पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र बेला में रविवार सुबह 10 से 11 के बीच में मोदी नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य के गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है।

मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया कि मोदी नूडल्स बनाने वाली एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि छह से सात अन्य घायल हो गए। ज्यादातर लोग विस्फोट और भाप के कारण मारे गए और कुछ इमारत के मलबे के नीचे दब गए। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि, शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। घटना के सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

डीएम ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत की मशीनें और एस्बेस्टस शीट की छत उड़ गई और आसपास की फैक्टरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग फौरन मौके पर जमा हो गए।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ व अन्य स्थानीय टीमें पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। विस्फोट की सूचना के बाद दमकल की पांच टीम और आपातकालीन सेवाओं को भी मौके पर भेजा गया। कई मजदूरों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने मीडिया को बताया कि टीम ने अब तक मलबे से सात शव बरामद किए हैं, जबकि अन्य सात घायलों को इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) ले जाया गया है। मृतकों के शरीर इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि अभी तक केवल दो व्यक्तियों की पहचान हो सकी है। एफएसएल टीम और अन्य स्थानीय स्रोतों की मदद से हम अन्य मृतकों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कारखाने में अधिकतम लोग स्थानीय लोग हैं, जो कारखाने में दैनिक वेतन भोगी का काम करते हैं। हमने अधिकारियों से सभी मृतकों और घायलों की सूची तैयार करने को कहा है. मौके पर दमकल की एक टीम भी तैनात है।

उन्होंने बताया कि बॉयलर विस्फोट का असर पास की दो अन्य फैक्टरियों तक भी पहुंच गया है और उन सभी की जांच की जा रही है। पास की फैक्टरियों में घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार नियंत्रण कक्ष और बॉयलर नियंत्रकों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर में विस्फोट हो गया। अनुमान है कि इसमें अनियंत्रित ईंधन डाला गया था, जिससे दबाव बढ़ गया। नियंत्रण कक्ष ने दबाव की जांच नहीं की, जिससे भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर इकाई में विस्फोट हो गया। विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों और फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि स्नैक्स और नूडल्स बनाने वाली फैक्टरी विकास मोदी और श्वेता मोदी की है। यह 2006 से मुजफ्फरपुर में संचालित किया जा रहा था। यह बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्नैक्स की आपूर्ति करता है। मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि सात घायलों की पहचान नरकटियागंज निवासी विशाल व उसके साले ओम प्रकाश (30), मधुबनी के हरलाखी निवासी विवेक कुमार सदा, शिवहर नगर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा मधुबनी के नवतुर घुरवंती के महादेव और मधुबनी के कुंदन के रूप में हुई है।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर (एजेंसी): बिहार में शराब से मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में मंगलवार को एक-एक कर 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से चार की मौत हो गई है। छह लोगों का इलाज चल रहा है।

तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान दो लोगों की सोमवार देर रात और दो की मंगलवार एक बजे दिन के करीब मौत हो गई। इलाके में चर्चा है कि शराब पार्टी के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद इन सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था।

पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा इलाके में प्रचार प्रसार जोरों पर है। इसी दौरान पार्टी हुई थी। एहतियातन पुलिस ने इलाके में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इलाजरत लोगों के परिजनों से बातचीत और पूछताछ कर रही है, जिससे सच्चाई सामने आए।

एसपी जयंत कांत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28) दिलीप राय (50) और रामबाबू राय उर्फ सिखिल (65) के रूप में हुई है। छह लोगों का इलाज चल रहा है।

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ उनके परिजनों के बयान आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा। फिलहाल जिस तरह से घटना घटी है, हाल ही में इसी तरह की घटना जिले के सरैया में भी घटी थी। एसएसपी ने बताया कि इलाके में छापेमारी चल रही है और पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

0Shares

मुजफ्फरपुर (एजेंसी): जिले के औराई थाना में अजीबोगरीब कहानी सामने आई। जहां चम्पारण की लड़की को मुजफ्फरपुर के लड़के से मिस्ड कॉल पर हो गया प्यार।

