मुंबई: जानी-मानी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष के आयु में सोमवार की देर रात निधन हो गया. अमोनकर का जन्म 10 अप्रैल 1932 को यहां हुआ था. अमोनकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की अग्रणी गायिकाओं में से एक थीं और वह जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं.

उन्हें मुख्य रुप से खयाल गायकी के लिए जाना जाता था लेकिन उन्होंने ठुमरी, भजन और भक्ति गीत और फिल्मी गाने भी गाए. जानी-मानी संगीतकार होने के अलावा अमोनकर एक लोकप्रिय वक्ता भी थीं. उन्होंने समूचे भारत की यात्रा करके व्याख्यान दिया. उन्होंने संगीत में रस सिद्धांत पर सबसे प्रमुख व्याख्यान दिया.

कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 1987 में पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 2010 में वह संगीत नाटक अकादमी की फेलो बनीं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें शास्त्रीय संगीत का दिग्गज बताया.

0Shares

छपरा: शहर के लोगों को रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की इकाई लियो क्लब के द्वारा ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए लियो क्लब की टीम लगातार तैयारियों में व्यस्त है. लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के लोगों को रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। लियो क्लब के द्वारा आयोजित ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम में जिले के कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंट्री टिकट के जरिए होगी। जिसका शुल्क 250 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

0Shares

छपरा: बिहार के चर्चित लोक कथा चौहर और रेशमा पर बनी हिंदी फिल्म चौहर का प्रचार रथ मंगलवार को छपरा पहुंचा. यहाँ नवनिर्वाचित विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर जिले के कलाकारों ने विरेंद्र नारायण यादव का नागरिक अभिनन्दन भी किया. रथ को रवाना करने के बाद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि फिल्म के क्षेत्र में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका परिणाम चौहर के रूप में सामने है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार में होना यह दर्शाता है कि आने वाला समय बिहार के फिल्म जगत के लिए स्वर्णिम होने वाला है.

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

मुंबई: फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. बाहुबली 2 के ट्रेलर को अभी तक 5 करोड़ लोग देख चुके हैं. यह किसी भी भारतीय फिल्म का सर्वाधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है.

फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को चार भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगू व मलयालम में जारी किया गया.

फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को अपनी रिलीज से कुछ घंटों पहले ही लीक हो गया था. इसके बावजूद इसे उक्त चारों भाषाओं में आधिकारिक तौर पर जारी किया गया. इसके कुछ देर बाद ही यह ऑनलाइन वायरल हो गया. एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म में तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

0Shares

नई दिल्ली: अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने चार दिन में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि इसी रफ्तार से फिल्म की कमाई चली तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और कलेक्शन 16.05 करोड़ रुपये रहा. एक वेबसाइट के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने लगभग 9 करोड़ का कलेक्शन किया और कलेक्शन 50 करोड़ पार हो गया.

0Shares

ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) की टीम की ओर से आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!
जोगीरा सा रा रा रा………
आप हमें Facebook पर LIKE करें @ChhapraToday
Twitter पर Follow करें @ChhapraToday, @CTSportsUpdate

होली के 10 सुपरहिट फ़िल्मी गाने आनंद ले.

https://youtu.be/dwtWr9XqWgA

https://youtu.be/YKDZ4zQCQnI

0Shares

 छपरा: देवमुनी फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘एक सुखद यात्रा: छपरा’ की शूटिंग सोमवार को शहर के कुंवारे पीर बाबा के मजार पर की गई. इस फिल्म के निर्माता टीवी अभिनेता राव रणविजय हैं. उन होने बताया कि इससे पहले भी अपने गृह जिला औरंगाबाद के लिए एक वृत्त चित्र का निर्माण कर चुके हैं. जिसका नाम ‘एक सुखद यात्रा: औरंगाबाद’ है. शूटिंग का शुभारम्भ सारण जिला जेडीयू के अध्यक्ष मो आफताब आलम ‘राजू’ के शॉट से किया गया. इस फिल्म को अप्रैल महीने में यू ट्यूब पर रिलीज किया जायेगा. जिसे बाद में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी भेजने की बात की जा रही है. निर्माता ने बताया कि 75 मिनट के इस शोर्ट इस फिल्म के माध्यम से सम्पूर्ण सारण के ऐतहासिक धरोहर, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, यहाँ की शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति एवं महापुरुषों के बारे में देश-विदेश तक पहुँचाने का एक प्रयास किया जा रहा है. मुंबई से आई छः सदस्यी टीम में फिल्म के निर्माता राव रणविजय सिंह, निर्देशक सुजीत स्थान, कैमरा निर्देशक रत्नेश कुमार, कैमरा सह निर्देशक मुश्ताक असलम, सह निर्देशक रवि राज सिंह मौजूद हैं.

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय की शादी एक आलीशान समारोह के बीच 9 फरवरी को उदयपुर में हुई. शुक्रवार को इन दोनों की शादी का रिसेप्शन मुंबई के प्लश होटल में हुआ. इस रॉयल रिसेप्शन में बॉलीवुड की गई जानी मानी हस्तियां पहुंची. शादी ट्रेडिश्नल तरीके से हुई. नील ने बताया कि वह पिछले पांच महीनों से रुक्मिणि के साथ समय बिता रहे हैं और वह कह सकते हैं कि रुक्मिणि बहुत ही सच्ची इंसान हैं.

इस नवविवाहित दंपति को आर्शीवाद देने अमिताभ बच्चन अपने पत्‍नी जया बच्चन के साथ, सलमान खान, गायिका अनुराधा पौडवाल, कट्रीना कैफ, बिपाशा बसु व करन सिंह ग्रोवर, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पत्नी स्वपना रॉय के साथ, अभिनेता आफताब शिवदसानी पत्नी दुसांज के साथ, मधुर भंडारकर, पूजा हेगड़े और अन्य हस्तियां शुक्रवार रात को हुए भव्य रिसेप्शन में शामिल हुईं.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.
अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.
यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC


अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.
वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.

अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.

यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.

वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

मुंबई: ‘रईस’ और ‘काबिल’ के दंगल में शाहरुख खान ने दूसरे दिन भी बढ़त बरकरार रखी है. उनकी फिल्म की कमाई में दूसरे दिन करीब 27 करोड़ की रही है. वहीं शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ की पहले दिन की कमाई 20.42 करोड़ रही थी. इस तरह पहले दो दिन में ‘रईस’ की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच गई.
वहीं अनुमान है कि दूसरे दिन ‘काबिल’ ने 17 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने करीब 11 करोड़ कमाए थे. यानी दो दिन में काबिल की कमाई करीब 28 करोड़ होने का अनुमान है.

0Shares

मुंबई: ‘रईस’ और ‘काबिल’ के दंगल में शाहरुख खान ने दूसरे दिन भी बढ़त बरकरार रखी है. उनकी फिल्म की कमाई में दूसरे दिन करीब 27 करोड़ की रही है. वहीं शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ की पहले दिन की कमाई 20.42 करोड़ रही थी. इस तरह पहले दो दिन में ‘रईस’ की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच गई.

वहीं अनुमान है कि दूसरे दिन ‘काबिल’ ने 17 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने करीब 11 करोड़ कमाए थे. यानी दो दिन में काबिल की कमाई करीब 28 करोड़ होने का अनुमान है.

0Shares