जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आई टी बी पी कैम्प के नजदीक हनुमान मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर ऑटो पलटने से कई जख्मी हो गए। जिसमे से एक की मौत ईलाज के लिए जलालपुर पी एच सी लाने के क्रम में हो गई।

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला का निवासी शिवजनम साह का पुत्र कुंदन कुमार साह बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन अपने परिजनों के साथ अपने एक संबंधी के यहां हरपुर गांव आया हुआ था। वहां से ऑटो से छपरा की ओर वापस जा रहा था। तेज गति से जा रहे ऑटो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। जिससे आटो सड़क पर पलट गई। इससे आटो मे सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पी एच सी जलालपुर लाया गया। इलाज के लिए लाने के क्रम में ही कुंदन कुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस आशय की सूचना मिलने पर उसके अन्य परिजन प्राथमिक समुदायिक केंद्र पहुंचे हुए थे। सभी का रो रो कर बुरा हाल था।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय विशुनपुरा के प्रांगण मे,सारण जिला वार्ड संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया.

जिसमे वार्ड संघ का जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, उपाध्याय डॉक्टर वृजमोहन कुमार, सचिव धर्मेन्द्र यादव, उपसचिव शिबू मिश्रा, महासचिव डॉक्टर रामकुमार पंडित, कोषाध्यक्ष ललिता देवी को मनोनित किया गया. वही संरक्षक मंडल में विवेकानंद तिवारी, विनय पांडेय, सुमन बाबा, सुमन्त कुमार, सुधांशु पांडेय, जितेन्द्र जी, राधेश्याम गुप्ता का चयन किया गया .अध्यक्षता युवा कवि शैलेन्द्र कुमार साधु ने किया.

0Shares

जलालपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 331 में जलालपुर के 14.5 किलोमीटर विशुनपुरा से लेकर 30 किलोमीटर सहाजीतपुर तक 76 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और मजबूती का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में कहीं. वे सड़क मजबूती करण और चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बनने वाली यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी तथा एक एक मीटर फेवर ब्लाक भी दोनों तरफ बनेगा. विभिन्न बाजारों धरान बाजार, पुछरी बाजार, बनियापुर, सहजीतपुर बाजारों में दोनों तरफ नाला बनेगा जो कवर्ड होगा.

उन्होंने सड़क निर्माण कम्पनी पलक के संवेदक और इंजीनियर से कहा कि समय और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा. इसका आप अवश्य ध्यान रखें. केंद्र सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान सबसे ऊंचा दिखे, इसके लिए लगातार दिन-रात कार्य कर रहे हैं. वहीं लोगों के दिए गए आशीर्वाद से मैं सांसद के रूप में महाराजगंज के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत हूं.

उन्होंने बताया कि 2014 के पहले यह रोड काफी जर्जर थी. जिस पर चलने वाले लोग हनुमान चालीसा पढ़ते थे तथा देवी देवताओं का मन्नत रख यात्रा पर निकलते थे. आज जलालपुर से छपरा जाने में महज 15 मिनट का समय लगता है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान अलग बनता जा रहा है. यह भोले बाबा का ही आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पौराणिक क्षेत्र जो वर्षों से लंबित थे में तेजी से कार्य हो रहा है. अब दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल भारत के कई ऐतिहासिक स्थान बनते जा रहे हैं. अयोध्या तथा दिव्य काशी इसका उदाहरण है.

उन्होने बताया कि 80करोड़ कार्ड धारियों के लिए अनाज की चिंता सरकार करती है. वहीं 10 करोड़ किसानों के खाते में दसवां किस्त भी केन्द्र सरकार भेज रही है .पी एम मोदी सब की बात करते हैं. सबके विकास के लिए कार्य करते हैं. वे जाति धर्म से ऊपर उठकर सबके सहयोग की बात करते हैं. 10 करोड़ लोगों के खातों में पैसा भेजना इसका सुंदर उदाहरण है. उन्होंने बताया कि हरपुर शिवालय की ओर जाने वाली सड़क भी शीघ्र पक्की बन जाएगी तथा बगल में नहर पर पुलिया का भी निर्माण शीघ्र किया जाएगा.

कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सांसद के बारे में कहा कि विकास का पर्याय हैं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल. उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ,संत दामोदर दास, ललनदेव तिवारी, प्रवीण जी संवेदक,वरिष्ठ नेता
वीरेन्द्र ओझा, नीलेश सिंह , पंकज सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सुमन ,उप प्रमुख संजय यादव, उमेश तिवारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वृजमोहन सिंह, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, महामंत्री रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय, सुपन राय, टुनटुन सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, सोनु पांडेय,ओमप्रकाश सिंह प्राचार्य पीएन सिंह कालेज छपरा, सुनील महतो, सुनील सिंह, चैतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अनिल किशोरसिंह, शिवनाथ बिन्द,धर्मेन्द्र समाज, राहुल जी, राजेन्द्र कुंवर, धूपन सिंह, बंटी सिंह , रामप्रसाद सुबेदार राय, रामकुमार मिश्र, मदन सिंह, पप्पू सिंह, विष्णु दत चौधरी
सुभाष सिंह, मुकेश सिंह, सुमन्त सिंह , दीपू चतुर्वेदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ,अजीत सिंह भी थे.

