लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खुर्द गांव से युवक का अपहरण का मामला तथा पण्डितपुर गांव से युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. युवक युवती के अपहरण को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

स्थानीय थाना में दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार मिर्जापुर खुर्द निवासी विष्णुदेव राम ने अपने नाबालिग पुत्र राहुल कुमार राम का अपहरण अपने पड़ोसी द्वारा कर लिये जाने की शिकायत की है. जिसमें आरोप है कि विगत 8 अक्टूबर को बाजार से दवा मंगाने के लिए पड़ोसी राजेंद्र राम ने राहुल को बुलाकर ले गया. तबसे अमित का पता अभी तक नहीं चला. इस मामले में विष्णुदेव राम ने अपने पड़ोसी राजेंद्र राम सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है.

वही दूसरी तरफ पंडितपुर गांव निवासी हरि राम ने अपने भतीजी का अपहरण करने का आरोप अपने पड़ोसी मुखदेव राम के पुत्र अमित कुमार राम पर लगाया है.आरोप है कि वह युवती कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गई कि अमित कुमार ने अपने दोस्त मुकेश राम के साथ रास्ते से उसे बहला-फुसलाकर कर गायब कर दिया है.इसमें भी पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों मामले की तहकीकात करने में पुलिस लग गई है.

0Shares

Lahladpur: सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों को आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षकों से भयभीत है और तरह-तरह के तरकीब अपना कर वह शिक्षकों को शोषित कर रही है.

एक सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को धरने के लिए गांधी मैदान को ना देना शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है.

शिक्षक अगर इस बार अपने के लिए पटना नहीं पहुंचे तो सरकार का हौसला बुलंद होगा. इस हौसले को धराशाई करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान है कि वह शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति पटना में दें. अगर जरूरत पड़ी तो 1 दिन पूर्व ही वह पटना में उपस्थित होकर 5 सितंबर के धरने में वह शामिल हो.

श्री सिंह ने शिक्षकों से मंत्रणा करते हुए कहा कि शिक्षकों के जाने एवं आने की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की जाए. जरूरत के अनुसार वाहनों का प्रबंध एवं साथ ही साथ भोजन तथा पानी की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कि जाने वाले शिक्षकों को परेशानी ना हो. बैठक की अध्यक्षता अनुज राय एवं नरेंद्र कुमार राय ने की.

जिसमें मुख्य रूप से हवलदार मांझी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अभिनंदन प्रसाद, जोगिंदर मांझी, कृष्णा राम, अजय कुमार माझी, मुकेश प्रसाद, राज किशोर राय, राजेश्वर प्रसाद, दीनबंधु जी, कृष्णा यादव, अशोक यादव, उमाशंकर महतो, दीपनारायण प्रसाद, बसंत कुमार, मुद्रिका पासवान, अजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, केशव तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेलछा गांव में एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि उसी वक्त किसी ने स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को उसकी सूचना दे दिया. जिससे वह पिटाई खाने से बच गया. सूचना पाते ही पुलिस तेलछा गांव पहुँच गई.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को अपने कस्टडी में लेकर थाना लाई. जहाँ उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वह शराब की खोज में घूम रहा था. साथ ही उसने शराब भी पी रखी थी.

हिरासत में लिया गया व्यक्ति सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हॉट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी इन्द्रासन यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव बताया जाता है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला में पत्नी का शव फेंक कर भाग रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला निवासी अशरफ अली की 26 वर्षीय पुत्री सकीना खातून उर्फ़ गुड़िया बतायी जाती है.

जिसकी शादी कुछ ही वर्ष पूर्व सिवान जिला के बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी नौशाद आलम से हुई थी. पकड़ा गया पति नौशाद आलम के अनुसार मृतका खुद फांसी लगाकर मर गई .जबकि मायके वालों का कहना है कि मृतका को मारपीट कर तथा गला दबाकर मार दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को दो पुत्र है और दोनों बिलकुल नादान हैं. एक का उम्र लगभग तीन वर्ष है, जबकि दूसरा एक वर्ष का है. फिलहाल पति नौशाद जनता बाजार थाना के हाजत में बंद है. पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है .

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वहां के दुकानदार एवम् ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश देखा गया. घटना शनिवार की रात की है. सभी दुकानों के शट्टर तोड़कर चोरी की गई है.

जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सुचन्दा गैस एजेंसी, गौरव हौंडा एजेंसी, चंचल स्टूडियो, चाँद इलेक्ट्रॉनिक्स, राज ज्वेलर्स एवम् बर्तन स्टोर, शर्मा किराना दूकान तथा माँ जगदम्बा ज्वेलर्स शामिल है.

इस मामले में पुलिस की हाथ चोरों के गिरेबान तक शीघ्र पहुंचने की संभावना है. चूँकि जहां चोरों द्वारा चोरी की गई सम्पति की आपस में बंटवारा की जा रही थी, वहाँ एक दुकानदार का सीसी कैमरा लगा था, जिसमें सभी चोरों की तस्वीर आ गई है.

सभी चोरों के उम्र 15 – 20 वर्ष के बीच ही का लग रहा है.
चोरी की हुई घटना के विरुद्ध आक्रोशित दुकानदारों तथा स्थानीय ग्रामीण जनता द्वारा जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. आरक्षी निरीक्षक बी आलोक ने संतावना दिया कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा, सामान बारामद किया जायेगा, जनता बाजार की सुरक्षा के लिये फ़ोर्स की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी, तब जाकर जाम हटा.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्राप्त कर घर नही बनाने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बीडीओ ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह का समय देते हुए आगाह किया है.

बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने सभी आवास सहायकों की बैठक में कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लाभुक हैं जो योजना की राशि प्राप्त कर चुके हैं, मगर अभी तक आवास निर्माण नहीं करा पाये हैं. वैसे लाभुक यदि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण नहीं करा लेते हैं तो उन लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

बीडीओ ने बताया कि इन लाभुकों को कई बार नोटिस के जरिये आवास निर्माण कराने हेतु कहा गया मगर इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगता.

योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों में प्रखंड क्षेत्र के वगौछिया गांव की सवांरो देवी, जगतपुर तरवारा की देवंती देवी एवं रीता देवी, पुरुषोतिमपुर की विंदु देवी, मिर्जापुर की विज्ञानती देवी एवं संजू देवी, खुर्दलौआँ की शिवपातो कुवंर, दयालपुर की आयशा बीबी, सोबरा खातुन एवं प्रेमकुमार राम, ताजपुर की पानपत्ति देवी एवं जहां आरा, किसुनपुर लौआर की कमलावती एवं विश्वनाथ साह, बनपुरलतीफ की नसीमा खातुन तथा दंदासपुर की लालझरी देवी शामिल है.

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बाप बेेेटे की जलकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब दुकान बंद करके बाप बेटा दुकान में ही सो रहे थे. सोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दोनों बाप बेटे को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक 50 वर्षीय इमरान और 25 वर्षीय नौशाद बताया जाता है. घटना के बाद घर में चीत्कार मच गई है.

<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-1284947318120571">
</amp-auto-ads>

0Shares

Lahladpur: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में प्रत्याशी जुटे हुए है. इस सीट से राजद के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जनसंपर्क किया.

उन्होंने जनता बाजार, नाजीरगंज, शोभीपुर, बसहीं, ताजपुर, नादियापार पंडितपुर आदि गांवों में जनसंपर्क रोड शो के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार साह मुखिया, असलम खां, तारकेश्वर पांडेय, शेर महम्मद खां, मदन यादव, रामाशीष यादव, सुशील कुमार, नागेंद्र सिंह, प्रतिमा कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोगों ने उनका साथ निभाया.

0Shares

लहलादपुर: अहले सुबह से जय शिव-जय शिव के नारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीढोंढनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रशासन के काफी मसक्कत से भीड़ नियंत्रण में आई.

बारिस की हल्की बूंदें पड़ने तथा ठंढ के बाबजूद रविवार की संध्या से ही शिवसेयन हेतु सैकड़ो महिला भक्तों से मंदिर प्रांगण तथा परिसर भर गया. भीड़ में सबसे अधिक शिव भक्त उत्तर प्रदेश से आये थे. नेपाल के भी कुछ श्रद्धालुओं को देखा गया. पश्चिम बंगाल के अलावे बिहार के कोने-कोने से शिवभक्त यहां महाशिवरात्रि के दिन बाबा श्रीढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मंदिर के एक पुजारी गुलशन मिश्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ऐसी भीड़ तीस वर्षो के बीच कभी नहीं देखा.

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में जनता बाजार-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी को देखकर कार को लेकर चालक भागने लगा. जो आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई.

 

घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व कार में सवार व्यक्ति भागने में सफल रहे. जबकि कार और उसमे रखे 100 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. पुलिस कार मालिक तथा शराब व्यवसायी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

0Shares

Chhapra/ lahladpur: विद्या की देवी माँ शारदे की पूजा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाई गई. स्थानीय एमके कैंपस के परिषर में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. जहाँ संस्थान के निदेशक मोनू सिंह एवं राजू सिंह सहित संस्थान के छात्रों द्वारा मां शारदे की आराधना की गई.

उधर लहलादपुर प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. या देवी सर्वभूतेषु, विद्यारूपेण संस्थिता, नमो: तस्य, नमो: तस्य, नमो: तस्य नमो: नमः वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत माँ सरस्वती प्रतिमा का पूजा सम्पन्न हुआ. सारा प्रखंड क्षेत्र सरस्वतीमय हो गया. गांवों में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने को मिले. जिसमें ससना गांव का पंडाल काफी अनोखा था. सभी जगहों लगभग एक ही समय पूजा होने से ब्राह्मण की भी खींचातानी होने लगी.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों द्वारा जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका पंडितपुर गांव निवासी पंकज मिश्र की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बतायी जाती है.

इस मामले में मृतका की मां एवं सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव तिवारी की पत्नी प्रतिभा कुँवर ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमें वह अपने दामाद पंकज मिश्र, दामाद के भाई धीरज मिश्र तथा दो बहनों को अभियुक्त बनाया है. जिनपर पिंकी को जलाकर हत्या करने का आरोप है.

मृतका की शादी हिंदु रीति-रीवाज से विगत 25 जून 2018 को पंकज के साथ हुई थी. जिसके अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए थे. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित के दिये आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

0Shares