Chhapra/Jalalpur: नवरात्रि के अवसर पर आकर्षक पंडालों का निर्माण होता है। ऐसा ही एक पूजा पंडाल जलालपुर प्रखण्ड के फुटानी बाजार पर पूजा समिति के द्वारा बनाया जाता है, जो हर बार आकर्षण का केंद्र बन जाता है ।

इस बार यहाँ विशालकाय किंग काँग के आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। जो देखने में काफी भव्य लग रहा है। फिलहाल निर्माण जारी है। इसे बनाने में प्राकृतिक सामान उपयोग किया गया है। इसे जुट का बोरा, पुआल, मिट्टी, बांस और कपड़े से निर्मित किया जा रहा है। इस पंडाल में किंग काँग के बाद एक गुफा बनाई गई है जिसमे माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी। गुफा के अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।

   

पूजा समिति के द्वारा गत वर्षों में भी पंडाल का निर्माण किया गया था। कोरोना जागरूकता और मेक इन इंडिया के शेर के जैसे आकृति का पंडाल विगत वर्षों में बनाया गया था।

इस वर्ष भी समिति के सदस्य और कारीगर भव्य पंडाल के निर्माण में जुटें है। इस पंडाल को बनाने वाले कारीगर आसपास के गाँव के ही हैं। इसे बनाने में कारीगर विगत दो माह से जुटे हुए हैं।

नवरात्रि में जब आप अपने घर से निकलेंगे तो इस पूजा पंडाल को देखना नहीं भूलिएगा। पंडाल तक पहुँचने के लिया आपको जलालपुर बाजार से गमहरिया कलाँ, फुटानी बाजार गाँव जाना होगा। जो छपरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

0Shares

जलालपुर: किसान भाई और शिक्षा नीति दोनो को साथ लेने की आवश्यकता है। उक्त कुछ बातें बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में कही. वे किसान सम्मान भवन का लोकार्पण व समाज मे विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने

कहा कि यह जयप्रकाश नारायण की भूमि है. आज उनकी पुण्यतिथि भी है. इसलिए उनका स्मरण स्वाभाविक है. जब देश में आपातकाल चल रहा था उस नेतृत्व के विरुद्ध असंतोष था. उस समय जयप्रकाश नारायण आए और पूरे देश को समग्र क्रांति का नारा दिया. माहौल बना और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुहिम चला. उन्होंने कहा कि उस समय वे भी जेल में थे. वैसे में उनका स्मरण आना स्वाभाविक है.

उन्होने कहा कि आज किसानों को अग्रसर करने की आवश्यकता है. आज किसान सम्मान हो रहा है. वैसे मे बिहार के किसान नेतृत्व करें इसी उद्देश्य से संासद सिग्रीवाल ने किसान सम्मान भवन के लोकार्पण पर किसानो को सम्मानित करने के लिए यहां पर निमंत्रित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान पूरे देश का नेतृत्व करें. परिवर्तन आ रहा है उसका नेतृत्व किसान करें. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी होनी चाहिए और उनका सम्मान बढ़ाना चाहिए. किसान ही देश के परिवर्तन की रीढ है. किसान ही देश में परिवर्तन ला सकते हैं.

किसान प्रयास कर रहे हैं, हम सभी को साथ देने की आवश्यकता है. हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. किसान भाइयों के साथ हम सब हैं. आज जिन लोगों को सम्मान मिला है. उसमें किसान व समाज का नेतृत्व कर रहे लोग हैं. जिनमें चिकित्सक, शिक्षक, सेना के जवान, खिलाड़ी शामिल है.

सांसद सिग्रीवाल ने उन सबको याद किया है. इस अवसर पर आपने सबको याद कर बुलाया है. इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होने कहा कि आज हमें प्राकृतिक तौर पर कृषि की जरूरत है. इसके लिए हमारे देसी प्रयास हो देसी बीज हो. देसी उर्वरक की आवश्यकता है. ऐसे ही किसानों की आय दुगुनी होगी. जो प्रयास किसान सब कर रहे हैं उसे उनके साथ देने की आवश्यकता है. आने वाले समय में जो भी उनका प्रयास होगा, उनमें सबके साथ की आवश्यकता है.