0Shares

शिक्षाविद् रामदेव पांडेय जी जीवन समाज के लिए आदर्श: प्रमोद सिग्रीवाल

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय जी की जीवनी प्रतियोगी युवाओं के लिए प्रेरणादाई है उक्त बातें महाराजगंज सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहीं. वे देवरिया में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उन्होने कहा कि वे आदर्श शिक्षक थे. उनकी जीवनी खुली किताब की तरह थी. वे प्रतियोगी युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे तथा सामाजिक कार्यों में भी उनकी भूमिका बढ़ चढ़कर होती थी.

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि शिक्षाविद की जीवनी हम सभी शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराती है, उनको नमन है.

वही कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर ऑनलाइन क्विज कॉन्टेस्ट के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करना काबिले तारीफ है. शिक्षाविद अपने जीवन काल में किए गए कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं. वे सभी के प्रिय रहे हैं.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, पत्रकार राहुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कोरोना के प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के दर्जनभर अव्वल छात्र छात्राओं को ही सम्मानित किया गया. इसके लिए 26 जनवरी को योगी बाबा क्विज क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप पर क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया था . कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर मनिंद्र कुमार पांडेय, पत्रकार संजीव कुमार, पत्रकार राजेश कुमार तिवारी, शिक्षक धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, राजेश कुमार, विजय कुमार साह, सुजीत दूबे भी थे.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अनुशंसा पर 5 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान की राशि प्राप्त हुई है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि धना देवी, पत्नी नागेश्वर भगत, ग्राम लक्ष्मीपुर, पोस्ट माने एकमा को 99600 रुपये, शहाबुद्दीन, पिता अब्दुल रऊफ, ग्राम पैगंबरपुर पोस्ट कन्हौली बनियापुर सारण को 87100 रुपये, हीरा कुंवर पत्नी शियाशंकर सिंह, ग्राम बलि बिशनपुरा, पोस्ट बनसोही जिला सारण को 300000 रुपये, सरबारी खातून पत्नी मोहम्मद सुभान अली ग्राम+ पोस्ट -लकड़ी, जिला सिवान को 87100 रुपये, विभा देवी पत्नी नंदकिशोर सिंह ग्राम पोस्ट बसंतपुर जिला सिवान को 129100 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. सभी ने इसके लिए सांसद को साधुवाद दिया है.

0Shares

जलालपुर: महाराणा प्रताप का शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमे ऊर्जावान बनाता है.वे दुनिया मे शौर्य और बहादुरी की मिसाल थे.उन्होंने अपने पराक्रम से मुगलों को नाकों चने चबा दिए थे, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही. वे महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि पर अपने आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि वे अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किए. उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था जो कि उस समय पूरे भारत को अपनी मुट्ठी में करने का ख्वाब देखता था. इतिहास के पन्नों में सदा सदा के लिए अमर होने वाले महाराणा प्रताप के विचार भी उतने ही महान है जिससे आज भी लाखों करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, राजेश दूबे भी थे.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर के पंचायत प्रतिनिधि ऐसा विकास कार्य करें कि वह राज्य में मिसाल बन जाए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय में कहीं.

वे प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यालय कोई भी हो, कार्यक्रम तैयार करने का वह सेंटर होता है. यह प्रमुख कार्यालय जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है. पूरे प्रखंड के विकास की योजनाओं को बनाने का केंद्र है. यहां से उसको धरती पर उतारने का कार्य किया जाएगा.

उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी जिस निमित्त चुनकर आए हैं. उसे धरती पर उतारने का काम करेंगे. जनता ने आपको अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए चयन किया है. आप जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरे स्तर पर जो सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं आपके हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा करें कि आपका कार्य आपका पहचान बन जाए. अब पंचायत के विकास कार्यों पर प्रधानमंत्री सीधे दिल्ली से नजर रख रहे हैं. केंद्र से सीधे पंचायतों के पास पैसा पहुंच रहा है. उस पैसे का सही सदुपयोग कर विकास कीजिए और उसका सही मॉनिटरिंग कीजिए. उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि आप नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोग कीजिए. इस बात का आवश्य ख्याल रखिए कि आप लोकतंत्र के अधिकारी हैं. प अंग्रेजों के जमाने के अधिकारी नहीं हैं. आप एनार्की खड़ा नहीं कर सकते हैं. आपके सहयोग से प्रखंड विकास की नई ऊंचाई को छू लेगा.

उन्होने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस में सहयोग नहीं करेंगे उसे नियम कानून से भी गुजरना पड़ेगा. पूरे जनप्रतिनिधियों को यशस्वी हो कर काम करने की शुभकामना दी.

कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन दुबे ने किया. मौके पर संत दामोदरदास, प्रखंड मुखिया अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र कुमार सुमन, उपप्रमुख संजय यादव, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया श्री राम राय, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण मांझी, बीडीसी प्रतिनिधि राजेश सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारीगण व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जलालपुर प्रखंड के हरपुर शिवालय में विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए महामृत्युंजय का पाठ व हवन पूजन किया. वही इस अवसर पर उन्होंने पांच सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण भी किया.

विधान पार्षद श्री राय ने कहा कि पांच जनवरी को पंजाब में पीएम के काफिले को जिस प्रकार रोका गया उसमें पीएम के साथ कुछ भी हो सकता था. पीएम की सुरक्षा में चूक शर्मनाक है और पूरे देश के लिए यह चिंतनीय है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव से पीएम के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की. पीएम मोदी राष्ट्र के लिए काम करते हैं.  उनकी सुरक्षा में चूक होना सोची समझी साजिश थी.

इस अवसर पर बाबा दामोदर दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, वशिष्ट कुंवर, गुड्डू चौधरी, रामजी कुंवर, शैलेश पांडेय आदि उपस्थित थें. 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के संवरी बक्शी जी निवासी, निजी एयरलाइंस के पूर्व एयरपोर्ट हेड स्वर्गीय रूपेश कुमार सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर जलालपुर के गणमान्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. 12 जनवरी 2021 को पटना में ऑफिस से अपने आवास जाते हुए उनकी हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी.

उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर रुपेश सिंह जनकल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान मे रामपुर नूरनगर स्थित सूर्यदेव सिंह इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

उपस्थित गणमान्यों ने उनके तेैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर अपनी श्रद्धांजलि दी. उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने उन्हें प्रतिभा का धनी, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाला व मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया. वे जलालपुर के युवाओं के आईकान थे.

कार्यक्रम मे उनके प्रति अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने वालों में अंकेश कुमार सिंह, हर्षवर्धन दीक्षित, संजय कुमार मिश्रा, गांधी जी, हैप्पी सिंह, मोनू पांडेय,रोनित रंजन, प्रभात सिंह, रोहित सिंह कुंदन सिंह, आशुतोष सिंह,राकेश कुमार सिंह,सत्येन्द्र सिंह, प्रभाष शंकर शामिल थे.

वहीं युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश्वर कुंवर, उमेश तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, शैलेंद्र साधु, पत्थल सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, उदय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, धीरज तिवारी, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, चंदन सिंह मिंटू, विजय कुमार यादव, देवेंद्र मिश्र सहित कई अन्य ने भी उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड19 के बूस्टर डोज टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया.

चिकित्सा क्षेत्र के फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई. 60 प्लस उम्र वालों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी. मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 के नए वेरिएंट से सबका बचना जरूरी है. इसके लिए प्रारंभ में हेल्थ केयर के फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज दी जा रही है.

उन्होंने बताया है कि जिन लोगों ने पहले जिस वैक्सीन जैसे कोविशील्ड का डोज लिया है उन्हे कोविशील्ड की ही बूस्टर डोज दी जाऐगी. वही कोविड 19 की दूसरी डोज 9 माह पहले जिन्होने ली है वही बूस्टर डोज लें सकेंगे. 60 प्लस के लोग भी बूस्टर डोज ले सकेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत के कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण पूरे विश्व में सबसे बड़ा कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में भारत कोविड-19 पर पूरी तरह नियंत्रण पाने की ओर है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि टीका का पूर्ण डोज अवश्य लें, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बना कर रखें, भीड़भाड़ से बचे व सैनिटाइजर का प्रयोग करें. लक्षण दिखने पर चिकित्सक से संपर्क करें.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेन्द्र मोहन, हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बंगरा स्थित राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के किशोर छात्र छात्राओं का कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 791 छात्र छात्राओं के बीच जलालपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 100 बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया.

प्राचार्य जगलाल राय ने बताया कि शेष बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कही है. उन्होंने विद्यालय मे आने वाले बच्चों को ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनकर आने तथा विद्यालय में 6 जनवरी से 50% उपस्थिति की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य होने की बात कही.

मौके पर शिक्षक हरषुल ब्रजेश, जितेंद्र कुमार विजय कुमार यादव सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के भटकेसरी मे ग्राम कचहरी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

पंचायत भवन मे कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है. ग्राम कचहरी मे आने वाले मामलो को सुलह के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाऐगा.

उन्होंने पंचो से कहा कि जिस वार्ड से एक भी मुकदमा ग्राम कचहरी, थाना, कोर्ट मे नहीं जाऐगा तो उस वार्ड के पंच को सम्मानित किया जाऐगा.

मौके पर रेणुदेवी, शीला देवी, ज्ञांति देवी, शीलानाथ ठाकुर, शिक्षक अभय कुमार तिवारी, मिथिलेश शर्मा, रामानुज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares