डुमरशन में बीती रात दो ज्वेलरी की दुकानों का शटर तोड़ की गई चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार स्थित दो स्वर्ण आभूषण दुकान पर बीती रात चोरों ने शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी की घटना में शामिल सामानों की जानकारी लेने के साथ मामले की तहकीकात कर रही है. हालांकि इस चोरी की वारदात के दौरान कुछ लोगों को शटर टूटने की आवाज मिली जिसपर चोरों का पीछा भी किया गया. जिसपर चोरों ने फायरिंग भी की. लेकिन मौका पाकर चोर भाग गए.

घटना को लेकर अल्का ज्वेलर्स और जेडी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि बीती रात शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ही दुकानों से चोरी के सामानों का आंकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के सामानों की चोरी की गई है. वही अल्का ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि करीब 5 से 6 लाख रुपए के सामान एवं आभूषण की चोरी हुई है.वही जेडी ज्वेलर्स से करीब 3 से 4 लाख के समान एवं आभूषण की चोरी हुई है.

उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

Chhapra: सावधान! अगर आप अगर आप छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान मसरख नगर परिषद क्षेत्र में हनुमानगंज से प्रवेश करते हैं आपको सतर्क रहने की जरूरत है वरना आपकी दुर्घटना के बाद जान भी जा सकती है.

छपरा मसरख मार्ग पर हनुमानगंज गांव से आ गए मुख्य मार्ग के बगल में ही विगत महीनों से मसरख नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के पूरा कचड़ा लाकर फेंक दिया जा रहा है. इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को दुर्गन से सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब इस कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है. आग लगने से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही साथ हवा के थपेड़ों पर आग से निकलने वाला धुआं मुख्य मार्ग पर ही पसरा रहता है.

इसके कारण मसरख से छपरा की तरफ आने एवं हनुमानगंज से मसरख की तरफ जाने के दौरान बीच सड़क पर धुए कि एक मजबूत दीवार बन जाती है. जिससे इधर के राहगीर उधर देख पाते हैं और ना ही उधर के राहगीर इधर देख पाते हैं. इस कारण इस स्थान पर दुर्घटना की शत प्रतिशत आशंका रहती है. कई बार मोटरसाइकिल चालक की टक्कर भी हो चुकी है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बताते चलें कि छपरा मसरख बालू ट्रक, ट्रैक्टर सवारी गाड़ी की आवाजाही पूरे दिन होती है. वही रात में ट्रक की संख्या दुगनी हो जाती है. कचरे में लगी आग के बाद निकलने वाले वाहन चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं दे पाता है जिससे अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है. पूरे नगर परिषद क्षेत्र का कचड़ा यहां लाकर फेंका जा रहा है, वही उसमें आग भी लगाया जा रहा है. जिससे कि पूरी हवा प्रदूषित हो चुकी है. आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है.

वही बगल में केंद्रीय विद्यालय ही अवस्थित है जिसमें गर्मी की छुट्टियों के बाद पठन-पाठन संचालित होने वाला है. प्रशासन को इस पर ध्यान देकर अभिलंब कचरा प्रबंधन के लिए प्रस्थान करते हुए इसका निष्पादन करने की योजना बनानी चाहिए.

0Shares

डूमरसन में ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

Mashrakh: छपरा-गोपालगंज पथ एनएच 227ए पर लखनपुर गोलंबर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है.

मृत महिला गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की बताई जाती है. वही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस एटीएम में कितनी राशि थी इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

एटीएम में चोरी की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक के अधिकारियों की पुष्टि के बाद ही पता चल सकेगा की एटीएम में कितनी धनराशि थी जिसे चोर उड़ा ले गए हैं।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के स्थान से स्थानीय थाना भी महज कुछ दूरी पर ही है। ऐसे  में चोरों के द्वारा रात्री के समय में गैस कटर से काटकर चोरी को घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खाद्य करता है।     

  

0Shares

बाबा साहेब अंबेडकर की टूटी प्रतिमा, सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए लोग आवागमन बाधित

Chhapra: छपरा महमदपुर मुख्य मार्ग पर राजापट्टी लखनपुर गोलंबर के समीप अंबेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

देखते ही देखते आसपास के हजारों लोग प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन के कारण महमदपुर और मशरक की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की कतार लग गई. वही छोटे और चारपहिया वाहन भी रास्ता बदलने लगे. आवागमन ठप्प होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीओ योगेंद्र प्रसाद और डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने लोगों को समझाया लेकिन स्थानीय लोग बैठे रहे.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि उनके द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर डीएम तक बाबा साहेब की प्रतिमा की सुरक्षा और स्थल जीर्णोधार की मांग की गई. लेकिन अब तक सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है. उनका कहना है कि यह तीसरी दफा है जब प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है.

दोपहर तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित था.

0Shares

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: थाना क्षेत्र के ब्राहीपुर नहर के समीप रविवार को पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान खैरनपुर निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के द्वारा प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह जाने के क्रम में पेड़ से लटकते शव को लोगो ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पेड़ से शव लटकने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोग शव को देखने के लिए पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई.

0Shares

मसरख में भीषण आगलगी, 30 घर जलकर राख

Mashrakh: मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया.

वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई. परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया.

मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई.

मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सभी घरों कों जलाकर राख कर दिया.

बताया जाता है की घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया.

0Shares

बिहार का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मशरख में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कई बार हम लोग ये समझते हैं कि बिहार में पलायन सिर्फ मजदूरी से जुड़ा है। आज बिहार में जो गरीब तबका है वो अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने के लिए बिहार से बाहर मजदूरी कर रहा है, जो पूरी तरह से सच नहीं है।

पलायन में देखने को मिल रहा है कि जो गरीब है वो तो मजदूरी के लिए जा ही रहे हैं, लेकिन मध्यवर्गीय परिवार भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पलायन कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही बिहार में रोज़गार के भी अवसर नहीं है, तो कुछ रोज़गार के लिए भी बाहर जा रहे हैं। बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर है जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है। चाहे आप मजबूरी में गए हों, रोज़गार के लिए, या फिर शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा हो।

आज बिहार में शिक्षा, रोज़गार और चिकित्सा की व्यवस्था इतनी ख़राब हो गई है कि लोग इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अपने परिवार के साथ रहकर जीवन निर्वाह नहीं कर सकते हैं।

0Shares

कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो रही है नौवीं की वार्षिक परीक्षा

मशरक: मशरक प्रखण्ड के सभी उच्च एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित हुई.

नगर पंचायत मशरक मुख्यालय अवस्थित उच्च विद्यालय, मशरक के दैनिक कार्य संचालन प्रभारी प्रभात चन्द भूषण ने बताया कि कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रह रही है.

उन्होंने बताया कि नवम की वार्षिक परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है. दूसरी ओर परीक्षा प्रभारी उमाशंकर उमेश ने बताया कि परीक्षार्थियों को 50 अंक के बहुविकल्पी एवं 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने हैं, जिसमें बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अलग से ओएमआर पत्रक उपलब्ध कराये गये हैं. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.

27 फरवरी, सोमवार को प्रथम पाली में मातृभाषा के अन्तर्गत हिन्दी एवं उर्दू विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अन्तर्गत संस्कृत एवं अहिन्दी (नन हिन्दी) की परीक्षा एवं 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना, श्रीअवध उच्च विद्यालय चैनपुर, जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय मशरक, लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी, उच्च विद्यालय बहादुर आदि विद्यालयों में भी कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित की जा रही है.

0Shares

शराब की डिलेवरी करते धंधेबाज बाइक के साथ गिरफ्तार

मशरक: थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी को शराब की डिलेवरी करते हुए थाना पुलिस ने बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया वही शराब खरीदने वाला ग्राहक फरार होने में सफल हो गया।

मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर खैरनपुर गांव में बाइक पर सवार होकर शराब डिलेवरी करते गुड्डू मिश्रा पिता पशुराम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही शराब खरीदने वाला खजुरी गांव निवासी त्रिभुवन तिवारी पिता स्व विनायक तिवारी फरार हो गया। मौके पर बाइक समेत एक बोतल शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

0Shares

फुटबॉल मैच में विजेता बंगाल की टीम को युवराज सुधीर सिंह ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

Mashrakh: प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में डा तपेश्वर पाण्डे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने फीता काटकर किया. फुटबॉल मैच उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल के बीच खेला गया. जिसमे बंगाल ने उत्तर प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

विजेता टीम को युवराज सुधीर सिंह ने विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर सुधीर सिंह ने कहा कि खेल एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है. युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़ना चाहिए. खेल भी बेहतर भविष्य का निर्माण करते है.

वर्तमान में खेल में रोजगार के अवसर मिल रहे है. शिक्षा के साथ बेहतर खेल के प्रदर्शन से रोजगार प्राप्त किया जा रहा है.

श्री सिंह ने डा तपेश्वर पांडे के जीवन पर भी प्रकाश डाला. मूसेपुर के खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. जिन्होंने इस खेल का खूब मनोरंजन किया.

इस मौके पर पिंटू सिंह, पानापुर प्रखंड के प्रमुख शैलेंद्र सिंह, मसरख प्रखंड प्रमुख मन्टु सिंह, मदारपुर मुखिया डा जितेंद्र सिंह, युवराज रुपेश सिंह, रविन्द्र सिंह, कल्लु सिंह, अजय तिवारी, संतोष यादव सहित सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

मशरक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिलाई शपथ

मशरक: मशरक प्रखंड कार्यालय सभागार मे शुक्रवार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोहन महतो, उपमुख्य पार्षद नमिता कुमारी सहित 15 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी मरहौरा सह भूमि उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा व बीडीओ मो. आसिफ की उपस्थिति मे को शपथ दिलाई गई.वही वार्ड तीन मे चुनाव के दौरान प्रत्याशी की मौत हो गई इसलिए पंद्रह वार्ड पार्षद की शपथ दिलाई गई.

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अगले तिथि निर्धारित कर वार्ड तीन मे चुनाव कराई जायगी. वही प्रतिनिधियों की शपथ ग्रहण के उपरान्त सभागार से बाहर निकलते ही मुख्य पार्षद सोहन महतो के सैकड़ो समर्थको नें फूल माला पहनाकर स्वागत व बधाई दियाा.

साथ ही उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी के समर्थको नें भी नमिता कुमारी व उनके पति अमित सिंह को फूल माला पहनाकर शुभकामाना व बधाई दिया. साथ ही उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी के पति प्रतिनिधि अमित सिंह नें निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शर्मा व बीडीओ मो. आसिफ को गुलदस्ता व शाल देकर सम्मानित किया गया.

शपथ ग्रहण सामारोह के समय कार्यकर्ताओ से प्रखंड परिसर मे हजारो की संख्या मे भीड़ उमड़ी थी.

मौके पर मुख्य पार्षद सोहन महतो नें मिडिया के माध्यम से कहा की जिस आशा व विश्वास के साथ जनता नें मुझे जीता कर चेयर मैन बनाया है उसका विश्वास टूटने नहीं देंगे. नगर पंचायत की विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होंगी.

वही उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा की सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि मिलजुलकर नगर पंचायत का विकास करेंगे. विकास में जनता का सहयोग मिला तो मशरक नरक पंचायत से नगर पंचायत हमलोग बना कर जनता को दिखाएंगे.

0Shares