दोनों के बीच प्यार की कहानी करीब तीन वर्षों तक चली लेकिन अचानक छोटी सी बात को लेकर अनबन हुआ और प्यार तकरार में बदल गया । फिर चम्पारण के मेहसी से लड़की अपने परिजनों के साथ चल कर मुजफ्फरपुर के औराई का रहने वाला युवक के खिलाफ शिकायत करने औराई थाना पहुंची ।

थानाध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनी और फिर युवक और उसके परिजनों को बुलाया। थाना पर ही दोनों पक्ष के परिजनों को पुलिस ने समझाया और सामाजिक दायित्व की मिसाल पेश की। थानाध्याक्ष के समझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए । फिर पंडित को बुलाकर मुहूर्त दिखाया गया और पुलिस वाले ही बाराती बन गए और औराई प्रखंड कार्यालय में शिव मंदिर पर दोनों परिवारों के सहमति से शादी सम्पन्न कराया ।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चंपारण के मेहसी की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ थाना पर पहुंची थी।इसी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले एक लड़का के खिलाफ शिकायत करने। लकड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते तीन वर्षों से प्यार है और अब शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी कराया गया है।दोनों बालिग हैं अपना निर्णय भी ले सकते हैं किसी को कहीं कोई आपत्ति नहीं है।इसका गवाह सिर्फ पुलिसकर्मी बने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर वाले द्वारा बनाई गई जोड़ी किसी ना किसी बहाने मिल ही जाती है। चाहे प्यार में तकरार कितना हो जाए दुनिया प्यार को बेशक बदनाम कर दे लेकिन देर से ही सही जीवनसाथी मिल ही जाता है।

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने एक बार फिर निशाना बनाया और एटीएम के अंदर लगे गैस इनचेस्ट को गैस कटर से काटकर ले गए.

एटीएम के सुपरवाइजर विवेक सिंह ने बताया कि सुबह 11:00 बजे जब एटीएम का सफाई कर्मी एटीएम में आया था तो कटा हुआ देखा. जिसके बाद उसने बताया फिर मौके पर पहुंचकर हमने भी कई बार पुलिस को सूचना देने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन नहीं लगा उसके बाद हमने अपने अधिकारियों को बता दिया कि इस तरह की घटना हुई है. इसके बाद हमारे अधिकारियों ने संबंधित थाना को सूचना दी. एटीएम के अंदर करीब 20 लाख रुपये कैश थे.

एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. दूसरी और मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गैस कटर से गैस इन जस्ट को काटा गया है और उसी से एटीएम को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिलहाल बाहर जो सीसीटीवी अन्य दुकानों में है उसके आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा.

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष भी इसी एटीएम में कैश लोड करने के दौरान लूट की घटना हुई थी. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस की चौकसी कम देख रही है. आज स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी सिर्फ मुख्य सड़क पर एक जगह दिखाई देती है, लेकिन अगर इतनी बड़ी घटना हुई है तो आने जाने वाले लोगों को पुलिस चेक नहीं करती है. पुलिस के गश्ती वाहन सिर्फ बाहर से आने जाने वाले कार्यों को चेक करती है जिससे सिर्फ पुलिस को फायदा हो लेकिन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरत है. इलाके में सघन गश्ती वाहन चेकिंग करते रहे हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें लेकिन ऐसा दिखता नहीं है. यही कारण है कि बीते दिन कच्ची पक्की में भी एक दुकानदार को गोली भी मारी गई थी. अपराधियों द्वारा लेकिन पुलिस को इन सब चीजों से भी कोई वास्ता नहीं है.

