Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के मांझी में दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान किया जाएगा. पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है.

Read Also: मांझी: बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 138 प्रत्याशी

मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शनिवार को नाम वापसी की आखिरी दिन उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के अंतिम सूची जारी कर दी है माझी प्रखंड में 23 पंचायतों के लिए 6 पदों पर होने वाले इस चुनाव में 4 पदों का चुनाव ईवीएम और 2 पदों का चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा किया जाएगा.

मांझी प्रखंड के 23 पंचायत में 6 पदों के लिए कुल 2478 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमे 138 अभ्यर्थी बिना चुनाव मैदान में लड़े ही चुनाव निर्विरोध जीत चुके है. जिसमे पंच और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल है.

शेष 2340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता 29 सितम्बर को करेंगे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार मांझी के कुल 23 पंचायतों में

जिला परिषद के 7 पुरुष और 37 महिला प्रत्याशी सहित कुल 44 प्रत्याशी मैदान में है.

वही मुखिया पद के लिए पुरुष 114 महिला 106 कुल 220

पंचायत समिति सदस्य के लिए पुरुष 100 महिला 125 कुल 225

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष 586 महिला 732 कुल 1318

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पुरुष 70 महिला 74 कुल 144

ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरुष 131 महिला 258 कुल 389 प्रत्याशी मैदान में है.

जिला परिषद के लिए 3 बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

मांझी प्रखंड के जिला परिषद पद के लिए ईवीएम से होने वाले चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा. हालांकि इस बार नोटा नही है. इस चुनाव में एम 2 टाइप ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमे सिर्फ एक कंट्रोल यूनिट CU से सिर्फ चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. जिसमे सिर्फ 64 प्रत्याशियों के मत दर्ज किए जा सकते है.

0Shares

मांझी: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में होने मांझी प्रखंड के 138 प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 138 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. जिसमे 65 पुरूष और 73 महिला अभ्यर्थी शामिल है.

Read Also: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में नामांकन नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई.

शनिवार को जारी सूची के अनुसार मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए 127 अभ्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनमे 65 पुरूष और 73 महिला शामिल है. सबसे ज्यादा पंच पद के लिए अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए है.

0Shares

पंचायत चुनाव मांझी: चौथे दिन तक जिला परिषद पद के लिए हुए 28 नामांकन

Manjhi: पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन के चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस रफ्तार पर है. इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए सभी पदों पर उम्मीदवारों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है.

सारण जिले में पंचायत चुनाव 2021 की शुरुआत मांझी प्रखंड से ही होगी जहां इसी माह की 24 सितम्बर को मतदान होगा. नामांकन अभियान के चौथे दिन भी सभी पदों पर नामांकन करने वाले महिला पुरुष प्रत्याशियों की अच्छी खासी संख्या रही.

उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि शक्रवार तक मांझी प्रखंड में

जिला परिषद पद के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें महिला 21 पुरुष 7 शामिल है.

वही बीडीसी पद के लिए 57 महिला 59 पुरुष कुल 116 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

इसके अलावे मुखिया पद के लिए महिला 48 पुरुष 52 कुल 100 प्रत्याशी,

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिला 211 पुरुष 282 कुल 493,

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए महिला 30 पुरुष 41 कुल 71

पंच सदस्य के लिए महिला 41 पुरुष 77 कुल 118 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में सारण जिला के मांझी प्रखण्ड में चुनाव होना है इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

नामांकन के तीसरे दिन तक जिला परिषद सदस्य के पद पर 17, पंचायत समिति सदस्य के पद पर 64, ग्राम पंचायत मुखिया के पद के लिए 67, ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 281, ग्राम कचहरी सरपंच के पद के लिए 40 और ग्राम कचहरी पांच के पद के लिए 56 प्रत्याशियों में नामांकन किया है.

0Shares

Chhapra: मांझी प्रखंड क्षेत्र में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मांझी प्रखंड मुख्यालय पर 8 टेबल बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7 से 13 सितंबर तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ नील कमल ने बताया कि 6 तारीख को एनआर प्रपत्र पांच के प्रकाशन के उपरांत पंचायत भवन माझी में नज़ीर के द्वारा रशीद काटा जाएगा. 7 सितंबर को नामांकन प्रारंभ होगा. जो 13 सितंबर तक चलेगा. वही 16 को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी. जबकि 18 सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 29 सितंबर को मतदान संपन्न होगा. वही 2 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

0Shares

Chhapra: छपरा-माँझी-दरौली पथ के 13वें किलोमीटर में RCC HL Bridge क्षतिग्रस्त होने की सूचना कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा द्वारा दी गयी है. कार्यपालक अभियंता द्वारा क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मति हेतु सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी अनुरोध किया गया है ताकि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मति किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: खनुआ नाला पर बनी दुकानों को तोड़ने का कार्य शुरू

