Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 05 मार्च 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 05.40 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.50 बजे, खैरा से 05.57 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 06.05 बजे, बहुआरा हाल्ट से 06.10 बजे, पटेरही से 06.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 06.24 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 06.29 बजे, मढ़ौरा से 06.35 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.44 बजे, अगोथर से 06.49 बजे, शाम कौड़िया से 06.54 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 07.01 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 07.06 बजे, मसरख से 07.13 बजे, राजा पट्टी से 07.26 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 07.35 बजे, कतालपुर से 07.40 बजे, दिघबा दुबौली से 07.52 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 08.06 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 08.11 बजे, सिधवलिया से 08.17 बजे, शेर से 08.27 बजे, रतन सराय से 08.36 बजे, मांझागढ़ से 08.48 बजे तथा गोपाल गंज से 09.00 बजे छूटकर थावे 09.20 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 09.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 09.52 बजे, मांझागढ़ से 10.04 बजे, रतनसराय से 10.16 बजे, शेर से 10.26 बजे, सिधवलिया से 10.34 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 10.42 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 10.47 बजे, दिघबा दुबौली से 10.55 बजे, कतालपुर से 11.04 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 11.09 बजे, राजा पट्टी से 11.16 बजे, मसरख से 11.30 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.39 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 11.43 बजे, शाम कौड़या से 11.49 बजे, अगोथर से 11.56 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 12.01 बजे, मढ़ौरा से 12.08 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 12.21 बजे, पटेरही से 12.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 12.35 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 12.40 बजे, खैरा से 12.46 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.55 बजे छूटकर छपरा कचहरी 13.20 बजे पहुँचेगी. इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 14.22 बजे, खैरा से 14.29 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 14.37 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.42 बजे, पटेरही से 14.48 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.55 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.00 बजे, मढ़ौरा से 15.06 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 15.15 बजे, अगोथर से 15.20 बजे, शाम कौड़िया से 15.25 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 15.32 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.37 बजे, मसरख से 15.44 बजे, राजा पट्टी से 15.57 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 16.06 बजे, कतालपुर से 16.11 बजे, दिघबा दुबौली से 16.18 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 16.28 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 16.33 बजे, सिधवलिया से 16.39 बजे, शेर से 16.49 बजे, रतन सराय से 16.57 बजे, मांझागढ़ से 17.09 बजे तथा गोपाल गंज से 17.21 बजे छूटकर थावे 17.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 18.20 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.28 बजे, मांझागढ़ से 18.40 बजे, रतनसराय से 18.52 बजे, शेर से 19.02 बजे, सिधवलिया से 19.10 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 19.22 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 19.27 बजे, दिघबा दुबौली से 19.35 बजे, कतालपुर से 19.44 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 19.49 बजे, राजा पट्टी से 19.56 बजे, मसरख से 20.09 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.18 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 20.23 बजे, शाम कौड़या से 20.35 बजे, अगोथर से 20.42 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.47 बजे, मढ़ौरा से 20.54 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.02 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 21.07 बजे, पटेरही से 21.13 बजे, बहुआरा हाल्ट से 21.21 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 21.26 बजे, खैरा से 21.32 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.41 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के रामबाग के एक लाइन होटल के करीब से उत्पाद विभाग ने 176 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब जले हुए मोबिल के टैंकर में बने खास जगह में छिपाकर लाया गया था.

सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के क्रम में मशरक के रामबाग के माँ लाइन होटल के पास एक ऑयल टैंकर से 176 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि टैंकर जले हुए मोबिल का है, जिसमे बीच में बॉक्स बनाकर शराब लायी जा रही थी. टैंकर का नल खोलने पर मोबिल भी गिर रहा था. तस्करों द्वारा ऐसा चकमा देने के लिए किया गया था.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत साढ़े 17 लाख रुपये है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. शराब और टैंकर को जब्त कर तस्करों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी एक टंकार से उत्पाद विभाग ने शराब बरामद किया था. उस टैंकर में भी गुप्त तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर लाया गया था.