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा स्थित एसबीआई शाखा में तीन बाइक पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने हथियार के बल छह लाख 82 हजार रुपये लूट लिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी, एसडीपीओ और सरैया थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

बैंक के हेड कैशियर ने बताया कि बैंक के अंदर घुसे बदमाशों ने पहले फायरिंग की और फिर सभी को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट लिया। इसके बाद लूट की रकम को बोरे में भरकर ले गए। बताया गया है कि इस दौरान बदमाशों ने बैंककर्मियों से मारपीट और गाली-गलौच भी किया। मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि तीन बाइक पर सवार कुल छह बदमाश थे। बदमाश बैंक के बाहर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

इस बात के बाद यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्तमान में पुलिस चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।

0Shares

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-28 नरियार के समीप एक होटल पर बारात से लौटी बस टायर बदल रही थी उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही चार लोगों की शुक्रवार अल सुबह मौत हो गयी वहीं करीब 18 लोग घायल हुए है ।सभी घायलों को इलाज़ के लिए विभिन्न अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग जनक सिंह टोला से बारात पूर्वी चंपारण के ढाका खैरी पाकर गयी थी वापस लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर में यह भीषण दुर्घटना हुई।

पूरे मामले में एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि चार लोगो की मौत हुई है।इस हादसे में जिसमे तीन लोग गायघाट तथा एक सकरा इलाके के है रहने वाले हैं। वहीं अबतक 12 घायलो का इलाज़ मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में चल रहा है।वही आंशिक तौर पर घायल का इलाज़ स्थानीय स्तर पर भी कराया गया है। सभी घायलों की हालत ठीक है। सभी मृतकों को सरकारी सिस्टम के तहत चार चार लाख की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

0Shares

समस्तीपुर: बंगाल की खाड़ी में  कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण एक बड़े गंभीर चक्रवाती तूफान का संकेत है. इसको देखते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए विशेष पूर्वानुमान जारी किया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार इस चक्रवात का असर उत्तर बिहार के मैदानी इलाके में भी पड़ेगा. 26-27 मई को उत्तर बिहार के जिलो  में मध्यम से भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी गिरेगी. वहीं 27 से 29 मई के बीच भारी वर्षा की संभावना अधिक है. वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहेगी.

बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवात यास, कल सुबह दस्तक की आशंका

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,97,427 नए मामले सामने आए, 3.26 लाख मरीज हुए स्वस्थ 

26 मई को खग्रास चंद्रग्रहण, राशियों पर ये होगा प्रभाव

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है लॉकडाउन में भी बेखौफ अपराधी तांडव मचा रहे हैं ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक का है जहां बैंक का कैश गेट पर खड़े कैश वैन में लोड हो रहा था.

इसी दौरान बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। कैश को लेकर सुरक्षा गार्ड और अपराधियों के बीच बैंक गेट पर ही मुठभेड़ हुई जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी भी हुई है ।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर डीएसपी टाउन नाम नरेश पासवान भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

बैंक में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई है जिसमें एक कैश वैन के गार्ड को गोली लगी है।नगर थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि घटना हुई है लेकिन अपराधी कैश नहीं लूट पाए जवाबी कार्रवाई में एक गार्ड को भी गोली लगी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है। संभवत एक अपराधी को भी गोली लगी है जिसकी कोई जानकारी अबतक कन्फर्म नहीं हुई है।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के बरूराज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों हुए दो लूट कांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को हथियार, कैश समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एएसपी  पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को दी है.

Read Also: बिहार में ब्लैक फंगस के नौ मामले मिले

बीते दिनों  बरूराज थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से कैश समेत अन्य सामान लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और सूचना को संकलित करती रही. इस दौरान एक बार फिर इन अपराधियों ने एक व्यक्ति से 50000 रुपये की लूट की. इस दौरान व्यक्ति के हल्ला करने पर ग्रामीणों के द्वारा एक अपराधी को पकड़ लिया गया. जिसको  पुलिस को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया. उसके बाद छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा गया.

पुलिस ने कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 40000 नगद कैश, एक देसी पिस्तौल और लूट के कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अविनाश कुमार ,सुबोध कुमार, उमेश कुमार, शैलेंद्र ठाकुर, अभिनाश कुमार शामिल हैं.

