New Delhi: सलमान खान की कोई ना कोई फिल्म हर बार ईद पर रिलीज होती है. इस साल ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर देश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है.

इन सबके बीच सल्वाम खान ने अपने फैन्स को ईद पर तोहफा दिया है. सलमान ने सॉन्ग के जरिए फैन्स को ईदी दी.

ईद पर सलमान खान का नया सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज हुआ है. इस गाने को सलमान ने गाया है. सलमान खान के फैन्स को यह नया गाना बहुत पसंद आ रहा है.

इसके पहले सलमान खान के दो गाने ‘तेरे बिना’ और कोरोना वायरस पर ‘प्यार करोना’ रिलीज हुई थी. दोनों ही गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था.

यहाँ देखें. (Courtesy: Salman Khan Official Youtube Channel)

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान वो उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. लोगों को उनके बच्चों की क्यूट हरकतें खूब पसंद आती हैं. करण जौहर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने बेटे यश से उनका नाम, शहर और देश का नाम पूछते हैं. इस दौरान उनके बेटे ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आपको भी हंसी आ जाएगी. उन्होंने देश का नाम पूछने पर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम लिया.

 

View this post on Instagram

 

Part quiz! Part school memories! #lockdownwiththejohars ..PS don’t miss his answer about his country! 🙏❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

0Shares

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट लाया गया था. जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.

दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया गया. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी.

अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई पुलिस ने नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी थी.

0Shares

New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब गया है.

ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं.

ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर, बॉबी, सागर, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, दीवाना, बोल राधा बोल, अग्निपथ, मुल्क समेत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था.

0Shares

New Delhi: बॉलीवुड ने एक हीरे को आज खो दिया है. अभिनेता इरफान खान की 54 साल की उम्र में निधन की खबर से सभी स्तब्ध है. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. बुधवार को उन्होंने मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली.

इरफान ने अपनी एक्टिंग के बल पर टेलीविजन से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक का सफर तय किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की थी.

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.

90 के दशक की धारावाहिक चंद्रकांता में जुड़वा भाई बद्रीनाथ और सोमनाथ के रोल से लेकर हाल में रिलीज हुई फ़िल्म इंग्लिश मीडियम तक अभिनेता इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया था.

इतने कम समय में उन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और हॉलिवुड तक का सफर किया था.

उनकी फिल्मों में बिल्लू, पीकू, ब्लैक मेल, मदारी, पानसिंह तोमर जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला प्रमुख है.

इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन होना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है.

 

 

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के कारण जहां लॉकडाउन जारी है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नया सॉन्ग ‘प्यार करोना’ रिलीज हुआ है. इस बात की जानकारी एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. बता दें, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने फॉर्म पर आइसोलेशन में हैं. ऐसे में अकसर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में अब सलमान खान ने कोरोना को लेकर नया सॉन्ग बनाया है, जो रिलीज हो गया है.


सलमान खान ने अपने गाने ‘प्यार करोना’ का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “भावनात्मक रूप से पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना.” बता दें, इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. फैन्स को एक्टर का यह नया सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है.

 

 

0Shares

मुम्बई: बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान खान अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे है. सलमान ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक गीत जारी करने की बातें साझा की है. सलमान ने लिखा है कि ‘प्यार करोना’ नाम से एक गीत वे कल अपने नए यूट्यूब चैनल BeingSalmanKhan पर जारी करेंगे.

उन्होंने बताया है कि इस गीत को सलमान खान और हुसैन दलाल ने गाया है. वही संगीत से साजिद- वाजिद ने सजाया है.

टीज़र शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ‘मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे यूट्यूब चैनल पर कल, मेरा क्या? यह हमारा है! गाना कल रिलीज होगा. आशा करता हूं आप इसे हैंडिल कर सकें’.

यहां देखे टीजर

0Shares

मुंबई: अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी आइसोलेशन में अलग-अलग तरीके आजमा कर रहने की कोशिश कर रही है. विराट और अनुष्का कुकिंग, सफाई और बोर्ड गेम्स खेलकर अपना समय काट रहे हैं. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा ने एक और मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है.

अनुष्का ने पति विराट कोहली के क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक वीडियो बनाया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे लगा वो क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे होंगे. साथ ही लाखों फैन्स को भी जो उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो जरूर एक खास तरफ के फैन को मिस कर रहे होंगे. इसीलिए मैंने उन्हें ये एक्सपीरियंस दिया है.

अनुष्का के वीडियो में आप उन्हें विराट कोहली को आवाज लगाते हुए देख सकते हैं. अनुष्का चिल्ला रही हैं ‘ऐ कोहली क्या कर रहा है, कोहली. चौका मार ना कोहली.’ वहीं विराट कोहली उन्हें परेशान होकर देख रहे हैं. ये वीडियो बहुत फनी है.

0Shares

नई दिल्ली: Lockdown के दौरान दूरदर्शन पर पुराने धारावाहिकों के पुनः प्रसारण ने लोकप्रियता के नए शिखर स्थापित किये है.

दर्शक दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, चाणक्य, देख भाई देख, ब्योमकेश बक्शी समेत 90 की दशक के धारावाहिकों को पसंद कर रहे है. https://twitter.com/RetroDD/status/1249957023841538048?s=09

अब दर्शकों तक उनके पसंदीदा कार्यक्रम पहुंचाने के लिए प्रसार भारती ने नया चैनल ही लांच कर दिया है. इस चैनल का नाम DD RETRO रखा गया है. यहां सभी पुरानी धारावाहिकों का प्रसारण होगा.

0Shares

Chhapra: Lockdown के बीच दूरदर्शन पर रामायण धरावाहिक का प्रसारण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस आध्यात्मिक धारावाहिक ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जिसके बाद प्राइवेट एंटरटेनमेंट चैनलों में भी पुराने धारावाहिक को फिर से शुरू करने की होड़ मच गई है. 

इन दिनों लोग फिर से रामायण को देख रहे है और पसंद कर रहे है. इस धारावाहिक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया के इस दौर में लोग रामायण के प्रसारण के दौरान और उसके बाद उसके संवाद, उससे प्राप्त संदेशों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. छपराटुडे 

पिछले कुछ दिनों से रामायण जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है लोग उसे काफी पसंद कर रहे है. रामायण महाकाव्य के संदेशों को लोग आत्मसात कर रहे है. चाहे भरत का भाई प्रेम हो या सुग्रीव का राज्याभिषेक. लोगों को कुम्भकर्ण का रावण को दिया संदेश भी खूब पसंद आया और लोगों ने इसे भी अपने सोशल प्रोफाइल पर शेयर किया. कुम्भकर्ण ने अपने भाई को आगाह भी किया और उनका आदेश भी माना.

रामायण में दर्शकों की रुचि ने सरकार के इसे पुनः प्रसारित करने के फैसले को सही साबित कर दिया है. लोग सुबह 9 बजे और रात्रि 9 बजे इसका प्रसारण देख रहे है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में लोग घरों में रह रहे हैं. लोग एक-दूसरे से नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में कवि और शायरों ने इस समय मिलने जुलने व टाइम पास करने का एक अलग तरीका ढूँढ़ निकाला है , जिससे आदमी को बोरियत भी नहीं लगती और साहित्यिक मंच से मनोरंजन भी एक-दूसरे का हो जाता है. लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को बज़्म-ए-सुहैल’ एवं ‘बज़्म-ए-हबीब’ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया गया.


यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया गया था. जिसमें सारण सहित देश विदेश के शायरों ने समां बांधा.
इसके मुख्य अतिथि काठमांडू (नेपाल) से कवि मनंधर अभागी ‘सौभाग्यशाली’ थे. कवि सम्मेलन व मुशायरे की सदारत मुम्बई के मशहूर व मारूफ़ शायर मोअज़्ज़म ‘अज़्म’ ने किया. इस आॅनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का संचालन छपरा के मशहूर शायर व ‘बज़्म-ए-सुहैल’ (अदबी एदारा) के संस्थापक सचिव सुहैल अहमद ‘हाशमी’ ने किया. हाशमी साहब ने बेहतरीन अंदाज़ में शानदार व बख़ूबी मंच संचालन किया और श्रोताओं को अंत तक बाँधे रखा. शायरों ने अपने एक से बढ़कर एक उम्दा कलाम पढ़े और दर्शकों और श्रोताओं की ख़ूब तालियाँ और वाह-वाही बटोरी.

आॅनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में छपरा (बिहार) की धरती से जुड़कर शामिल कवि/कवयित्री और शायर/शायरा में काठमांडू (नेपाल) से कवि मनंधर अभागी ‘सौभाग्यशाली’ पश्चिम बंगाल के कोलकाता से कवयित्री आशा पाण्डेय और शायरा रौनक़ अफ़रोज़ , मुजफ्फरपुर (बिहार) से शायरा डाॅ० आरती कुमारी , गोपालगंज (बिहार) से शायर ऐनुल बरौलवी , छपरा (बिहार) से शायर सुहैल अहमद ‘हाशमी’ मुम्बई (महाराष्ट्र) से शायर डाॅ० मोअज़्ज़म , ‘अज़्म’ और भारत की राजधानी नईदिल्ली से शायरा संगीता चौहान ‘सदफ़’ आदि शामिल हुए.

0Shares

New Delhi: Corona Virus के कारण देश में लगाये गए Lockdown में अपने घरों में रह रहे लोग ऊबे ना इसके लिए दूरदर्शन अपने पुराने धारावाहिकों का प्रसारण इन दिनों कर रहा है.

दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में लोकप्रिय रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी के प्रसारण को दर्शक खूब पसंद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

 

दूरदर्शन अब ‘द जंगल बुक को एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. ‘द जंगल बुक’ के किरदार मोगली को लोग आज भी नही भूले है. 90 के दशक के बच्चे जो अब बड़े हो चुके है कि मन मस्तिष्क में मोगली आज भी जीवंत है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

दूरदर्शन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए ‘द जंगल बुक’ के शुरू किए जाने की जानकारी साझा की है. दूरदारहं ने ट्वीट किया, आज (8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो ‘द जंगल बुक’ देख सकते हैं.

इसके साथ ही लोग पुराने दौड़ की कुछ यादों को ताज़ा करेंगे.

0Shares