छपरा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने दीप प्रज्ववलित कर किया.

इस अवसर पर जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.
यहाँ देखे कार्यक्रम का वीडियो

0Shares

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) का अध्‍यक्ष लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी को नया अध्‍यक्ष बना दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें थी कि निहलानी को उनके कड़े तेवर के कारण इस पद से हटाया जा सकता है. निहलानी ने जब से सेंसर बोर्ड के प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला था वे लगातार विवादों में घिरे रहे. इस कारण हर बार बॉलीवुड और उनके बीच आर-पार की लड़ाई होती दिखी.

अब प्रसून जोशी ने सेंसर बोर्ड के नये प्रमुख के तौर पर पद संभाला लिया है. प्रसून जोशी फिल्‍म और कला की दुनियां में कोई नया नाम नहीं हैं. वह एक अच्छे हिन्दी कवि और लेखक होने के साथ-साथ पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के गीतकार भी हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत एक एंड कंपनी में काम करते थे. ‘ठण्डा मतलब कोका कोला’ उन्हीं का इजात किया हुआ विज्ञापन है.

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares

मुंबई: आयुष्मान व भूमि की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में ये स्टार एक बार फिर नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.

सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था. आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया था और लिखा है, ‘सुगंधा आज तो सोने दो शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर कल आ रहा है.’

आयुष्मान और भूमि की ‘शुभ मंगल सावधान’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी फिल्म ‘कल्याना समयल साधम’ का हिंदी रीमेक है जिसे आनंद एल राय और इरोस ने साथ में मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया.
ये रहा ट्रेलर…

0Shares

छपरा: गायिका देवी ने राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. देवी ने अपने प्रस्तुति की शुरुआत ‘काहे के शिव..’ के साथ की.

एक के बाद एक उनके गीतों से उपस्थित श्रोता झुमने को मजबूर हो गए. कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरिया लोगों ने गीतों का खूब आनंद उठाया. उनके गीत बहे के पुरबा रामा बह गईल पछुआ…पर लोग झुमने लगे.   

इसे भी पढ़े: घर से भोजपुरी खत्म हो गयी तो संस्कार भी हो जाएगा खत्म: अली अनवर

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा देवी को सम्मानित भी किया गया. आपको बता दें कि लोक गायिका देवी छपरा जिले की ही रहने वाली है.

0Shares

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ट्यूबलाइट’ ने देश में 152 करोड़ और विदेशी मार्केट पर 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, सलमान खान की स्टार पावर को देखते हुए यह कमाई 10 नहीं बल्कि 4 दिनों में होनी थी.

‘ट्यूबलाइट’ हाल के कुछ सालों में सलमान खान की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म है. इससे पहले 2014 में आई ‘जय हो’ ने 186 करोड़ की कुल कमाई की थी. हालाकिं, ‘जय हो’ ईद के मौके पर नहीं, बल्कि जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी. उम्मीद है कि ‘ट्यूबलाइट’ की लाइफटाइम कमाई 210-215 करोड़ रहेगी. यह दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 31वीं भारती फिल्म बन गई है.

0Shares

नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के ट्रेलर से रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान पर्दा उठाया गया. ट्रेलर की शुरुआत में खुद अक्षय नजर आ रहे हैं जो फिल्‍म में केशव का किरदार निभा रहे हैं. केशव केवल एक ही सपना देखता है, अपनी शादी का. उसके बाद उसकी मुलाकात होती है जया यानी भूमि पेडनेकर से और फिर दोनों को प्‍यार हो जाता है.

एक ओर जहां केशव बेहद भोला शख्‍स है वहीं जया खुले विचारों वाली और आगे की सोच रखने वाली लड़की है. सब सही चल रहा होता है लेकिन केशव से शादी के बाद जैसे ही जया को पता चलता है कि उसे खुले में शौच जाना होगा तो सब बदल जाता है. उसके बाद वह केशव के साथ मिलकर लड़ाई लड़ती है. सभी तरह की परेशानियों से लड़ते हुए केशव और जया अपने परिवार की सोच में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं और खुले में शौच और स्‍वच्‍छता के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई भी लड़ते हैं.