0Shares

मशरक : मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव के समीप घने कोहरे की वजह से दो हाईवा टेलर और ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें एक हाईवा टेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर घटना की सूचना पर पहुचे मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने दल बल के साथ तीनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और घायल चालक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां घायल चालक की पहचान उतर प्रदेश राज्य के जालौन जिला के समसीर थाना क्षेत्र के कटौरा गांव निवासी एम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर सिंह के रूप में हुई. वही और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गए.

मामले में घायल हाईवा टेलर चालक ने बताया कि वह गोपालगंज की तरफ जा रहा था वही बगल से ओवरटेक कर रहें ट्रक को सामने से आ रही हाइवा टेलर ने टक्कर मार गढ़े में पलट गई जिसमें तीनों दो हाइवे टेलर UP-53ET 1295 व UP-77 T 8840 और ट्रक BR-06G 5905 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.

घटनास्थल पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंच गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और दुर्घटना से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे हटवाया और जाम SH-90 पर आवागमन चालू कराया.

0Shares

Chhapra: मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर गलिमापुर के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. उधर बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. मृतक मशरख तख्त गांव निवासी इंद्रजीत ठाकुर बताया जाता है वही घायल युवती सबया कुमारी है जो मृतक की बहन है. मृतक अपनी बहन को इंटर एग्जाम दिलवाने मढौरा जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मशरख की तरफ से बाइक चालक अपनी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गलिमापुर के समीप टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक का हेलमेट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मशरख अंचल थाना के उदय प्रताप सिंह एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया.

0Shares

Mashrakh: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मशरख पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. मशरक थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी गिरि दिखाते हुए बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल सवार चालक को गुलाब का फूल दिया.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य यही है कि सड़कों पर यात्रा सभी के लिए सुरक्षित हो. सड़क दुर्घटनाओं पर व्यापक रूप से लगाम लगाईं जा सके. थाना पुलिस में भी जोर शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.

पुलिस बलों द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को फूल भेंट कर गांधीगीरी के अंदाज में समझाया कि वह क्या गलत कर रहे हैं और इससे उनको ही नुकसान है. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर या बाइक पर दो से अधिक सवार देखने पर पुलिस ने उनको रोका और उन्हें फूल देकर आगे से सावधानी बरतने की अपील की.

प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन के निर्देशानुसार यातायात नियमों की पालना ना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर चेताया गया. यातायात नियमों की पालना हेतू पुलिस चालान काटती है, वहीं इस तरह के तरीकों से उनको नियमों की जानकारी भी दी जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़कों पर हेमलेट न पहनने और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी कारवाई से जुड़े बिंदु बताएं. भविष्य में हेमलेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने पर कारवाई की चेतावनी भी दी.

वही थाना पुलिस ने घूम घूम कर बाजार क्षेत्र और एस एच-73 व एस एच-90 पर घूम घूम कर माइक से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सड़क यातायात नियमों का प्रचार किया गया.

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हर दिन अलग-अलग तरीकों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिसमें स्कूलों व कालेजों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

मशरक:  प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के शास्त्री टोला गांव में पिछले महीने बिजली के शार्ट सर्किट से घर हुई आगलगी की घटना से पीड़ित को प्रशासन ने मदद पहुँचाई है.आगलगी में शास्त्री टोला गांव निवासी सावित्री देवी पति विपिन तिवारी के घर का जरूरी सामान समेत खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया था.

जिसमें पीड़ित को समाजसेवी द्वारा पहल करते हुए कागजी कार्रवाई म सहयोग करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा 9800 सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया. सीओ श्री सिंह ने अग्निकांड में पीड़ित सावित्री देवी को चेक सौंपा.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के यदु मोड़ के समीप डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन, पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जुआरियों में सुभाष कुमार पिता-राजेन्दर सिंह गांव-जमालपुर थाना-मढौरा, टिंकू कुमार पिता-बच्ची लाल प्रसाद गांव-मशरक, हरेंद्र राय पिता जगरनाथ राय, उमेश प्रसाद पिता-रामदयाल प्रसाद दोनों गांव- पदमौल, राहुल कुमार महतो पिता-राम अयोध्या महतो गांव-मुरवा थाना-इसुआपुर, सुंदरम कुमार पिता-बजरग बली दिक्षित गांव-मशरक यदु मोड़ के शामिल हैं.

