जलालपुर: प्रखंड प्रमुख के चुनाव में किशुनपुर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर सिंह का जलवा बरकरार रहा. उनके पंचायत के बीडीसी उपेंद्र कुमार सुमन जलालपुर का नये प्रखंड प्रमुख बने.

सदर अनुमंडल कार्यालय में हुए चुनाव में उपेंद्र कुमार सुमन ने सम्होता पंचायत के बीडीसी व पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान को पराजित किया. नये प्रमुख के पक्ष में 12 व पूर्व प्रमुख के पक्ष में सात पंचायत समिति सदस्यों ने मत दिया. प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक मत अवैध करार दिया गया.  

सम्होता पंचायत के बीडीसी संजय यादव उपप्रमुख बने. उन्होंने पूर्व प्रमुख सनीष सिंह को पराजित किया. संजय यादव के पक्ष में 15 व सनीष सिंह के पक्ष में 5 बीडीसी सदस्यों ने मत दिया. उपेन्द्र कुमार सुमन के प्रमुख बनने पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं विजय कुमार यादव, बंटी कुमार सिंह, राजेश सिंह, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, प्रशांत दूबे ,मनीष कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, अमृतेश सिंह, अमित गिरि ने बधाई दी है.

A valid URL was not provided.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे दो दर्जन से अधिक मध्य व उच्च विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 9 से 12 वीं वर्ग की प्रतियोगिता में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा का शिवम कुमार तिवारी टॉपर बना. वहीं6 से 8 वर्ग में कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसेहरी की कोमल कुमारी टॉपर बनी.

विज्ञान प्रदर्शनी में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा के अंकित राज कुशवाहा का मॉडल चयनित किया गया. वहीं मध्य विद्यालय सम्होता के सावंतराज का मॉडल भी चुना गया. अमित कुमार मध्य विद्यालय कोपा, आशीष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, अंजली कुमारी मध्य विद्यालय भट्टकेसरी तथा सनम बुनियादी विद्यालय बंगरा को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम ने किया. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज विज्ञान की दुनिया है. खूब पढो और कुछ नया करो तथा देश का नाम रौशन करो.

मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, असलम अंसारी, दिलीप कुमार सिंह, सुरेंद्र राम, मनोज कुमार साह मनोज तिवारी, विनोद कुमार सिंह, राजेश पांडेय, सुनील कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र भारती, धर्मेंद्र तिवारी, गोलू सिंह सहित कई छात्र उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: खाद उर्वरक की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जलालपुर अंचल परिषद द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

धरर्नार्थियो को प्रदेश कमेटी के कामरेड नागेन्द्र राय, अंचल सचिव पप्पू सिंह कुशवाहा ने सम्बोधित किया.

धरना मे उपस्थित सभी सदस्य खाद बीज की कालाबाजारी बंद करो, सभी चंवरों से जल निकासी जल्द करो, इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

मौके पर कामरेड राजेश राय, नागेंद्र मांझी, अमर यादव, राम अयोध्या प्रसाद, शीला राय, सुमंत मांझी, संजय राम सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को अंचल पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन के रुप मे दिया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के अनवल ग्राम में युवाओं ने तमिलनाडु के कुन्नूर मे हेलिकाप्टर दुर्घटना मे शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य कर्मियो के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर अपनी संवेदना व्यक्त की.

अनवल के सैकड़ों युवा हाथों में कैंडल लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जनरल साहब अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा, जनरल साहब आपका नाम रहेगा, का नारा लगा रहे थे. यह कैंडल मार्च अनवल ग्राम के मध्य मे स्थित ब्रहम बाबा स्थान से शुरू होकर अनवल खेल मैदान में समाप्त हुआ.

खेल मैदान में युवाओं ने 13 शहीदों के तैल चित्रों के सामने सैकड़ों की संख्या में कैंडल जलाकर नमन करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.

मौके पर नवाब अली, धर्मवीर सिंह, जयलाल सिंह, आशुतोष, राहुल, पवन, देवानंद, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, संजीव, संजय, संजीत कुमार, प्रदीप कुमार, करण कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अर्जुन कुमार, धीरज पिंटू, पवन सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: अनवल पंचायत के पूर्व मुखिया सर्वोदयी सूर्यवंशी शर्मा अब नहीं रहे. उनका पटना मे सोमवार की सुबह निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. वे पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उनका ईलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा था.

