नई दिल्ली: सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने तीन दिन में लगभग 22.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 4.70 करोड़, शनिवार को 7.60 करोड़ और रविवार को 9.71 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने एयरहोस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है. फिल्म में शबाना आजमी ने सोनम की मां का किरदार निभाया है. 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़, पंजाब में जन्मी नीरजा को डेथ के बाद कई वीरता अवॉर्ड दिए गए. इनमें भारत की ओर से उन्हें अशोक चक्र अवॉर्ड दिया गया. इतनी कम उम्र में पहले कभी किसी को यह पुरस्कार नहीं मिला. नीरजा को पाकिस्तान की तरफ से भी तमगा-ए-इंसानियत दिया गया था.

0Shares

मुंबई: अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में सजा काटने के बाद रिहा होंगे.

संजय दत्त की रिहाई की खबर से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं. फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दो फिल्में ‘फितूर’ और ‘सनम रे’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर टकराएंगी. फिल्म ‘फितूर’ में अदित्य और कटरीना के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में तब्बू एक मुस्लिम बेगम का किरदार निभा रहीं हैं जो कटरीना कैफ की मां है. फिल्म में कटरीना आपको फिरदौस नाम की एक लड़की के रूप में नजर आएंगी, तो वहीं आदित्या का नाम नूर है जो बचपन से ही फिरदौस से बेइंतहा मोहब्बत करता है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अंग्रेजी लेखक चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स’ पर आधारित है. वहीं शुक्रवार को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म ‘सनम रे’ में पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौटेला लीड रोल में हैं. फिल्म प्यार के आसपास घूमती है. फिल्म में वो समय भी आता है जब फिल्म के सितारे अलग उम्र में नजर आते हैं. फिल्म में ऋषि कपूर भी हैं जो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म की डायरेक्टर दिव्या खोसला और प्रोड्यूसर भूषण और कृष्ण कुमार हैं.

0Shares

नई दिल्ली: 3डी एनिमेटड फिल्म ‘द जंगल बुक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म फिल्मकार जॉन फैवरियू की है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली की भूमिका में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.

इस ट्रेलर में मोगली को जंगलों में जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते भागते दिखाया गया. इसमें मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है कि अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे.

बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है. 1967 की ‘द जंगल बुक’ के नाम से ही बनी फिल्म का रिमेक 15 अप्रैल को रिलीज होगा.

0Shares

नई दिल्‍ली: एक युवक को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिना शर्त माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने को तैयार हैं. मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो हफ्ते के भीतर आपस में समझौता करने और सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देने को कहा है. गोविंदा द्वारा 16 जनवरी 2008 को एक युवक संतोष राय को थप्‍पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त रुख अख्तियार किया था. कोर्ट ने गोविंदा से कहा था ‘आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं. साथ ही कहा कि आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. ‘रील लाइफ’ और ‘रियल लाइफ’ में अंतर को समझें.
अदालत ने कहा, ‘आम आदमी को आपका थप्‍पड़ मारना शोभा नहीं देता. आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं. सुप्रीम कोर्ट इस घटना का वीडियो भी देखा. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता को शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया था.

0Shares

मुंबई: सोनम कपूर की बहन से अभिनेता अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने सगाई की है. अभिनेता सिकंदर खेर ने अपनी महिला मित्र प्रिया सिंह से एक निजी समारोह में यहां सगाई कर ली. प्रिया अभिनेत्री सोनम कपूर की मौसेरी बहन हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने बेटे की सगाई की जानकारी दी.

इस समारोह में सिंकदर के माता-पिता किरण खेर और अनुपम खेर, अभिनेता अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन शरीक हुए. इसके अलावा जया बच्चन और पामेला चोपड़ा ने भी समारोह में हिस्सा लिया. सिकंदर और प्रिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाया. प्रिया इंटीरियर डिजायनर कविता सिंह और उद्योगपति जसजीत सिंह की पुत्री हैं.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. दर्शक इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे है. क्रिटिक्स ने इस फिल्म बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है और शानदार फिल्म बताया है. इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में कुल 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन शुक्रवार को 12.35 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 14.60 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 17.35 करोड़, चौथे दिन यानी सोमवार को 10.40 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 17.80 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि पहले पांच दिनों में इस फिल्म ने 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है.

बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे इस शानदार सफलता से अक्षय कुमार बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है, ‘‘जितनी मैंने उम्मीद की थी, बॉक्स ऑफिस पर इसे उससे अधिक सफलता मिली.’’ इतना ही नहीं इस फिल्म व्यावसायिक सफलता ने उन्हें वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है. अक्षय ने बताया, ‘‘परिणाम से ही फिल्म का पता लग जाता है. मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं. इसने मुझे ऐसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है. इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं.’’

0Shares

मुंबई: मांझी फिल्म के बाद बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.  बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हरामखोर’ में जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. पोस्टर में नवाज के साथ फिल्म ‘मसान’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. श्वेता फिल्म में नवाज के अपोजिट लीड रोल में दिखेंगी.

फिल्म में नवाज एक शादीशुदा स्कूल टीजर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपनी छात्रा से प्यार हो जाता है और फिल्म की पूरी कहानी टीचर और छात्रा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी. मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए सलैक्ट हो चुकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और आपका फिल्म ‘हरामखोर’ का लुफ्त ले सकेंगे.

0Shares

मुंबई: अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. गायक अभिजीत पर एक 34 वर्षीय महिला से लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

ओशीवारा पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी. भीड़ होने कारण महिला ने अपनी सीट छोड़ते हुए खड़े रहकर शो देखने लगी. उसी समय उसके पास खड़े अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया. वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर ले जाने को कहा.

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अभिजीत ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश बताया है.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खाने के बड़े बेटे आर्यन खान अक्सर ही अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी सोशल नेटवर्किंग साइट आर्यन का एक नया लुक देखने को मिला है. इस तस्वीर में आर्यन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं.

 

इस तस्वीर में आर्यन का वो अंदाज देखने का मिला है जो आज से पहले कभी नहीं देखा. इस तस्वीर में आर्यन की आंखों में काजल लगा हुआ है. साथ में एक लड़की भी है लेकिन ये नहीं पता कि ये कौन है. पोज से ऐसा लग रहा है कि ये आर्यन की कोई खास दोस्त होगी.

 

आपको बता दें कि इससे पहले आर्यन ने बिग बी की नातिन नव्या नवेली और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान संग भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल भी हो गई थी.

0Shares