आज शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है. नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय की शिक्षा का उदाहरण देते हैं. आज स्थिति बद से बदतर हो गई है. इसके लिए जिम्मेदार हम सब हैं. हम सभी ही इसे सुधार कर सकते हैं. जो लोग बिहार के लोगों का भला नहीं चाहते हैं वह बाधाएं डालेंगे. किसान और शिक्षा विकास के लिए आवश्यक है. इस देश में हमारे कदम बढ़ने चाहिए जो हम इस दिशा में काम करेंगे. उदाहरण देकर कहा कि बीएससी एग्रीकल्चर करने वाला युवा भी नौकरी की मांग करता है जबकि उसे खेत में काम करना चाहिए उसे नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए. आज किसान भाई और शिक्षा नीति को साथ मिलकर काम करने का समय है तभी राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होने कहा कि हम समग्र क्रांति के मार्ग पर बढ़ते रहेंगे और मोदी जी ने जो मार्ग दिखाया है उसे पर आगे चलते रहेंगे.

इसके पहले राज्यपाल के जलालपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद व अन्य के साथ दीप प्रज्वलित किया.

मंच पर तीन दर्जन से अधिक उत्कृष्ट व्यक्तियों रामप्रवेश चौबे, विनोद मिश्रा सर्वजीत सिंह, अजीत आनंद, मनोज भावुक, संजय सिंह, डा प्रभात सिंह,झनार्दन शास्त्री अवध किशोर मिश्र, दिलीप राम हरेन्द्र सिंह, फूल कुमारी, चांवती डोम, त्रिभूवन प्रसाद, निशा देवी, गुलामचंद कुशवाहा, अशोक प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, अशोक सिंह, सुनीता देवी, संजीव सिंह, खुशबू ठाकुर, हंसनाथ सिंह बच्चा पांडेय, मनमोहन पद्याकर, संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया. बाद में उन्होंने किसान सम्मान भवन का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम में सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में राज्यपाल पधारे हुए हैं.

वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषता वाले व्यक्तियों को सम्मानित किए हैं. यह सारण व महाराजगंज के लिए गौरव की बात है.

कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन सिंह ने किया. मौके पर डी एम, एस पी जिले के वरीय पदाधिकारियो सहित गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, ज्ञाचन्द्र मांझी, विधायक विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विधायक सी एन गुप्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष संत दामोदर दास, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपू चतुर्वेदी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, नीतीश पांडेय, गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, विनोद मिश्र, मुकेश सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर में महामहिम राज्यपाल करेंगे किसान सम्मान भवन का लोकार्पण

Chhapra: रविवार को बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन सारण जिले के जलालपुर में होने वाला है. महामहिम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई.

इस आयोजन की जानकारी देते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि जलालपुर स्थित किशनपुर धरान के समीप हरपुर शिवालय के परिसर में बने किसान सम्मान भवन के लोकार्पण को लेकर बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन रविवार को हो रहा है.

महामहिम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है. महामहिम के स्वागत के लिए जलालपुर पूरी तरह से सज चुका है.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि रविवार को 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक महामहिम राज्यपाल का कार्यक्रम निर्धारित है. इस बीच महामहिम द्वारा हरपुर शिवालय में बने किसान सम्मान भवन का लोकार्पण किया जायेगा. साथ ही साथ इस क्षेत्र के प्रतिभावान एवं विभिन्न कलाओं में निपुण लोगों के साथ-साथ वैसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के उत्थान एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, देश की रक्षा करते हुए शहीद जवानों की पत्नी एवं परिवार तथा कोरोना काल में मरीजों के इलाज के दौरान मृत चिकित्सकों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया जाएगा.

सांसद ने बताया कि यह पहला कार्यक्रम होगा जब किसी जिले के छोटे से प्रखंड के गांव में महामहिम राज्यपाल पहुंचेंगे.

राज्यपाल के स्वागत के लिए जलालपुर की जनता ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम भव्य और अपने आप में अनूठा होगा.

उन्होंने सभी सारणवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर महामहिम राज्यपाल के संबोधन को सुनने का आह्वान किया.

0Shares

पूर्णिया मे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइकिलिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बताते चलें कि मंजू कुमारी साइकिलिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है. वह सारण साइकिलिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे कई बार विजेता रही है.

0Shares

कोपा मे स्वच्छता पखवाड़े पर अभियान चलाकर सफाईकर्मियो व लोगों को किया गया जागरुक

जलालपुर: स्वच्छता पखवाड़ा पर कोपा नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने स्वच्छता कर्मी को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की बात बताई और फिर उनलोगों को लेकर मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया.

उन्होने कर्मियों के कार्य को सराहनीय बताया. उन्होने डेंगू के फैलाव पर सभी को सावधान किया और गंदगी से होनेवाली अन्य वायरल बीमारियो की जानकारी दी और बचाव के उपाय को बताया .

उपस्थित सभी पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि व सहयोगी भाइयों के समक्ष सभी सुपरवाइजर व सफाईकर्मी को नगर पंचायत कोपा अतर्गत सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने की बात कही, जो कई लोगों की शिक़ायत थी.

मौके पर पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि किशन कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि गिरधर सोनी व अन्य सभी सहयोगी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर में राज्यपाल के आगमन को लेकर सांसद ने की समीक्षात्मक बैठक

जलालपुर: जलालपुर के हरपुर शिवालय में निर्मित किसान सम्मान भवन के लोकार्पण के लिए 8 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को ले चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए सांसद सिग्रीवाल ने शनिवार की देर संध्या हरपुर शिवालय परिसर में बैठक की.

उन्होंने बताया कि हरपुर की ऐतिहासिक भूमि जहां महादेव स्वत: प्रकट हुए हैं. मुगलो ने यहां के विशाल मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. यहां की भूमि पवित्र है.वहीं महादेव की कृपा से यहां निर्मित किसान सम्मान भवन के लोकार्पण के लिए महामहिम राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने आने की स्वीकृति दी है.

उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल देहात में भी किसानों के सम्मान के लिए पहुंच रहे हैं.

उन्होंने बताया कि समाज मे उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित करने की उन्होंने स्वीकृति दी है.

उनके आगमन की तैयारी की समीक्षा करते हुए बताया कि उनके स्वागत के लिए जिले व संसदीय क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गेट व तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. वही होने वाली भीड़ को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को लोगो का विशेष ख्याल रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होने बताया कि महामहिम का आगमन महाराजगंज और सारण के लिए गौरव की बात है. उन्होने आम लोगो से अपील की है कि यह सभी का कार्यक्रम है. सभी यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनावें.

कार्यक्रम में वरीय कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखें. मौके पर अवधकिशोर मिश्रा, हरेन्द्र सिंह , प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, भरत सिंह, मधुसूदन दूबे, दीपू चतुर्वेदी, मुकेश सिंह, उमेश सिंह, तारकेश्वर राम, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, अमरजीत सिंह, सुजीत पूरी, बंटी सिंह, अनिल बाबा, संजय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, उदय नारायण सिंह, विनोद कुमार मिश्रा. चंदन सिंह मिंटू, नीतीश पांडेय, विजय कुमार सिंह, सहित महाराजगंज क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे कई गणमान्य भी उपस्थित थे.

0Shares

सारण में पोते ने दादी को मारी गोली, हो गई मौ’त

Jalalpur: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पोते द्वारा अपनी दादी की गोली मार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका स्व भोला पाण्डेय की पत्नी शिवपति देवी बताई गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक महिला के दो बेटे हैं. दोनों के बीच कुछ दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही सोमवार को जमीन मापी की तिथि तय थी.

जमीन मापी का काम चल ही रहा था कि दोनों भाईयों में फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान मृतका के बेटे रणविजय पांडेय का पुत्र अपनी दादी से उलझ गया और पोते ने अपनी दादी को गोली मार दी.

घायल अवस्था में वृद्धा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर लोगों की काफ़ी भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

0Shares

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बने,यह हमारा मिशन है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाई स्कूल परिसर में कहीं. वे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरमे दिव्यांग जनों को एलिम्को के सहयोग से ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी वितरित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग भाई कल तक जो दूसरे पर आश्रित रहते थे. अब वह दूसरे का सहयोगी बन जाए, हम उन्हे गतिमान बनाएंगे, उन्हें हम कृत्रिम सहयोगी उपकरण देकर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं.

वे समाज के लिए उपयोगी बन जाए यह हम सब का प्रयास है. इसके लिए हम सब गति देंगे. वे दूसरे का सहयोगी बनेंगे तो राष्ट्र के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का एक मिशन है, एक भाव है कि हमारे दिव्यांग दूसरे का सहारा नहीं रहे. उनके अपने स्वयं की गति से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि एलिम्को के कंपनी के सहयोग से एक माह पहले भी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से सैकड़ों लोगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल मुहैया कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि कल बनियापुर में कृत्रिम उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ, बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू, डीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, बाला कुमारी, नवीन कुमार, हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में 302 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए. संचालन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य उमेश तिवारी ने किया. मौके पर मंकेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मुकेश सिंह मुस्तफा हुसैन, सोनू पांडेय दिलीप कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, निलेश सिंह , सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: क्षेत्रीय पार्टियां तो परिवार तंत्र मे लगी रहती हैं, देश की मजबूती व विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है,उक्त बातें बंदरगाह पोत परिवहन एवं जलमार्ग के केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहीं.

वे अनवल पंचायत भवन परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन सह जनसंपर्क महा अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सरकार ने 9 सालों में काफी डेवलपमेंट किया है. उसे आप फॉलो करें. बिहार में जब एन डी ए की गठबंधन सरकार थी तो केंद्र की योजनाएं लागू की गई जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन अब बिहार की वर्तमान की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है. पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा है कि मेरे राज्य में केंद्र की कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां की स्थानीय राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. इस लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

भाजपा की 9 वर्ष की कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में याद दिलाया और कहा कि आप भाजपा को फॉलो करें. रीजनल पार्टियां तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. क्योंकि रीजनल पार्टी डेवलपमेंट नहीं कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल गवर्नमेंट आती है तो देश के विकसित बनने का माध्यम बनता है. यदि रिजनल पार्टिया सत्ता में आती है तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी देश हित में और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती है.

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र ने 9 साल में बेमिसाल कार्य किया है.कई कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी स्थिति को बदल दिया है.

ग्रामीण सड़क योजना हो ,घर घर बिजली हो पेयजल की बात हो. आयुष्मान भारत की बात हो,अटल पेंशन, उज्जवला योजना ,कृषक सम्मान निधि योजना सहित दर्जनो अन्य योजनाओ से लोगी की स्थिति मजबूत हुई है. उन्होने कहा कि 2024 के चुनाव में भी भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र में सत्तासीन होगी.मोदी है तो सब मुमकिन है. मोदी के सभी दीवाने हैं. मोदी के प्रति सम्मान है उन्होंने बताया कि बिहार में 40 में 40 सीटें बीजेपी जीतेगी, जिसका शुभारंभ महाराजगंज करेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि चाचा भतीजे की सरकार भष्टाचार में लिप्त है .