0Shares

टीवी की चहेती और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया ने सगाई कर ली है. भारती ने इंस्टाग्राम पर दोनों के रोके की एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. इस तस्वीर में भारती ने लाल रंग का सूट पहना है और दोनों के चेहरे पर खुशी को साफ देखा जा सकता है. भारती ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘यादगार पल, रोका टाइम.’ इससे पहले भी कई बार दोनों की सगाई की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने कभी इस बारे में कुछ कहा नहीं. इस बार भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस सगाई की पुष्ट‍ि भी कर दी है.

0Shares

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सचिन-अ बिलियन ड्रीम्स’ ने पहले ही दिन कमाई की है.  फिल्म ने रिलीज के बाद पहले की दिन 8.40 करोड़ की कमाई की है. जिसे इम्प्रेसिव माना जा रहा है. पिछले कुछ फिल्म्स की कमाई के लिहाज से ये एक रिकॉर्ड है.

फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का कलेक्शन बताया है.

तरण ने ट्वीट कर जानकारी दी है डॉक्‍यू-ड्रामा होते हुए भी ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स’ ने शानदार ओपनिंग की है. शुक्रवार को इस फिल्‍म ने 8.40 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगी और अंग्रेजी में रिलीज किया है.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो. ट्रेलर में सलमान खान बेहद सीधा और मासूम एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में दिख रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. 

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.

इस फिल्म को निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर रिलीज होगी.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

0Shares

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड और टीवी की जानीमानी ‘मां’ और ‘सास’ बनने वाली एक्‍ट्रेस रीमा लागू का बीती रात दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्‍होंने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली. रीमा लागू को तबियत खराब होने के चलते पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह 59 वर्ष की थीं. राजश्री प्रोडक्‍शन की कई फिल्‍मों में सलमान खान की मां के रूप पर रीमा लागू नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा उन्‍हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है. रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रही थीं. इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं. उनका अंतिम संस्‍कार आज मुंबई में किया जाएगा. रीमा लागू अपनी बेटी मृणमयी के साथ रह रही थीं, जो खुद भी एक एक्‍ट्रेस है. रीमा लागू के निधन की जानकारी राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और फिल्‍ममेकर कुणाल कोहली ने दी है.

रीमा लागू का जन्‍म 1958 में हुआ था. थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. उल्लेखनीय है कि रीमा लागू कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘आशिकी’,  ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं-मैं’ में सास-बहू की उस मजाकिया लड़ाई को शायद ही कोई भूल पाए जिसमें रीमा ने सास का किरदार निभाया था.

0Shares

मुम्बई: इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. 90 मिनट की अपनी प्रस्तुति में बीबर ने 21 गाने गाए. बीबर के चाहने वालों में आम लोग ही नहीं बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं. आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, श्रीदेवी जैसे सितारे उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बने. बीबर अपने पर्पस टूर के तहत मुंबई पहुंचे हैं और उन्होंने अपने हालिया एलबम के गाने मार्क माई वर्ड्स से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की.

कॉन्सर्ट में बीबर सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स में पहुंचे थे. 23 वर्षीय इस गायक ने एक के बाद एक कई गाने गाए. उनके गाने में डांसर्स ने परफॉर्म भी किया. बीबर ने परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले कहा कि वो भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप बेहतरीन लोग हैं, आशा है कि सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं. बीबर के साथ-साथ डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने भी परफॉर्म किया.

कॉन्सर्ट से पहले बीबर ने मुंबई की सड़कों पर निकलकर अपने प्रशंसकों से मुलाकात की. बीबर ने गरीब बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें अपने कॉन्सर्ट का इन्विटेशन भी दिया था. अपने प्रशंसकों से मिलते बीबर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

0Shares