कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। गांगुली से जुड़े करीबी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उनकी बायोपिक में दादा का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर तैयार हो गए हैं।

लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस बायोपिक की घोषणा नौ सितंबर 2021 को ही गांगुली और लव फिल्म्स ने संयुक्त रूप से की थी। दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म के स्क्रिप्ट तैयार हुई है जिस पर सहमति देने के लिए हाल ही में सौरव गांगुली मुंबई गए थे। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फिल्म के लिए सौरभ गांगुली ने ही रणबीर कपूर को चुनने को कहा था। इसके बाद लगातार रणवीर से बात हो रही थी। सूत्रों ने बताया कि रणबीर अपनी अगली फिल्म एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन तुरंत ही कोलकाता में सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग भी शुरू होगी।

 

उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली का कैरियर काफी चर्चित रहा है। टीम इंडिया के कप्तान से लेकर टीम से निकाले जाने तक। बाद में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष से लेकर राज्य व केंद्र के शीर्ष नेताओं के उनसे मुलाकात की खबरें अमूमन सुर्खियों में रहती हैं।

0Shares

फिल्म इंडस्ट्री में बेहद अहम माने जाने वाले ”दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड” का आयोजन कल रात यानी 20 फरवरी को किया गया। इसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। जबकि आलिया के पति अभिनेता रणबीर कपूर को फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” में शिव की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह कल मुंबई में धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां आलिया समारोह में मौजूद थीं, वहीं रणबीर काम के सिलसिले में बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और आलिया के वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा। अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी। वहीं, रेखा ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है।

0Shares

शाहरुख खान की फिल्म ”पठान” ने अपने रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान रच रही है। करीब चार साल बाद हिंदी सिनेमा में इस फिल्म के जरिए वापसी करने वाले शाहरुख़ खान के फैंस में इस फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी देखी गई कि लोग इसके टिकट के लिए मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार हैं। किंग खान की इस फिल्म को रिलीज़ हुए अब 25 दिन हो चुके हैं और 25 दिन में इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। बताया जा रहा है कि पठान ने बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”बाहुबली-2” को पीछे छोड़कर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। पठान ने अपने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ और अन्य भाषाओं में 7 लाख का बिज़नेस किया है। फ़िलहाल पठान का सभी भाषाओं में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 511.60 करोड़ रुपये हो गया है। आपको बता दे बाहुबली-2 टोटल कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये थी।

फ़िलहाल शाहरुख़ खान की ‘पठान’ अब बाहुबली-2 को पीछे छोड़कर हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म पठान ऑस्ट्रेलिया में चार दिन पहले ही बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ा था। एसएस राजामौली की ”बाहुबली-2” ने ऑस्ट्रेलिया में 4.50 मिलियन डॉलर यानी 25.71 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि सिद्धार्थ आनंद की ”पठान” ने 4.51 मिलियन डॉलर यानी 25.77 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बता दें कि यशराज फिल्मस ने वीकेंड पर टिकट के दाम को घटाकर मात्र दो सौ रुपये करने का फैसला किया था, जिसके चलते रविवार को भी फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले 17 फरवरी को शाहरुख के फैंस के लिए यशराज ने 110 रुपये का टिकट कर दिया था, जिसके बाद कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

बाहुबली-2 ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ”पठान” ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही पठान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

0Shares

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरों के बाद अब वीडियो भी सामने आ गया है। सिद्धार्थ-कियारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शेरशाह जोड़ी कियारा और सिद्धार्थ की शादी की पहली झलक देखने के लिए फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा था। दोनों की शादी की एक भी फोटो सामने नहीं आ रही थी लेकिन जब कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं हैं। अब उनकी शादी का खूबसूरत वीडियो देखने के बाद लोग शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री देखी जा सकती है। वीडियो देख कोई भी इनका दीवाना हो जाएगा।

इस वीडियो में कियारा की एंट्री बेहद रॉयल अंदाज में देखी जा सकती है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा की शादी में वीवीआईपी लोग शामिल हुए थे, ऐसे में भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस वजह से कोई फोटो सामने नहीं आई। शादी की झलक देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस इस शेरशाह जोड़ी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: समय के साथ जमाना भी बदल गया है। आधुनिकता के दौर में कुछ चीजें पीछे छूट चुकीं हैं। उन्हीं में से एक है पुराने जमाने का सिनेमा घर कहे जाने वाला बायस्कोप. पुराने समय में जब हमारे पास टेलीविजन, मोबाईल और यूट्यूब नहीं था तक लोग इस बायस्कोप से मनोरंजन करते थे.