भागलपुर पुल गिरने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी फंसे हुए हैं, दोषी हैं, उनको सरकार बचाने का काम कर रही है. इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार हैं . वे तुरंत इस्तीफा दें. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भी केन्द्र की योजनाओ की प्रशंसा की।

इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री का महाराजगंज क्षेत्र मे प्रवेश करने पर बसडीला मे गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

बाद मे केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद सिग्रीवाल आई टी बी पी कैम्प मे हीमवीरों के साथ वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन हेमनारायण सिंह ने किया।

मौके पर अरविंद कुमार सिंह लोकसभा प्रभारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वीरेंद्र ओझा, हेम नारायण सिंह, अजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह, धूपन सिंह, उपप्रमुख संजय यादव, अमृतेश सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह कुशवाहा, मनोज साह, लाल बहादुर महतो, प्यारे अंगद, अजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, मुस्लिम मियां, सोनु पांडेय, मन्केश्वर सिंह, मनोज साह सुजीत पूरी, अखिलेश सिंह निलेश सिंह पंकज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ गुरुवार को जलालपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। यह आयोजन 25 से 29 मई तक चलेगा।

खेल महोत्सव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल,कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है।

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है। सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो में 25 से 29 मई के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात। खेल मंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी।

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, चाँदनी प्रकाश, चरण दास, बलवंत सिंह, हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, प्रमोद सिग्रीवाल, राम दयाल शर्मा, एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन 25 से 29 मई तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 25 मई को जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान से किया जाएगा. इसमे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आशय की जानकारी जलालपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के वैसे खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है. क्रॉस कंट्री में अंडर 16, अंडर 18 अंडर 20 सहित विभिन्न उम्र वर्ग युवक भाग लेंगे.

उद्घाटन मे क्रॉस कंट्री,  वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे.  29 मई को इसका फाइनल इवेंट कोल्हुआ हाई स्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा. जहां प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है. सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो मे आयोजित हैं. जैसे तरैया में हैंडबॉल, बसंतपुर में कबड्डी, एकमा में फुटबॉल महाराजगंज में फुटबॉल सहित विभिन्न खेल है. प्रतिदिन यह प्रतियोगिता दो पालियों में सुबह 5:30 बजे से 11:00 बजे तक, संध्या 4:00 से 7:00 बजे तक आयोजित है. सुबह की पाली में एथलेटिक्स, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं। वहीं द्वितीय पाली में फुटबॉल, वॉलीबॉल व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित है.

उन्होंने बताया कि इसमें चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा. सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात. खेल मंत्री, गृहमंत्री रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी.

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ी अपना पंजीकरण सांसद कार्यालय जलालपुर में करा सकते हैं. इसमें केवल महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही भाग लेंगे.

मौके पर हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, दीपू चतुर्वेदी एनआईएस एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, पंकज सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

“अटल बाल संसद भवन” का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर हाई स्कूल परिसर में अपने निजी कोष से बने “अटल बाल संसद भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया.

मौके पर उन्होंने शिक्षकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व राजनेता ही नही थे, बल्कि वे एक कुशल शिक्षक, कवि व पत्रकार भी थे. हम पूज्य अटल जी को भूला नहीं सकते हैं. उनके नाम पर ही इस भवन की स्थापना की गई है.

यह भवन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों व पत्रकारों के लिए निर्मित है.यह भवन आने वाले समय मे आधुनिक तकनीक से युक्त होगा.

यहां पत्रकार बंधु नये सीखने वाले पत्रकारो को प्रशिक्षण भी देंगे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप वेतन से ही शिक्षक नहीं बनिए बल्कि नेचर से शिक्षक बनिए. वो धन्य लोग हैं जिन्होने विद्यालय के लिए करोड़ो की जमीन दान कर दी. जब आप उन पूर्वजो के भाव को देखेंगे तो अच्छा जरूर करेंगे. पूर्वजो की तरह भावना और संस्कार जरुर बनाएं. उन्होंने केन्द्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओ की भी जानकारी दी.

वही संत दामोदर दास महाराज ने कहा कि जीवन मे तीन का महत्व है- माता, पिता और गुरु. जीवन मे शिक्षा न हो, तो जीवन निरर्थक हो जाता है. उन्होने कहा कि पढने लायक लिख डालो या लिखने लायक कर डालो. ऐसे लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, बीईओ निभा कुमारी, संतोष सिंह, वरुण सिंह शारदानंद सिंह, राजेश दूबे मकेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares