सड़क दुर्घटना में घायल हुए छात्रा, इलाज के लिए जाने के दौरान हुई मौत

Mashrakh: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ संजय कुमार द्वारा रेफर के बाद छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें…

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

मृतका मशरक बेन छपरा गांव निवासी शैलेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बतायी गयी. वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को सड़क के बीचोबीच लगाकर सड़क जाम कर दिया.

मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं जमादार देवनंदन राम ने दल बल के साथ पहुंच डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह भी मौके पर पहुंच सड़क जाम को हटवाने में सक्रिय भुमिका निभाई.

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आवागमन चालू हो सका. मृतक छात्रा इंटर में पढ़ती है और एक बहन व दो भाई हैं.A valid URL was not provided.

0Shares

मशरक: सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल, पटना रेफर

मशरख: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर मशरक कमला कोल्ड स्टोरेज के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार भाग गया. जिससे बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के शिवनरेश सिंह के 26वर्षीय पुत्र राहुल कुमार जबकि दूसरा पूर्वी चम्पारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव के प्रमोद पटेल के 24वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पटेल बताया गया.

इसे भी पढ़े…

शिव मंदिर में दो वर्षों बाद लगा मेला, 4 बजे सुबह से ही जुट गई श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि: शिव बारात में कोरोना भी बना बाराती

घायलों को बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सतेचक व भाजपा विधायक जनक सिंह के उपस्थिति में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौजूद है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅ एसके विद्यार्थी ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

Mashrakh: चयनित अभ्यर्थियों को मिला शिक्षक नियोजन पत्र

Mashrakh: प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में चयनित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. गुरुवार को देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. चयन पत्र मिलते ही 43 नियोजित शिक्षक एवं उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

इसे भी पढ़ें…इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

मढौरा: अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूटे

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

नियोजन पत्र वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बीडीओ मो आसिफ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तरुण कुमार, बीईओ डॉ वीणा कुमारी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू सहित अन्य पंचायत के मुखिया एवं नियोजन कर्मी शिक्षक, पंचायत सचिव उपस्थित रहे.

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षक में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 शिक्षक जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 17 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया. जबकि बहरौली, गंगौली सहित अन्य पंचायत में कुल 18 शिक्षको को नियोजन पत्र दिया गया.

A valid URL was not provided.
0Shares

मशरख में भीषण सड़क दुर्घटना, कार की बॉडी काट निकाला गया मृत ड्राइवर का शव

Mashrakh: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप कार – ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. वही दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंच दोनों घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृत कार चालक जो गाड़ी में फंसा था उसे कार की बॉडी को गैस कटर से कटवाकर बाहर निकाला गया.

मृतक बैगनार कार का चालक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव के मुर्तुजा मियां के 35 वर्षीय पुत्र अशरफ अली बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल हरि किशोर यादव 35 पिता स्व चन्द्रमा यादव एवं रामलाल साह 60 पिता बिन्दा साह ग्राम खेड़वा बनसोही, थाना बसंतपुर, जिला सिवान है.

0Shares

मशरख के मगुराहा में गड्ढे में पलटी कार

Mashrakh: मशरख सहाजितपुर मुख्यपथ पर मगुरहा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ. कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई. जिनका उपचार किया किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे यह घटना हुई.

बताया जा रहा है कि उक्त पथ निर्माणधीन है. लेकिन निर्माणधीन कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मगुरहा के समीप बनाये गए सड़क पुलिया के दोनों और निर्माण में लापरवाही के कारण इसके पूर्व भी कई घटनाएं होते होते बची है.

0Shares

मशरख से भागी लड़की को चंपारण में ऑर्केस्ट्रा से किया गया बरामद

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव से घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी चंपारण के गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है. जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया. जिसमें युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई.

इसको लेकर दर्ज कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण पाया गया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई.वही पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई.

प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया और 164 के बयान छपरा न्यायालय ले जाया गया.

0Shares

मशरक में बाइक की ठोकर से वृद्ध की हुई मौत, सड़क जाम

मशरक : मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर चैनपुर गांव में बाइक से धक्का लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया तथा आवागमन बहाल कराया. पुलिस ने मृत वृद्ध का शव अपने कब्जे में ले लिया. वृद्ध को धक्का मारने वाले युवक को पकड़ बाइक सहित थाना लाया गया.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कबलपुरा गांव के 80 वर्षीय सिंगासन महतो बताया जा रहा है वही मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है.

0Shares

मशरख के चरिहारा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: मशरख थाना क्षेत्र के चरिहरा गांव स्थित एक आम के पेड़ से युवक का शव लटकी अवस्था मे पाया गया. पेड़ से शव लटकने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसके कारण खून निकला हुआ था. खून से उसकी कमीज लथपथ थी. शव कब कहा से और कैसे आया इसकी जानकारी किसी को नही चल पा रही है. वही पुलिस इस मामले के हरेक बिंदु ओर जांच कर रही है. फिलहाल शव किसका है यह पता नही चल सका है. वही ग्रामीणों में पेड़ से लटका शव मिलने से दहशत है.

0Shares

मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.

0Shares

पुलिस ने चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार, एक गिरफ्तार दो फरार

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चाॅदबड़वा गांव में दो घरों में चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने चाॅदबड़वा के प्रकाश पाण्डेय को गिरफ्तार किया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि चाॅदबड़वा गांव में रामकृपाल पाण्डेय एवं पप्पु पाण्डेय के बंद घर में छत के सहारे घर में घुसकर कमरा का ताला काटकर करीब एक लाख रूपये का संपति चोरी कर लिया था. जिसमें चाॅदबड़वा गांव के प्रकाश पाण्डेय, बनसोही के अरूण श्रीवास्तव के पुत्र रौशन कुमार श्रीवास्तव तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहटी गांव के गौरीशंकर तिवारी के पुत्र धनंजय तिवारी जो चाॅदबड़वा गांव के टुनटुन पाण्डेय का दामाद है.

इन तीनो ने मिल कर दोनों घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इनके बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी के सभी समान बरामद भी कर लिया है.

0Shares

नियोजित शिक्षिका पर दर्ज कराई गयी प्राथमिकी, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर कर रही थी नौकरी

Mashrakh: मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर पिछले कई वर्षों से नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है. मशरक प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

इस मामले में निगरानी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी थाना में कांड- 420/467/468/471/120 (बी) के तहत शिक्षिििक अज्ञात व्यक्तियों के विरोध करने पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

बताते चले कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अंजली कुमारी पिता रामनाथ प्रसाद के इंटर का अंक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

पटना हाई कोर्ट में दर्ज जनहित याचिका के तहत हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों को जिलावार जांच पड़ताल की जा रही है. उसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भेजे गए फोल्डर में मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अंजली कुमारी पिता- रामनाथ प्रसाद ग्राम- डुमरसन, थाना- मशरक का नियोजन 2006 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में हुआ था.

शिक्षिका अंजली कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए आवेदन तथा का प्रमाण पत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया जिसमें अंकपत्र रोल कोड 3416 रोल नंबर 30001 वर्ष 1999 प्राप्तांक 712 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी होने तथा गलत तरीके से छेड़छाड़ कर अंकपत्र फर्जी पाया गया. जिसके बाद 03 फरवरी 2022 को सामने आई मामले में जांच पड़ताल के बाद निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षक पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

परीक्षार्थी को ट्रक ने कुचला, एक की मौत एक घायल

Mashrakh : मशरक-छपरा एसएच- 90 पर सढवारा बाजार के समीप कोहड़े के कारण अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक परीक्षार्थी को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक मशरक काॅलेज का इंटर का परीक्षार्थी बताया जा रहा है. जो बाइक से छपरा परीक्षा देने जा रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार परीक्षार्थी को कुचल डाला.

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा सड़क जाम हटा आवागमन बहाल करा दिया.

0Shares