आप भी देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट   

0Shares

कुछ नही होगा पठान का वरदान है… एक Soilder ये नहीं पूछता की देश ने उसके लिए क्या किया, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है… पार्टी पठान के घर रखोगे, तो मेहमान नवाज़ी के लिए पठान तो आएगा ही और पटाखे भी लाएगा… ऐसे ही महज दो चार Dialogue के साथ Pathaan की मेहमान नवाजी पूरे 2hr 26min तक चलती है। कमजोर कहानी, एक्शन ज्यादा, रोमांच ज्यादा, कमजोर पटकथा, कमजोर किरदार, जबरदस्त Background Score, कमजोर निर्देशन, John Abraham का जोरदार Screen Presence, John का बवाल Action Sequence, Shahrukh का ठीक – ठाक वाला Acting, Aasutosh Rana का कमजोर किरदार, दीपिका के फ़िल्म में होने पर मन मे आते सवाल और राष्ट्रवाद के संदेश से सजी है फ़िल्म।

कहानी

कहानी कहाँ से कैसे और क्यों शुरू होती है ये पता करते करते पूरी फिल्म निकल जाती है। दिमाग पर ज्यादा जोड़ दे कर भी सोचें तो कुल मिला कर 10 लाइन की कहानी में 50 लाइन का Action फ़िल्म में डाला गया है। किसी भी किरदार को बेहतर परिभाषित करने में फ़िल्म विफल दिखती है। कहानी की खोज में ज्यादा दिमाग दौड़ाने पर यही पता चलता है कि धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान का परेशान होना और उसके बाद प्राइवेट आतंकवादी गिरोह के साथ एक मिशन को शुरू करना। प्राइवेट आतंकवादी गिरोह का मुखिया जिम (John Abraham) एक वक्त पर इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन उसके साथ हुए एक हादसे ने उसको देश के प्रति नफरत पैदा कर दी। जिसके बाद इस प्राइवेट आंतकवादी गिरोह का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को John Abraham (जिम) के इस प्लान की भनक लगती है और उसको रोकने के लिए वो अपने सबसे काबिल एजेंट पठान (Shahrukh Khan) को खड़ा करते हैं। इस मिशन के दौरान पठान (Shahrukh Khan) की मुलाकात रुबीना (Deepika Padukone) से होती है। क्या पठान, जिम (John Abraham) को ऐसा करने से रोक पाता है ? क्या Pathaan देश मे वायरस फैलने से रोक पायेगा ? वो ऐसा कौन सा वायरस है जो देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ? रुबीना (Deepika) पठान की मदद करती है या धोखा देती है ? पठान आखिर पठान बना कैसे ? ये सब आपको फ़िल्म खत्म होते पता चल जाएगा।

एक्टिंग

जिम के किरदार में (John Abraham) पूरे फ़िल्म की जान है। जब – जब John का किरदार 70mm के पर्दे पर आता है दर्शकों में जोरदार उत्साह दिखता है। John के किरदार को बहुत की खूबसूरती से बेहतर अंदाज़ में फिल्माया गया है। कई बार John का किरदार पठान से मजबूत दिखता है। एक्शन करते हुते John फ़िल्म में बवाल लगते हैं। पठान के किरदार में Shahrukh Khan का काम समझ के बाहर है। पहला, ना तो Shahrukh Khan के किरदार पठान को ठीक तरीके से फ़िल्म में स्थापित किया गया है, ना ही उनके किरदार को बढ़िया से लिखा गया है। एक बहुत ही हल्की व्यक्तित्व के साथ पठान का किरदार कहानी में आगे बढ़ता है जो कि कुछ एक्शन करते वक्त दर्शकों को भाता है। आशुतोष राणा का किरदार बहुत कमजोर तरीके से पेश किया गया है। इससे बेहतर आशुतोष राणा का काम फ़िल्म ‘वॉर’ में रहा था। Deempal Kapadia का किरदार कुछ हद तक स्क्रीन पर जचता है। फ़िल्म के आखरी एक सीन में जब Deempal Kapadia वायरस की चपेट में आतीं हैं तब उस सिन में पठान को सलामी देते हुए उनका सिन दर्शकों की ताली बटोरने में कामयाब रहता है। बाकी और भी किरदार हैं जिन्होंने अपना काम बख़ूबी किया है।

लेखक और निर्देशन

फ़िल्म की कहानी को लिखा है Sidharth Anand ने जो कि इस फ़िल्म के निर्देशक भी हैं। Shridhar Raghavan ने फ़िल्म का Screenplay लिखा है साथ ही Abbas Tyrewala ने Dialogue लिखा है। Siddharth Anand के निर्देशन में कुछ भी नया नही है। फ़िल्म देखते ही ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने सिर्फ स्टार फैक्टर की आड़ में अपना काम निकाल लिया है। कहीं से भी निर्देशक का काम तारीफ के काबिल नही लगता है। Siddharth Anand की पिछली निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ की बात करें तो वहां भी दर्शकों का झुकाव सिर्फ Hrithik Roshan के तरफ ही था। Siddharth Anand अभी वैसे निर्देशक की कतार में खुद को खड़े करने में विफल दिखतें हैं जहां निर्देशक के नाम पर दर्शक सिनेमा हॉल के दरवाजे पर पहुँचे।

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

John Abhrahm को आपने एक्शन करतें बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा, लेकिन इस फ़िल्म में John का अंदाज़ आपके सर चढ़ के बोलेगा। कहानी में दम उतना नही है लेकिन अगर आप मसाला फ़िल्म के शौकीन हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

 

यह फिल्म समीक्षा हमें अभिनंदन कुमार ने भेजी हैं।  समीक्षा लेखक के निजी विचार हैं।  

0Shares

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार जैसे नामों से जाने जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर पागल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा, जब वह एक पागल के किरदार को बड़े पर्दे पर जी रहे होंगे। उनके फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता में इस नए रूप में देख सकेंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेसारी लाल यादव की जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में एक समारोह के दौरान आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिनके साथ मिलकर खेसारी लाल यादव ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं।

इससे पहले हम आपको बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद खेसारी लाल यादव बेहद एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरिश्ते एक अलग ही मूवी बनी है और इसमें मेरा लुक काफी अलग है। फिल्म की कहानी भी शानदार है, जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कोई भी जॉब फिल्म देखने थिएटर में जाएगा, तो वह निराश नहीं होगा। फिल्म मैं आपको एक अलग ही एक्ट देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म ”फरिश्ता” में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पागल का किरदार करना मेरे लिए बेहद आसान नहीं था। यह मेरे लिए बेहद टॉप जॉब था। इस किरदार को जीने के लिए खूब मेहनत किया। आप यकीन नहीं करेंगे 22 दिनों तक मैंने नहाया भी नहीं था। इस कैरेक्टर को जीवंत बनाने के लिए मैं खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया था वहां से फिर लौटना भी मेरे लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल तो तब होता है जब जो चीज आपको आती है और उसे अपने किरदार के अनुसार जीने के लिए देखना होता है कि वह आपको नहीं आती है।

https://youtu.be/ntmEF1KcDSo

खेसारी ने कहा कि फरिश्ता की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। खेसारी ने दर्शकों से अपनी फिल्म को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि जब भी हम कोई अच्छी फिल्म बनाते हैं कोई अच्छा काम करते हैं तो आप हमें प्यार और आशीर्वाद इतना दें कि हम ऐसा काम आगे भी करते रहे। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ साउथ की अदाकारा मेघाश्री नजर आने वाली हैं जिनको लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेघाश्री अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं। वे अपने काम को लेकर पंक्चुअल भी रहती हैं अगर मुझे सेट पर 7 बजे आना होता था तो वह भी उस टाइम पर आने से हिचकती नहीं। उनकी भाषा भोजपुरी नहीं है लेकिन वह इतनी मेहनती हैं कि अपने किरदार को बखूबी याद कर लेती हैं। उनकी मम्मी भी उनका सेट पर खूब ख्याल रखती हैं।

आपको बता दें कि गंगोत्री स्टूडियो की बैनर से बनी फिल्म ‘फरिश्ते’ के निर्माता एसएस रेड्डी हैं। निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। लेखक अरविंद तिवारी, हैं। डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी, संगीत कृष्णा बेदर्दी, एक्शन दिलीप यादव का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला (हंगामा मीडिया ग्रुप) हैं। आर्ट रविन्द्र गुप्ता जी हैं। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेघा श्री,पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, खुसबु यादव, प्रकाश जैश, रिंकू भारती और सोनू पांडेय है।

0Shares

भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ-साथ गाने का जादू भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नया गाना आते ही यह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो जाते हैं. करोड़ों यूथ भोजपुरी के फिल्मों को देखना और गानों को सुनना बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें विदेशों में खूब सुना जाता है. जैसे पवन सिंह का लॉलीपॉप लागेलु गाना.

वहीं, कई गानें इतने भद्दे होते हैं जिन्हें आप अपने परिवार के सामने नहीं सुन सकते हैं. ये गायक कई बार युजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. इन सब के बीच भोजपुरी गायक सह हिरो खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अश्लीलता पर सफाई देते हुए कहा कि ‘भोजपुरी बहुत ही प्यारी और मीठी भाषा है. यह मजा देती है.’

0Shares

तब्बू एक बार फिर पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस तब्बू ने खुद दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। पोस्टर देख तब्बू के फैंस तब्बू के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

बात करें फिल्म की तो यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है’। इस फिल्म में अजय देवगन एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अजय देवगन ही हैं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक खाकी, सौ शैतान” एक पुलिस अधिकारी, सौ शैतान।

पोस्टर्स में तब्बू अपने सिग्नेचर एविएटर्स और एक पिस्टल के साथ अपने पुलिस अधिकारी पहनावे में रौबदार दिख रही हैं। तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्टर शेयर किए। तब्बू और अजय देवगन ने आखिरी बार दृश्यम 2 में सिल्वर स्क्रीन साझा की थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी प्रशंसा मिली थी।

यू, मी और हम, शिवाय और रनवे 34 के बाद भोला अजय देवगन का चौथा निर्देशन प्रयास है। अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

0Shares

बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों दोनों की शादी की खबरें हर तरफ छाई हुईं हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अक्सर दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जाता है।

दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि कई बार इनकी शादी को लेकर फर्जी खबरें और तारीख भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब उनकी शादी का पूरा प्लान लीक हो चुका है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी हल्दी, मेंहदी और शादी के अलावा गेस्ट लिस्ट की भी पूरी जानकारी सामने आ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले हल्दी, संगीत और मेंहदी 4 और 5 फरवरी को होगी जबकि दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस शादी में करण जौहर और अश्विनी यार्डी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि ये दोनों सिद्धार्थ और कियारा के बहुत करीब हैं। वहीं विक्की कौशल, कटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, जैकी भगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड रकुलप्रीत सिंह को भी इनवाइट किए जाने की संभावना है। शादी के बाद मुंबई में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। मल्होत्रा और आडवाणी फैमिली ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों की अफेयर की ख़बरें भी जोर-शोर से चलने लगी। शेरशाह की रिलीज के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। दोनों की केमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं।

0Shares

बीते दिनों रिलीज हुए शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस गीत को लेकर संत समाज से सियासतदानों तक ने विरोध जताया। शक्तिमान फेम दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी। अब एक बार फिर से उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेशरम रंग पर तीखा हमला बोला है।

बेशरम रंग गीत को लेकर मुकेश खन्ना ने लिखा, “अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता! तो कल को आप पोर्न बनाओगे। वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “देखो ये बिकिनी जोगिया रंगी!” इतनी अभद्रता और अश्लीलता!! और तो और गाने में बेशरम रंग कह कह कर जोगिया रंग का इस तरह से अश्लील अपमान!!” उन्होने आगे लिखा, ”इतना दुस्साहस !!! क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके ख़िलाफ़ खड़े नहीं होंगे ? अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं। अब इस बेशरम गाने और इस फ़िल्म को ऊपर वाला ही बचाये!” मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर लोग उनके समर्थन और विरोध दोनों में जवाब दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकनी का भगवा कलर का आउटफिट देखकर लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस गाने के जरिए भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते फिल्म पठान को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग लगातार जारी है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस ,साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है। फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में होंगे। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

0Shares

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के मेकर्स ने फैंस को नए साल का तोहफा देते हुए 31 दिसंबर को आधी रात में फिल्म से अभिनेता रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर कपूर का साइड फेस नजर आ रहा है। खून से सने रणवीर के हाथ में एक कुल्हाड़ी है, जिस पर खून लगा हुआ है।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म एनिमल एक क्राइम ड्रामा फिल्म होगी। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के ‘टी -सीरीज’,प्रणय रेड्डी वांगा के ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ और मुराद खेतानी के ‘सिने 1 स्टूडियोज’ के बैनर तले बने रही इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।

0Shares