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले की सकरा पुलिस को थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गयी पुलिस ने समस्तीपुर जिले के एक युवक और युवती को हिरासत में लिया. पुलिस टीम दोनों को अपने साथ लेकर थाने आ गई. जहां उससे पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान ही पता चला कि दोनों समस्तीपुर जिला के एक ही गांव के रहने वाले हैं. युवती विवाहित है. युवक का उसके पति से मधुर संबंध था. इसलिए वह अक्सर ही उसके घर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ. इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. परिवार के लोगों से छुपकर घंटों फोन पर बातें किया करते. युवती का पति जब काम पर घर से बाहर चला जाता था तो युवक किसी बहाने से मिलने घर आ जाया करता था. इस तरह संबंध और प्रगाढ़ होता चला गया. बाद में दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया.

इस बीच लॉकडाउन के कारण युवती के पति का काम बंद हो गया. वह घर पर ही रहने लगा. ऐसे में दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया. हालांकि फोन पर बातचीत होती थी. इस बीच साथ जीवन गुजारने के संकल्प को पूरा करने के लिए दोनों ने वहां से दूर जाने की योजना बनाई. एक ही गांव के होने के कारण वहां रहकर तो यह संभव नहीं था. प्रेम की नई दुनिया बसाने के लिए यह जरूरी था कि वे वहां से कहीं दूर चले जाएं. इतना दूर कि जहां दोनों में से किसी के स्वजन को इसकी जानकारी न हो सके.

फोन पर ही घर से भागने की योजना तैयार हो गई. इसके अनुसार युवती ने अपने पति को राशन व अन्य जरूरी सामान लाने के लिए सुबह-सुबह ही भेज दिया.लॉकडाउन के कारण सीमित समय सीमा के अंदर ही दुकान खोलने की सरकार की घोषणा के कारण वहां भीड़ थी. उसको लाइन में लगना पड़ा. सामान लेने में काफी वक्त लग गया. इस बीच युवती ने अपने प्रेमी को इसकी सूचना दे दी. योजना के अनुसार जरूरी सामान लेकर वह तैयार थी. युवक के पहुंचते ही वह वहां से भाग गई.

इस बारे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सकरा थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत काम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो वहां प्रेमी युगल मिले. दोनों समस्तीपुर से भागकर यहां आए हैं. पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर इनके स्वजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर:  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चमकी बुखार के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है। जिसकी वजह से अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है। एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है तो दूसरी तरफ चमकी बुखार के मामले में हर रोज इजाफा हो रहा है।   

एसकेएमसीएच प्रशासन के द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार आज यानी सोमवार को एक चमकी बुखार के लक्षण वाले बच्चे में AES की पुष्टि हुई है जिसकी वजह से आंकड़ा अब 13 पहुंच गया है । इस वर्ष अब तक 13 बच्चों में AES पुष्टि हुई है। जिसमें से 2 बच्चे जान गवा चुके हैं । वही AES पुष्टि वाले तीन बच्चे एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में अभी भर्ती हैं ।च

मकी बुखार के लक्षण वाले दो सस्पेक्टेड बच्चे भी भर्ती हैं । वही लगातार बढ़ते चमकी बुखार के मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है ।समुचित इलाज के लिए एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में पूरी व्यवस्था है लेकिन लगातार मामले आने से कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.

0Shares

पटना/किशनगंज: उतर बिहार के सीमांचल किशनगंज, पूर्णिया, अररिया सहित कटिहार में सुबह 7.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके की तीव्रता कम रही. इसी तरह के आसपास की तीव्रता किशनगंज जिला में भी महसूस हुयी. किन्तु यहा कोई नुकसान की खबर नही है.

भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर राज्य असम में था. जिसकी तीव्रता 6.4 थी.

इसे भी पढ़ें: असमः 6.4 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की आशंका  

0Shares