मशरक में जातिय गणना कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Mashrakh : मशरक प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में जाति आधारित गणना शुरू हो गया है ‌। क्षेत्र के सभी वार्डों में जाकर प्रगणक के द्वारा वार्ड में सभी घर पहुंच कर जातिगत आधारित जनगणना किया जा रहा है।

मशरक बीडीओ मो आसिफ ने क्षेत्र भ्रमण कर बहरौली पंचायत के ग्राम देवरिया उज्जैन टोला वार्ड नंबर 12 में प्रगणक शिक्षकों से मिलकर जातिगत जनगणना को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से पर्यवेक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, प्रगणक मुकुल कुमार सिंह, चंदन कुमार, रामा शंकर सहनी, सुजीत कुमार, रहमत अली, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

0Shares

मशरक: बंगरा गांव में एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बिहार एस टी एफ टीम के द्वारा सोमवार को छापेमारी करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मामले में एस टी एफ की विशेष टीम के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके टीम के द्वारा बंगरा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बालदेव भगत के यहां छापेमारी की गई.

छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जिसमे कुल आठ हथियार तस्कर को हिरासत में लिया गया. जिनमे कमरूदिन पिता समीउल्लाह मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, समीर पिता नसरूदीन गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, शौकत पिता मो. हासिफ गांव मिर्जापुर थाना मुफ्सिल जिला मुंगेर, मो. सोएब पिता स्वर्गीय आदिल गांव मिर्जापुर वर्धा थाना मुफसील जिला मुंगेर, बिकास शर्मा पिता स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा गांव विशुनपुरा थाना परसा जिला सारण, प्रिंस कुमार पिता द्वारिका भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण, कुंदन कुमार पिता मोतीलाल राम गांव सिसई थाना मशरक जिला सारण और दिलीप भगत पिता बालदेव भगत गांव बंगरा थाना मशरक जिला सारण को अवैध बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार लोगो के साथ देशी पिस्टल सात अर्धनिर्मित पिस्टल दस लेथ मशीन एवम अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए. सभी जब्त समानों और गिरफ्तार आरोपित को मशरक थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई जहरीली शराब से मौत कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड राजेश कुमार सिंह उर्फ डाक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मिलावटी शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता व निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाईड) एवं उनके अन्य सहयोगी सोनू गिरी, शैलेन्द्र राय, संजय महतो एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की निर्माणकर्ता राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होम्योपैथिक दवा और रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमो से फर्जी नाम पता पर मंगाया जाता था तथा इससे शराब निर्माण कर मशरक, इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती थी.

उन्होंने बताया कि राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हुए वितरणकर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इसुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होम्योपैथिक दवा एवम रसायन का सैकड़ो खाली एवं बचे हुए दवा एवम रसायन सहित बोतल संजय महतो के निशानदेही पर बरामद किया गया है. जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जाँच कराने के लिए भेजा जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अवैध स्प्रीट सप्लाई एवं अन्य मामलों में राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय कई बार जेल जा चुके हैं.

एसपी ने बताया कि मानवीय एवं तकनीकि के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर इस घटना से सम्बंधित कांडो का गठित एस०आई०टी० द्वारा उद्भेदन किया गया है.

आपको बता दें कि सारण में दिनांक -13/14 दिसंबर 2022 तथा बाद के कुछ दिनों तक इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बीमार होने की खबरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खिया बटोरी थीं.

0Shares

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

मृतकों में

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)

2 हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3 रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4 अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5 संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला, इसुआपुर थाना )

6 कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )

7 अजय गिरी, पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक थाना

8 मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, मशरक

9 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त, मशरक थाना

10 जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह, बेन छपरा, मशरक

शामिल है. इसके अलावे अमनौर और मढ़ौरा में भी संदिग्धावस्था में मौत की घटना सामने आ रही है.

उधर मशरक में इस घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा मशरक महमदपुर और मलमलिया शीतलपुर रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों एवम मृतक के परिजनों ने मशरक थाना के समीप शव रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई.

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीडीसी, एसडीओ मढ़ौरा, एसडीपीओ मढ़ौरा, सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मशरक और इसुआपुर के डोईला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डीएम एवं एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ को क्षेत्र में लगातार बने रहने और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

जहरीली शराब से सारण में फिर हुई मौतें!

Chhapra: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद लगातार शराब पीने से लोगों के मौत की खबरें सामने आ रहीं हैं. ताजा मामले में जिले के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कई लोगों के मौत की खबरें हैं.

मृतकों में कुणाल कुमार सिंह, (35) पुत्र जद्दू सिंह, जद्दू मोड़, मशरक. रामजी साह पिता गोपाल साह, जद्दू मोड़ मशरक, मनोज कुमार सिंह पिता वकील सिंह, डोईला, इसुआपुर, अमित रंजन पुत्र वीरेंद्र कुमार, बिचेंद्र राय पिता नरसिंह राय, डोईला, हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरक, संजय सिंह पुत्र वकील सिंह, डोइला शामिल हैं.

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है.