सभी गिरफ्तार लोगों के पास तलाशी के दौरान नगद तीस हजार रुपए और 4 मोबाईल भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया.

मामले में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यदु मोड़ के पास अवैध जुआ खेलने का धंधा जोरों पर चल रहा है. जिसमें पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की गई तों जुआ खेलते हुए 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही सभी के पास से लगभग नगदी तीस हजार और चार मोबाइल भी पकड़ें गये हैं. सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही जुआ पर छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

Mashrakh : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया गया. थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया. मौके पर मशरक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें. लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. लंबित कांडों में जैसे हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा.

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थानों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं. हमारे तरफ से बेहतर पुलिसिंग के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर अनुपालन हो रहा है कि नही उसका भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी. यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

0Shares

मशरक: कंटेनर में लदा प्रतिबंधित सैकड़ों बोरा गुटखा पुलिस ने बरामद किया है.  कंटेनर पर लदा बरामद प्रतिबंधित गुटका लाखों रूपये मूल्य का बताया जा रहा है.

छपरा एसएच- 90पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पास गुरूवार की शाम मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के सहयोग से गुटखा लदी कंटेनर ट्रक को पकड़ा और थाना परिसर लाकर जांच-पड़ताल की गई तों उसमें गुटखा से भरी सैकड़ों बोरी गुटका बरामद किया गया.

थाना परिसर में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक-छपरा एसएच – 90पर सड़क किनारे कंटेनर एनएल -01 एन 5475 खड़ी थी. शक के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ जांच की गई तो ट्रक चालक भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेर कर पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गुटखा छपरा लेकर जाना है. वहां जाने पर मोबाईल नम्बर पर फोन करने पर पार्टी आकर गुटखा ले लेगा. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने कहा कि चालक के मोबाईल की डायल नम्बरों की जांच कर आगे जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी.

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में ऑटो से टक्कर लगने से वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसमें छपरा ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की मौत रास्ते में ही हो गई. जिसे मशरक लाया गया. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक महिला मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव निवासी स्व.रामप्रवेश सिंह की पत्नी 75 वर्षीय कौशल्या कुंवर एवं दूसरा घायल युवक चरिहारा गांव के लालबिहारी सिंह के पुत्र 26 वर्षीय संजीव कुमार सिंह बताया जा रहे है.

उधर चरिहारा गांव में धक्का लगने के बाद चालक ऑटो छोड़ भाग गया. पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को छपरा पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Traiya: मशरक-तरैया एसएच- 73 पर गण्डार के पास मनिया पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तेल टैंकर पानी भरे गढ़े में जा गिरा. चालक गढ़े में गिरे तेल टैंकर में फसा हुआ है. खलासी को बचा लिया गया है. जिसे इलाज हेतु तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है. तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण चालक को कुछ दिखाई नही दिया होगा, जिससे अनियंत्रित होने के कारण ऐसी घटना घटी है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर से शुक्रवार के रात्रि में चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है. मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी दीपनारायण सिंह के पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने थाना काण्ड संख्या- 34/21दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर लगा है. जिसमें सभी सिस्टम ऑटोमेटिक हैं. जब तक बिजली थी तब तक टावर चलता रहा, और सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया. जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तो देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने मशरक थाना काण्ड संख्या 34/21 दर्ज कराया हैं जिसमें अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी हो कि गत एक सप्ताह पहले भी कर्ण कुदरिया गांव में भी इसी तरह की घटना में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी कर ली गई थी. जो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच आज तक कर रही है.

0Shares