इसुआपुर: रैयती हो या बटाईदार किसान सबको मिलेगा डीजल अनुदान: कला संस्कृति मंत्री, छः दिवसीय किसान कृषि मेले का हुआ समापन

इसुआपुर: इसुआपुर में विगत 6 दिनों से चल रहे किसान कृषि मेला का रविवार को समापन हो गया. हिंदुस्तान बीज भंडार के सौजन्य से आयोजित इस मेले में विगत 6 दिनों में इसुआपुर प्रखंड सहित आसपास के प्रखंड के किसानों को कृषि कार्य के नवीनतम तकनीक एवं कृषि की आधुनिक उपकरण सहित विभिन्न कृषि विधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

साथ ही साथ इस मेले में हिंदुस्तान बीज भंडार के प्रोपराइटर सामीउद्दीन अहमद के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किसान कैसे लेने इससे संबंधित गुण भी बताए गए. मेले में इसुआपुर, बनियापुर, इसुआपुर, बनियापुर मसरख के के सैकड़ो किसानों ने लाभ प्राप्त किया.

किसान कृषि मेला समापन समारोह सह किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कृषि मेले में उपस्थित दर्जनों किसानों को कृषि यंत्र एवं उपकरण देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कृत संकल्पित है. किसानों से जुड़े मुद्दों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उसके उत्पादन में बढ़ोतरी कैसे हो इसके लिए रोड मैप का निर्माण कर रही है. सर्वे कराकर कम जल में खेती कैसे हो इसके उपाय भी सृजित किए जा रहे है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है.

श्री राय ने कहा कि कृषि मेले के आयोजन से किसानों में आधुनिक कृषि सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित नवीनतम किसी तकनीक की जानकारी मिलती है. वर्तमान परिदृश्य में किसान कृषि को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन इस तरह के मेले के आयोजन से उनमें जागरूकता पैदा होती है. जिससे वह खेती में भी लाभ ले रहे हैं.

श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार का मुख्य एजेंडा सिंचाई, दवाई, कमाई एवं करवाई है. किसानों पर सरकार प्रतिदिन ध्यान रख रही है. किसानों की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में कई कार्य किसान नहीं कर पाते हैं, चाहे वह नीलगाय का मुद्दा हो या, डीजल अनुदान का मुद्दा हो, या आधुनिक कृषि की बात हो.इसके लिए सबको जागरूक होना होगा.

श्री राय ने कहा कि सारण जिले के किसान मौसम की दोहरी मार झेलते हैं. जिले के कई प्रखंडों में किसान या तो सुखाड़ से जूझते हैं या फिर दहार में उनके खेत डूब जाते हैं. बावजूद इसके किसान दृढ़ संकल्प होकर खेती करता है और अन्ना उगाता है. इसके लिए किसानों को उन्होंने धन्यवाद भी दिया.

श्री राय ने कहा कि आज के परिवेश में खेती करना कठिन काम है. खेतों में न पानी मिलता है और ना ही मजदूर, संसाधन की कमी है लेकिन सरकार किसानों के सभी मुद्दे पर काम कर रही है.

उन्होंने कृषि फिडर पर चर्चा करते हुए उसके डिटेल की मांग की. जिस पर सरकार कार्रवाई करते हुए उसको पूर्ण करेगी. वहीं उन्होंने डीजल अनुदान की चर्चा करते हुए कहा कि सभी किसान सितंबर माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसुआपुर में वर्तमान समय में 1100 ही आवेदन प्राप्त हुए है वही पूरे जिले में करीब 8000 तक आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन किसानों की संख्या जिले में लाखों की है. अभी भी हजारों की संख्या में किसान आवेदन नहीं कर पाए हैं.

उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही राज्य सरकार ने डीजल अनुदान के लिए कुकड़ो रुपए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. किसान चाहे वह रैयती हो या बटाईदार निर्धारित प्रपत्र को भरकर साक्ष्य के साथ कार्यालय में जमा करने के उपरांत उनके खाते में थोड़ी दिनों में ही राशि भेजी जा रही है.

श्री राय ने मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना की जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना के तहत किसान खेतों में नलकूप लगाए और अनुदान भी प्राप्त कर सकते है. सरकार ने 18 हजार योजना की स्वीकृत दी है लेकिन इसके एवज में महज 11 हजार 5 सौ ही आवेदन प्राप्त है.

श्री राय ने किसानों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने, राज्य सरकार के बनाए जा रहे कृषि रोड मैप के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया. जिससे ज्यादा से ज्यादा अन्न का उत्पादन हो सकें.

मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से सरकार ने डीजल अनुदान के लिए एक सौ करोड़ की स्वीकृत प्रदान की है. जो किसानों के बीच बांटा जा रहा है. लेकिन अभी तक बहुत कम किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत सरल प्रक्रिया है जो भी किसान चाहे वह अपने किसान कार्ड का अंतिम 10 अंक पेट्रोल पंप भरकर रसीद लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वही सभा को पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है. आप सरकार की मदद से भरपूर खेती करें तथा देश के लिए अन्न उत्पादन करें. वही सभा में नीलगायों से हो रहे नुकसान के बारे में भी लोगों ने सवाल उठाया. जिसके जवाब में अजय राय ने कहा कि जो किसान हम को आवेदन पत्र देंगे उस आवेदन पत्र को हम सरकार को भेजेंगे तथा शूटर की व्यवस्था कर नीलगायों को मारा जाएगा.

इससे पूर्व बिहार के भजन सम्राट तथा लोक गायक मदन गिरी मधुकर कथा रेनू राज के गजल भजन से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया. वही मनन गिरी ने गायन के माध्यम से किसानों के ब्यथा को भी बताया वही सभा को मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय, लुकमान अली, अजय सिंह, समीयुदिन अहमद, उम्र अली, मुज्जमिल हुसैन, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, असगर अली, जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन, बिजय राय, वारिश अंसारी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया.

मंच का संचालन रजत मिश्रा एवं असगर अली ने किया. मेले का आयोजन मेराज अहमद ने किया.

0Shares

कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया

इसुआपुर : प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसरी कला गांव में बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीण प्रभाकर सिंह, रविंद्र सिंह, उमेश सिंह, लव सिंह, मुखराम सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, कांग्रेस सिंह, हरनाथ सिंह, पत्थर सिंह, टुनटुन सिंह, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार का कहना है कि कचरा प्रबंधन का एसएलडब्लू बन जाने से पंचायत के सभी गांव का कचरा यही रखा जाएगा. जहां 50 गज की दूरी पर सरकार भवन, मिडिल स्कूल, छठी मैया का स्थान, मंदिर स्थित है ऐसे में इस पवित्र जगह पर कचरा रखने का स्थान बनाना कहीं से उचित नही है.

कचरे के बदबू से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बीमार पर जाएंगे. वही मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु मंदिर नही जा पाएंगे. छठ ब्रती भी वहां छठ नही कर पाएंगी. जिससे गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी. इसीलिए हम ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया संजय बैठा ने बताया सीओ द्वारा जमीन का दो दो बार नापी कराया गया है तथा सरकार के आदेश से ही यहां वहां एसएलडब्लू बनाया जा रहा है. लेकिन अगर ग्रामीण विरोध करते हैं तो मैं वहां एसएलडब्लू नहीं बनवाऊंगा. सरकार से अन्य जगह जमीन की मांग करूँगा.

0Shares

इसुआपुर में लोहार कल्याण समिति की बैठक, कहा हमारी जाति लोहार है कमार नही…

Isuapur: इसुआपुर स्थित धर्मशाला परिसर में लोहार कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विजय शंकर शर्मा ने की जिसमें प्रखंड इसुआपुर के लोहार जाति के लोगों के साथ साथ पानापुर, मढ़ौरा, बनियापुर, नगरा, तरैया सहित कई प्रखंडों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

बैठक में राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पुरजोर विरोध करते हुए कहा गया है कि लोहार एक जाति है लेकिन जातीय जनगणना के तहत इस जाति के लिए कोई कोड नहीं है. लोहार जाति को कमार जाति के अंदर रखा गया है जिससे इसका अस्तित्व सरकार द्वारा समाप्त किया जा रहा है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने कहा कि लोहार जाति के लोगों को अपने एवं अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एकजुट होना होगा. सरकार ने लोहार जाति का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है, अब जाति प्रमाण पत्र में भी मूल जाति के तौर पर लोहार जाति समाहित नहीं है.

वहीं उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में अनुसूचित जनजाति के तहत आने वाले लोहार और लोहारा एक है.

बैठक में उपस्थित कई लोगों ने लोहार जाति की पूर्व की अवस्थाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस जाति के लोग प्रारंभ से ही घुमंतू की तरह रहकर घरेलू उपकरण सहित कई अन्य सामानों का निर्माण करते थे, लेकिन समय और परिस्थिति के साथ इन्होंने अपना आशियाना स्थापित कर लिया. मूल रूप से लोहार ही लोहारा और लोहरा ही लोहार है.

उन्होंने कहा कि लोहार जाति अनुसूचित जनजाति के वर्ग में शामिल है, लेकिन सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत न्यायालय का हवाला देकर इसे भी खंडित कर दिया और लोहार को मूल जाति से समाप्त कर दिया. लोहार ना तो कर्मकार है और ना ही कमार और ना ही इन दोनों जातियों से इसका कोई संबंध है, लेकिन सरकार कमार और कर्मकार की उपजाति के तौर पर अपनी कमी छुपाने के लिए लोहार जाति को इसी में समाहित कर रही है. जिसको यह समाज सहन नहीं करेगा और इसके लिए आवाज उठाई जाएगी.

उपस्थित जनसमूह ने सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठाने और सड़क से लेकर न्यायालय तक इसकी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

वही लोहार कल्याण समिति की इसुआपुर प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमे अजीत शर्मा को अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के पद पर समुदाय के लोगों को मनोनीत किया गया.

बैठक में अनूप शर्मा, दीपक शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, वकील शर्मा सहित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए जाति के लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

0Shares

कुख्यात शराब माफिया मंगल राय को गॉजा के साथ इसुआपुर में किया गया गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डटरा पुरसौली नहर के समीप से जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचाना प्राप्त हुई कि ग्राम डटरा पुरसौली नहर पर एक मोटरसाईकिल सवार कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस दल द्वारा अगौथर नंदा निवासी मंगल राय को पकड़ा गया.

पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से 4.525 कि०ग्रा० गॉजा एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया.

साथ ही इस संबंध मे इसुआपुर थाना में कांड संख्या – 210 / 23, दिनांक – 0.08.2023, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 8 / 20 (b)(i) (B) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

मंगल राय, पिता स्व० रामदहिम राय, सा० अगौधर नंद, थाना इसुआपुर, जिला सारण

गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है जिनमे

1. मशरख थाना कांड संख्या – 102 / 17 धारा म०नि०उ०अधिo

2. मशरख थाना कांड संख्या – 203 / 18 धारा –

3. मशरख थाना कांड संख्या – 267 / 18 धारा म०नि० उ०अधिo

4. इसुआपुर थाना कांड

5. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 176 / 17 धारा 30 / 38 / 41 बि०म०नि० उ०अधि० । संख्या – 134 /18 धारा-30 / 38 / 41बि0म0नि0उ0अधि0।

6. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 89 / 14 धारा – 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 47ए बि0म0नि0उ0अधि0

272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41

7. तरैया थाना कांड संख्या – 295 / 16 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0 30ए / 38 / 41 म0नि0उ0अधि0 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38/41

8. तरैया थाना कांड संख्या – 246 / 17 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0

9. तरैया थाना कांड संख्या – 266 / 21 धारा – 30ए बि०म०नि०उ0अधि0

10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 21 / 20 धारा 30 / 30ए बिoम0नि0उ0अधिo शामिल है.

0Shares

ट्रैक्टर पर लदा विदेशी शराब (स्प्रिट) जब्त

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब( स्प्रिट ) को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस दल द्वारा ट्रेक्टर पर लदे कुल – 450 ली० विदेशी शराब (स्प्रिट) को जप्त किया गया साथ ही इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड संख्या 211/23, दिनांक 03.08.2023, धारा- 272/ 273 भा०द०वि० एवं 30 (a ) / 38/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों को गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1 ट्रेक्टर

2. विदेशी शराब (स्प्रिट ): 450 लीटर

0Shares

हजारों चाय के कप से बना ताजिया बना आकर्षण का केंद्र

इसुआपुर: शहर से लेकर गांव तक मुहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा गया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार की सुबह तजिया निकाली गई. मुहर्रम के अवसर पर बनाए गए ताजिया के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग तलवारबाजी एवं लाठी-डंडे से करतब दिखाते हुए नजर आए.

इस दौरान जिले के कई प्रखंडों में बनाए गए ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विगत कई सप्ताह की मेहनत के बाद मुहर्रम के अवसर पर उम्दा कलाकृति वाले आकर्षक तजिया देखने को मिला.

इस अवसर पर जिले के इसुआपुर प्रखंड स्थित 18 नंबर 1 के द्वारा चाय पीने वाले कागज के कप द्वारा तजिया बनाया गया है. लगभग कई हजार कागज के कप का प्रयोग कर इस तजिए को बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

तजिया को बनाने वाले युवाओं का कहना है कि वह विगत कई सप्ताह से इस तजिए को बनाने में लगे हुए थे. आज यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है जिससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. उनका कहना है कि उनकी मेहनत सफल हुई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.

वही प्रखंड के महुली, डटरा, सहवा में भारतीय चंद्रयान सहित देश की सेवा में लगे अन्य मिसाइल के प्रतिरूप को भी बनाया गया था.

संध्या समय में प्रखंड के दर्जनों आखाड़ा समितियों द्वारा अपने अपने ताजिया के साथ मुख्य बाजार इसुआपुर पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर लगे मेले का लोगों ने खूब आनंद उठाया.

0Shares

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भीट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें बाइक सवार खैरा ओपी थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र विनोद राम की मौत इसुआपुर सीएचसी में लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई । वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक बहुआरा पट्टी गांव के रियाजुद्दीन हुसैन के पुत्र कादिर हुसैन को सीएचसी इसुआपुर में इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहा ट्रक गौरा त्रिदेव मंदिर के पास पलट गया। जहां ट्रक छोड़ ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक से दोनों व्यक्ति मसरख की ओर जा रहे थे कि छपरा की ओर से आ रही किराना सामान से लदी ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर लाया जा रहा था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई।

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के गांव के पंकज राम, टुनटुन कुमार, सोनू कुमार, सतीश कुमार, हेमंत पांडेय ने बताया कि मृतक तीन बहनों समेत सात भाइयों में सबसे बड़ा था। जो परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। मृतक की एक पुत्री तथा 3 पुत्र अब अनाथ हो गए हैं। पत्नी रीता देवी का रो-रो के हाल बुरा है।

0Shares

इसुआपुर में दाब से मारकर 25 वर्षीय युवक को किया घायल, पटना रेफर

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सुम्हा गांव में आपसी विवाद में युवक को दाब से मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद आनन फानन में युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति के कारण पटना रेफर कर दिया गया.

घायल युवक सुनील कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दाब से युवक पर हमला किया गया. जिससे उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से कट चुका है वही गर्दन पर भी गंभीर घाव है. घायलावस्था में इलाज प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. वही इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

0Shares

जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

Isuapur: अगर आपके पास भी खेती और रहने के लिए आवासीय जमीन है. जो आपके या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

जमीनों की खरीद बिक्री के दौरान हेराफेरी और बढ़ते जमीनों मामलों को लेकर पहले ही नई जमीन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता का आधार और मोबाइल नंबर के साथ पैन नंबर लिया जाता है. लेकिन अब पूर्व के जमीन जो जमाबंदी रजिस्टर में दर्ज है. उनके भी रैयतों को आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा.

जमीन मालिकों के आधार और मोबाइल नंबर को जमाबंदी रजिस्टर में जोड़ने को लेकर जमीन मालिकों को लगान रसीद के साथ आधार और मोबाइल नंबर अपने हल्का कर्मचारी के पास जमा करना होगा. इसके लिए इसुआपुर के अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया है.

0Shares

इसुआपुर में बकरीद को लेकर अयोजित की गई शांति समिति की बैठक

इसुआपुर: थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग तथा बलिदान का पर्व है. इस पर्व को शांति के साथ मनायें.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नही जाएगा. मौके पर आए गण्यमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष के बातों पर अपनी सहमति जताई.

गण्यमान्य लोगों में इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, आतानगर के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच जवाहिर सिंह, ललन बैठा, राजेश कुशवाहा, बिजय सिंह, उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया बिजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, अमरनाथ प्रसाद, अमजद खान, महादेव प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15080 /15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र –गोरखपुर एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज 10 जून,2023 से अगली सूचना तक शामकौड़िया स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर आज शामकौड़िया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संo 15080 गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं माल परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सारण जिले के प्रमुख स्टेशनो के अलावा किसी भी छोटे स्टेशन पर नहीं रुकती थी । सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल शामकौड़िया के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से शामकौड़िया से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शामकौड़िया स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है।

इसी क्रम में शामकौड़िया के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15080/15079 गोरखपुर – पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार आज 10 जून 2023 से शामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं- 15080 गोरखपुर -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी शामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से शामकौड़िया समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार,सहायक मंडल सिगनल

एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा जेबी सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं अधिक संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसीगोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना अशोक कुमार ने किया.

0Shares

गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव अब शामकौरियां में भी, दो मिनट रुकेगी ट्रेन, जाने क्या है समय…

Chhapra: यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15079/ 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र- गोरखपुर एक्सप्रेस को छपरा-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले श्यामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

जिसके अनुसार 10 जून, 2023 से श्यामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं० 15079 पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी श्यामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल श्यामकौड़िया स्टेशन से 10 जून,2023 को गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी को 08:31 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे.

0Shares