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के अनुरोध एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए छपरा-माँझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में RCC HL Bridge पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा को क्षतिग्रस्त पुल के पास वैकल्पिक मार्ग का बोर्ड लगाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है. साथ ही पुल मरम्मति का कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त पुल पर यातायात परिचालन बंद होने की स्थिति में गुठनी, दरौली की ओर से आने वाले वाहन सिसवन से बायें मुड़ कर चैनपुर-रसूलपुर-एकमा-छपरा मार्ग से छपरा की ओर आयेंगे इसी प्रकार छपरा से गुठनी, दरौली की ओर जाने वाले वाहन छपरा-एकमा-रसूलपुर-चैनपुर होकर सिसवन जायेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शीतलपुर में कथित रूप से सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से निकाल लेने वाले व्यक्ति की मौत सांप के ही डंसने से हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर रक्षाबंधन पर अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. इसी दौरान ध्यान हटते ही चुक हुई और सांप ने मनमोहन को डंस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सांप काटने पर ईलाज करता था मनमोहन
ग्रामीणों ने बताया कि शीतलपुर निवासी मनमोहन को सांप पालने का शौक था. सांप को पालने के अलावा सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से वह निकाल चुका था. रविवार को वह अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. तभी उसका ध्यान सांप से हट गया और सांप ने उसे डंस लिया. थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि अबतक वह सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका था, लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे की लोगों को सांप के काटने पर बचाने वाले की मौत सांप के काटने से हुई. क्षेत्र में इसको लेकर काफी चर्चा है. 

वही चिकित्सकों का कहना है कि सांप के डंसने पर झाड़फूंक की जगह मरीज को तुरंत अस्पताल पहुँचाने से उसकी जान बचायी जा सकती है. अधिकतर मामलों में लोगों के द्वारा अन्धविश्वास में आकर झाडफूंक में समय बर्बाद किया जाता है, जिससे मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है. समय रहते यदि मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचायी जा सकती है.      

इनपुट एजेंसी से 

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड से शराब से भरी एक इनोवा गाड़ी को सारण पुलिस ने दो शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार किया. दोनों शराब तस्कर हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला बताया जाता है.

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर जय प्रभा सेतु के अप्रोच रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यूपी की तरफ से आ रहे इनोवा गाड़ी को रोककर जांच की गई. जांच के दौरान गाड़ी से लगभग 450 लीटर शराब बरामद किया गया.

0Shares

Chhapra:  पुलिस ने शराब की गाड़ी को लाइनर करने वाले दो को आल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लाइनर तथा शराब तस्कर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चारों गिरफ्तार हाजीपुर के बताया जाता है. पुलिस ने जिले के मांझी थाने की पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी एक गाड़ी जब्त कर इन्हें गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चारों में सोनू कुमार ,चंद्रशेखर,विवेक कुंअर तथा बिट्टू कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से जय प्रभा सेतु के रास्ते शराब के तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर बिहार आ रहा है. सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान उतर प्रदेश की तरफ से एक आल्टो पर सवार युवक आ रहा था. उसने पुलिस की जांच देख घबड़ा गया.

इसी दौरान एक गाड़ी उतर प्रदेश से आ गयी. जबकि गाड़ी की जांच की गयी तो उसके अंदर 180 एमएल टेट्रारा पैक 1350 पीस लदा हुआ था. बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताया जाता है. गिरफ्तार चारो से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब उतर प्रदेश के बलिया से खरीदा गया था. शराब की बड़ी खेप हाजीपुर में देना था. पुलिस को अंदेशा है कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब के तस्कर बड़ी मात्रा की शराब को इक्कठा कर रहे है. पुलिस ने सभी के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके शराब के कौन-कौन शामिल है. गिरफ्तार तस्करों ने शराब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कई लोगो की शराब कारोबार में शामिल होने की बात भी बतायी है. पुलिस इस मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई कर रही है.

0Shares

मांझी:  जैतपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में सुबह शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी रितेश कुमार सिंह के घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लग गई. जिससे घरेलू सामान, कपड़े, नगदी सहित कई चीजें जलकर राख हो गई. आग की लपटे व धुआं उठता देखकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पर दाउदपुर थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

0Shares

मांझी: गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कोठी के चवँर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव माझी पुलिस ने बरामद किया है ।समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर चंवर में अज्ञात शव को ग्रामीणों ने बरसात के पानी में उपलाते हुए देखा। पानी मे उपलाते शव देखे जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी।

ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया।पुलिस को अंदेशा है किसी दूसरे जगह से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक लाल रंग का टी शर्ट तथा हाफ पैंट पहने हुए है। शव तीन चार दिन पहले का फेंका हुआ लग रहा है।

हालांकि शरीर पर कही जख्म का निशान नही दिख रहा है। पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है। शव बरामद होने के बाद आसपास के गांवों में अफवाहों का बाजार गर्म है। पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में शराब कारोबारी तथा अपराधकर्मियों का मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज किये जाने की मांग की है।

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतिका दुर्गापुर गांव निवासी शालिग्राम सिंह की पत्नी गीता देवी बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम शौच करने घर से दो महिलाएं खेत में गई थी. तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने महिला पर वार कर दिया. वहीं दूसरी महिला भाग कर गांव की तरफ आयी और लोगों को सूचना दी. गांव वाले लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. तब तक अपराधियों ने महिला की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी.

0Shares