0Shares

मसरख में ट्रक की चपेट में आने से बढ़ई मिस्त्री की मौत, आगजनी कर यातायात किया बाधित

Chhapra: मशरख महमदपुर मुख्य मार्ग पर लखनपुर गोलंबर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पानापुर के सेमरी निवासी विक्रमा शर्मा के पुत्र कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है. मृतक लकड़ी बढ़ई का काम करता था.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम करते हुए आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर यातायात को चालू किया.

बताया जाता है कि मृतक डुमरसन बाजार पर लकड़ी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

0Shares

मसरख के कर्णकुदरिया नहर में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 आरडी पुल एवं कर्णकुदरिया नहर पुल के बीच नहर के पानी में बहता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया. शव को ग्रामीणों ने देखा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय गांव के लोगों की मदद से शव को नहर के पानी से निकाला गया.

शव मिलने की खबर आसपास के क्षेत्रों में फैल गई जिसके बाद शव देखने के लिए लोग जुट गए. हालांकि शव किसका है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मृत युवक को उम्र 40 से 50 वर्ष के करीब है. वही मृतक गंजी और अंडरवियर पहने हुए है.

स्थानीय लोगो का कहना है कि नहर में पानी के बहाव में देखा गया है. ऐसा प्रतीत होता है को हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

मसरख के रास्ते पटना थावे ट्रेन का परिचालन 13 नवंबर तक प्रतिदिन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 03215 / 03216 पटना- थावे-पटना पूजा विशेष डेमू

गाड़ी का संचलन पटना से 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रतिदिन तथा 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 24 फेरो के लिये किया जायेगा.

03215 पटना – थावे पूजा विशेष डेमू गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे, पाटलिपुत्रा से 12 :45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12 :51 बजे, दिघवारा से 13 :52 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 15:00 बजे, खैरा से 15 :13 बजे , मढ़ौरा से 15 :32 बजे ,मसरख से 15 :48 बजे, राजपट्टी से 16 :03 बजे, दिघवा डुबौली से 16 :18 बजे, सिधवलिया से 16 :35 बजे, रतन सराय से 16 :48 बजे, गोपालगंज से 17:17 बजे छूटकर थावे 17 :40 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 03216 थावे –पटना पूजा विशेष डेमू गाड़ी 20 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 18 :25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज 18 :35 बजे, रतन सराय से 18 :58 बजे, सिधवलिया से 19 :12 बजे, दिघवा डुबौली से 19 :33 बजे, राजपट्टी से 19 :49 बजे, मसरख से 20 :02 बजे, मढ़ौरा से 20 :29 बजे, खैरा से 20 :44 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 21 :10 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23 :00 बजे, पाटलिपुत्रा से 23 :10 बजे, फुलवारी शरीफ से 23 :35 बजे प्रस्थान कर पटना 23 :45 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे.

0Shares

मसरख में धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

छपरा: मशरक मुख्य मार्ग पर मशरक प्रखंड कार्यालय से थोड़ी दूर चंवर में एक शव बरामद किया गया. गोपालबारी गांव के समीप शव के बरामद होने की खबर तुरंत फैल गई जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है.

शव का गर्दन धारदार हथियार से काटा गया है. जिसके कारण पूरा शरीर लहूलुहान है. एक अनुमान के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष होगी. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त करने में असमर्थता जताई है. हालांकि पुलिस आसपास के क्षेत्रों से किसी के लापता होने की जानकारी ले रही है. जिससे कि शव को शिनाख्त हो सकें

0Shares

पकड़ी गांव में छत का छज्जा गिरा, महिला की दबने से हुई मौत, मचा कोहराम

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में जिउतिया का पारण करने के पहले ही महिला के उपर छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई.  मृतका मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी भरत राय के 49 वर्षीय पत्नी फुलपातो देवी बतायी जा रही है.

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. आस पास के ग्रामीणों की भीड लग गई. ग्रामीण रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि भरत राय का छतदार मकान बहुत पुराना है. वर्षा के पानी से जर्जर हो गया था. वही फुलपातो देवी सुबह में जीवितिया के पारण के पहले घर में झारू लगा रही थी. इसी बीच छत का छज्जा गिर गया, जिसमें दब गई.

बगल के लोगो ने देखा तो आवाज लगाया तब ग्रामीण दौरे आए और महिला को मालवा से बाहर निकाला गया. तब तक मौत हो गई थी. मृतका फुलमातो देवी घर में अकेले रहती थी. पति भरत राय लुधियाना में नौकरी करता है जबकि तीन लड़के रोजी रोजगार के लिए प्रदेश गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

मशरक के डुमरसन पंचायत के पदुमपुर पोखड़ा में डुबने से एक अधेर की मौत

Mashrakh: थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरसन पंचायत के पदुमपुर गांव के बेलास राय के 41वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राय मवेशी के लिए घास काटने के लिए गांव के सरेह में गया था. इसी दौरान पोखड़ा में डुबने से मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानीय मुखिया बच्चालाल साह ने थाना पुलिस को दी. मशरक थाना के एसआई बाल्मीकि प्रसाद यादव, एएसआई बिपीन कुमार ने पुलिस बल के साथ मृतक के शव को अपने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

0Shares

छपरा नगर निगम के साथ कोपा, मशरक और मांझी में 20 अक्टूबर को मतदान, गिनती 22 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 16 सितंबर से 24 सितंबर तक द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares