मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. पीडी हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले आठ दिनों ने अस्पताल में भर्ती थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने मौत की पुष्टि की है. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गयी. ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से जाने जाने वाले दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

रामनाथ कोविंद ने कहा- एक युग का अंत
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. थेस्पियन का आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया. उनके निधन से एक युग का अंत होता है. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

अमिताभ बच्‍चन ने जताया दुख
अमिताभ बच्‍चन ने दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, एक इंस्टीट्यूट चला गया… भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा…उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति… गहरा दुख हुआ.

 

0Shares

मुंबई (एजेंसी): बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को कोविड-19 की दवाइयों के बारे में फिल्म अभिनेता सोनू सूद और विधायक जीशान सिद्दीकी की भूमिका की गहन जांच कराने का राज्य सरकार को आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 जून तक स्थगित कर दी है।

कोरोना की दवाइयों के बारे में दायर याचिका की सुनवाई बुधवार को न्यायमूर्ति एसपी देशमुख और न्यायमूर्ति जीए कुलकर्णी की खंडपीठ कर रही थी। राज्य सरकार की ओर से पेश वकील आशुतोष कुंभकोणी ने हाई कोर्ट को बताया कि सोनू सूद और जीशान सिद्दीक को बीडीआर फाउंडेशन के माध्यम कोरोना की दवाइयां मिल रही थीं। इस फाउंडेशन पर मामला दर्ज किया गया है और गहन छानबीन की जा रही है।

कुंभकोणी ने बताया कि इस फाउंडेशन के पास कोरोना की दवाइयों को रखने और बिक्री करने का लाइसेंस नहीं है। हाई कोर्ट ने कोरोना की दवाइयों के बारे में सोनू सूद और जिशान सिद्दीकी की भूमिका की जांच का आदेश दिया है। खंडपीठ ने राज्य सरकार को यह भी पता लगाने को कहा कि इन लोगों द्वारा बांटी जा रही कोरोना की दवाएं असली थीं या नकली। इन दवाओं का कहीं साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता सोनू सूद और विधायक सिद्दीकी ने कोरोना की दवाइयों को जरूरतमंद संक्रमितों को मुफ्त देने की घोषणा की थी। यह घोषणा उस समय की गई थी, जब सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना रोधी इंजेक्शन रेमडेसिविर उपलब्ध नहीं थे।

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि यह देखा जा रहा था कि कही भी कलाकारों की स्टेज पे हत्या हो जा रही थी. कहीं डांसर को गोली मारकर हत्या की जा रही हैं. कहीं भी कलाकारों को मान-सम्मान नहीं मिलती थीं तब जाके हमने सोचा की नहीं हर विभाग का न्याय के लिए ऑफिस बना हुआ हैं क्यूँ ना हम कलाकारों के लिए कुछ करें. तब हमने राष्ट्रीय कलाकार महासंघ का स्थापना किया.

उन्होने कहा कि इसमें किसी भी जाती या वर्ग के कलाकारों को बराबर का हक मिलेगा किसी भी क्षेत्र में और ये संगठन कलाकारों के हित में काम करेगी. इसका नाम राष्ट्रीय कलाकार महासंघ इसलिए पड़ा कि राष्ट्रीय का मतलब होता है राष्ट्र अथार्त भारत मतलब हम भारत वासी हैं और कलाकार का मतलब कलाकार होता हैं चाहे वो किसी फील्ड में हो और महासंघ का मतलब होता है की सिर्फ गायक या एक्टर ही नहीं तबला वाधक भी होगा मतलब सभी तरह के कलाकारों का समूह होगा। हमरी सोंच है कि गरीब कलाकारों को मान-सम्मान दिलाना न्याय दिलाना, रोजगार दिलाना, आपके हक के लिए आगे आना. बुरे समय मे साथ देना.

0Shares

मुंबई (Agency): फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार शुक्रवार को खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री शायरा बानो ने मीडिया को बताया कि दिलीप कुमार को घर में आराम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने देशवासियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

शायरा बानो ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में उनके फेफड़ों से पानी निकाल दिया गया है और आराम करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने, एंटी बायोटिक्स दवाएं लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की दुआएं काम आई, इसके लिए वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।

दिलीप कुमार को रविवार को सांस में तकलीफ होने की वजह से खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में डॉ. जलील पारकर की देखरेख में दिलीप कुमार का फ्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन करके उनके फेफड़ों में जमा 350 मिमी. पानी निकाल दिया गया।

0Shares

मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से रविवार को सुबह मुंबई स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में डॉ. नितीन गोखले की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया है।

मशहूर अभिनेत्री व दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। रविवार को सुबह दिक्कत बढ़ने पर सुबह साढ़े आठ बजे दिलीप साहब को खार रोड स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल लेकर आये। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और हमने कुछ टेस्ट करवाए हैं, हमें रिपोर्ट का इंतजार है। कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्द स्वस्थ हों और हम उन्हें जल्दी घर ले जा सकें।

इससे पहले 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार को नियमित चेकअप के लिए 05 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्हें सांस लेने की तकलीफ की वजह से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है।

0Shares

मंडी जिले के गोहर उपमंडल के न्योरी स्थित फार्म हाउस में लिए फेरे

मंडी: जानी मानी फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी उरी फिल्म के निर्देशक आदित्य के साथ मंडी जिले के गोहर उपमंडल स्थित न्योरी फार्म हाउस में चंद परिजनों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। यामी गौतम इसी क्षेत्र की मूल निवासी हैं। यामी व आदित्य ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी पुष्टि की है।

यामी गौतम कुछ दिन पहले ही अपने फार्म हाउस पर आई थी। शुक्रवार को उनकी शादी की खबर आई। इसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी।

 

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस संजीव नरुला ने इस मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

सुनवाई के दौरान फिल्म शशांक के निर्माता की ओर से वकील एपी सिंह ने कहा कि फिल्म का सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि पिछले 22 अप्रैल को फिल्म शशांक के निर्माता ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। शशांक फिल्म के निर्माता की ओर से कहा गया था कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए। उन्होंने कहा था कि दिल्ली हाईकोर्ट को इस याचिका पर सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार नहीं है। एपी सिंह ने कहा था कि फिल्म के नाम और पात्रों के नाम सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के सदस्यों से मिलते-जुलते नहीं हैं। दिल्ली हाईकोर्ट को इस मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े सभी मामले मुंबई में चल रहे हैं।

पिछले 20 अप्रैल को हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म निर्माता सरला ए सरावगी को नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कुछ लोग फिल्म, बायोपिक या डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। फिल्म बायोपिक या डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले लोग सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की छवि को ध्यान में रखे बिना अपना नाम कमाना चाहते हैं।

याचिका में कहा गया है कि एक बात का पता चला है कि “न्याय”, “द जस्टिस”, “सुसाइड या मर्डर- ए स्टार वाज लॉस्ट” और “शशांक” नाम की फिल्में बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। याचिका में इस बात की आशंका जताई गई है कि सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी से संबंधित कई कही और अनकही बातों के आधार पर कहानियां, वेब सीरीज और फिल्में बनाई जा सकती हैं। कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत के निजी जीवन पर आधारित फिल्में या वेब सीरीज बना सकते हैं। इससे उनके परिवार के निजता के अधिकार का हनन होगा।

याचिका में कहा गया है कि किसी सेलिब्रिटी को भी अपना निजी जीवन जीने का हक है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा है कि उनके जीवन की सारी तस्वीरें और वाकयों पर उनके परिवार का कॉपीराइट है। फिल्म या वेब सीरीज निर्माता इस कॉपीराइट का उल्लंघन करेंगे। याचिका में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने फिल्म या डॉक्युमेंट्री बनाने वाले लोगों से दो करोड़ से ज्यादा की रकम का जुर्माना वसूल करने की मांग की है।

0Shares

विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘शेरनी’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में होगी। फिल्म में वह एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर के किरदार में कठिन परिस्‍थितियों में भी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बुधवार को फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

फिल्म की कहानी एक जंगल की है जहां एक शेर आदमखोर हो गया है। 2 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों से होती है। जहां शेर को पकड़ने के लिए विद्या बालन को नियुक्त किया जाता है। ट्रेलर में आदमखोर शेर से परेशान लोग और एक महिला फारेस्ट अफसर(विद्या बालन) पर उठते सवालों के बीच उलझती और इस चुनौती से लड़ती हुई नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में जंगल की अहमियत के बारे में भी बताया गया है। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ जंगल संरक्षण का भी सन्देश देता है।

‘शेरनी’ की घोषणा पिछले साल फरवरी में हुई थी, जबकि फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में शुरू हुई थी। फिल्म की कहानी आस्था टिकू ने लिखी है। फिल्म के निर्देशक अमित मसूरकर हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, कृष्ण कुमार और अमित मसूरकर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म 18 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

0Shares

दिग्गज संगीतकार विजय पाटिल उर्फ़ लक्षमण का शनिवार की सुबह दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार वह कोरोना संक्रमित नहीं थे, उन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी। उसके बाद से वह बीमार चल रहे थे। शनिवार की सुबह अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने संगीतकार विजय पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रंद्धाजलि दी है। लता मंगेशकर ने लिखा-‘अभी पता चला है कि बहुत गुणी और लोकप्रिय संगीतकार राम लक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का स्वर्गवास हुआ है। वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने उनके कई गाने गाये जो काफी लोकप्रिय हुए। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।’

विजय पाटिल पहले रामलक्ष्मण के लक्ष्मण के नाम से मशहूर थे। उनसे साथ राम की जोड़ी थी और हिंदी सिनेमा जगत में राम-लक्ष्मण मिलकर संगीत देते थे। हालांकि, अचानक राम का निधन हो गया था। इसके बाद विजय पाटिल ने अपना पूरा नाम ही रामलक्ष्मण रख लिया और इस नाम से उन्होंने कई हिट गाने दिए।

रामलक्ष्मण ने करीब 150 फिल्मों में संगीत दिया था जिसमें हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी भी शामिल है। मराठी फिल्ममेकर और अभिनेता दादा कोंडके ने उन्हें अपनी फिल्म ‘पांडु हवलदार’ के लिए बतौर संगीतकार साइन किया था। इसके बाद रामलक्ष्मण ने सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में कई हिट गाने कम्पोज किये, जिसमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन ‘ और ‘हम साथ साथ हैं’ भी शामिल हैं। इन फिल्मों के सारे गाने आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं । इसके अलावा उन्होंने ‘एजेंट विनोद’, ‘तराना’ और ‘अनमोल’ जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया था। विजय पाटिल उर्फ़ राम-लक्ष्मण का निधन म्यूजिक इंडस्ट्री की अपूरणीय क्षति है।

 

0Shares

देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने देश की इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का और विराट दोनों मिलकर एक फंडरेजिंग अभियान के जरिए जरुरतमंदों के लिए धनराशि इकट्ठा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए दो करोड़ रुपये भी दान किए हैं। दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 7 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से देश की इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आने की अपील कर रहे है।
इस वीडियो में अनुष्का कहती है-‘कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के दौरान भारत के लिए चीजें बहुत सी कठिन हो गई हैं। अपने देश को इस तरह से संघर्ष करता देख बहुत दर्द महसूस होता है।’ इसके बाद विराट कोहली बोलते हैं- ‘हम उन लोगों के बहुत आभारी हैं, जो दिन रात हमारे लिए लड़ रहे हैं। उनकी निष्ठा की हम सराहना करते हैं। इसके बाद अनुष्का कहती हैं- ‘लेकिन अब उन्हें जरूरत है हमारे सपोर्ट की और हमें उनके साथ खड़े होने की। हम एक साथ मिलकर इससे उबर सकते हैं।’ फिर विराट कोहली बताते हैं कि वह अपनी वाइफ से साथ मिलकर फंडरेजर की पहल कर रहे हैं। इससे जुटी सारी धनराशि लोगों की मदद में उपयोग होगी। वहीं, अनुष्का ने भी लोगों को डोनेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा- ‘ये वक्त है साथ मिलकर आगे बढ़ने का। अगर हम साथ होंगे तो इस जंग को भी जीत जाएंगे। सुरक्षित रहें। जय हिंद।’
उल्लेखनीय है पिछले साल हुई कोरोना महामारी के बीच भी विराट और अनुष्का ने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी और इस साल भी वह देश की इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आये हैं।

0Shares

ऋषि कपूर को गुजरे एक साल हो चुका है, लेकिन दर्शकों के जहन में आज भी उनकी यादें ताजा हैं। ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।  बॉलीवुड में ‘चिंटू’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर आज हमारे बीच बेशक नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में अपनी खूबसूरत मुस्कराहट और रोमांटिक किरदारों से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था।
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई में हुआ था। ऋषि कपूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता राजकपूर के बेटे हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के ही कैंपियन स्कूल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की। ऋषि कपूर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। जिसके कारण उनकी रुचि शुरू से ही फिल्मों में रही। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने भी फिल्मों में अभिनय  को अपना करियर चुना।
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से की। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था।  इसके बाद 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से ऋषि ने बतौर अभिनेता अपने अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया थी।  इस फिल्म में ऋषि को उनके शानदार अभिनय के लिए  फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके बाद ऋषि की फिल्म आई ‘जहरीला इंसान’। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में थी अभिनेत्री नीतू सिंह, जो आगे चलकर उनकी जीवनसंगिनी बनी। शूटिंग के दौरान ऋषि अक्सर नीतू को छेड़ते रहते थे, जिससे वह अक्सर नाराज हो जाया करती थी। धीरे- धीरे उनकी तकरार दोस्ती में बदल गई। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही ,लेकिन इस फिल्म ने ऋषि और नीतू के दिलों को मिला दिया था।  दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। ऋषि कपूर और नीतू कपूर के दो बच्चे बेटा रणवीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी है।
ऋषि कपूर ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया हैं। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। लेकिन साल 2012 में जब  फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई तो इस फिल्म में ऋषि के दमदार खलनायक की भूमिका में उनके अभिनय ने सबको हैरान कर दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ऋतिक रोशन,संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी थी। इस फिल्म में ऋषि को उनके दमदार अभिनय के  लिए आइफा बेस्ट निगेटिव रोल का पुरस्कार मिला। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें अमर अकबर एंथोनी, सरगम, नसीब, प्रेम रोग, कुली ,चांदनी, हिना, अग्निपथ, कपूर एंड सन्स, मुल्क, द बॉडी आदि में शानदार अभिनय किया हैं। ऋषि ने अभिनय कि दुनिया में अपना लोहा मनवाने के बाद 1998 में आई फिल्म ‘आ अब लौट चलें ‘ का निर्देशन किया।
ऋषि को 2008 में फिल्फेयर लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  साल  2018  ऋषि कपूर के लिए मुश्किलों से भरा रहा,लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी वह मुस्कुराते रहे और इसमें उनकी पत्नी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। दरअसल इसी साल ऋषि कपूर को पता चला था कि उन्हें  कैंसर है। जिसके बाद वह इसका इलाज करने न्यूयार्क गए और वहां 11 महीने और 11 दिनों तक न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद भारत वापस लौटे थे और माना जा रहा था कि ऋषि कपूर कैंसर की जंग जीत चुके हैं। लेकिन इस साल फरवरी में फिल्म शर्माजी नमकीन वाले की शूटिंग करने के दौरान उनकी तबीयत बार -बार खराब हो रही थी। लेकिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें  मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
अपनी जिंदादिली और बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले ऋषि कपूर के निधन ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। ऋषि कपूर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे एवं फिल्म जगत में भी उनके सराहनीय योगदानों को हमेशा याद किया जायेगा।

 

0Shares

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘राधे’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं। गुरुवार को इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। अभिनेता सलमान खान ने फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया है।
फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान खान एक बार इस फिल्म में अंडरकवर कॉप राधे की भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन -ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में  राधे के किरदार में सलमान  ड्रग माफ़िया का सफ़ाया  करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर में दिशा पाटनी भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में  दिशा पाटनी का नाम दीया बताया गया है और सलमान के साथ उनकी लव स्टोरी की झलक दिखायी गयी है। वहीं ट्रेलर में जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे है, जो एक पुलिस अफसर है और फिल्म में दिशा पाटनी के भाई का किरदार निभा रहे हैं। इन सब के अलावा ट्रेलर में गोविन्द नामदेव की भी झलक दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स भी है, जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
फिल्म का निर्माण सलमान खान की होम प्रोडक्शन में हुआ है। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। सलमान खान के साथ निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म वांटेड,दबंग 3 के बाद राधे तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सलमान खान की तरफ से फैंस को ईद का तोहफा है।
0Shares