उनके असामयिक निधन से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने उन्हें कुशल सामाजिक कार्यकर्ता व नेता बताया. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में डा देवीदत्त पांडेय, पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विनोद कुमार ,डॉ विमलेश्वर पांडेय, डॉक्टर कमलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, संजीव कुमार संजय, अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, मनिंद्र पांडेय, रामबाबू यादव, उमेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अमित गिरि, देवेन्द्र मिश्र, खुश मोहम्मद, संतोष तिवारी, उत्तम साह सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

Jalalpur : गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना अन्तगर्त महेन्द्र मिश्रा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक होण्डा एमे ज कार के द्वारा भागने के दौरान चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. जाॅचोपरान्त होण्डा एमेंज कार से राॅयल स्टेज एवं ब्लेन्डर प्राईड ब्रांड का 369.375 ली अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं वाहन चालक राजु कुमार पे पुण्केशवर कुमार सा नकटा दियारा दिघा, थाना-दिघा, जिला पटना को गिरफतार किया गया.

इस सम्बंध में गिरफ्तार अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड सं0-235/21 दिनांक-17.11.21 धारा-30 (ए)/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारर्वाई की गई. पु0नि0 धमेर्न्द्र कुमार, प्रभारी ए0एल0टी0एफ0 एवं पु0अ0नि0 मिहीर कुमार थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना द्वारा अपने थाना/ईकाइ के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कमिर्यों के साथ मिलकर कारर्वाई की गई.

0Shares

जलालपुर: पंचायत आम निर्वाचन में 17 नवम्बर को जेपी इंजीनयरिंग कॉलेज मे काउंटिग हुई. मतगणना के बाद जारी परिणामों में प्रखंड के कई पंचायतो मे नए चेहर जीतकर सामने आए है. देवरिया पंचायत में जनता ने रिक्शा चालक के पुत्र राजू साह को अपना मुखिया चुना. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अलाउद्दीन अंसारी को 726 मतो से पराजित कर दिया.

बताते चले कि राजू के पिता गांधी साह छपरा मे रिक्शा चला परिवार चला राजू को पालन पोषण किये है. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू के पास रहने लायक घर भी नही है. हालांकि छात्र जीवन से ही वह छात्र संगठन एस एफ आई का सक्रिय सदस्य रहा है. वह जे पी विश्वविद्यालय का छात्र नेता भी रहा है.

प्रखंड के चयनित मुखिया प्रतिनिधियो मे राजू सबसे युवा महज 26 वर्ष का है.

वहीं कई पंचायतो मे नए चेहरे विजयी होकर आए है. जिसमे कुमना पंचायत से धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, भटकेशरी से पुष्पा देवी, नवादा पंचायत से विष्णु राय जिन्होंने प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को हराया, संवरी से मनोरमा देवी, अनवल से शालिनी देवी सम्होता से सीमा देवी, रेवाड़ी से सुनील राजभर, अशोकनगर से अमित कुमार सिंह विशुनपुरा से अनिता देवी किशुनपुर से रामवती देवी, माधोपुर से धर्मेन्द्र कुमार यादव रामपुर नूरनगर से नागेन्द्र मांझी तथा शंकरडीह से मंजू देवी शामिल हैं. वही बीडीसी मे विशुनपुरा से राजन तिवारी, नवादा से शोभा सिंह, सम्होता से संजय यादव तथा पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान विजयी हुए हैं. जबकि वार्ड सदस्य के विजयी चर्चित चेहरो मे देवरिया से वार्ड न 14 तथा 15 से प्रदीप सिंह तथा अमर प्रसाद शामिल है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया | जिसमें 62.60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |प्रखंड के 14 पंचायतों में 210 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई |कुल 128430 मतदाताओं मे लगभग 63%ने अपना वोट दिया |जिसमे महिलाओ की संख्या अधिक रही| एस डी ओ अरूण कुमार व वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षु डी एस पी ज्योति ने कई मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया |

वहीं प्रशासन की चाक चौबन्द व्यवस्था से मतदाता निर्भीक होकर मतदान के लिए अपने घरों से निकले| सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ की लम्बी कतारे लग गई थी| मतदान केन्द्रो पर बायोमेट्रिक सिस्टम के द्वारा वोटरो की जांच की जा रही थी | इस चुनाव को ले लोगो मे काफी उत्साह देखा गया|प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमारी अंजू ने बताया कि चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया|

0Shares

जलालपुर: स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों को समर्पित प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सांसद सिग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

दीपावली की संध्या दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इन वीर स्वतंत्रता सेनानियो ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. इनमे से कई ने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, वहीं कई ने जेल मे आजीवन यातना स. यह स्मारक हम सभी को इनके कृतित्व को याद दिलाता है. इनकी शहादत हम सभी को सदा प्रेरित करती है. इसी कारण हम स्वतंत्र हैं. आज भारत आजादी के 75 वे वर्ष मे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हरक्षेत्र मे अनवरत प्रगति की ओर है. भारत को आज पूरा विश्व एक महाशक्ति के रुप मे देख रहा है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, पंकज कुमार सिंह, उमेश तिवारी, निलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह सहित कई भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दीपावली व धनतेरस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई. छात्र-छात्राओं ने अपने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन और मास्क है जरूरी, पढ़ेंगी बेटियां बढ़ेंगी बेटियां जैसे स्लोगन से लोगो को संदेश दिया. आठवीं कक्षा के विक्कु कुमार और उनकी टीम को खूबसूरत रंगोली के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया.

विद्यालय के कक्षा 3 से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत 14 रंगोलियां बनाई थी. जिसमें से आशीष कुमार, माही कुमारी सुमित उपाध्याय, पवन नट, आयुषी कुमारी, सुमित कुमार को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार वितरण सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिस तरह से अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता में अपनी हुनर दिखाया है. वह काबिले तारीफ है. छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाने की कला सीखने का माध्यम मोबाइल तथा गूगल को बताने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया की सोच अब गांव के विद्यालयों में भी दिख रही है. ग्रामीण सरकारी विद्यालय के बच्चे भी डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर काफी आगे बढ़ रहे हैं. इसका नायाब उदाहरण आज हमें देखने को मिला.

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

0Shares

Jalalpur:  जलालपुर प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन में 30 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 139 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीडीसी के 140, वार्ड सदस्य के 959, सरपंच के 91 ,पंच के 365 प्रत्याशी चुनावी समर में है. जबकि 2 वार्ड और दो पंच का नामांकन अभिलेखीय त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया.

प्रखंड कार्यालय के सूत्रो के अनुसार सभी चुनाव मैदान मे डटे प्रत्याशियों को शनिवार को देर सायं तक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. बताते चलें कि मुखिया के156, बीडीसी के 142,सरपंच 92, वार्ड 968 ,पंच के 368 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था.

नाम वापसी के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को मुखिया के 17 प्रत्याशियो ने नाम वापस ले लिया. सबसे ज्यादा 17 मुखिया प्रत्याशी अनवल पंचायत में है. वहीं सबसे कम रेवाड़ी पंचायत में.

0Shares

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 75वीं पुण्यतिथि पर पूर्वी धून के गीतों से मंगलवार को कांही मिश्रवलिया दिनभर गुलजार होता रहा. उनकी याद में मिश्रवलिया ग्राम स्थित रामजानकी संगीत महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गाए गए पूर्वी धूनों के कर्ण प्रिय गीतों से सभी भाव विभोर हो उठे. 

चर्चित गायिका कुमारी राजश्री ने हंसी हंसी पूछे ली ललिता विशाखा से नयनवा काहे के लगवल हो श्याम, समां बांध दिया. वही काजल कुमारी ने आधी आधी रतिया के कुहके कोयलिया को गाकर सबको झूमने पर विवश कर दिया. चर्चित कलाकार चंदन सिंह मिंटू ने “एकेगो माटिया के दू दू गो खेलवनवा मोर सांवरिया रे गढेवाला एक एगो कुम्हार ‘गीत गाकर खूब तालियां बटोरी.

इसे भी पढ़ें:  मोटर साइकिल पर ले जाए जा रहे बच्चे के सुरक्षा प्रावधानों के लिए मसौदा नियम तैयार

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने सरस्वती वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत किया. पंचायत चुनाव के कारण जारी आचार संहिता मे महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया था. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने पं महेन्द्र मिश्र की जलालपुर चौक स्थित आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चंदन सिंह मिंटू, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, पप्पू कुमार, विकास कुमार, कुमारी राजश्री, पूर्णिमा कुमारी, सलोनी कुमारी, काजल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मिताली कुमारी, करिश्मा कुमारी, पुतुल कुमारी, शिखा कुमारी, रोशनी कुमारी, उषा कुमारी, प्रशंसा कुमारी, रिया कुमारी, रितु कुमारी, बिहारीलाल, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सभी ने एक से एक बढ़कर कर अपनी प्रस्तुति दी.

0Shares