Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Garkha: बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आवाहन पर आठ सूत्री मांग को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ गड़खा द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी हड़ताल जारी रखते हुए एसएफसी गोदाम प्रबंधक अमृत कुमार से आग्रह करके गोदाम में डीलरों ने तालाबंदी की.

इससे पूर्व अध्यक्ष सोहन राय के नेतृत्व में डीलरों ने विभिन्न मार्गों में प्रदशर्न किया. मौके पर मिथिलेश कुमार लाहा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, सत्यनारायण राम, पुलिस राय, राजकुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, गौतम माझी, विभा देवी दिनेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. डीलरों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सारण में कालाजार उन्मूलन अभियान की जांच की. पहले दिन टीम ने गड़खा प्रखंड व जिला मुख्यालय सदर अस्पताल में जांच किया. टीम ने इस दौरान अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं तथा संसाधनों की समीक्षा की. साथ ही चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के कार्यों की भी जांच की गयी.

केंद्रीय टीम के द्वारा दो दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में की जायेगी जांच
टीम में नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज प्रोग्राम अधिकारी तथा डब्ल्यूएचओ के अधिकारी शामिल थे. केंद्रीय टीम के द्वारा दो दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन अभियान की जांच की जायेगी.

पहले दिन गड़खा व सदर अस्पताल में किया जांच
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की व डब्लयूएचओ की ज्वाइंट टीम ने पहले दिन सारण जिले के गड़खा प्रखंड व सदर अस्पताल में उपलब्ध संसधानों व सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. अभियान के जांच करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल, अमनौर, पानापुर, तरैया गरखा प्रखंडों का भी टीम के द्वारा जायजा लिया जायेगा.

कालाजार पर काबू पाने में मिली सफलता
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कालाजार उन्मूलन अभियान को विशेष रुप से सारण जिले में चलाया जा रहा है. यह जिला कालाजार से अत्यधिक प्रभावित रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेष नजर है. इस जिले में कालाजार पर काबू पाने में काफी सफलता मिली है, जिसे समझने के लिए केंद्रीय टीम ने सर्वेक्षण किया है.

मरीजों व परिजनों से लिया फिडबैक
केंद्रीय टीम के अधिकारियों द्वारा गड़खा प्रखंड के गांवों व अस्पतालों में मरीजों से फिडबैक लिया गया. जिसमें अधिकारियो के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों तथा सुविधाओ के बारे में फिडबैक लिया गया. वहीं सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली राशि के बारे में भी जानकारी ली गयी.

पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
टीम ने दिन भर जांच करने के बाद शाम में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान टीम ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक-दिशा निर्देश भी दिए. मरीजों द्वारा मिले फिडबैक के आधार पर सुविधाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.

0Shares

Garkha: प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलाकान्त तिवारी, अंचलाधिकारी मुहम्मद इस्माईल व पंचायत राज पदाधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने उत्तर बिहार कोठिया-नरांव के प्राचीन भूखंड पर स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर प्रांगण मे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो की समीक्षा की.

साथ ही सूर्यमंदिर परिसर का चारो तरफ से भ्रमण कर ग्रामीणो के सहयोग से हुई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से जल कुण्ड की निगरानी और किसी भी आपदा से निपटने के लिए पाॅच गोताखोर तैनात किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त दूर दराज से आने वाली छठ व्रतियो की सुरक्षा व्रतियो के सहयोग हेतु पुलिस बल को लगाया जाएगा. खासतौर पर अलग से महिला पुलिस बल भी तैनाती की जाएगी.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था की कमान स्वयं मै संभालुगा ताकि कही किसी प्रकार की दर्षनार्थियों व व्रतियो को दिक्कत न हो.

ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व बी पी आर ओ को संयुक्त रूप से बताया कि इस पावन स्थल को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने हेतु 2016 मे फोटोग्राफी व प्रतिवेदन भेजा गया था उसपर पहल करने की कृपा करे.

तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उसकी छाया प्रति को निकलवा कर पुनः अनुशंसा का आश्वासन दिया.

अंचलाधिकारी ने भी उपस्थित ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि पुनः ग्रामीणों के मांग पर जिला को प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा.

0Shares

Garkha: सोमवार को छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव के पास की है. जहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक की जान चली गई. वहीं इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी को पटना पीएमसीएच भेज दिया गया.

इस घटना में कुख्यात अपराधी सत्य प्रकाश सिंह भी घायल हो गया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो घायल अपराधी को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि उसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा. इस घटना में दो और लोग घायल हैं जिनका नाम अभिषेक कुमार और विकास कुमार बताया जा रहा है. अभिषेक डोरीगंज का है तो विकास सोनपुर का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय भैंस मारा के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं अस्पताल जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया.देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात गरखा- चिरांद रोड पर अवैध आग्नेय अस्त्र तथा सिल्वर रंग के बोलेरो के साथ तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी चोरी एवं लूट के कई कांडों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं.

हाल ही में गरखा थाने में एक व्यक्ति के द्वारा हथियार दिखाकर भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए इन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें यह फरार चल रहे था. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ गरखा थाना में केश दर्ज कर लिया गया है.

संदिग्ध बोलेरो और पिस्टल बरामद

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार के पास से देसी कट्टा दो गोली एवं सिल्वर कलर का सन्दिग्ध बोलेरो गाड़ी जिसका पंजीकरण संख्या बीआर 04A 1134 है, बरामद किया गया. वहीं दूसरा अपराधी सरोज कुमार के पास से पिस्टल एवं दो खाली मैगजीन बरामद हुए हैं. इस गिरोह में संलिप्त अन्यअपराध कर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मी विशाल कुमार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वही अपराध कर्मी अर्जुन कुमार और सरोज कुमार भी घर का थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ गरखा मरहौरा थाना में कई कांड दर्ज है. वही गरखा थाना में धारा 384/ 386/34 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले के दर्ज हैं.वहीं इन सभी की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मी पूर्व गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी वर्तमान गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, गरखा थाना के मोहम्मद अख्तर शामिल थे.

0Shares

गरखा: गरखा-मानपुर मुख्य मार्ग पर चिंतामनगंज बाजार के समीप एक बस और पिकअप आपस में टकरा गई. जिसमें लगभग 15 लोग जख्मी हो गए. आसपास के लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकाल कर निजी क्लीनिक में इलाज कराया.

सूचना मिलने पर सअनि कैलाश प्रसाद यादव पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी को अस्पताल में इलाज कराया. कौशल प्रसाद यादव ने बताया कि बस पटना से गरखा की ओर जा रही थी. पिक अप पटना की ओर जा रही थी. तभी चिंतामनगंज के समीप दोनों आपस में टकरा गई. सड़क दुर्घटना के बाद दोनों के चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

0Shares

Chhapra: ज़िले के गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह छपरा की ओर बाइक से आ रहा था. तभी पहाड़पुर के समीप हाइवे पर ओवरटेकिंग करते समय वह तेज रफ्तार बस से टकरा गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम राजकिशोर राय बताया जा रहा है.वह खैरा का सरगट्टी गांव का निवासी था.

घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजन भी पहुँचे. इस दौरान परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा ओवरटेकिंग करने के चक्कर मे हुआ. जिससे युवक की जान चली गयी.

अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक मई से जून महीने में ज़िले में हुए सड़क हादसों में अबतक 40 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. फरभी सड़क सुरक्षा को लेकर लोग चेतने का नाम नहीं ले रहे. ज़िले में हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. इन हादसों को रोकने के लिए प्रसाशन भी कोई खास ध्यान नहीं दे रहा.

0Shares

Chhapra: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के बसन्त रोड में संपत्ति के लिए सौतेले भाइयो ने एक- दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. इस मामले में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए. पिता की जायदाद को लेकर सौतेले भाइयो में जमकर घमासान हुआ.

बताया जाता हैं कि गरखा निवासी स्व. देव कुमार प्रसाद ने दो शादी की थी, जिसमे पहली पत्नी से रामाधार साह और दूसरी पत्नी से चार पुत्र हैं. पिता की मृत्यु के बाद रामाधार और उसके सौतेले भाइयो के बीच हमेशा संपत्ति के लिए विवाद होता रहा हैं.

आज रामाधार साह ने अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण के लिए सफेद बालू गिरवाया तो विवाद फिर शुरू हो गया. विवाद कुछ इस कदर भड़का की भाइयो के बीच मरने-मारने की नौबत आ गई. एक पक्ष के रंजीत साह और श्रीराम साह ने बताया कि बालू हटाने के क्रम में रामाधार ने जब चाकू चलाया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि बुरी तरह घायल रामाधार ने गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के क्रम में बताया कि उसके सौतेले भाई उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए आज उनलोगों मुझपर हमला बोल दिया. फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया हैं. गरखा थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं.

 

0Shares