छपरा: फ़िल्म ‘गैंग ऑफ़ सीवान’ के प्रमोशन को लेकर फिल्म के हीरो साहिल खान और हेरोइन करिश्मा मित्तल शहर के ज्योति सिनेमा पहुंचे. शुक्रवार कोे रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के अभिनेता साहिल खान ने बताया की ‘गैंग ऑफ़ सिवान’ समाज में होती रही गुंडई,भ्रष्टाचार और गैंगवार को उजागर करती है. फिल्म प्रतिष्ठा का नकाब पहने हुए समाज के ठेकेदारों का पर्दाफाश करती है. फिल्म आज की ताजातरीन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.

फिल्म की शूटिंग सीवान, मैरवा और गोरखपुर के मनोरम लोकेशन पर किया गया है. वही अभिनेत्री करिश्मा मित्तल ने बताया कि फिल्म में कोई वल्गैरिटी नही है. फ़िल्म को पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है. फिल्म के गानें काफी कर्णप्रिय और डायलॉग काफी अच्छे है.

दर्शकों के साथ की मस्ती

फिल्म के कलाकार को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक और फैंस ज्योति सिनेमा में मौजूद थे. अभिनेता साहिल खान और करिश्मा मित्तल ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती की. दोनों ने फिल्म के गानों पर डांस किया और फिल्म के डायलॉग बोलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म भी देखा. फैंस भी अपने चहेते कलाकारों के साथ खूब सेल्फी निकलवाई. इस मौके पर फिल्म पीआरओ कुन्दन कुमार, सुधीर भाटिया, शारुख रजा, आलम खान मौजूद

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट में मुखाग्न‍ि दी गई. इसके साथ ही वे पंचतत्व में विलीन हो गए.

बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार यहाँ पहुंचे. अमिताभ बच्चन, अभि‍षेक बच्चन, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कबीर बेदी पहुंचे. इसी के साथ उनके बेटे अक्षय खन्ना भी वहां नजर आए लेकिन वह बिलुकल भी पहचान में नहीं आ रहे थे. 

नहीं रहा बॉलीवुड का ‘अमर’, विनोद खन्ना का निधन

विनोद खन्ना का गुरुवार को 70 साल के उम्र में निधन हो गया. पिछले ढाई महीने से विनोद का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था.

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता व सांसद विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 141 फिल्मों में काम किया था. वो 70 साल के थे. वो अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री भी बने थे. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना की फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ छह दिनों पहले रिलीज हुई थी. यह फिल्म भाजपा की संस्थापक सदस्य और मध्यप्रदेश की दिवंगत नेता विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित थी. इसका ट्रेलर अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था.

बता दें कि कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर पर सामने आई थी, जिसमें वे काफी कमजोर और बीमार नजर आ रहे थे. विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि एक समय वह ओशो से प्रभावित होकर संन्यास भी ले लिया था. बाद में उन्होंने फिर वापसी की.

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने निधन पर दुख जताते हुए कहा, “हम काफी दुखी महसूस कर रहे हैं. हमें उनके ठीक होने की उम्मीद थी.’ विनोद के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके ऋषि कपूर ने अमर अकबर एंथोनी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा मिस करेंगे अमर’. बता दें कि फिल्म में विनोद ने अमर का रोल किया था.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फ़िल्म “बेटवा बाहुबली 2” के प्रमोशन को लेकर फिल्म के नायक और नायिका शनिवार को छपरा पहुंचे. स्थानीय ज्योति सिनेमा में आयोजित प्रेस वार्ता में नायक अजय दीक्षित और नायिका नीलू सिंह ने अपनी फिल्म “बेटवा बाहुबली 2” को एक पारिवारिक बताया जिसे एक साथ बैठकर सभी देख सकते हैं. फ़िल्म के नायक अजय और नायिका नीलू सिंह ने सिनेमा हॉल के बाहर ठेला पर समोसा और चिनिया बदाम बेचा. जिसे देख दर्शको की भीड़ लग गयी.

उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्सन, ड्रामा, कामेडी, नृत्य संगीत से भरपूर है जो तीन घंटे तक दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी. उन्होंने बताया कि “बेटवा बाहुबली 2” श्रृंखलाबद्ध फिल्म है इसके पूर्व 2008 में “बेटवा बाहुबली” बनाई गयी थी. जो दर्शको को काफी पसंद आई थी. उन्होंीने कहा कि बेटवा बाहुबली 1 में भी मैंने काम किया था. इसके सीक्वल में भी काम करने का मौका मिला है. दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं. फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं. फिल्म में कई एक्शन सीन है जो मैंने खुद किया है.


फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है. फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है. जो भी है वह नेचुरल है. वही फिल्म में 10 गाने हैं जो दर्शको को काफी पसंद आ रहे है.  अभिनेत्री नीलू सिंह ने कहा कि इस फिल्म  में काम करने का अनुभव बहुत अच्छाा रहा बतौर अभिनेत्री यह उनकी पहली फिल्म है जिससे फिल्मभ से मुझे काफी उम्मीिदें है. फिल्म0 के दौरान हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिला. बेटवा बाहुबली 2 लोगों को खूब पसंद आएगी.

गौरतलब है कि इस फिल्म को बिहार के फिल्म वितरक डॉक्टर सुनील कुमार की कंपनी प्रदर्शित कर रही है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगो ने पसंद किया है जिस का म्यूजिक वीनस म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है. फिल्म बहुत अच्छी है जिस के गाने एक से बढ़ कर एक है. इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएगी जो रातो – रात भोजपुरी फिल्म ”फूहड़ सिनेमा” से चर्चा में आई थी. निर्देशन धीरज ठाकुर, निर्माण विजसन फिल्म, गीत – यादव राज, संगीत अनुज तिवारी, फाइट इक़बाल सुलेमान, एडिटर दीपक जोएल, डांस प्रशून यादव, प्रोडक्शन जावेद और प्रचारक कुंदन कुमार व संजय भूषण पटियाला है.

0Shares

मुम्बई: गोलमाल श्रृंखला की अगली फ़िल्म ‘गोलमाल अगेन’ के निर्माताओं ने फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने का फैसला किया है.

इस फ़िल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य संचालन अधिकारी शिवाशीष सरकार ने कहा, “गोलमाल अगेन, भारतीय फ़िल्म जगत की सफलतम फ्रेंचाइजी में से एक है और इसने देश के फ़िल्म प्रदर्शकों और वितरकों के बीच काफी उत्सुकता जगाई है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने उनकी मांग के अनुरूप इसे इसी वर्ष दिवाली पर बड़े स्तर पर रिलीज करने का निर्णय लिया है, जो परिवारों और बच्चों को लिए त्यौहार के समय में उचित रहेगा.”

अभिनेता अजय देवगन ने फ़िल्म के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिट्वीट करते हुए शीर्षक लिखा  “गोलमाल अगेन, इस दिवाली.” अजय इस फ़िल्म में गोपाल नामक मुख्य किरदार को निभाते देखे जाएंगे.

0Shares

मुम्बई: इस साल की सबसे रोमांटिक नज़र आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हुआ. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में नज़र आ रहे हैं.

ये फिल्म चेतन भगत की किताब ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्ट पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. इन पोस्ट में ही फिल्म की कहानी बयां हो रही हैं. एक पोस्टर में जहां श्रद्धा और अर्जुन बारिश में भिगते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे  पोस्टर में दोनें  एक-दूसरे से दूर खड़े हैं.

0Shares

नई दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. वही फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

‘नीरजा’ में लीड रोल सोनम कपूर ने निभाया था. फिल्म राम माधवानी के निर्देशन में बनीं थी. ‘दंगल’ में नजर आईं जायरा वसीम को भी ‘बेस्ट सर्पोटिंग चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड’ से नवाजा गया. अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ को स्पेशल इफेक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. स्पेशल मेंशन कैटेगरी में सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ और आदिल हुसैन की एक असमिया फिल्म को भी स्थान मिला. उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है.

फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे अच्छा राज्य : उत्तर प्रदेश
स्पेशल मेंशन स्टेट : झारखंड
बेस्ट किताब : लता सुरगाथा
बेस्ट क्र‍िटिक : धनंजय
बेस्ट हिंदी फिल्म : नीरजा
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स : शिवाय
बेस्ट एडिटिंग : मराठी फिल्म वेंटिलेटर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : ‘दंगल’ के लिए जायरा वसीम
बेस्ट एक्टर : ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार
सोशल मेसेज वाली बेस्ट फिल्म : पिंक
बेस्ट चाइल्ड फिल्म : धनक
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: सुरभ‍ि ‘मलयालम’

0Shares

नीरज पाण्डेय द्वारा निर्देशित और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘ऐयारी’ का मोशन पोस्टर यू टयूब पर जारी  किया गया है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.

यहाँ देखे टीजर

0Shares

नई दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की ज्यूरी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को रिपोर्ट सौंपी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों से सिनेमा के माध्‍यम से भारत की समग्र एवं समृद्ध संस्‍कृति को दर्शाने के लिए एक उत्‍कृष्‍ट प्‍लेटफॉर्म सुलभ होता है. फिल्‍मों की फीचर और गैर फीचर श्रेणियों हेतु रिपोर्ट पेश करने के लिए 64वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों के ज्‍यूरी सदस्‍यों का धन्‍यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों ने फिल्‍म उद्योग की सर्वाधिक प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्‍मानित करने के साथ-साथ देश में खुद को प्रमुख फिल्‍म पुरस्‍कारों के रूप में स्‍थापित कर लिया है.

श्री नायडू ने सिनेमा की भूमिका पर टिप्‍पणी करते हुए इसे संचार का एक सशक्‍त माध्‍यम बताया. श्री नायडू ने कहा कि सिनेमा में लोगों की जिन्‍दगी में असाधारण बदलाव लाने की असीम क्षमता है.

0Shares

मुंबई: जानी-मानी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष के आयु में सोमवार की देर रात निधन हो गया. अमोनकर का जन्म 10 अप्रैल 1932 को यहां हुआ था. अमोनकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की अग्रणी गायिकाओं में से एक थीं और वह जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं.

उन्हें मुख्य रुप से खयाल गायकी के लिए जाना जाता था लेकिन उन्होंने ठुमरी, भजन और भक्ति गीत और फिल्मी गाने भी गाए. जानी-मानी संगीतकार होने के अलावा अमोनकर एक लोकप्रिय वक्ता भी थीं. उन्होंने समूचे भारत की यात्रा करके व्याख्यान दिया. उन्होंने संगीत में रस सिद्धांत पर सबसे प्रमुख व्याख्यान दिया.

कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 1987 में पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 2010 में वह संगीत नाटक अकादमी की फेलो बनीं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें शास्त्रीय संगीत का दिग्गज बताया.

0Shares

छपरा: शहर के लोगों को रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की इकाई लियो क्लब के द्वारा ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए लियो क्लब की टीम लगातार तैयारियों में व्यस्त है. लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के लोगों को रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। लियो क्लब के द्वारा आयोजित ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम में जिले के कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंट्री टिकट के जरिए होगी। जिसका शुल्क 250 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

0Shares

छपरा: बिहार के चर्चित लोक कथा चौहर और रेशमा पर बनी हिंदी फिल्म चौहर का प्रचार रथ मंगलवार को छपरा पहुंचा. यहाँ नवनिर्वाचित विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर जिले के कलाकारों ने विरेंद्र नारायण यादव का नागरिक अभिनन्दन भी किया. रथ को रवाना करने के बाद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि फिल्म के क्षेत्र में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका परिणाम चौहर के रूप में सामने है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार में होना यह दर्शाता है कि आने वाला समय बिहार के फिल्म जगत के लिए स्वर्णिम होने वाला है.

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares