Chhapra: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव में एक किशोरी का क्षतविक्षत शव शुक्रवार की देर शाम मुबारकपुर चंवर से बरामद किया. युवती का बोरे में धड़ एवं कटा हुआ सिर मिला वही हाथ व पैर गायब थे. मृतका की पहचान शनिवार को पिरौना गांव की संध्या कुमारी बताई जाती है. बोरे में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम चंवर में बोरा देखकर किसानों ने शोर मचाया. इसकी जानकारी मिलने पर चौकीदार पहुंचा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी से बोरा निकलवाया. बोरा खोले जाने पर धड़ एवं कटा हुआ सिर बरामद हुआ. सिर के बाल गायब थे. बेरहमी से की गई हत्या से वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. आसपास तलाश करने के बावजूद उसके कटे हाथ व पैर बरामद नहीं किए जा सके.

पुलिस पदाधिकरी ने बताया कि शव की हालत को देख अनुमान है कि किशोरी की हत्या तीन-चार दिन पहले कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से टुकड़े टुकड़े कर शव को सरेह के पानी में फेंका गया है. स्थानीय चौकीदार व थाना क्षेत्र के पिरौना डीह गांव निवासी राजकुमार महतो के बयान पर गड़खा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

0Shares

Doriganj: गरखा प्रखण्ड के मीरपुर जुअरा गाँव मे पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन किया. साथ ही उन्होंने एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक गाँव का समुचित विकास करना मेरी प्राथमिकता है. जो भी जरुरी कार्य होगा उसको प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा.

उन्होंने 8 लाख 65 हजार की लागत से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन किया साथ ही गाँव को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क चेतन राय के घर से राजबंशी सिंह के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रमुख प्रतिनिधि अजय महतो, पूर्व प्राचार्य राजबंशी सिंह, मलय सिंह,  टुनेश्वर सिंह, शंभुनाथ सिंह, बीडीसी गुड्डु ़सिंह, संजय सिंह, योगेन्द्र राय, चेतन राय, दिनेश्वर राय, जयनाथ माँझी, आदित्य राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण में अपराधियों का बड़ा गैंग सारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने एक साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान इन अपराधियों के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकल, लूट की 2 बाइक व अपराध में प्रयुक्त कुल 2 बाइक सहित कूल 11 बाइक व लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

गरखा में अपराध की बना रहे थे योजना

मिली जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र में भैंसमारा चँवर के पास अपराध की योजना बनाते हुए अपराधियों को कट्टा, गोली व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि गरखा में 20 मई व 30 मई को इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी खैरा का संजय सिंह, रणजीत कुमार, छपरा का राजन कुमार, प्रकाश कुमार उर्फ मनु ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की. पुलिस ने इन दोनों घटना में लूटी गयी बाइक व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.

वहीं इस घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 7 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्तार अपराधी संजय व रणजीत पहले भी जेल जा चुके हैं. सारण एसपी ने जानकारी दी कि इनके द्वारा किये गए अन्य कांडों के उदभेदन की संभावना है.

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

1. खैरा थाना के संजय कुमार सिंह के पास से देशी कट्टा एक गोली व लूट में प्रयुक्त बाइक

2. रणजीत कुमार के पास से देशी कट्टा, 2 गोली व लूटी गयी बाइक

3. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजन के पास से चोरी की बाइक

4. प्रकाश कुमार उर्फ मनु के पास से चोरी की बाइक

5.मुफस्सिल थाना के इटेसिया का
भूषण साह के पास से लूटी गयी बाइक,

6. जलालपुर के पुष्पक कुमार के पास से लूटी गयी बाइक

7. गरखा थाना के सरगट्टी के जितेंद्र कुमार राय के पास से चोरी की तीन बाइक

8. गरखा थाना बरबकपुर का गुड्डा साह के पास से चोरी की तीन बाइक

9. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरहरिया का रजनीश कुमार,

10.आशीष कुमार

11. जलालपुर थाना क्षेत्र से मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इन अपराधियों की गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के साथ पुलिस टीम शामिल रही.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के केoसीo कॉलेज स्थित कोरेंटाइन कैम्प आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने कॉलेज स्थित कोरेंटाइन कैम्प के उत्तर में रास्ता, दक्षिण और पश्चिम में कॉलेज की चहारदीवारी तथा पूरब में ढ़लाई सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर के दो मुहल्लों के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सारण में 76 पहुंचा आंकड़ा

वही परसा प्रखंड के मध्य विद्यालय परसा स्थित कोरेंटाइन कैम्प में आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर मध्य विद्यालय परसा कोरेंटाइन कैम्प पूरब में सड़क, पश्चिम में परती, उत्तर में परती और दक्षिण में सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घेषित किया गया है. जबकि गड़खा प्रखंड के जेoएसo उच्च विद्यालय रायपूरा स्थित कोरेंटाइन कैम्प में आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर उच्च विद्यालय रायपूरा स्थित कोरेंटाइन कैम्प के उत्तर और पूरब में सड़क, पश्चिम में परती जमीन और दक्षिण में सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषत किया गया है.

