहा गया है, विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के क्रियान्वयन की दिशा में काम करते रहने पर सहमति बनी।

रूसी राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा कि पुतिन ने अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय चर्चा में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों से मुलाकात की है।

डोभाल ने बुधवार को अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों के सचिवों एनएसए की पांचवीं बैठक में शिरकत की। यह बैठक रूस ने बुलाई है। क्रेमलिन के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि हम इस बात से भी चिंतित हैं कि गैर क्षेत्रीय ताकतें अफगानिस्तान के हालात का इस्तेमाल कर अपने आधारभूत ढांचा का विस्तार या उनके निर्माण की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ये देश अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करने के बहाने से करेंगे लेकिन वे ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जो वास्तविक तौर पर आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए असल में जरूरी है।

पुतिन ने कहा कि ज़ाहिर तौर पर देश के हालात सुधार नहीं रहे हैं और हम यह देख रहे हैं। मानवीय स्थिति बदतर हो रही है।

डोभाल ने बैठक में कहा कि किसी भी देश को आतंकवाद तथा कट्टरपंथ फैलाने के लिए अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाना चाहिए और भारत अफगानिस्तान के लोगों को जरूरत के वक्त कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

बैठक में रूस और भारत के अलावा, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने सोमवार को कहा था कि रूस, भारत के साथ अपने संबंधों में और विविधता लाना चाहता है।

एनएसए की यात्रा से करीब तीन महीने पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने आर्थिक संबंधों को विस्तार देने का संकल्प लिया था जिसमें भारत द्वारा रूस से पेट्रोलियम उत्पादों का आयात भी शामिल है।

डोभाल जी-20 के विदेश मंत्रियों की दिल्ली में कुछ हफ्तों बाद होने वाली बैठक से पहले रूस गए हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव एक और दो मार्च होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आ सकते हैं।

0Shares

 

 

नई दिल्ली, 09 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनकी पिछले दिन की गई टिप्पणियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में लोगों का जनधन खाता खुल रहा है और उनका स्वयं का खाता इतने सालों बाद बंद हो गया है। उनका इशारा पिछले लोकसभा क्षेत्र में कलबुर्गी की गुलबर्गा लोकसभा सीट से खड़गे की हार पर था।

प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, “कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, मैं आता हूं वह तो आपने देखा। लेकिन आप यह भी देखें कि वहां एक करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। आठ लाख खाते अकेले कलबुर्गी में खोले गए हैं। इतने बैंक के खाते खुल जाए, इतना एम्पावरमेन्ट हो जाए, लोग इतने जागृत हो जाए और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए तो उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “मैं तो हैरान हूं कभी-कभी यहां तक कह देते हैं, गरीब को हरा दिया। उसी इलाके की जनता जनार्दन ने दूसरे गरीब को जीता दिया। आपको जनता हरा दे रही है, आपका खाता बंद कर दे रही और आप रोना यहां रो रहे हो।”

प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान विपक्ष के कुछ सांसद सदन में हो-हल्ला कर रहे थे। इस दौरान खड़गे को प्रधानमंत्री के अपने बयान पर की गई प्रतिक्रिया को सुनने के लिए संघर्ष करते देखा गया। वहीं विपक्षी सांसद ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे लगाते रहे।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस के ‘इकोसिस्टम’ पर तंज कसते हुए कहा कि 2004-14 घोटालों और हिंसा का दशक था। इस दौरान भारत की आवाज को इतना कमजोर कर दिया गया था कि दुनिया ने हमारी आवाज सुनने तक की जहमत नहीं उठाई। अब देश में राजनीतिक स्थिरता और एक निर्णायक सरकार है।

 

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में कि आज यूपीए की पहचान हर मौके को मुसीबत में पलटने वाली बनी हुई है। जब टेक और इन्फॉरमेशन का युग तेजी से बढ़ रहा था तो ये 2-जी में फंसे रहे। सिविल न्यूक्लीयर डील की चर्चा थी तो ये ‘वोट फॉर केश’ में फंसे रहे। 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुए। सीडब्ल्यूजी घोटाले में पूरा देश बदनाम हो गया।

 

उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान, केवल जम्मू-कश्मीर से उत्तर पूर्व तक हिंसा फैल गई। 2004-14 के दौरान भारत की आवाज को इतना कमजोर कर दिया गया था कि दुनिया ने हमारी आवाज सुनने तक की जहमत नहीं उठाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि हार्वर्ड में ‘द राइज एंड डिक्लाइन इंडियाज कांग्रेस पार्टी’ नामक एक अध्ययन किया गया। भविष्य में कांग्रेस के पतन पर कई बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन किया जाएगा।

 

राहुल गांधी का नाम लिये बिना प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक…उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे,ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है…ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,वो अब चल चुके हैं,वो अब आ रहे हैं…।”

 

विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना नहीं किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा, “जब राष्ट्रपति जी के भाषण पर चर्चा मैं सुन रहा था, तो मुझे लगा कि बहुत सी बातों को मौन रहकर स्वीकार किया गया है। यानी, राष्ट्रपति जी के भाषण के प्रति किसी को ऐतराज नहीं है। राष्ट्रपति जी ने अपने भाषण में कहा था, जो भारत अपनी अधिकांश समस्याओं के लिए दूसरों पर निर्भर था, वो आज दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है।”

0Shares

New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अडानी को बचा रही है।

राहुल ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज लोकसभा में पीएम मोदी ने अडानी मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया।

राहुल ने कहा कि अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए पीएम मोदी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की घोषणा कर सकते थे। लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

उल्लेखनीय है कि आज संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने अडानी समूह पर लगे आरोपों के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की। राहुल ने मंगलवार को भी लोकसभा में अपने संबोधन में हिंडनबर्ग की ओर अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों पर जेपीसी गठित करने की मांग की थी। राहुल ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ने इस योजना को जबरन युवाओं पर थोपा है।

0Shares

JEE Mains Result: जेईई मेन-2023 के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी, बिहार के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन, ऐसे करें चेक

PATNA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2023 के पहले सत्र का फाइनल परिणाम के साथ ही सोमवार की देर रात रिजल्ट भी जारी कर दिया. कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस साल कुल नौ लाख स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और छह लाख से ज्यादा लड़के शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इस बार फिर बिहार के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा. बता दे प्रोविजनल आंसर-की पर स्टूडेंट्स ने 12 पालियों के 30 प्रश्नों पर आपत्ति जतायी थी जिसके बाद एनटीएन ने आपत्ति वाले 10 प्रश्नों को भी हटा दिया है.

मालूम हो कि एक फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री के एक, दूसरी पाली में केमिस्ट्री के एक और मैथ के दो प्रश्नों को हटाया है. फिर 25 जनवरी को पहली पाली में मैथ के प्रश्न में हिंदी के स्टूडेंट्स के लिए आंसर बदल दिया है. और 25 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न को हटाया गया है. बाद में 29 जनवरी को पहली पाली में मैथ के एकऔर दूसरी पाली में मैथ के दो प्रश्नों, साथ ही 30 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक और 31 जनवरी के दूसरी पाली में भी मैथ के एक प्रश्न को एनटीए ने हटाया है.

0Shares

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला सेना का सिपाही गिरफ्तार

लखनऊ:  यूपी एसटीएफ ने भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर अभ्यर्थियों से धन उगाही करने वाले सेना के एक सिपाही को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम के सहयोग से यूपी एसटीएफ ने चार फरवरी को भारतीय सेना में उच्चाधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले भारतीय सेना में नियुक्त सिपाही और भूतपूर्व सैनिक सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर एसटीएफ ने मंगलवार को आशियाना के शीशा फैक्टरी मोड़ के पास से सेना में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम योगेन्द्र सिंह बताते हुए कहा कि उसकी पोस्टिंग 15 जॉट बटालियन लेह लद्दाख में है। वह इस समय छुट्टी पर आया है। सेना में हो रही अग्निवीर भर्ती में सेंटरों पर जाकर वहां घूम रहे अभ्यर्थियों से मिलकर उन्हें भर्ती कराने का झांसा देकर प्रमाण पत्र ले लेता है। जो अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा में पास हो जाते हैं, वह उन अभ्यर्थियों लिखित परीक्षा व मेडिकल में पास कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से दो लाख रुपये वसूलता है। योगेन्द्र अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज रखकर उन पर दबाव बनाकर धन वसूलता था। उसने चार से पांच सफल अभ्यर्थियों से रकम वसूल चुका है। तलाशी के दौरान उसके पास से सेना के आईडी कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज और 3.70 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।

0Shares