रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

इसुआपुर: गुरुवार को अपरान्ह 3:30 बजे आई भयानक आंधी तूफान से इसुआपुर में भारी तबाही मची है. वही संढ़वारा बाजार के दर्जनों दुकान आंधी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 33 हजार तथा 11 हजार के भी के पोल मुड़कर सड़क पर गिर गए हैं. जिससे छपरा सत्तर घाट सड़क पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है. जिस कारण गाड़ियों की मिलों लम्बी कतार लग गई है.

इसुआपुर के विद्युत विभाग के जेई चंद्रशेखर कुमार के देखरेख में विद्युत स्तंभों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जे ई ने बताया की इसुआपुर में बिजली बहाल होने में 2 दिन लग सकता है. वही गरीब दुकानदारों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है.

लोगों ने बताया अपनी लम्बी जिंदगी में इस तरह का आंधी का प्रकोप नहीं देखा है. यह आंधी उड़ीसा के भुवनेश्वर में आई आंधी के सामान खतरनाक है .जहां पर 33 हजार केभी के मोटे तथा बड़े बिजली हस्तम आंधी के दबाव को नहीं झेल सके . और हवा के दबाव से पतले तार के समान मुर कर जमींदोज हो गए है.

0Shares

छपरा से मशरक जाने वाले बाइक चालक सावधान ! वर्ना हो सकती है अप्रिय घटना

Chhapra: सावधान ! अगर आप छपरा से मशरक की यात्रा बाइक से करने जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है वर्ना आप दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क एवं सावधान होकर ही इस रास्ते का प्रयोग करें जिससे की आप सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बाइक से पहली बार छपरा से मशरक के रास्ते जाने वाले बाइक राइडर को इस सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने के बहुत कारण है. हालाकि एक बाइक चालक को बाइक चलाने के पहले हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए.

छपरा से लेकर मशरक या यू कहे कि महमदपुर तक बाइक से चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. छपरा से लेकर महमदपुर तक सड़क पर इन दिनों सिर्फ ट्रकों का परिचालन होता है. एक अनुमान के मुताबिक छोटी से लेकर बड़ी 5 हजार से अधिक ट्रक, 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर 24 घंटे में गुजरती है. इन ट्रकों और ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सिर्फ बालू लदे होते है. जिनको ढककर ले जाना होता है. लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा खुले में बालू की ढुलाई की जाती है. आलम यह है कि छपरा से लेकर खैरा, नगरा, गौरा, इसुआपुर, मशरक से लेकर महमदपुर तक बने छोटे बड़े स्पीडब्रेकर के नजदीक सिर्फ लाल बालू सड़क के दोनो ओर चादर के समान बिछी हुई है. इतना ही नही ट्रकों और ट्रालियों पर बालू के खुले होने के कारण हवा से उड़कर सड़क के दोनों किनारों पर सिर्फ लाल बालू बिखरे पड़े है.

एस एच 90 पर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के बेतहाशा परिचालन से सड़क पर सिर्फ लाल बालू का चादर दिखती है. ऐसे में बाइक चलाना किसी अनहोनी को निमंत्रण देना है. सड़क किनारे सिर्फ लाल बालू और बीच सड़क पर तेज गति से चल रही ट्रैक्टर और ट्रक. ऐसे में बाइक चालकों से थोड़ी असावधानी हुई कि दुर्घटना घटी. प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक दुर्घटना अब स्वाभाविक हो चुका है.

लाल बालू के कारण सड़क पर बाइक का फिसलकर गिरना, उसपर सवार की दुर्घटना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते है. कई बाइक चालक एवं बाइक सवार की मौत तक हो जाती है लेकिन इसके बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं दिखती है. सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जवानियां चंवर, इसुआपुर बाजार, हनुमानगंज से मसरख और चैनपुर से राजापट्टी दिघवा दुबौली के बीच होती है.

पुलिस प्रशासन ना बिना ढके बालू लदे ट्रैक्टर/ ट्रकों से कोई पूछताछ करता है और ना ही उन्हें बालू को ढकने का निर्देश देता है जिससे की सड़कों पर बालू नही गिरे. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने स्पीडब्रेकर ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है. सड़क के दोनों ओर जमा हुए बालू को अगर एकत्रित कर दिया जाए तो छपरा से लेकर मशरक तक ही 50 ट्रक बालू प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे में प्रशासन को सजग होकर सड़कों पर जमे बालू को हटाने के साथ साथ बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर और ट्रक को ढकने का निर्देश देते हुए इसके कराई से पालन करने की जरूरत है. जिससे कि आए दिन हो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. वही बाइक चालक अपने बाइक की रफ्तार को कम रखे, ओवरटेक कही ना करें साथ ही साथ सड़क पर गिरे बालू को देखकर बाइक को धीरे कर आगे बढ़े. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ है.

0Shares

महिला ने जहर देकर पति की कर दी हत्या ! जांच में जुटी पुलिस

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या कैसे हुई है, हत्या है या अन्य कारण यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगा.

मृतक अचितपुर गांव निवासी दशरथ राय का 50 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राय बताया जाता है. घटना को लेकर इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि अचितपुर गांव निवासी दशरथ राय के पुत्र राजकिशोर राय के मौत की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने घर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना में प्रथम दृष्टया मौत का कारण फूड पॉइजनिंग लगता है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उधर घर के लोगों ने मृतक की पत्नी पर रात्रि में राजकिशोर राय के खाना में जहर दिए जाने की बात कही जा रही है. उनका कहना है कि मृतक रात को घर पहुंचा जहां उसकी पत्नी ने खाना दिया जिसमे जहर मिला हुआ था, खाने के बाद सभी सोने चले सुबह सब जगे लेकिन राजकिशोर राय सोया ही रह गया. जिसके बाद हल्ला मचा और लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों का कहना है कि पत्नी और पति के बीच पटरी नही जम रही थी जिसके कारण एक सुनियोजित तरीके से महिला ने अपने पति की हत्या जहर देकर की गई है.

उधर आरोपित महिला का कहना है कि वह और उसका पुत्र रात को सो रहे थे. राजकिशोर राय घर आए, खाना खाए और सो गए, उनकी मौत कैसे हुई यह उन्हें नही पता.

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का अन्य महिला से प्रेमप्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी मृतक की पत्नी को थी. इसके पूर्व भी कई बार इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो चुका था, पत्नी द्वारा पति को सुधारने की बात कही जा रही थी लेकिन वह नही सुधार रहा था. इसी से प्रताड़ित होकर महिला ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि पति के मौत के बाद महिला अपने पुत्र के साथ थाने में जाकर बैठ गई.A valid URL was not provided.

0Shares

इसुआपुर में स्कॉर्पियो से बोका और बकरियों की चोरी, दो दर्जन से अधिक बकरियां बरामद

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्रखंड से विभिन्न गांवों से बकरियों के चोरी का मामला सामने आया. मंगलवार की सुबह सुबह हुए इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में इस चोरी को देखने के लिए भीड़ लग गई. आमतौर पर घर और दुकान में चोरी की वारदात शामिल होती है लेकिन इस बार बकरियों की चोरी ने लोगों को उत्सुकता को बढ़ा दी. बकरियों की चोरी वह भी स्कॉर्पियो से सुन आसपास के लोग थाना परिसर में खींचे चले आए. चोरी की बकरियों के साथ मिला 2 बोका भी शामिल था. जिसे देख लोगों ने चोरों की करनी पर खूब ठहाके लगाए. हालाकि इस चोरी की घटना में कोई हिरासत में नही आया लेकिन अपनी अपनी बकरियों को पाने के लिए लोग थाना पर जमे रहे.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की रात रामपुर अटौली के महुली गांव में बकरी चोर गिरोह के सदस्य चोरी कर रहे थे. इसी बीच संजीव कुमार ने देखा कि उनकी बकरियों को कोई चुरा कर स्कॉर्पियो में रख रहा है. हो हल्ला करने के बाद चोर भाग गए लेकिन संजीव ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. चोर मशरख की ओर गोपालबाड़ी की तरफ गए, जहां संजीव ने मशरक पुलिस को फोन किया. चोर इसुआपुर की तरफ भागे तो संजीव ने उसका पीछा किया और इस बात की जानकारी इसुआपुर पुलिस को दी.

जिसके बाद पुरासौली नहर से वह वापस हो गया. लेकिन रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को श्यामपुर में स्क्रोपियो दिखी. जिसके बाद स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई. हालांकि चोर भागने में सफल रहे. पुलिस ने स्कॉर्पियो के अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई.

जहां से उसमे बांध कर रखी गई करीब दो दर्जन बकरियों को बरामद किया गया. जिसमे कई बकरियों की मुंह बांधने से मौत हो चुकी थी वही उसमे कई बोका भी शामिल था. बकरियों की स्कोरपियो से चोरी की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

पुलिस अधीक्षक ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाह 5 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा 24/25 अप्रैल की रात्रि में इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी एवं ओ० डी० ड्यूटी को अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाया गया तथा थाना में गार्ड रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया. थानाध्यक्ष द्वारा बताये अनुसार संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी पर आये ही कर्तव्य स्थल से प्रस्थान कर गई थी जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से संतरी ड्यूटी में तैनात म० सि० / 87 रूपम कुमारी , म० सि० / 883 दीप्ति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा गृहरक्षक 1883 को 02 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है.

वहीं ओ० डी० ड्यूटी में अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी पु० अ० नि० नायक मांझी को एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. साथ ही इस संबंध में थानाध्यक्ष, इसुआपुर थानाध्यक्ष को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. पुनरावृत होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर: पुलिस ने हंकारपुर गांव से शराब किया बरामद, व्यवसाई फरार

Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव में शराब के अवैध धन्धे के बारे में जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम के नेतृत्व में अखिलेश कुमार यादव पिता सुदर्शन राय के यहाँ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 750ml का नाईट ब्लू 55 पीस, 180ml का नाईट ब्लू 550 पीस वही 180ml का 8pm 45 पीस बरामद किया गया. सुदर्शन राय के यहाँ से कुल 148.35 लीटर शराब बरामद किया गया है. शराब धंधेबाज सुर्दशन राय व उसका बेटा अखिलेश कुमार यादव दोनों पुलिस के गिरफ्त से फरार है.

इसुआपुर पुलिस का मानना है दोनों शराब धंधेबाजों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. वही पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है.

0Shares

घर से भागे प्रेमी युगल की थानाध्यक्ष और ग्रामीणों की पहल पर हुई शादी

इसुआपुर : इसुआपुर में प्यार को आखिरकार मुकाम मिल गया प्रेमी-प्रेमिका एकदूसरे के हो गए. मामला इसुआपुर के सढवारा गांव का है, जहां घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका का बुद्धिजीवियों की मध्यस्थता के बाद मंदिर में शादी करा दी गई. इसके बाद कई सालों से चले आ रहे दो परिवारों के बीच की तनातनी को विराम लग गया.

जानकारी के अनुसार जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सढवारा निवासी पिता टुनटुन साह का पुत्र सूरज कुमार साह का सढवारा गांव के पिता चन्द्रिका बैठा किरण कुमार के साथ विगत कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एकदूसरे से प्रेम करने वाले प्रेमी-प्रेमिका के बीच परिवार रोड़ा बन रहा था. लाख समझाने के बाद भी परिवार वाले एकदूसरे को अपनाने को तैयार नहीं थे. पारिवारिक अड़चनों से परेशान होकर दोनों घर से फरार हो गए. लड़के-लड़की का घर से भागना समाज में चर्चा का विषय बन गया. इसके बाद बुद्धिजीवी और रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बीच दोनों परिवार राजी हुए. स्वजनों की रजामंदी के बाद युवक-युवती को बुलाकर जनप्रतिनिधि और पुलिस अभिरक्षा में इसुआपुर के मंदिर में विवाह संपन्न हुआ. दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं.A valid URL was not provided.

0Shares

बिहार के कई BDO का तबादला इसुआपुर के बीडीओ बने संतोष कुमार मिश्रा

Patna : राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अरुण कुमार को हनुमाननगर, रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया है. उपेंद्र दास को रफीगंज, मो मुर्शीद अंसारी को कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा, उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम, प्रेम कुमार कतरीसराय, तेज प्रताप त्यागी सुगौली, सुभाष कुमार मंसूरचक, कुंदनकुमार चेरियाब रियारपुर, गोपाल कृष्णन नवगछिया, राजीव रंजन कुमार खरीक, कृष्ष्ण मुरारी को हरलाखी में नियुक्त किया है.

जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली, मो एजाज आलम को घाट कुसुम्भा, मधु कुमारी को सलखुआ, संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.

0Shares

बाबा साहेब की जयंती पर इसुआपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन 16 को

इसुआपुर: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में आगामी 16 अप्रैल शनिवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

इसुआपुर के सढ़वारा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन में बिहार सहित पड़ोसी राज्य, उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी कवि शामिल होंगे.

कवि सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन इसुआपुर के सढ़वारा बाजार शिव मंदिर पर आयोजित किया जाएगा.

16 अप्रैल शनिवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जौहर साफ़ियाबादी, कवि मूंगा लाल शास्त्री, वीरेंद्र मिश्र अभय, बलिया के दयाशंकर प्रेमी, बृजमोहन अनाड़ी, निर्भय नीर, हीरालाल अमृत पुत्र, डॉ शकील अनवर, सत्येंद्र दूरदर्शी सहित कई नामी-गिरामी कवि शामिल होंगे.

वही कार्यक्रम के सचिव टुनटुन साह ने बताया कि विराट कवि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने आम जनमानस से इस कवि सम्मेलन में शामिल होकर कवियों द्वारा किए जाने वाले काव्य पाठ के रसपान का आह्वान किया है.

इस अवसर पर मनोज कुमार, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के उसुरी कला नट टोली में शराब के धंधे में लिप्त अभियुक्तों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें थाना के एसएचओ संजय राम बुरी तरह जख्मी हो गए. अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है. नट बस्ती के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष सदस्यों ने पुलिस बल पर हमला कर बस्ती से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को बलपूर्वक पुलिस कस्टडी सेे छुड़ा लिया.

इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम ने इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैै.

जिसमें कहा गया है कि समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान पिपरहियां बाजार पर पुलिस को सूचना मिली कि उसुरी कला नट टोली में रजांती कुंवर तथा ममिता देवी के द्वारा अपने घर में देसी शराब बनाया जा रहा हैै. साथ ही शराब कांड में अभियुक्त लाल बाबू नट अपने घर के छत पर सोया हुआ है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस बल के साथ उसरी कला नट टोली में सूचना सत्यापन के लिए तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल वहां पहुंची. जैसे ही उसरी कला नट टोली में रजांती कुंवर के घर पर पुलिस बल पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला अपने घर के आंगन में एक प्लास्टिक के गैलन फेंक कर घर के पीछे बसवारी की ओर तेजी से भागने लगी. जिसे महिला बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन अंधेरा एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर महिला भागने में सफल रही. जिसकी पहचान रजांती कुंंवर के रूप में की गई. वहीं ममिता देवी भी पुलिस की भनक लगते ही अपने घर के पास एक प्लास्टिक का गैलन फेंक कर भागने लगी. वह भी अंधेरा एवं बसवारी का फायदा उठाकर भागने में सफल रही. फेंके गए दोनों गैलन में 30-30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुआ. उसी नट टोली में उत्पाद कांड में फरार अभियुक्त लालबाबू नट के घर पर छापेमारी की गई. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बिठाया जाने लगाा.

इसी क्रम में बस्ती के सुरेंद्र नट, बबलू नट, बबलू नट की पत्नी, सुनील नट, पुतुल नट, अवधेश नट, वैजंती कुंवर, रवीना देवी, चिपट्टी देवी, माला देवी, प्रियंका कुमारी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी वीरन नट, अर्जुन नट समेत 2 दर्जन से अधिक अज्ञात महिला पुरुष अपने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार लोहा का रड, लाठी डंडा से पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा अभियुक्त लालबाबू नट को छुड़ा लिया.

अवधेश नट अपने हाथ में लिए लोहा के रड से थानाध्यक्ष संजय राम के सिर पर चला दिया. जिससे उनका सिर फट गया. गंभीर रूप से जख्मी थानेदार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

इसुआपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वां खास गांव के जगजीवन राम के 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की हत्या सोमवार की रात गला रेत पर कर दी गई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब शौच करने गांव से पश्चिम सरपहिंया चंवर में गए थे तो उनकी नजर एक लाश पर पड़ी। जिसकी पहचान हुई।

सूचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां लाश के पास एक जंग लगी फसुली भी मिली है। मृतक पेशे से फोटोग्राफर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि रंजन खाना खाने के बाद अपने बाबा के साथ नव निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया था। जिसकी हत्या होने की जानकारी सुबह में ग्रामीणों द्वारा मिली। स्वभाव से वह काफी मिलनसार था। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं कई बिंदुओं पर घटना के कारणों का पता लगा रही है। मृतक चार भाई-बहनों में मझला था। माता सुगांती देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी दहाड़े मार कर रो रही थीं। वहीं पिता तथा परिजनों का रो-रो के हाल बुरा है। स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, स्थानीय बीडीसी पति हरेराम कुमार राम, सरपंच ललन बैठा, पूर्व मुखिया पति अरविंद चौरसिया, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, मनिंदर कुमार गिरी, व अन्य ने शोक संतप्त मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा उनका ढांढ़स बंधाया।

0Shares