वही गड़खा प्रखंड के ग्राम- भैंसमारा में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर भैंसमारा ग्राम के उत्तर में एनएच 722, दक्षिण में पिरौना, पूरब में सर्वाडीह और पश्चिम में मटखौआं तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने इन सभी क्षेत्र को सेनेटाइज करने का आदेश दिया है. इसका दायित्व डॉ. दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दो क्वारेंटीन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों से शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने उनका हाल-चाल जाना. साथ-साथ उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं के संबंध में फीड बैक लिया.

गड़खा के प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन केन्द्र मध्य विधालय चैनपुर भैंसवारा एवं रिविलगंज प्रखंड के राजकीय मघ्य विधालय सेमरिया पूर्वी में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने क्वारेंटीन केन्द्र पर रह रहे प्रवासियों से पूछा कि वे लोग कहाँ से आये हैं, वहाँ क्या करते थे. यहाँ आकर उन्हें कैसा लग रहा है.

वही मध्य विधालय चैनपुर भैंसमारा, गड़खा में रह रहे प्रवासी श्रमिक पिन्टू कुमार माँझी ने कहा कि वे 14 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से यहाँ आये हैं. स्टेशन पर स्क्रीनिंग हुयी, खाने का पैकेट और पानी बोतल दिया गया. निबंधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य विधालय चैनपुर, भैंसवारा लाया गया. उन्होंने बताया कि यहाँ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है. समय पर खाना, नाश्ता मिल रहा है. मेस कमिटी बनी हुयी है। हम लोगों के सुझाव पर साप्ताहिक मेन्यू चार्ट बना हुआ है. उसी के अनुसार खाना खिलाया जा रहा है.

पंजाब के पटियाला शहर से आये सोनू कुमार ने बताया कि वे वहाँ आइसक्रिम फैक्ट्री में कार्य करते थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थानीय स्तर पर हीं रोजगार की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

रिविलगंज के क्वारेंटीन केन्द्र के एक युवक ने बताया कि वह मुंबई में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करते थे, वहीं रेवाड़ी, हरियाणा से आयी एक महिला ने कहा कि अब हमलोग बाहर नही जाना चाहते है. यहाँ कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी है. इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता प्रकट की.

रिविलगंज केन्द्र पर अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा मुख्यमंत्री को वहाँ की व्यवस्था के बारे में बताया गया.

इसके पूर्व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि कैम्पों में रह रहे लोगों का स्किल मैपिंग कराया जा रहा है. जिनका खाता बिहार में नही है उनका खाता खुलवाया जा रहा है. अभी तक 4000 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड बनवाया गया है. मध्य विधालय चैनपुर भैंसवारा केन्द्र की कुल क्षमता 110 है जिसमें अभी 102 लोग यहाँ आवासित है. यहाँ भी 70 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया है. 43 लोगों का खाता भी खुलवाया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट कांड में भेल्दी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट के दो मामलों में फरार चल रहा था. उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनपुर थानाक्षेत्र के जहागीरपुर का कुमार गौरव है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

 

0Shares

गड़खा : बेलवनिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से शंकर राय के घर में आग लग गयी. इस आगलगी में दो बाइक, दो साइकिल, के साथ ही छह बोरा अनाज व अन्य सामान सहित लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की संपति जल कर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में एक गाय समेत तीन मवेशी झुलस गए. उनका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी घर में आग लग गई. शोर मचाए जाने पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. टहलटोला चंवर गांव गेंहू का 200 बोझा जल गया.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के फेरुसा पंचायत के मोसाहेब टोला गाँव के समीप गेहूं के बोझा लदे ट्रैक्टर में धाराप्रवाहीत बिज़ली तार के चपेट मे आने से आग लग गयी. जिससे गेहूं का बोझा समेत ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. घटना भैसमारा और मोसाहेब टोला नहर के समीप की है,जहाँ मोसाहेब टोला गाँव किसान गेहूं का बोझा ट्रैक्टर पर रख अपने खलिहान ले जा रहा था तभी भैसमारा और मोसाहेब टोला नहर के समीप ट्रैक्टर धाराप्रवाहीत बिज़ली तार के चपेट मे आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर टौली में रखे गेहूं का बोझा जलने लगा आग की लपटें इतनी तेज थी की आग बुझाने के लिए समीप कोई जा न सका.

आग को देख मुखिया पिरौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश साह और अन्य लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया. जिसपर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने अग्निशामक की वाहन को घटना स्थल पर भेजा. अग्निशामक की वाहन ने आग को किसी तरह बुझाया, आग बुझती तब तक क़रीब पचास बोझा गेहूं ट्रैक्टर के टौली टायर जल गया. मो साहेब टोला गाँव निवासी साहेब राय ने इस संबंध मे थाने मे आवेदन दे बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है.

0Shares

Chhapra: महापर्व चैत्र छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से प्रारंभ है. महापर्व को लेकर रविवार को व्रती संध्या समय मे खरना की विधि सम्पन्न करेगी. खरना के बाद से ही व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाएगा. सोमवार की संध्या व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान और मंगलवार की सुबह उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा.

कोरोना वायरस को लेकर इस वर्ष अपने अपने घरों से ही व्रती छठ व्रत करेगे. पूरे देश के साथ जिले में भी लॉक डाउन है ऐसे में लोग घरों में ही रहकर इस व्रत को करेगे.

जिले के एकमात्र नारांव सूर्य मंदिर कमिटी ने भी इस चैत्र माह के छठ व्रत को आने घरों से ही मनाने का आह्वान किया गया है. मंदिर के आचार्य नंद किशोर तिवारी ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रति सभी को जागरूक रहने की जरूरत है.महापर्व छठ सूर्य उपासना का पर्व है लेकिन इसमें भीड़ को देखते हुए इस वर्ष चैत्र छठ में किसी तरह का कार्यक्रम सूर्य मंदिर नारांव में आयोजित नही होगा. उन्होंने सभी व्रतियों से अपने अपने घरों से ही भगवान की पूजा करने और घर से ही अर्घ्य देने का आह्वान किया है.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र से सारण पुलिस ने 593 कार्टन शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि ट्रक से धान की भूसी के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को गरखा थाना के पकड़ा. ट्रक पर 593 कॉटन में 5247 लोड थी. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से एक ट्रक का ड्राइवर और 2 स्थानीय रिसीवर है. पुलिस ने एक बिलेट बाइक भी जब्त की है.

एसपी ने बताया कि इसकी गुप्त सूचना आईजी प्रोहिबिशन अमृत राज ने दी. जिसके बाद गरखा और भेल्दी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते है ट्रक को जब्त किया है.

0Shares

गरखा: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक मे कोरोना जागृति अभियान चलाने हेतु लिये गए निर्णय के आलोक मे सारण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों के आम लोगों के बीच कोरोना जागृति अभियान जारी है.

हड़ताली शिक्षको ने 32 वे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए कोरोना से निपटने हेतु अपने स्तर से आम जनता को जागरूक किया. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष मंडल सदस्य कमलेश्वर प्रसाद यादव एवं रामानुज सिंह के संयुक्त नेतृत्व मे गडखा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के बिन्दटोली मे कोरोना वायरस से निपटने व उससे बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए.बच्चों से लेकर वृद्ध तक कोरोना से बचाव का सुझाव शिक्षको ने दिया और निःशुल्क साबुन का वितरण किया. इस जन जागृति अभियान मे अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी के साथ सैकडों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

Garkha: सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 13 दिन से नियोजित शिक्षको की हड़ताल जारी है. हड़ताली शिक्षको द्वारा प्रखंड के कदना स्थित बी आर सी परिसर में धरना दिया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. जबतक सरकार हमारी मांग नही मानेगी तबतक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.

धरने पर बैठे शिक्षको ने हड़ताली शिक्षको पर पिछले दिन विधान परिषद मे दिए गए हताशापूर्ण बयान की कड़ी निन्दा की साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी.

शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सारण के सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य न करे इससे लाखो बच्चो का अहित हो रहा है. अपनी ज़िद छोड जल्द से जल्द हमारी मांग मानकर हड़ताल को खत्म कराये, ताकि समय पर बच्चो का सिलेबस समाप्त हो और मार्च मे समय से उनका वार्षिक मूल्यांकन हो सके.

धरना देने वालो मे विजय राम, सुभाष कुमार, अनील सिह, कंचन राय, राजेश तिवारी, पूनम कुमारी, इन्दु सिह, कमलेश्वर यादव, रामानुज सिह आदि उपस्थित थे.

0Shares