मुजफ्फरपुर: बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में विशेष सीबीआई कोर्ट में राजद नेता शहाबुद्दीन ने अपना लिखित जबाब दे दिया है. तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन से विशेष सीबीआई कोर्ट ने ब्रेन मैपिंग, नार्को और पालीग्राफी टेस्ट के लिए सहमति मांगा था. 21 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.

जिसके बाद पता चलेगा कि साईटिंफिक टेस्ट के लिए शहाबुद्दीन की सहमति है या नहीं. कोर्ट में तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई जबकि मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में बंद दूसरे छह आरोपी को सशरीर पेशी हुई.

0Shares

मुजफ्फरपुर: बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. ट्रेन के पहिये घर्षण से निकली चिंगारी से बोगी धुंए से भर गई जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया.

ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली पहिये से धुँआ निकलने लगा जिसके बाद ट्रेन को माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास से वापस जंक्शन लाया गया. ट्रेन के स्लीपर कोच और एस-2 बोगी को बदल दिया गया.

इस दौरान करीब 2 घंटे तक ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही. जिससे यात्री काफी हलकान दिखे.

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहा एनएच 57 के पास रविवार को बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 से अधिक लोग सवार थे. सभी यात्री दिल्ली से मधुबनी जा रहे थे. इसी दौरान बोचहा के जलसा लाइन होटल के पास हादसा हो गया. बस सप्ताह में एक बार दिल्ली से मधुबनी चलती थी. हादसे में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. 6 लोगों की हादसे में जान चली गई.

हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों का हो रहा समुचित इलाज की घोषणा की है.

0Shares

समस्तीपुर: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में महेंद्र राय (60), सत्यम (10), रवीना (13) शामिल है. सभी लोग छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे. हादसा तेजी से आ रही स्वतंत्रता सेनानी के चपेट में आने से हुआ. करीब 5:30 बजे ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी. सुबह में धुंध के कारण ट्रैक पार कर रहे लोगों को ट्रेन दिख नहीं सका और वे हादसे का शिकार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक के पास तालाब पर बने घाट पर छठ पूजा करने जा रहे थे.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि छठ पूजा को लेकर रेल अधिकारीयों को सूचना दी गयी थी. बावजूद इसके ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाय और हादसा हो गया.

0Shares

मुजफ्फरपुर/छपरा: 6ठा बिहार राज्य वुशु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया . नेहरु स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य भर से पहुंचे प्रतिभागी भाग लिया. प्रतियोगिता में सारण, भोजपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगुसराय, रोहतास, पटना, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों के प्रतिभागी भाग लिया.  advertisement 1

muz

राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में छपरा के बच्चों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 6 पदकों पर किया कब्ज़ा. जिले की 12 सदस्यीय टीम कोच विनय पंडित और टीम मेनेजर वरुण कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी. टीम के बेहतर प्रदर्शन पर सभी ने बधाई दी है. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ.

0Shares

मुजफ्फपुर: केंद्रीय विद्यालय में छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय टीम गन्नीपुर स्थित विद्यालय पहुंचे.

जांच दल में शामिल 3 सदस्यों ने करीब 7 घंटे तक अलग अलग बिंदुओं पर जांच की. टीम ने इस दौरान पीड़ित और आरोपित छात्रों का लिखित बयान भी लिया गया.

टीम में क्षेत्रीय शिकायत अधिकारी एमएल मिश्रा, खगौल केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एमके सिंह और बेली रोड पटना केवि के प्राचार्य बलवन शामिल थे.

0Shares

मुजफ्फरपुर: दबंग बाप के बेटों ने दबंगई दिखाते हुए अपने ही विद्यालय के छात्र की पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सेन्ट्रल स्कूल के क्लास के भीतर ही छात्र को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है. वीडियो में पीड़ित छात्र बार-बार बचाव के लिए आवाज लगा रहा है लेकिन दबंग छात्रों द्वारा उनकी हाथ-पैर और मुक्के, जूते से पिटाई की जा रही है.

मामला मुजफ्फरपुर स्थित सेन्ट्रल स्कूल का है. वीडियो में मारने वाले दो सगे भाईयों को पहचान लिया गया है. दोनों स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. पीटने वाले दोनों छात्रों की पहचान इलाके के कुख्यात शशिभूषण उर्फ फौजी के बेटे के रूप में की गई है. फिलहाल मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में बंद फौजी कई मामले में वांछित है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल के दूसरे सेशन में पढ़ने वाले छात्र ने पहले सेशन में पढ़ने वाले आरोपी छात्र के बारे में स्कूल प्रबंधन से मारपीट सहित दूसरी बातों की शिकायत की थी. इस बात से नाराज फौजी के दोनों बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र की क्लास रूम में पिटाई की और फिर छात्रों के बीच अपने नाम का आतंक फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर साथियों के बीच वाइरल कर दिया. 

इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन कुछ भी बोलने और कैमरे से वीडियो तक बनाने से साफ तौर पर मना कर रहे हैं लेकिन ऑफ द रिकार्ड प्राचार्य ने वीडियो क्लिप को स्कूल को मानते हुए इस 25 अगस्त का बताया है. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन की जांच में दोषी पाये जाने पर 10 दिनों के लिए दोनों भाईयों को निलंबित करने की बात की है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पीड़ित छात्र और उनके अभिभावक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं कर रहे हैं इसलिए कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर में हुए मारपीट के मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने संज्ञान लिया है. एसएसपी के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

0Shares