लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के जनता बाजार के नदिया पार में जदयू की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी ने की.

बैठक में जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सभी बूथों पर बूथ लेवल कमिटी बनाने पर जोर दिया तथा कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभी योजनाओं को पहुंचाने का काम करें.

बैठक में दयालपुर, दंदासपुर व किशुनपुर लौवार पंचायत के सभी कार्यकर्ता शामिल हुये. बैठक में कलावती देवी, राजकुमार राम, दीपक सिंह, श्रीराम चौधरी व अन्य मौजूद रहे.

0Shares

Lahladpur: गुरुवार को जनता बाजार के पंडितपुर गांव के समीप एक घर में सिलेंडर का पाइप फटने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर में खाना बना रही थी तब तक गैस चूल्हे का पाइप फट गया. जिसके बाद वहां आग लग गयी. आग के चपेट में आने से महिला बुरी तरह झुलस गई. पीड़िता का नाम 25 वर्षीय पिंकी कुमारी बतायी जा रही है.

हालांकि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था महिला के चीखने पुकारने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने वहां पहुंच उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

0Shares

इसुआपुर/ लहलादपुर: प्रखण्ड के छपिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिचला टोला छपिया में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खसरा और रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई. टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह, बीईओ लखेन्द्र पासवान, द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रंजीत रंजन कुमार, राजू सिंंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उधर प्रखंड मुख्यालय में स्थित श्री ढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय में मीजल्स रूबेला अभियान का उद्दघाटन प्रमुख सविता देवी के कर कमलों द्वारा किया गया तथा उसके टीकाकरण की शुरुआत भी श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के बच्चों से ही किया गया.

इस मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, चिकित्सा प्रबंधक वाहिद अख्तर, एचएम सियाशरण प्रसाद, बीआरपी सुनील कुमार, सीआरसी, सभी केयर, एफएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र, लहलादपुर में एनआईओएस प्रशिक्षुओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख सविता देवी तथा बीस सुत्री के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने संयुक्त रुप से किया. समारोह की अध्यक्षता को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी ने की.

समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करने की सलाह दी. बच्चों के साथ ईमानदारी से शिक्षण कार्य निभाने की भी बातें कही गई.

समारोह को संघ के प्रखंड सचिव विनोद यादव, एचएम वीणा कुमारी, पूर्व एचएम मुकुल मिश्र, राजबल सिंह कुशवाहा, प्रभु बैठा, राकेश कुमार, दिनेशचंद्र द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुन्ना तिवारी, संतोष प्रसाद आदि ने संबोधित किया.


इस अवसर पर संतोष प्रसाद द्वारा लिखित तथा ब्रजेश पांडेय द्वारा निर्देशित शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम तहत “खीर के बंटवारा” का मंचन भी किया गया.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को कई विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए जिनमे कार्यरत शिक्षकों की हाजरी काटने के निर्देश दिया गया.

बीडीओ के निरीक्षण के क्रम में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खिचड़ी दास का टोला, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर विद्यालय बंद पाए गए.

वही प्राथमिक विद्यालय तरवारा हिंदी में बच्चों के लिए एमडीएम नहीं बनाया गया था. साथ ही दो शिक्षक भी अनुपस्थित थे. इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय बगौछिया, प्राथमिक विद्यालय मुगौली में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे अनुपस्थित थे और विधालय में एमडीएम भी बंद था. मध्य विद्यालय पंडीतपुर में चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों की बीडीओ ने हाजरी काट दी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी द्वारा मीजल्स-रुबेला जागरूकता अभियान हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई.

जिसका नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo बाबुलाल प्रसाद ने किया. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रसाद की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक भी की गई.

जिसमें 15 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिये जाने पर बल दिया गया. बीएचएम वाहिद अख्तर, बीइओ, एफएम, बीएम केयर और एलएस आदि ने भाग लिया.

वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीएचएम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से सहयोग की अपेक्षा किया.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक समीक्षा बैठक किया. जिसमें उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के 25 अपूर्ण कार्यों को पंद्रह दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के त्रुटिपूर्ण 130 पेंशनधारियों की सूची में सुधार करके शेष के पेंशन का भुगतान शीघ्र कराने की बातें कही.

उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को चिकित्सा कार्यों एवं सरकारी कार्यों में वाधा पहुंचाने से परहेज करने को कहा.

उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करें, जिससे अस्पताल आये रोगियों को ईलाज कराने में कोई परेशानी नहीं हो. इसके अलावे बहुत सारी योजनाओं की समीक्षा उन्होंने किया.

बैठक में प्रमुख सबिता देवी, बीस सुत्री के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी, बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीडीपीओ किरण शर्मा, चिकित्सा प्रभारी बाबुलाल प्रसाद, बीइओ मिथिलेश्वर कुमार, बीएमओ राजीव कुमार, प्रभारी बीएओ रामकुमार सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर बिहारी मोड़ पर दो बाइकें आपस में टक्कर गईं. जिससे दोनों बाइकों के सवार व्यक्ति जख्मी हो गए.

दुर्घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय थाना के बसहीं गांव के अंसारी टोला निवासी सरफुद्दीन अंसारी अपने बाइक से सब्जी लेकर जनता बाजार बेंचने जा रहे थे, जबकि ताजपुर टोले टांड़ निवासी ललन साह अपना सिलेंडर लिये गैस लाने दयालपुर जारहे थे. दोनों ताजपुर बिहारी मोड़ पर आपस में टक्कर गये और जख्मी हो गये, जिनका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में हो रहा है.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथिमिकि दर्ज होने की सूचना नहीं थी.

0Shares